Placeholder canvas

जीत के बाद KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने किया सुयश शर्मा के बारे मे खुलासा, कहा- ‘मैंने उसे ट्रायल में ही देखा था तभी मुझे’

आज खेले गए मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. यह आईपीएल का 9 वां मैच था. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक की मदद से 204 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 123 रन बना सकी और मैच 81 रन से हार गई. जीत के केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित ने कुछ महत्वपूर्ण बातें कही हैं, आइए पढ़ते हैं.

क्या कहा चंद्रकांत पंडित ने

जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि,

‘यह एक अच्छी जीत है. शुरुआती विकेट गंवाने के बाद शुरुआती दौर में लड़कों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है. अच्छा संकेत है कि हमने 200 से अधिक का स्कोर बनाया. हमें उम्मीद थी कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी लेकिन आपको बोर्ड पर रन चाहिए. शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए बधाई देनी होगी. वरुण ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, और युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने समर्थन प्रदान किया. हमने उसे ट्रायल मैचों में देखा और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उससे हम बेहद खुश थे. वह हवा के माध्यम से तेज है, चुनना मुश्किल है. वह अनुभवहीन है लेकिन बहुत अच्छा रवैया दिखाता है.’

शार्दुल ठाकुर का रहा जलवा

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. डेविड विली ने लगातार दो गेंदो पर दो विकेट लिए जिसके वजह से कोलकता नाइट राइडर्स 26 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

बीच में एक बार बार केकेआर की पारी तब फंसी जब लगातार दो गेंदो पर कर्ण शर्मा ने गुरबाज और आंद्रे रसेल को आउट कर पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने शानदार साझेदारी की. जहां एक तरफ रिंकू सिंह ने 33 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए वही शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन बनाए.

ALSO READ:KKR vs RCB: लार्ड शार्दुल के तूफ़ान में उड़ी RCB, शानदार आगाज के बाद फिर चोकर्स हुई साबित, 81 रन से मिला शर्मनाक हार