Placeholder canvas

केकेआर को इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया धोखा, 12 करोड़ रूपये लिए और खेली सिर्फ 1 गेंद

KKR IPL 2023

गुरुवार को आईपीएल (IPL 2023) में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें आमने-सामने हुई। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इस मैच में टीम के स्टार आलराउंडर बहुत बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुए, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।

रसेल हुए बुरी तरह फ्लाॅप

गुरूवार को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के धुरंधर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे, जब ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कर्ण शर्मा ने पवेलियन भेजा।

रसेल हालांकि आते ही बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विराट कोहली को कैच थमा बैठे। वह एक ही गेंद खेल पाए और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

रसेल के इस प्रदर्शन से फैंस बेहद ही निराश नजर आए। फैंस को रसेल से काफी उम्मीदें थी। फैंस उम्मीद कर रही थी जब टीम का स्कोर 84 रन पर 4 विकेट था तब वें आकर टीम को संकट से निकालेंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत। जिसके कारण 12 करोड़ रूपये में खरीदे जाने वाले रसेल गोल्डन डक पर आउट होकर चले गए।

शार्दुल ठाकुर ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय टीम का स्कोर 89 रन पर 5 विकेट हो गया। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ।जिन्होंने आते ही बड़े-बड़े शाॅट्स लगाना शुरू कर दिए। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजो ने मिलकर केकेआर को मुश्किल भरी परस्थितियों से निकाला।

इस जोड़ी को हर्षल पटेल ने तोड़ा। जिन्होंने 46 रन के स्कोर पर रिंकू सिंह को आउट किया। इसके बाद ठाकुर को भी मोहम्मद सिराज ने आउट कर दिया। उन्होंने 29 गेंदों पर 68 रनों की धुंआधार पारी खेली।

उनकी पारी में 3 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। इन दोनों की पारियों की बदौलत केकेआर ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान 204 रन बनाए।

ALSO READ: IPL 2023: केकेआर से मिली हार के साथ ही RCB को लगा दोहरा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

जश्न मनाने के चक्कर में oops मोमेंट का शिकार हुईं सुहाना खान, केकेआर की जीत के बाद भी शाहरुख खान को होना पड़ा शर्मिंदा

SUHANA KHAN OOPS MOMENT

आईपीएल 2023 के 16 सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहां बीती रात कोलकाता में एक शानदार मुकाबला देखने को मिला, तो वहीं केकेआर और आरसीबी के बीच हुई भिड़ंत में केकेआर ने पहली जीत को अपने नाम किया। हालांकि टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके बाद मैदान पर वरुण और सुयश शर्मा की फिरकी में आरसीबी को जीत का स्वाद चखाया। इस मुकाबले को देखने के लिए शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान भी शामिल हुए थे।

उप्स मोमेंट का शिकार हुईं सुहाना खान

केकेआर का मुकाबला देखने के लिए टीम के मालिक शाहरुख खान और उनकी बेटी आई थी। जो सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे, जहां एक तरफ बल्लेबाज ताबड़तोड़ तरीके से मैदान पर रन बना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी देखकर शाहरुख की बेटी काफी खुश नजर आए।

सुहाना केकेआर की बल्लेबाजी को देख काफी ज्यादा खुश थी और खुशी से उछल टीवी भी दिखाई दे रही थी। वन पीस लॉन्ग फ्रॉक स्टाइल मैंने गाउन पहना था जिसमें सुहाना उप्प्स का शिकार हो गई दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है

केकेआर ने जीता अपना पहला मुकाबला

आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला केकेआर बनाम आरसीबी के बीच में खेला गया इस मैच में जहां आरसीबी की टीम ने टॉस हारकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया तो वहीं केकेआर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए, जिसके जवाब में मैदान पर उतरी।

आरसीबी की टीम लड़खड़ाते हुए नज़र आई और केकेआर के सामने महज 123 रन बनाकर ही सिमट गई जिसकी वजह से केकेआर को 81 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत हासिल हुई।

ALSO READ: IPL 2023, Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में बहुत पीछे रह गये भारतीय गेंदबाज, इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का कायम है दबदबा

कौन है पहले ही मैच में आरसीबी की कमर तोड़ने वाले सुयश शर्मा, गोल्डओलम्पिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से हो रही है तुलना

suyash sharma

शुक्रवार को आईपीएल (IPL 2023) में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) की टीम का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम पूरे 20 ओवर खेले बिना ही 123 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके साथ ही यह मैच कोलकाता की टीम ने 81 रनो से जीत लिया।

इस मैच में कोलकाता की जीत से ज्यादा 19 वर्षीय खिलाड़ी की चर्चा हुई, जिसने डेब्यू मैच में ही 30 रन देकर 3 विकेट झटके। आइए जाने इस खिलाड़ी के बारे में।

पहले मैच में तोड़ी आरसीबी की कमर

जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी का नाम सुयश शर्मा है। उन्होंने केकेआर के लिए ईडन गार्डन्स में अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। सुयश शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं और इससे पहले उन्होंने कोई लिस्ट ए, एफसी या टी20 मैच नहीं खेला है। यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का उनका पहला मैच है। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते आए हैं।

आपको जानकार यह हैरानी होगी कि उन्होंने मैच की शुरुआत में डेब्यू नहीं किया, बल्कि उन्होंने पहली पारी के बाद वेंकटश अय्यर की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू किया, लेकिन मैच में आते ही अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया।

उन्होंने इस मैच में तीन विकेट निकाले। सुयश शर्मा ने इस मैच में दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा के विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके।

धमाकेदार डेब्यू के बाद सोशल मीडिया पर छाए

सुयश शर्मा ने आईपीएल डेब्यू में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन से काफी लोग प्रवाभित हुए। मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर वह छा गए।

कई लोगो ने उन्हें जादुई स्पिनर बताया तो कई लोगो ने उन्हें भारत का नया स्पिन स्टार बताया। वहीं कई लोगो ने उनकी तुलना ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से भी की।

ALSO READ: तीसरे मैच के पहले पंजाब किंग्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, दो बड़े खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

जीत के बाद KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने किया सुयश शर्मा के बारे मे खुलासा, कहा- ‘मैंने उसे ट्रायल में ही देखा था तभी मुझे’

chandrakant pandit and nitish rana sixteen nine 1

आज खेले गए मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. यह आईपीएल का 9 वां मैच था. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक की मदद से 204 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 123 रन बना सकी और मैच 81 रन से हार गई. जीत के केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित ने कुछ महत्वपूर्ण बातें कही हैं, आइए पढ़ते हैं.

क्या कहा चंद्रकांत पंडित ने

जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि,

‘यह एक अच्छी जीत है. शुरुआती विकेट गंवाने के बाद शुरुआती दौर में लड़कों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है. अच्छा संकेत है कि हमने 200 से अधिक का स्कोर बनाया. हमें उम्मीद थी कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी लेकिन आपको बोर्ड पर रन चाहिए. शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए बधाई देनी होगी. वरुण ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, और युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने समर्थन प्रदान किया. हमने उसे ट्रायल मैचों में देखा और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उससे हम बेहद खुश थे. वह हवा के माध्यम से तेज है, चुनना मुश्किल है. वह अनुभवहीन है लेकिन बहुत अच्छा रवैया दिखाता है.’

शार्दुल ठाकुर का रहा जलवा

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. डेविड विली ने लगातार दो गेंदो पर दो विकेट लिए जिसके वजह से कोलकता नाइट राइडर्स 26 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

बीच में एक बार बार केकेआर की पारी तब फंसी जब लगातार दो गेंदो पर कर्ण शर्मा ने गुरबाज और आंद्रे रसेल को आउट कर पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने शानदार साझेदारी की. जहां एक तरफ रिंकू सिंह ने 33 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए वही शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन बनाए.

ALSO READ:KKR vs RCB: लार्ड शार्दुल के तूफ़ान में उड़ी RCB, शानदार आगाज के बाद फिर चोकर्स हुई साबित, 81 रन से मिला शर्मनाक हार

‘ठाकुर ने तो खेल का रंग ही बदल दिया’, RCB को हराकर गदगद हुए कप्तान नितीश राणा, इन 2 खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

नितीश राणा

कल खेले गए मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. यह आईपीएल का 9 वां मैच था. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक की मदद से 204 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 123 रन बना सकी और मैच 81 रन से हार गई. पहली जीत के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या कहा नितीश राणा ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने कहा कि,

‘पिछले मैच में बहुत सारी सकारात्मक चीजें थीं. हमारे सात विकेट गिरे थे लेकिन फिर भी हम लड़े. आज हमने शानदार संघर्ष दिखाया. गुरबाज ने शीर्ष क्रम में शानदार पारी खेली और ठाकुर ने खेल का रंग ही बदल दिया. रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ठाकुर के बाद दूसरी शानदार पारी खेली और अपनी पारी को अच्छी गति दी. उमेश और साउथी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की.

फिर, हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा. सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है और उसे खुद पर विश्वास है. उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था.’

ऐसी रही केकेआर की गेंदबाजी

205 रन के लक्ष्य का पिछा करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बढ़िया रही. लेकिन इसके बाद कुछ ही में देर बाद सुनिल नारायण ने विराट कोहली को 21 रन पर और वरूण चक्रवर्ती ने फाॅफ डु प्लेसिस को 23 रन पर आउट कर आरसीबी को दबाव में डाल दिया. इसके बाद आरसीबी के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और मैच केकेआर ने आसानी से जीत लिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. सुनिल नारायण को 2, वरूण चक्रवर्ती को 4 और सुयश शर्मा को 3 विकेट प्राप्त हुआ.

ALSO READ:IPL 2023: कप्तान ही बना खिलाड़ी का दुश्मन! बीच मैच में अपने बल्लेबाज को किया घायल, मैदान से तुरंत जाना पड़ा बाहर

KKR vs RCB, STATS: KKR की तूफानी जीत के साथ मैच में बने 15 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, शार्दुल ठाकुर ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

KKR

IPL 2023 का नौवा मैच आज कोलकाता नाईट राइडर्स और बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच इडेन गार्डेन मैदान में खेला गया. इस मैच में RCB  ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह निर्णय कुछ हद तक सही सानित हुआ और शुरुआती 10 ओवर में कोल्करता ने 5 विकेट गंवा चुकी थी.

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले मचाया गदर

शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाजी करने आये तो टीम का हाल बहुत ही नाजुक था. ऐसे में कोलकाता की ओर खेल रहे बतौर ऑलराउंडर ने शार्दुल ने जमकर चौके-छक्के का खेल शूरू किया और 29 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए तब तक उन्होंने अपनी तं को मुसीबत से निकल लिया था और सामने 204 रन का लक्ष्य रख दिया. जिसका पीछा करने उतरी RCB चोकर्स साबित हुई. और महज 123 रन पर ही पूर टीम ऑलआउट हो गयी.

आज के मैच में बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1. आरसीबी और केकेआर की टीम कुल 31 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें 17 बार कोलकाता ने तो वहीं 14 बार बैंगलोर ने जीत दर्ज की है.

2. 19 साल के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने आज आईपीएल में डेब्यू किया और 3 बड़े विकेट अपने नाम किया.

3. एक ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच

225 – विराट कोहली (RCB)
206 – एमएस धोनी (सीएसके)
189 – कीरोन पोलार्ड (MI)
183 – रोहित शर्मा (एमआई)
176 – सुरेश रैना (सीएसके)
156 – एबी डिविलियर्स (RCB)
150* – सुनील नरेन (केकेआर)

4. सुनील नरेन का 150वां आईपीएल मैच आज।
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी:
189 – कीरोन पोलार्ड
184 – एबी डिविलियर्स
164 – डेविड वार्नर
150* – सुनील नरेन
145 – शेन वॉटसन

5. शार्दुल ठाकुर ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है.

6. केकेआर के लिए नंबर 7 या नीचे से 50 से अधिक स्कोर:
5 – आंद्रे रसेल
3 – पैट कमिंस
1 – रिद्धिमान साहा
1 – शार्दुल ठाकुर

7. शार्दुल ठाकुर की 20 गेंदों में 51 रन इस सीजन में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक (जोस बटलर के साथ) है.

8. आईपीएल में नंबर 7 या नीचे से उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर:

88*(36) – आंद्रे रसेल (केकेआर) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2018

68 (30) – ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, मुंबई WS, 2018
68 (29) – शार्दुल ठाकुर (केकेआर) बनाम आरसीबी, कोलकाता, आज
66* (34) – पैट कमिंस (केकेआर) बनाम सीएसके, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
66* (34) – दिनेश कार्तिक (RCB) बनाम DC, मुंबई WS, 2022

9.  आईपीएल में छठे या उससे कम विकेट के लिए शतकीय साझेदारी:
122* – अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड (एमआई) बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2012
104 – डेविड हसी और रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, मोहाली, 2008
103 – शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह (केकेआर) बनाम आरसीबी, कोलकाता, आज
100 – जगदीश सुचित और हरभजन सिंह (एमआई) बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्ल्यूएस, 2015 (सातवां विकेट)

10. आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
9 – केकेआर बनाम आरसीबी*, कोलकाता, आज
8 – सीएसके बनाम डीसी*, विशाखापत्तनम, 2012
8 – सीएसके बनाम आरसीबी*, चेन्नई, 2019
8 – सीएसके बनाम डीसी*, चेन्नई, 2019
* बल्लेबाजी पक्ष को इंगित करता है जिसने स्पिनरों को दिए गए विकेटों की संख्या खो दी

11. आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

12 – केकेआर बनाम आरसीबी, कोलकाता, आज
11 – केकेआर बनाम केएक्सआईपी, कोलकाता, 2012
11 – केकेआर बनाम डीसी, कोलकाता, 2018
11 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2019

12. रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है.

13. क्रिस गेल के अपने 100वें आईपीएल मैच में डक पर आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

14. शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह (103) ने सौरव गांगुली और एंजेलो मैथ्यूज के बीच पिछले सर्वश्रेष्ठ 73 रन को बेहतर करते हुए ईडन गार्डन्स पर छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की.

15. रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं.

ALSO READ:IPL 2023: पंजाब के खिलाफ अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग? संजू सैमसन ने बताई बड़ी वजह

IPL 2023, POINTS TABLE: केकेआर से मिली शर्मनाक हार से RCB को हुआ नुकसान, अब टॉप 4 में हैं ये टीमें, देखें पॉइंट टेबल

IPL 2023 POINTS TABLE

आईपीएल का नौवां मुकाबला खेला गया था। जहां केकेआर और आरसीबी की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में भिड़ंत देखने को मिली  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम के कप्तान नितीश राणा ने जहां 7 विकेट के नुकसान पर आरसीबी को 205 रनों का लक्ष्य दिया था।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई विराट कोहली की टीम ने महज 123 रन ही बना पाए। इस मुकाबले के बाद आईपीएल की पॉइंट टेबल में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं क्या है पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल आइए जानते हैं।

केकेआर से हार आरसीबी को पड़ी भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अंक तालिका में बड़ा झटका लगा है। क्योंकि इस मैच से पहले जहां थी भी अच्छे रन रेट और एक जीत के साथ एक से नंबर पर थी तो वह 81 रनों की बड़ी हार के बाद अभी टीम साथ में नंबर पर आ गई है।

वह इस मैच के जीतने के बाद केकेआर ने बैंगलोर की जगह लेते हुए तीसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि पहले स्थान पर गुजरात की टीम काबिज है। सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी दसवें नंबर पर है।

आईपीएल में केकेआर की पहली जीत

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आए केकेआर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया। वहीं टीम के लिए इस स्कोर में रहमतउल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने अहम किरदार निभाया।

इन तीनों ही खिलाड़ियों के दम पर केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई। बता दें कि आरसीबी की टीम ने 17.4 ओवर में 123 रन 81 रनों के बड़े अंतर के साथ हार का स्वाद चखा है।

ALSO READ: IPL 2023 Team Preview: पहले मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा करेंगे प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव, अर्जुन तेंदुलकर का होगा डेब्यू? ऐसी होगी प्लेइंग 11

एक नजर प्वाइंट्स टेबल पर

points table
points table

KKR vs RCB: लार्ड शार्दुल के तूफ़ान में उड़ी RCB, शानदार आगाज के बाद फिर चोकर्स हुई साबित, 81 रन से मिला शर्मनाक हार

आज रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. यह आईपीएल का 9 वां मैच था. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक की मदद से 204 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 123 रन बना सकी और मैच 81 रन से हार गई.

लार्ड शार्दुल ने ने किया घातक बल्लेबाजी

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. डेविड विली ने लगातार दो गेंदो पर दो विकेट लिए जिसके वजह से कोलकता नाइट राइडर्स 26 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

बीच में एक बार बार केकेआर की पारी तब फंसी जब लगातार दो गेंदो पर कर्ण शर्मा ने गुरबाज और आंद्रे रसेल को आउट कर पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने शानदार साझेदारी की. जहां एक तरफ रिंकू सिंह ने 33 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए वही शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन बनाए.

RCB के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज डेविड विली रहे. विली ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया था. इसके अलावा कर्ण शर्मा ने भी 3 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए थे. सिराज और ब्रेसवेल को भी एक-एक विकेट मिला था.

RCB बना पाई 123 रन

205 रन के लक्ष्य का पिछा करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बढ़िया रही. लेकिन इसके बाद कुछ ही में देर बाद सुनिल नारायण ने विराट कोहली को 21 रन पर और वरूण चक्रवर्ती ने फाॅफ डु प्लेसिस को 23 रन पर आउट कर आरसीबी को दबाव में डाल दिया. इसके बाद आरसीबी के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और मैच केकेआर ने आसानी से जीत लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. सुनिल नारायण को 2, वरूण चक्रवर्ती को 4 और सुयश शर्मा को 3 विकेट प्राप्त हुआ.

ALSO READ:IPL 2023: पंजाब के खिलाफ अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग? संजू सैमसन ने बताई बड़ी वजह

RCB ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, दोनों टीम में हुआ बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग XI

फाफ डू प्लेसिस

आज रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं. यह आईपीएल का 9 वां मैच है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है. दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है. आइए जानते हैं दोनो कप्तान ने टाॅस के वक्त क्या कहा है.

क्या कहा फाॅफ डु प्लेसिस ने

टाॅस के वक्त बोलते हुए फाॅफ डु प्लेसिस ने कहा कि, ‘हम गेंदबाजी लेने जा रहे हैं. वहाँ के उच्चारण के साथ थोड़ी गलतफहमी हुई है (टॉस पर भ्रम). कल रात ओस पड़ी थी. उम्मीद है कि दूसरी पारी में यह स्किड करेगा. वह बहुत दूर है. आज बिल्कुल नया खेल है. वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. टॉपले के घायल होने के साथ जबरन बदलाव. विली को आज मौका दिया गया है.’

क्या कहा नितीश राणा ने

टाॅस के वक्त बोलते हुए केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने कहा कि, ‘ओस की वजह से गेंदबाजी भी करना चाह रहा थ. अनुकुल के जगह सुयश आज प्लेइंग इलेवन में शामिल है.’

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (डब्ल्यू), नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

ALSO READ:IPL 2023: कप्तान ही बना खिलाड़ी का दुश्मन! बीच मैच में अपने बल्लेबाज को किया घायल, मैदान से तुरंत जाना पड़ा बाहर

RCB के खिलाफ KKR ने चुनी सबसे घातक प्लेइंग XI, नितीश राणा इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका, देखें संभावित प्लेइंग XI

KKR IPL 2023

आईपीएल के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होगी।यह मैच कोलकाता के होम ग्रांउड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम यहां पिछला मैच हार कर पहुंची है तो टीम इस मैच में किसी भी हालत में जीत जरूर हासिल करना चाहेगी। टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

टाॅप ऑर्डर

KKR की ओर से पिछले मैच में मंदीप सिंह और रहतुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने आए थे। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके थे। अब गुरूवार को भी एक बार फिर दोनों ही बल्लेबाजों को ओपनिंग का मौका मिलेगा और टीम को उम्मीद कि इस मैच में अच्छी ओपनिंग करेगें। वही नंबर 3 पर टीम के लिए इस मैच में अनूकूल राॅय की जगह नितीश राणा या फिर वेकेंटश अय्यर को मौका मिल सकता है।

मध्यक्रम

वही अगर हम मध्यक्रम की बात करें एक बार KKR की टीम के मध्यक्रम का पूरा दारोमदार नितीश राणा, वेकेंटश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल पर होगा। इन सभी खिलाड़ियों पर टीम के लिए काफी रन बनाने की भी जिम्मेदारी होगी। यदि यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम जरुर मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

3. गेंदबाज

वही अगर गेंदबाजी क्रम की बात करें केकेआर के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर इस मैच में शादुल ठाकुर, टिम साउदी और उमेश यादव खेलते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा स्पिन विभाग का दारोमदार मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के कंधो पर होगा।

इम्पैक्ट प्लेयर

पिछले मैच में टीम ने वेकेंटश अय्यर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया था लेकिन टीम इस मैच में रिकू सिंह या किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी ताकि टीम को बल्लेबाजी में और मजबूती मिल सके।

संभावित प्लेइंग इलेवन

आर गुरबाज(विकेटकीपर), मंदीप सिंह, रिकू सिंह, नितीश राणा(कप्तान), वेकेंटश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शादुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव और वरूण चक्रवर्ती

ALSO READ:IPL 2023: बीच आईपीएल में ही इस दिग्गज कैप्टन से छिन जाएगी कप्तानी! टीम से भी होगा बाहर, अपने फ्रेंचाइजी के लिए बन चुका है नासूर