babar azam virat kohli rohit sharma 1

भारत की मेजबानी में खेला गया वनडे विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। दोनों टीमों के बीच रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने छठवीं बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया। भारत को मिली इस शिकस्त पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने तंज कसा है।

बाबर आजम ने छिड़का भारत के ज़ख्मों पर नमक!

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये भारत के जले पर नमक छिड़का है। वनडे विश्व कप 2023 के नतीजे के तुरंत बाद पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी।  उन्होंने लिखा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया को बधाई। फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया।’

मालूम हो कि बाबर आजम की इस पोस्ट को फैंस अब विराट कोहली द्वारा टी20 विश्व कप 2022 की एक पोस्ट से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, पिछली साल विश्व कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इसपर विराट कोहली ने इंग्लैंड को जीत की बधाई देते हुए पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि, ‘इंग्लैंड को बधाई, तुम इसके लायक थे।’

6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार साझेदारी के दमपर 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का अवार्ड लिस्ट में दबदबा, विराट, रोहित और शमी के नाम दर्ज हुए ये अवार्ड्स

Published on November 20, 2023 1:00 pm