Placeholder canvas

आईपीएल में लखनऊ ने जिस खिलाड़ी को नहीं दिया एक भी मौक़ा उसने इंग्लैंड में मचाई तबाही, सिर्फ 24 गेंदों में ठोके 67 रन

LUCKNOW SUPER GIANTS IPL 2023

लखनऊ सुपरजॉइंट्स टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैनियल सैम्स ने इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट में बारिस से प्रभावित मुक़ाबले में सिर्फ़ 24 गेंद में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को 237 रन के स्कोर तक पहुँचाया।डैनियल सैम्स एक्सेस के लिए खेलते हैं।

उन्होंने मिडिलसेक्स के ख़िलाफ़ ये तूफ़ानी पारी खेली जिसके बाद डकवर्थ लुईस मैथड के अधर पर डैनियल की टीम ने 22 रन से मैच अपने  नाम किया।

लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा हैं सैम्स

डैनियल आईपीएल में सुपर जायंटस का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें सुपर जायंटस की तरफ से एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। लखनऊ ने डेनियल को 75 लाख में ख़रीदा था। इससे पहले वो दिल्ली,आरसीबी और मुंबई का हिस्सा रह चुके हैं। सैम्स ने टी 20 ब्लास्ट के इस सीजन में धमाल मचा रखा है।

अपनी टीम से खेलते हुए डेनियल सैम्स ने 176 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाये हैं, जो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में उन्हें दूसरे पायदान पर लाता है। साथ ही साथ उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए 16 विकेट भी चटकाये हैं।

एक्सेस के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

मिडलसेक्स के ख़िलाफ़ एक्सेस की टीम से खेल रहे सैम्स चौदहवें (14) ओवर में  बैटिंग करने आए जब टीम का स्कोर 149 रन था। इसके बाद सैम्स की तूफ़ानी पारी से एक्सेस ने आख़िरी 37 गेंद में 87 रन जोड़े।

सैम्स के अलावा दो और बल्लेबाज़ो ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अर्धशतक जड़े। सैम्स के अलावा ओपनर डैन लॉरेंस ने 53 और माइकल पेपर ने 64 रन की शानदार पारी खेली।

आईपीएल में धमाल मचाते नज़र आयेंगे सैम्स

डैनियल सैम्स का टी20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन उनके आईपीएल करियर के लिए अछा साबित हो सकता है। लखनऊ की टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की ज़रूरत है और ऐसे में सैम्स का शानदार प्रदर्शन उनके काम आ सकता है।

2023 में एक भी मौक़ा ना पाने वाले सैम्स को लखनऊ की टीम अगले साल होने वाले आईपीएल में ज़रूर मौक़ा देकर उनके बेहतरीन फॉर्म को भुनाने की कोशिश करेगी।

ALSO READ: “अगर वो टीम इंडिया में होता तो बात कुछ और होती, लेकिन चयनकर्ताओं ने..” चयन समिति पर भड़के Dilip Vengsarkar

केएल राहुल की LSG को मिला ‘थ्री-डी’ खिलाड़ी, तिहरा वार कर विरोधी टीम का किया खत्म खेल!

DANIEL SAMS

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को हर मुमकिन कोशिश करके खरीदना चाहा। सभी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से टीम पूरी कर ली है। कई टीम के खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में हैं। ऐसी क्रम में केएल राहुल ( KL Rahul) की लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने जिस खिलाड़ी पर अपना दांव लगाया। वो ‘थ्री-डी’ खिलाड़ी निकला।

अब ये खिलाड़ी थ्री डी इसलिए है, क्योंकि न सिर्फ गेंद और बल्ले से बल्कि खिलाड़ी ने फील्डिंग से भी मैच पर अपना जादू चलाया। ये खिलाड़ी है, डेनियल सेम्स ( Daniel Sams), जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने मिनी ऑक्शन में महज 75 लाख रुपये में खरीद लिया।

Daniel Sams ने दिखाई अपनी 3D कला

डेनियल सैम्स ( Daniel Sams) ने बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी और उसके बाद फील्डिंग में अपना कमाल दिखाया। इसका फायदा उनकी टीम सिडनी थंडर ( Sydney Thunder) को मिला। बिग बैश लीग में उनकी टीम को 11 रन से जीत मिली। मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बना लिए। जिसके जवाब में ब्रिसबेन हीट ने 171 रन बनाए।

इसके बाद डेनियल सैम्स की टीम को 11 रन से जीत मिल गई। सेम्स ने छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में नाबाद 36 रनKL रह बनाए। जिसमें 4 छ्क्के और 2 चौके शामिल हैं। सिडनी थंडर ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी-बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग में भी कमाल

डेनियल सैम्स ( Daniel Sams) ने मैच में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। ऐसी के साथ विरोधी टीम ब्रिसबेन हीट के दो बल्लेबाज मैट रेनेशॉ और रॉस व्हाइटली का विकेट भी लिया। इसी के साथ एक ऐसा कैच लिया, जिसमें मैच का पूरा पासा ही पलट दिया।

डेनियल सेम्स ने आखिरी ओवर में अपनी टीम सिडनी थंडर ( Sydney Thunder) के लिए विरोधी टीम ब्रिसबेन हीट की तरफ से बेहेतरीन बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन मुनरो ( Colin Munro) का विकेट लिया और मैच बदल दिया।

Also Read: IPL 2023: गौतम गंभीर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी बताया क्यों निकोलस पूरन पर खर्च कर दिए 16 करोड़ रूपये

Daniel Sams ने Colin Munro का कैच लपक कर लिया कमाल

कॉलिन मुनरो ( Colin Munro) ने 19वें ओवर तक 51 गेंद में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 97 रन बना लिए थे। उनकी टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 16 रन की दरकार थी और सेट बल्लेबाज मुनरो क्रीज पर मौजूद थे। मैच मुनरो के पक्ष में नज़र आ रहा था, कुकी सेट बल्लेबाज के लिए 16 रन बनाना मुश्किल नहीं था।

फिर आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने डीप मिडविकेट की तरफ हवाई शॉट खेला। जो टीम की हार का सबब बन गया। ऐसा इसलिए क्योंकि फील्डिंग के लिए वहां डेनियल सेम्स मौजूद थे और एक बेहद शानदार छलांग लगाकर उन्होंने मुनरो को शतक से महज 2 रन पहले आउट कर दिया।

Also Read: IPL 2023: “SRH ने उन दोनों के साथ बहुत गलत किया” काव्या मारन पर भड़के मोहम्मद नबी जमकर लगाई फटकार

IPL 2022: मुंबई इंडियंस पर बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, करोड़ो लेकर भी कर रहे खराब प्रदर्शन, आईपीएल 2023 से पहले होंगे बाहर

WhatsApp Image 2022 05 21 at 5.21.08 PM

इस बार मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस बहुत खराब रहा, टीम सबसे पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस साल टीम के खिलाड़ी वो नहीं कर पाए जिसके लिए मुंबई इंडियंस जानी जाती है. मुंबई में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो इस साल टीम के किसी काम नहीं आए, कहा जाए तो वो टीम के लिए बोझ बन गए. हम आपको मुंबई के ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1 कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard

पोलार्ड बीते कई सालों से मुंबई इंडियंस से खेलते आ रहे हैं. इस बार भी मुंबई ने उन्हें 6 करोड़ की कीमत देकर टीम में रिटेन किया था. इस सीजन मुंबई के लिए वो नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अपनी जानदार पॉवर हिटिंग के लिए मशहूर पोलार्ड ने इस सीजन मुंबई के लिए 11 मैचों में सिर्फ 14.40 की औसत से 144 रन बनाए. अपनी हिटिंग के लिए मशहूर पोलार्ड का इस सीजन स्ट्राइक रेट 107.46 का ही रहा.

अपनी गेंदबाज़ी से भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. इस बार उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही लिए और उनका इकॉनमी रेट भी 9 रन प्रति ओवर के करीब रहा.

2 जसप्रीत बुमराह

Bummy 1

इंडियन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार लाइन लेंथ और सटीक यॉरकर के लिए जाने जाते हैं. इस सीजन बुमराह ने 13 मैचों में 12 ही विकेट लिए हैं. अपनी डेथ ओवरों के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह किसी भी स्थान पर टीम के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

ALSO READ: CSK और राजस्थान रॉयल्स भी खरीदेंगी महिला आईपीएल टीम, इस दिन से होगा 6 टीम के साथ शुरुआत, बीसीसीआई ने जारी किया डेट

3 डेनियल सैम्स

174039 tlptgijoll 1651862263

मुंबई ने डेनियल सैम्स को इस बार मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. सैम्स ने इस बार मुंबई के लिए 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. वहीं, इस बार उन्होंने करीब 9 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. डेनियल सैम्स इस साल मुंबई के लिए सिर्फ बोझ ही साबित हुए हैं, इससे ज्यादा कुछ और नहीं.

ALSO READ: भारत के लिए खेल चुके इन 3 खिलाड़ियों को दोबारा देना चाहिए मौका, इस बार विरोधी टीम के लिए बन सकते हैं काल

IPL 2022: मैन ऑफ मैच लेते हुए डेनियल सैम्स ने बोला- महेला जयवर्धने ने बनायीं यह प्लानिंग, मुझसे कहा था ऐसा करने को

sams

मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी IPL 2022 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। गुरुवार को हुए मैच में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया और टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। चेन्नई ने मुंबई को सिर्फ 98 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में मुंबई ने इसे 15 ओवर के भीतर ही पा लिया।

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK

chennai super kings ipl 2022

मुंबई इंडियंस ने 98 रनों को पाने में भी अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, मुंबई ने सिर्फ 33 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में एक वक्त पर लगा कि यहां पर मैच फंस सकता है, लेकिन मुंबई के दो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा-ऋतिक शौकीन ने अपनी टीम को अच्छी साझेदारी दी।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 18 रन बनाए जबकि ईशान किशन फिर फेल हुए और 6 ही रन बना पाए। उनके अलावा डेनिएल सैम्स 1 रन, डेब्यू कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स 0 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच से प्वाइंट टेबल पर अब कोई असर नहीं पड़ा है। मुंबई इंडियंस की यह सीजन की तीसरी जीत है, जबकि चेन्नई की 8वीं हार है।

ALSO READ:IPL 2022 CSK vs MI: मुंबई जीत के साथ मैच में बने 13 बड़े रिकार्ड्स, CSK ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

डेनिएल सैम्स ने जीता MOM

daniel sams 2

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग की बात करें तो डेनिएल सैम्स ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उनके अलाला रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लिए। मैच के बाद डेनिएल सैम्स ने कहा,

“पहले कुछ गेम योजना के मुताबिक नहीं रहे। उन प्रदर्शनों को प्रतिबिंबित करने के लिए थोड़ा समय था। मैंने अभी इसका पता लगाया। मैं बल्लेबाज पर ज्यादा ध्यान दे रहा था न कि अपनी ताकत पर। यह काम करने के लिए कुछ था। हमारे पास अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं। हमने इसके बारे में बात की – सभी बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल करना। (नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए) मैं मौका पाने के लिए वास्तव में उत्साहित था, यही बात एमजे (महेला जयवर्धने) ने आज मुझसे कही। पूरा आईपीएल, गेंदबाजी करने के लिए खूबसूरत विकेट। सुखद रहा, आज की पिच गेंदबाजी के अनुकूल थी।”

ALSO READ:IPL 2022: ‘मोटी रकम पाने के बाद से मैं उसके बारे में सोचने लगा था, तब विराट भाई और रोहित भाई ने की मदद’ -ईशान किशन

IPL 2022: डेनियल सैम्स ने बताया आखिरी ओवर में क्या थी रणनीति जिसकी वजह से उनकी टीम ने जीता हारा हुआ मैच

डेनियल सैम्स ने बताया आखिरी ओवर में क्या थी रणनीति जिसकी वजह से उनकी टीम ने जीता हारा हुआ मैच

IPL 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की टीम ने शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 178 रन के लक्ष्य को गुजरात की टीम हासिल नहीं कर सकी और जीत से पांच रन पीछे रह गई।

जीत के लिए आखिरी ओवर में गुजरात को 9 रन बनाने थे लेकिन डेनियल सैम्स के खिलाफ वो केवल 3 रन बना सकी और 5 रन से मैच गंवा दिया। ये मुंबई की सीजन में दूसरी जीत है जबकि गुजरात की लगातार दूसरी हार। 

आखिरी ओवर में छाए डेनियल सैम्स

daniel sams

मुंबई इंडियंस को जीत हासिल कराने के बाद डेनियल सैम ने कहा,

“क्या कमाल का मैच रहा! लाइन पार करने के लिए बहुत बढ़िया। यह उन खेलों में से एक था जो आगे-पीछे चलता रहा। मैदान में बाहर देखना अच्छा था और मुझे यकीन है कि यह टीवी पर अच्छा था। 6 में 9 रन उन लोगों के लिए आसान है .. मैं बस देखता हूं कि मेरे पास यहां खोने के लिए कुछ भी नहीं है, शायद हालात बल्लेबाजों के पक्ष में हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद पर टिकूंगा और भाग्यशाली हूं कि मैं सक्षम था इसे वाइड लाइन के अंदर रखने के लिए।” 

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, गिनाई टीम की कमियां, इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

अपना बेस्ट देने की करी कोशिश

रोहित शर्मा के आगे फेल हुई हार्दिक पंड्या की कप्तानी, हिटमैन के इस फैसले से मुंबई इंडियंस ने जीता रोमांचक मैच

 

डेनियल सैमस ने आगे कहा,

“इसे बाहर से देखने पर यह शायद ऐसा ही लगेगा (जोरदार), लेकिन मेरे लिए मैं बस अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था, धीमी गेंद ऐसी चीज है जिस पर मैं जाता हूं और खुश हूं कि इसका भुगतान किया गया। हमारे पास वह शुरुआत नहीं थी जो हम चाहते थे (टूर्नामेंट के लिए) लेकिन उन 8 हार के बाद हमने सोचा कि हमारे पास एक मिनी आईपीएल है और हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है।”

ALSO READ: IPL 2022:मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए टिम डेविड ने इन्हें दिया अपनी विस्फोटक पारी का पूरा-पूरा श्रेय

MI Vs GT: रोहित शर्मा के आगे फेल हुई हार्दिक पंड्या की कप्तानी, हिटमैन के इस फैसले से मुंबई इंडियंस ने जीता रोमांचक मैच

रोहित शर्मा के आगे फेल हुई हार्दिक पंड्या की कप्तानी, हिटमैन के इस फैसले से मुंबई इंडियंस ने जीता रोमांचक मैच

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 51वां मैच मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ( MI) ने टीम डेविड की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और रोमांचक मैच में हार गई। गुजरात टाइटंस की तरफ से दो खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय परियां खेली है लेकिन टीम को जीत नही दिला सके।

अंतिम ओवर में डेनियल सैम ने जिताया मैच

मुंबई इंडियंस की तरफ से अंतिम ओवर में डेनियल सैम गेंदबाजी के लिए आये। तब गुजरात टाइटंस की तरफ से राहुल तेवतिया और डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे और गुजरात को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। लेकिन पहली ही गेंद पर 1 रन और दूसरी पर शून्य के बाद राहुल तेवतिया रन आउट हुए। जिसके बाद राशिद खान बल्लेबाजी के लिए आए। चौथी गेंद पर राशिद खान का कैच ड्रॉप और एक रन। जिसके बाद गेंदबाज ने अंतिम दोनों गेंद पर कोई रन नहीं दिया। अंतिम ओवर में डेनियल सैम ने मात्र 3 रन दिए।

मुंबई इंडियंस ने बनाए 177 रन

रोहित शर्मा और इशान किशन

मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। पूरे सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाजी की कमी साफ तौर कर दिख रही थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने 155 के स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 45 रन बनाए। जिसमें खिलाड़ी ने 5 चौके ओर एक छक्का लगाया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 153 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 43 रन बनाए। जिसमें 5 चौके ओर दो छक्के शमिल हैं। इसके बाद लगातार गिरते विकेट से मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ाई। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ( 13), तिलक वर्मा ( 21), कायरन पोलार्ड ( 4) और डेनियल सैम ( 0) पर लौट गए।

लेकिन अंत में टिम डेविड ने अक्रामक रूप से बल्लेबाजी की। 21 गेंदों में लगभग 210 के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के खेमे से राशिद खान ने सबसे किफायती 6 की इकॉनमी से दो विकेट लिए। इसके अलावा अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्गुसन में एक और प्रदीप सांगवान ने एक-एक विकेट लिया।

ALSO READ: उन्मुक्त चंद के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया अमेरिका का रुख, अब भारत के खिलाफ खेलता नजर आएगा विश्व कप

गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी हार

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से इस लीग में अपना लगातार दूसरा मैच हारा। अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान का कैच छुटने के बाद भी 5 रन से मैच हार चुकी है। गुजरात टाइटंस के हाथ से मुंबई इंडियंस ने ये मैच छीन लिया है और अब गुजरात टाइटंस को प्ले ऑफ में जाने के लिए एक और मैच का इंतजार करना होगा।

टीम के रन की बात करें तो, गुजरात टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया है। रिद्धिमान साहा ने 40 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली, जिसमे 6 चौके और दो छक्के लगाए हैं। वहीं शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस पारी में 6 चौके और दो छक्के शमिल हैं। गुजरात टाइटंस की पारी के दोनों ही नायक खिलाड़ियों का विकेट 13वें ओवर में गिरा। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की पारी कुछ लड़खड़ाई जिससे मैच अंतिम ओवर तक पहुंचा और मैच रोमांचक भी हुआ। मिडिल ऑर्डर में कप्तान हार्दिक पांड्या ( 26), साई सुंदरन ( 14) और राहुल तेवतिया ने ( 3) रन बनाए। वहीं मुरुगन अश्विन ने दो और कायरन पोलार्ड ने एक विकेट लिया।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए डेनियल सैम्स, इस भारतीय खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग