Placeholder canvas

विश्व कप फाइनल में तबाही मचाने वाले इस खिलाड़ी पर आया नीता अंबानी का दिल, आईपीएल 2024 में बनेगा मुंबई इंडियंस का हिस्सा

MUMBAI INDIANS NITA AMBANI

ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत के साथ वनडे विश्व कप 2023 समाप्त हो गया। अब फैंस को आईपीएल 2024 का इंतज़ार है, जहां क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज एक बार फिर इकट्ठे होंगे और रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

इस बीच खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी एक खिलाड़ी पर करोंड़ो रुपये खर्च कर सकती हैं। वह उसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं।

MI में शामिल होगा ये घातक गेंदबाज

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के खत्म होते ही आईपीएल 2024 की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस की मालकिन ने विश्व कप में घातक प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का मन बना लिया है।

इस प्लेयर का नाम मिचेल स्टार्क है। ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम मे शामिल करने का मन बना लिया है।

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा ऑर्चर को रिलीज कर दिया है। अब टीम में एक घातक गेंदबाज की जगह खाली है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने मिचेल स्टार्क का नाम फाइनल कर दिया है। इस गेंदबाज ने वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 10 मुकाबले खेले। इनमें स्टार्क ने 16 विकेट हासिल किए।

इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 34 रन पर 3 विकेट रहा। खबर है कि मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस का टीम मैनेजमेंट 30 करोंड़ रुपये तक खर्च कर सकता है।

इस प्लेयर पर दांव लगा सकती हैं नीता अंबानी

गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क के अलावा मुंबई इंडियंस में एक अन्य स्टार प्लेयर की भी एंट्री हो सकती है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र हैं। इनपर एमआई पानी की तरह पैसा बहा सकती है। युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए कुल 10 मुकाबले खेले। इनमें रचिन रवींद्र ने 64.22 के औसत से 578 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में अपना जोहर दिखाया। रविंद्र ने 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ALSO READ: विश्व कप 2023 में शर्मनाक हार के बाद ये खिलाड़ी लेगा कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ करेगा पारी की शुरुआत

विश्व कप 2023 में शर्मनाक हार के बाद ये खिलाड़ी लेगा कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ करेगा पारी की शुरुआत

ROHIT SHARMA 111

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा

बताया जा रहा है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया के कप्तान बदल जाएंगे। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक युवा खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपेगा। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेल रहा है।

इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की सेना ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी नहीं। भारत का विजयी सफर अब तक जारी है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज कर टाइटल पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। तेजी से बढ़ती उम्र उनके लिए मुसीबत बनी हुई है। ऐसे में बीसीसीआई एक युवा खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाएगी।

हम जिस प्लेयर की यहां बात कर रहे हैं उसका नाम यशस्वी जायसवाल है। उन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। टी20 और टेस्ट में वह पहले ही भारत के लिए पदार्पण कर चुके हैं।

युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन

धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी के लिए शामिल किया जा सकता है। उन्हें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाते देखा जा सकता है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टी20 मैचों में 161.11 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं।

वहीं, 2 टेस्ट मैचों में इस प्लेयर ने 88.66 के औसत से 266 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में युवा बल्लेबाज का हाइएस्ट स्कोर 100 रन रहा है।

वहीं, टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का उच्चतम स्कोर 171 रन रहा है। अब तक इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें मौका मिलेगा।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: फाइनल मैच में जीत दर्ज कर मालामाल हुई ऑस्ट्रेलिया! ICC ने की नोटों की वर्षा, भारत को भी मिले इतने करोड़

विश्व कप 2023 का फाइनल भले ही हार गई है भारतीय टीम, लेकिन विराट कोहली के ये 3 रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन

VIRAT KOHLI

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में दमदार प्रदर्शन के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़कर इतिहास रच दिया। किंग कोहली ने भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 में तमाम रिकॉर्ड्स बनाए हैं। उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ना अन्य क्रिकेटर्स के लिए एवरेस्ट चढ़ने के बराबर होगा।

वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक

बता दें कि 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का पहला फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। भारत ने ये मुकाबला 70 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा।

उन्होंने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान किंग कोहली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ विराट कोहली शतकों के ऐसे पहाड़ पर पहुंच गए हैं जहां बाकी खिलाड़ियों के लिए पहुंचना मुश्किल है।

विश्व कप के एक संस्करण में बनाए 700 से अधिक रन

वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने 10 मैचों की 10 पारियों में 711 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 101.57 के औसत से तीन शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। इस टूर्नामेंट में किंग कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इसी के साथ धाकड़ बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर का एक अन्य रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

उन्होंने किसी एक संस्करण में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन (673) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब अगर फाइनल मैच में विराट कोहली शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो एक विश्व कप एडिशन में उनके 800 से अधिक रन हो जाएंगे।

 30 विश्व कप मैचों में भारत की जीत का हिस्सा रहे

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का पहला विश्व कप 2011 में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग कोहली ने अपने करियर का 36वां विश्व कप मुकाबला खेला। इनमें से 30 मैचों में वह भारत की जीत का हिस्सा रहे हैं। ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं।

ALSO READ: विश्व कप 2023 की शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम से छुट्टी हुई तय, खुद द्रविड़ ने कहा कोच पद छोड़ने पर ये बात

ODI World Cup 2023 के फाइनल में इन 5 गलतियों से हारी भारतीय टीम, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया को याद दिला देते नानी!

ICC WORLD CUP 2023 FINAL

अहमदाबाद के नरेंद्ग मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे विश्व कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में आमने सामने थी। भारतीय फ़ैंस को उम्मीद थी अपने 12 साल के इंतज़ार के खत्म होने की उम्मीद में बड़ी संख्या में भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए मैदान में मौजूद थे।

लेकिन एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने आईसीसी विश्व कप के फ़ाइनल में टीम इंडिया को हार मिली और फ़ैंस के सपने टूट गए। बता दें कि 2023 के संस्करण में भारतीय टीम ने 10 में से 10 मैच जीत कर फ़ाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फ़ाइनल में आखिरी बार रेखा को पार करने में रोहित शर्मा की टीम चूक गई।

इसी सिलसिले में यहाँ हम बात करेंगे फ़ाइनल में भारत की हार के 5 बड़े कारणों के बारे में जो इस हार की बड़ी वजह बने।

नाक़ाम टॉप ऑर्डर

पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बड़े बड़े स्कोर खड़े किए लेकिन फ़ाइनल में टॉप ऑर्डर का ही फ़ेल होना टीम इंडिया को भारी पड़ गया। हालांकि शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगा कर रन गति को जारी रखा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद टीम ने छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट गंवाने शुरु कर दिए जिसका ख़ामियाज़ा टीम को आखिर में 240 रन के छोटे स्कोर से भुगतान करना पड़ा।

2 ओवर में गंवाए दो विकेट

रोहित शर्मा के आउट होते ही चौथे नंबर के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी अगले ही ओवर में आउट हो गए। गौरतलब है कि अय्यर टूर्नामेंट में काफ़ी शानदार फ़ॉर्म में थे, लेकिन वो भी फ़ाइनल का दबाव झेलने में नाक़ाम रहे। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली, जिनका बल्लेबाज़ी करने का तरीक़ा एक जैसा ही है, इसके चलते टीम की रन गति भी धीमी हो गई।

निचले क्रम के बल्लेबाज़ भी हुए फ़ेल

पूरे टूर्नामेंट में भारत के निचला मध्यक्रम, खास तौर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से प्रभावित करने में फ़ेल रहे। उनका यही खराब प्रदर्शन फ़ाइनल में भी जारी रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खिताबी मुक़ाबले में वो सिर्फ़ 9 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह महज़ 6 और 1 रन बना सके।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अपने पास ज़्यादा स्ट्राइक न रखते हुए निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को स्ट्राइक दी। बल्लेबाज़ी क्रम की इन्हीं नाक़ामियों का ख़ामियाज़ा भारतीय टीम को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा।

मोहम्मद सिराज को नई गेंद से गेंदबाज़ी न मिलना

टूर्नामेंट में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन में टीम की शानदार गेंदबाज़ी का भी अहम योगदान रहा जिसके पीछे बड़ी वजह मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का शुरुआती स्पेल भी रहा। पहले गेंदबाज़ी बदलाव के तौर पर दिग्गज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करते थे।

लेकिन फ़ाइनल में भारत ने पहले स्पेल में बुमराह के साथ शमी से गेंदबाज़ी कराने का फ़ैसला किया। जिसके चलते सिराज नई गेंद से गेंदबाज़ी नहीं कर पाए और आखिर में वो पुरानी गेंद से ज़्यादा असरदार साबित नहीं हो सके।

पलटवार करने में हुए नाक़ाम

लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत में 47 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटका कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी। लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रन की साढेदारी ने भारत को मैच से बहुत दूर कर दिया, जिसमें ट्रेविस हेड की 137 रनों की शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की हार के पीछे 3 विकेट लेने के बाद उनका पलटवार न कर पाना भी एक बड़ी वजह रही।

ALSO READ: विश्व कप 2023 की शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम से छुट्टी हुई तय, खुद द्रविड़ ने कहा कोच पद छोड़ने पर ये बात

ODI World Cup 2023: फाइनल मैच में जीत दर्ज कर मालामाल हुई ऑस्ट्रेलिया! ICC ने की नोटों की वर्षा, भारत को भी मिले इतने करोड़

odi wc 2023 champions

रविवार को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए छठवीं बार विश्व कप के टाइटल पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया। अब आईसीसी ने फाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम पर नोटों की वर्षा की है।

फाइनल मैच में फ्लॉप साबित हुआ भारत

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया।

इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

विनिंग टीम पर हुई नोटों की वर्षा!

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के फाइनल मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख अमेरिकी डॉलर मिले हैं। भारतीय करेंसी के अनुसार, आईसीसी की तरफ से पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को 33 करोंड़ 29 लाख 72 हज़ार रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट की रनर-अप रही भारतीय टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी 16.5 करोड़ रुपए मिले हैं।

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड को खिताब पर कब्जा जमाने के बाद 4 मिलियन डॉलर यानी 28 करोंड़ रुपये मिले थे। वहीं, रनरअप न्यूजीलैंड को 2 मिलियन डॉलर यानी 14 करोंड़ रुपये मिले थे। इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की तरफ से प्राइज़ मनी को बढ़ाया गया।

सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी मिला तोहफा

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों पर आईसीसी ने मेहरबानी जताई है।

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 6.60 करोड़ रुपये प्राइड मनी के तौर पर मिले हैं। वहीं, लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 1-1 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 83-83 लाख रुपये मिलेंगे।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का अवार्ड लिस्ट में दबदबा, विराट, रोहित और शमी के नाम दर्ज हुए ये अवार्ड्स

विश्व कप 2023 की शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम से छुट्टी हुई तय, खुद द्रविड़ ने कहा कोच पद छोड़ने पर ये बात

RAHUL DRAVID TEAM INDIA BCCI

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर वनडे विश्व कप 2023 का अंत किया। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने छठवीं बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। भारत की इस शिकस्त ने करोंड़ो भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब टीम इंडिया के हेड कोच पर राहुल द्रविड़ पर गाज गिर सकती है।

राहुल द्रविड़ पर बीसीसीआई जल्द लेगी फैसला

बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के पिछले दो साल के कार्यकाल में भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी के 5 इंवेट्स में भाग लिया है। इनमें एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 शामिल है।

भारतीय टीम को एशिया कप 2023 के अलावा किसी भी टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है। इनमें भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राहुल द्रविड़ पर एक्शन ले सकती है। इस विषय में मैच के बाद हेड कोच ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह इस विषय में नहीं सोच रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि,

“मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। मेरे पास इस पर विचार करने का समय नहीं है। जब मुझे समय मिलेगा, मैं करूंगा। मेरा ध्यान सिर्फ इस विश्व कप पर था।”

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन खराब

मालूम हो कि टीम इंडिया एशिया कप 2022 में फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। वहीं, 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में भी भारत का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। इसके अलावा जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होते ही बीसीसीआई उन्हें हेड कोच के पद से मुक्त कर देगी।

6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार साझेदारी के दमपर 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ALSO READ: IND vs AUS: “इनसे बस आईपीएल खेलवा लो….” विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद फूटा इस बॉलीवुड अभिनेता का गुस्सा, विराट-रोहित को लगाई फटकार

IND vs AUS: “इनसे बस आईपीएल खेलवा लो….” विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद फूटा इस बॉलीवुड अभिनेता का गुस्सा, विराट-रोहित को लगाई फटकार

virat kohli and rohit sharma ind vs eng

वनडे विश्व कप 2023 का अंत ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत के साथ हो गया। भारत लगातार चौथी बार फिर विश्व विजेता बनने से चूक गया। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया।

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। कंगारुओं ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त देकर छठवीं बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की इस हार पर करोंड़ो भारतीय फैंस का दिल टूट गया।

केआरके ने लगाई इंडियन प्लेयर्स को फटकार

इस बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के तमाम प्लेयर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। केआरके ने कहा कि ये प्लेयर्स सिर्फ आईपीएल में चौके-छक्के लगाना जानते हैं। केआरके ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स पर अपनी भड़ास निकाली।

उन्होंने लिखा कि,

“आप लोग सिर्फ आईपीएल के मैच में ही चौके और छक्के लगा सकते हैं। जहां हर मैच फिक्स होता है।”

6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार साझेदारी के दमपर 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

भारतीय कप्तान का टूटा दिल, कही ये बात

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार के कारण पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अगर भारत का स्कोर 240 के बजाए 270-280 के आसपास होता तो भारतीय टीम ये मुकाबला जीत सकती थी।

रोहित शर्मा ने कहा कि,

“परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है। ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जाएं, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।”

ALSO READ: ODI World Cup 2023: फाइनल मैच में भारत की हार पर बाबर आजम ने लिए मजे, विराट कोहली से बदला लेने के लिए की ये शर्मनाक हरकत!

ODI World Cup 2023: फाइनल मैच में भारत की हार पर बाबर आजम ने लिए मजे, विराट कोहली से बदला लेने के लिए की ये शर्मनाक हरकत!

babar azam virat kohli rohit sharma 1

भारत की मेजबानी में खेला गया वनडे विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। दोनों टीमों के बीच रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने छठवीं बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया। भारत को मिली इस शिकस्त पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने तंज कसा है।

बाबर आजम ने छिड़का भारत के ज़ख्मों पर नमक!

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये भारत के जले पर नमक छिड़का है। वनडे विश्व कप 2023 के नतीजे के तुरंत बाद पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी।  उन्होंने लिखा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया को बधाई। फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया।’

मालूम हो कि बाबर आजम की इस पोस्ट को फैंस अब विराट कोहली द्वारा टी20 विश्व कप 2022 की एक पोस्ट से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, पिछली साल विश्व कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इसपर विराट कोहली ने इंग्लैंड को जीत की बधाई देते हुए पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि, ‘इंग्लैंड को बधाई, तुम इसके लायक थे।’

6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार साझेदारी के दमपर 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का अवार्ड लिस्ट में दबदबा, विराट, रोहित और शमी के नाम दर्ज हुए ये अवार्ड्स

ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का अवार्ड लिस्ट में दबदबा, विराट, रोहित और शमी के नाम दर्ज हुए ये अवार्ड्स

virat kohli player of tournament (1)

भारत की मेजबानी में शुरु हुआ वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ रविवार को समाप्त हो गया। बीते दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार विश्व कप के टाइटल पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया।

किंग कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

फाइनल मैच के बाद आईसीसी की तरफ से वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए गए। बता दें कि विराट कोहली को इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

उन्होंने 11 मुकाबलों में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 765 रन बनाए। सेमीफाइनल मैच में अपने करियर का 50वां वनडे शतक लगाने वाले किंग कोहली ने फाइनल मैच में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली।

शमी ने जमाया गोल्डन पर कब्जा

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में गोल्डन बॉल पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कब्जा जमाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले। इनमें अनुभवी गेंदबाज ने 24 विकेट अपने नाम किए। शुरुआती मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए थे। वहीं, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें एक सफलता हासिल हुई।

फाइनल मैच में इसको मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया।

इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया की जीत की पटकथा ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई पार्टनरशिप ने लिखी। दोनों ने शानदार साझेदारी निभाई। हेड की शतकीय पारी के दमपर कंगारुओं ने ये मुकाबला अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

ट्रेविस हेड ने इस दौरान 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

वनडे विश्व कप 2023 अवॉर्ड विनर्स की सूची

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विराट कोहली (765 रन और एक विकेट)

प्लेयस ऑफ द मैच (फाइनल): ट्रैविस हेड (137 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (गोल्डन बैट): विराट कोहली (11 मैचों में 765 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक: क्विंटन डी कॉक (चार शतक)

टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल (अफगानिस्तान के खिलाफ 201*)

टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट: ग्लेन मैक्सवेल

टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्द्धशतक: विराट कोहली (छह अर्द्धशतक)

टूर्नामेंट में  सर्वाधिक विकेट (गोल्डन बॉल): मोहम्मद शमी (24 विकेट)

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: मोहम्मद शमी (सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7/57)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (31 छक्के)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक कैच: डेरिल मिचेल (11 कैच)

टूर्नामेंट में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार: क्विंटन डी कॉक (20 शिकार)

ALSO READ: “वो दोनों बड़े मंच पर हमेशा ऐसा ही करते हैं…” 6वीं बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट-रोहित के जख्मों पर छिड़का नमक

“वो दोनों बड़े मंच पर हमेशा ऐसा ही करते हैं…” 6वीं बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट-रोहित के जख्मों पर छिड़का नमक

PAT CUMMINS POST MATCH IND VS AUS

पैट कमिंस: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने उस दर्जे का प्रदर्शन नहीं किया, जिसके लिए टीम इंडिया इस विश्व कप में जानी जाती थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 6 विकेट से 43 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

पैट कमिंस ने इन्हें दिया श्रेय

विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,

“मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आख़िरी के लिए बचाकर रखा है. हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते रहे हैं और हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह अच्छी रात है. वास्तव में उतना नहीं घूमा जितना हमने सोचा था. खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. हमें एक उम्रदराज टीम मिली और अब भी हर कोई खुद को मैदान पर झोंक रहा है. हमने सोचा था कि इस विकेट पर 300 कठिन है, लेकिन हासिल किया जा सकता था.”

पैट कमिंस ने आगे कहा कि,

“वास्तव में 240 से उत्साहित, शानदार। शांत दिमाग वाले मार्नस और ट्रैविस वही करते हैं जो वह सबसे बड़े मंच पर करते हैं. उन्होंने बहुत चरित्र दिखाया, चयनकर्ताओं ने उनका समर्थन किया है और यह एक बड़ा जोखिम है जो हमने लिया और इसका फल मिला. मैं पूरी गेंदबाजी पारी के दौरान काफी खुश था. आप चारों ओर देखते हैं और यह एक विशेष क्षण है चाहे आज रात कुछ भी हुआ हो। आपको जाना होगा और विश्व कप जीतना होगा. आप इसके होने का इंतजार नहीं कर सकते. इस साल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा और सर्दियों में हमें काफी सफलता मिली और यह इसका चरम है। पहाड़ की चोटी पर.”

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन बने भारत की जीत में रोड़ा

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उनकी शुरुआत भी भारत की तरह खराब ही रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर सस्ते में चलते बने उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके.

हालांकि इसके बाद ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तेज खेलना जारी रखा तो वहीं उनका साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत से मैच छीन कर ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार विश्व विजेता बना दिया. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

ALSO READ: विश्व कप 2023 हार में मिली हार के बाद टूट गये कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को माना भारत के हार का जिम्मेदार