Placeholder canvas

रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी लेगा विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास, खराब फॉर्म बनी वजह!

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ हो चुकी है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नज़र आ रही हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास

वनडे विश्व कप 2023 का ये संस्करण कुछ भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आखिरी होगा। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की उम्र इनके लिए मुसीबत बनी हुई है।

माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी इस विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी इस फॉर्मेट से ही अलविदा कह सकते हैं। इन्हीं में एक चौंकाने वाला नाम धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शामिल है।

सूर्या की फॉर्म बनी मुसीबत

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह अब तक अपनी फॉर्म नहीं ढूंढ पाए हैं।

उन्हें विरोधियों के खिलाफ इस फॉर्मेट में संघर्ष करते देखा गया है। जबकि टी20 क्रिकेट में सूर्या का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं रहा है। वह मैदान के हर कोने में शॉट जड़ने का माद्दा रखते हैं।

यही वजह है कि कई बार उनकी तुलना महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के की जाती है। 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं।

इनमें उन्होंने 27 के औसत से सिर्फ 667 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से मात्र चार अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में तय है कि वनडे विश्व कप के बाद ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकता है।

ALSO READ: एडम गिलक्रिस्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीमें के बीच होगा वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल

विश्व कप 2011 के विजेता की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी ने की विश्व कप 2023 के विजेता की भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी विश्व विजेता

ANIRUDH KUMAR MISHRA PREDICT WORLD CUP 2O23 WINNER

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ हो चुकी है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नज़र आ रही हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच क्रिकेट पंडितों ने इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी करना शुरु कर दिया है।

रोहित शर्मा दिलाएंगे भारत को खिताब

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 को लेकर भारतीय प्रशंसकों को टीम इंडिया से काफी उम्मीदे हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को मात देकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है।

भारत ने 5 साल बाद इस टाइटल पर कब्जा जमाया है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होंगे।

भारत जीतेगा विश्व कप 2023 का खिताब!

इस बीच मशहूर ज्योतिष अनिरुद्ध कुमार मिश्रा ने वनडे विश्व कप 2023 की विजेता टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। ये वही ज्योतिष हैं जिन्होंने विश्व कप 2011 में भारतीय टीम की जीत की भविष्यवाणी की थी। उनकी ये भविष्यवाणी सच भी साबित हुई थी।  उन्होंने बताया है कि इस बार भारत विश्व कप का खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

अनिरुद्ध ने कहा कि,

“मेरी गणना के अनुसार भारत इस बार का वर्ल्डकप विजेता बनेगा। ट्विटर पर आने से काफी पहले मैंने 2011 में, क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल से लगभग डेढ़ महीने पहले भविष्यवाणी की थी कि भारत वर्ल्डकप जीतेगा। अब फिर से मेरे पास आगामी वर्ल्डकप विजेता की भविष्यवाणी करने के लिए काफी ज्यादा अनुरोध आ रहे हैं। हालांकि मैंने क्लियर कर दिया था कि मैं इस वर्ल्डकप के लिए कोई भविष्यवाणी नहीं करूंगा, लेकिन इतना डिमांड आ रहा है कि मैं अब वर्ल्डकप विजेता की भविष्यवाणी कर ही देता हूं।”

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव ।

ALSO READ: अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के सामने पस्त हुई साउथ अफ्रीका टीम, 131 के स्ट्राइक रेट से रहाणे ने कूट डाले 79 रन

IND vs AUS: W,W,W.. चेनई में बवाल काटने के बाद रविंद्र जडेजा ने खोला राज, 3 विकेट लेने के बाद सीधे धोनी को दिया श्रेय, कही ये बात

RAVINDRA JADEJA POST MATCH WC 23

एकदिवसीय क्रिकेट में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की सबसे अहम कड़ी होती है. कल खेले गए मैच में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिल ऑर्डर को अकेले पवेलियन भेज दिया. जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को ऐसा झटका दिया कि वह फिर उभर नही पाए. गेंदबाजी के बाद उन्होंने अपने रोल पर बातचीत किया है, आइए पढ़ते हैं जडेजा का अप्रोच.

रवींद्र जडेजा ने धोनी को दिया श्रेय

पारी ब्रेक के दौरान बोलते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि,

‘मैं सीएसके के लिए खेलता हूं इसलिए मैं यहां की परिस्थितियों को जानता हूं, जब मैंने पिच देखी तो मैंने सोचा कि मुझे 2-3 विकेट मिलने चाहिए, सौभाग्य से मुझे 3 विकेट मिले और मैं बहुत खुश हूं. मैं स्टंप्स में गेंदबाजी करना चाह रहा था और वहां टर्न था, आप कभी नहीं जानते कि कौन सी गेंद सीधी जा रही है और कौन सी टर्न हो रही है, अजीब गेंद टर्न कर रही थी और मुझे सही गति मिला रहा था. चेन्नई में भीड़ हमेशा अच्छी संख्या में आती है और दर्शकों से खचाखच भरा देखना अच्छा लगता है. बस वहां जाएं और साधारण क्रिकेट खेलें, कुछ भी फैंसी न आज़माएं और इसे सरल रखें.’

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कि गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर आलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ ने (46 रन) बनाए. भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा ने तीन तो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए थे.

इसके जवाब में खेलने आई भारतीय टाॅप ऑर्डर बिल्कुल फ्लाॅफ साबित हुआ. भारत के तीन बल्लेबाज क्रमश ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई. विराट ने 85 तो केएल ने 97 रन बनाए, जिससे भारत यह मैच 6 विकेट से जीत गया.

ALSO READ: पाकिस्तान टीम कैसे बनी नंबर-1 वनडे टीम? कप्तान ने खुद खोला अपनी टीम का फर्जीवाड़ा, नंबर 1 बनाने के लिए किया गया था ये काम

अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के सामने पस्त हुई साउथ अफ्रीका टीम, 131 के स्ट्राइक रेट से रहाणे ने कूट डाले 79 रन

AJINKAYA RAHANE AND SHIKHAR DHAWAN

बात आज से लगभग 8 साल पहले यानी विश्व कप 2015 की है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर एक निराशाजनक टेस्ट सीरीज़ और त्रिकोणीय सीरीज़ में हार के बाद विश्व कप में उतर रही थी। टेस्ट सीरीज़ में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-2 की हार का सामना करना पड़ा था, इसके अलावा त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारत को 4 मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा था।

इस लिहाज़ से विश्व कप में उतरने वाली महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम से फ़ैंस को ज़्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ही चिर-प्रतिद्वदी पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

शिखर धवन के शतक के बाद रहाणे ने दिखाई अपनी क्लास

इसके बाद भारत का मुक़ाबला था टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम दक्षिण अफ़्रीका से, ये मैच 22 फ़रवरी 2015 को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मैदान में लगभग 90 फ़ीसदी से भी ज़्यादा दर्शक भारतीय टीम की नीली जर्सी धोनी एंड कंपनी को सपोर्ट करने के लिए आए हुए थे जिससे एक अलग ही सम्मोहक नज़ारा देखते बन रहा था।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के तौर पर पहला झटका 9 रन के कुल स्कोर पर ही लगा। लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने एक शानदार और यादगार 137 रनों की शतकीय पारी खेली।

इसके अलावा धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

भारतीय गेंदबाज़ों के सामने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों का सरेंडर

धवन की शतकीय पारी और विराट को 46 रनों के बाद अब विस्फ़ोट करने की बारी थी दिग्गज बल्लेबज़ अजिंक्य रहाणे की जिन्होंने 60 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों के साथ 131.66 के स्ट्राइक रेट से 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन तीन उम्दा पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 307 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने बुरी तरह लड़ख़ड़ा गई और 40.2 ओवर में महज़ 40.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। प्रोटियास की तरफ़ से सीनियर बल्लेबाज़ फ़ाफ़ डु प्लेसिस और कप्तान एबी डिविलयर्स ही क्रमशः 55 और 30 रनों की पारी खेल सके।

आखिर में भारतीय टीम ने इस मैच को भी 130 रनों के भारी अंतर से जीत कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शिखर धवन को उनकी मैच-विनिंग पारी और फ़ील्डिंग के दौरान दो बेहतरीन कैचों के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

ALSO READ: पाकिस्तान टीम कैसे बनी नंबर-1 वनडे टीम? कप्तान ने खुद खोला अपनी टीम का फर्जीवाड़ा, नंबर 1 बनाने के लिए किया गया था ये काम

रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने ढूढ़ निकाला विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, हर मैच में गेंदबाजों के लिए बन रहा काल

team india virat kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में तमाम उपलब्धियों को हासिल किया है। वह भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर का महत्वपूर्ण अंग हैं। किंग कोहली इस वक्त वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह बहुत जल्द रविवार को होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में खेलते नज़र आएंगे।

विराट कोहली लेंगे संन्यास

माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद कई भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ये उनके करियर का आखिरी वनडे विश्व कप होगा। इसमें एक नाम विराट कोहली का भी शामिल है। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी तेजी से बढ़ती उम्र है। सेलेक्टर्स आने वाले वक्त में युवाओं को मौका देने के विषय में सोचेंगे। ऐसे में किंग कोहली का टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है।

अब सवाल ये उठता है कि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। कौन सा खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस करेगा। इसका जवाब मिल गया है। एक ऐसे खिलाड़ी को अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है जिसने विरोधियों की आंख-आखं में डालकर उनपर प्रहार किया है।

ये खिलाड़ी करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी

हम जिस खिलाड़ी की यहां चर्चा कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा हैं। इस खिलाड़ी ने एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 26 गेंदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। तिलक वर्मा के इस आक्रामक अंदाज को देखते हुए उन्हें विराट कोहली का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया 9 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को 96 रनों पर रोक दिया। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए विरोधियों के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने ये मुकाबला 10वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया।

वनडे फॉर्मेट में नहीं मिले मौके

तिलक वर्मा ने अपने इस प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि अगर उन्हें सीनियर टीम में मौका दिया गया तो वह सेलेक्टर्स को निराश नहीं करेंगे। वह लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे।

अब तक तिलक वर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक वनडे मैच खेला है। इसके अलावा वह भारत के लिए 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 38.50 के औसत से 231 रन बनाए हैं।

ALSO READ: वसीम अकरम ने चुनी भारत-पाकिस्तान ODI संयुक्त प्लेइंग XI, बाबर आजम को बाहर कर इन खिलाड़ियों को दी जगह

वनडे विश्व कप 2023 के बीच अजिंक्य रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया इस टीम का कप्तान

AJINKAYA RAHANE

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज भारत की मेजबानी में हो चुका है। आज इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत रविवार को करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ी घोषणा कर दी है।

अजिंक्य रहाणे को मिला कप्तानी का जिम्मा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता  दें कि वनडे विश्व कप 2023 के बीच भारत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। इसके लिए मुंबई की टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

हाल ही में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में वेस्ट जोन को दिलीप ट्रॉफी का मुकाबला जिताया था। मुंबई की इस टीम में पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को शामिल किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं। वहीं, टीम में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी विश्व कप स्क्वॉड का भी हिस्सा है।

सुंदर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मालूम हो कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन  ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 के लिए तमिलनाडु के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को सौंपा गया है।

उन्हें भारत के विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन आखिरी वक्त में रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल कर दिया गया।

SMAT के लिए मुंबई का 15 सदस्यीय स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अमन खान, साईराज पाटिल, मोहित अवस्थी।

ALSO READ: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ! इस बड़ी वजह के चलते BCCI ने भी दी मंजूरी

वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ! इस बड़ी वजह के चलते BCCI ने भी दी मंजूरी

ROHIT SHARMA WORLD CUP 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 सितंबर यानी कल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. विश्व कप में दोनों टीमों का यह पहला मैच है. दोनों टीमें विश्व चैम्पियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार हैं. ऐसे में हमें एक रोमांचक इंकाउटर देखने को मिलेगा. दिलचस्प है इस बड़े मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारतीय स्क्वॉड से दूर हैं.

भारतीय टीम से क्यों दूर हैं रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सभी कप्तानों के स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अहमदाबाद गए हुए हैं. इसलिए वह इस समय स्क्वॉड के साथ नही हैं. भारत की बाकि टीम चेन्नई वाले मैच के लिए प्रैक्टिस कर रही है. अहमदाबाद में प्रैक्टिस सेशन के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा सीधे टीम से जुड़ेगें.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच चेन्नई में होगा. चेन्नई में हमेशा स्पिन फ्रेंडली विकेट मिलती है, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. टीम में रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका मिलेगा.

वहीं दो तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. बल्लेबाजी यूनिट में सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मौका मिलेगा.

तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिखेंगे. पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर और इसके बाद उप-कप्तान और फिनिशर का रोल निभाने के लिए हार्दिक पांड्या खेलने आएंगे.

World Cup 2023 के लिए भारतीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के. एल. राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

ALSO READ: IND vs AUS: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

“जब भी अफरीदी मैदान पर आता था…” इरफान पठान ने बताया जब भी बल्लेबाजी के लिए आते थे शाहिद अफरीदी, धोनी करते थे ये काम

IRFAN PATHAN ON MS DHONI

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। आज टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से कर रही है। बहुत जल्द भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच विश्व कप में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

‘हम दोनों प्लानिंग करते थे…’

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला प्लेयर ने धोनी और शाहिद अफरीदी से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा साझा किया है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया कि कैसे धोन पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी को आउट करने के लिए उनके साथ मिलकर प्लानिंग करते थे।

पठान ने कहा कि,

“धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सीधा सा प्लान रहता था। जब शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आता था तो धोनी मुझे ही गेंदबाजी सौंपा करते थे और यह हमारे लिए काम भी करता था। धोनी और मैं प्लानिंग से आउट करते थे।”

अफरीदी के साथ रिश्तों पर क्या बोले पठान?

इस दौरान इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ अपनी जुगलबंदी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि अफरीदी को लगता था कि वो असली पठान हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपने खेल से उनका ये भ्रम तोड़ देते थे।

पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि,

“मैदान पर हम दोनों के बीच तगड़ी जुगलबंदी देखने को मिलती थी। अफरीदी को लगता था वो असली पठान है लेकिन मैं कुछ नहीं बोलता था और इसका जवाब में गेंदबाजी से देता था। बाद में इसका नतीजा भी देखने को मिलता था।”

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

ALSO READ: Team India: ‘वो लेगा धोनी की जगह…’ सुरैश रैना ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को बताया महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी

Team India: ‘वो लेगा धोनी की जगह…’ सुरैश रैना ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को बताया महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी

SURESH RAINA ON MS DHONI

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के तहत अपने अभियान का पहला मैच खेल रही है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को अपने नाम कर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करेगी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सुरेश रैना ने किया बड़ा दावा

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के बीच सुरेश रैना ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद किया है। इस खिलाड़ी ने नंबर 7 पर उतरकर भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। लेकिन अब वह संन्यास ले चुके हैं।

ऐसे में टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की दरकार है जो टीम इंडिया (Team India) के लिए फिनिशर की भूमिका अदा सके। भारत की इस जरुरत का जवाब सूर्यकुमार यादव हैं। ऐसा मानना है कि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का। उन्होंने दावा किया है कि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अंतिम ओवरों के दौरान सूर्या भारत के लिए उपयोगी साबित होंगे।

रैना ने कहा कि,

“अगर एमएस धोनी के अलावा डेथ ओवरों में कोई बड़ा प्रभाव डाल सकता है, तो वह सूर्यकुमार यादव हैं।”

वनडे फॉर्मेट में नहीं चला सूर्या का बल्ला

मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव की वनडे में शुरुआत थोड़ी खराब रही है। लेकिन उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

सूर्या ने मोहाली और इंदौर में लगातार दो अर्धशतक ठोक कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 30 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 27.79 के औसत से 667 रन बनाए हैं।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान जारवो को भारतीय टीम की जर्सी में देख भड़क गये विराट कोहली, सरेआम लगाई फटकार

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान जारवो को भारतीय टीम की जर्सी में देख भड़क गये विराट कोहली, सरेआम लगाई फटकार

JARVO IN STADIUM

वनडे विश्व कप 2023 का 5वां लीग मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के जरिये दोनों टीमें बहुप्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी हैं।

मैदान पर हुई जारवो की एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं में एक तस्वीर है जार्वो की। जी हां वही जारवो जो साल 2021 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर हुए टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर नज़र आए थे।

अब जारवो को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में देखा गया। मैच की शुरुआत से पहले वह सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान पर उतर गए और भारतीय क्रिकेटर्स से मिलने की कोशिश करने लगे।

इस दौरान जारवो को 69 नंबर की भारतीय जर्सी में देखा गया। अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें उन्हें विराट कोहली और सिक्योरिटी एजेंसी मैदान से बाहर जाने के लिए समझाती नज़र आ रही हैं। इस घटना ने चेपॉक स्टेडियम की सिक्योरिटी की पोल खोलकर रख दी है।

ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी इस मुकाबले की तो टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

36.2 ओवर का खेल समाप्त होने तक कंगारुओं ने 7 विकेट खोकर अब तक सिर्फ 140 रन ही बना पाए हैं। भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी दिख रहे हैं।

IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।

ALSO READ: “शतक ना पूरा करने का…” मैन ऑफ द मैच रहे केएल राहुल ने कहा विराट कोहली की इस रणनीति से मिली भारत को जीत