Placeholder canvas

IND vs AUS: W,W,W.. चेनई में बवाल काटने के बाद रविंद्र जडेजा ने खोला राज, 3 विकेट लेने के बाद सीधे धोनी को दिया श्रेय, कही ये बात

एकदिवसीय क्रिकेट में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की सबसे अहम कड़ी होती है. कल खेले गए मैच में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिल ऑर्डर को अकेले पवेलियन भेज दिया. जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को ऐसा झटका दिया कि वह फिर उभर नही पाए. गेंदबाजी के बाद उन्होंने अपने रोल पर बातचीत किया है, आइए पढ़ते हैं जडेजा का अप्रोच.

रवींद्र जडेजा ने धोनी को दिया श्रेय

पारी ब्रेक के दौरान बोलते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि,

‘मैं सीएसके के लिए खेलता हूं इसलिए मैं यहां की परिस्थितियों को जानता हूं, जब मैंने पिच देखी तो मैंने सोचा कि मुझे 2-3 विकेट मिलने चाहिए, सौभाग्य से मुझे 3 विकेट मिले और मैं बहुत खुश हूं. मैं स्टंप्स में गेंदबाजी करना चाह रहा था और वहां टर्न था, आप कभी नहीं जानते कि कौन सी गेंद सीधी जा रही है और कौन सी टर्न हो रही है, अजीब गेंद टर्न कर रही थी और मुझे सही गति मिला रहा था. चेन्नई में भीड़ हमेशा अच्छी संख्या में आती है और दर्शकों से खचाखच भरा देखना अच्छा लगता है. बस वहां जाएं और साधारण क्रिकेट खेलें, कुछ भी फैंसी न आज़माएं और इसे सरल रखें.’

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कि गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर आलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ ने (46 रन) बनाए. भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा ने तीन तो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए थे.

इसके जवाब में खेलने आई भारतीय टाॅप ऑर्डर बिल्कुल फ्लाॅफ साबित हुआ. भारत के तीन बल्लेबाज क्रमश ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई. विराट ने 85 तो केएल ने 97 रन बनाए, जिससे भारत यह मैच 6 विकेट से जीत गया.

ALSO READ: पाकिस्तान टीम कैसे बनी नंबर-1 वनडे टीम? कप्तान ने खुद खोला अपनी टीम का फर्जीवाड़ा, नंबर 1 बनाने के लिए किया गया था ये काम