Placeholder canvas

IPL 2022: RCB छोड़ इस आईपीएल टीम के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल, नीलामी में इतने करोड़ की लगी रोहित शर्मा के दोस्त की बोली

YUZVENDRA CHAHAL

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) भी हिस्सा ले रहे थे. चहल ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं YUZVENDRA CHAHAL

YUZVENDRA CHAHAL

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 114 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.28 के शानदार औसत से 139 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.59 का रहा है. वहीं चहल का स्टॉइक रेट 17.61 का रहा है. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

ALSO READ: IPL 2022: धोनी के इस खतरनाक गेंदबाज को CSK ने छोड़ा, तो नहीं मिला कोई खरीददार, रिकॉर्ड देख रह जायेंगे हैरान

चहल को एक मैच विनर गेंदबाज के रूप में जाना जाता है. जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए मैच बदलने का काम करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उनका होना टीम के लिए बेहद अहम हो जाता है. लो स्कोरिंग मैच में चहल का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. उनके इसी अंदाज के कारण ही कई टीमों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने युजवेंद्र चहल को 6.50 करोड़ देकर खरीदा

YUZVENDRA CHAHAL

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) को अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 6.50 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को अनुभवी स्पिन गेंदबाज की जरूरत थी. जो विकेट लेकर मैच बदलने की क्षमता रखते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज अमित मिश्रा का करियर खत्म, नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

जिसके कारण ही चहल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. राजस्थान के अलावा युजवेंद्र के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन राजस्थान ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. चहल के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी में अनदेखी जारी एडम जम्पा को भी नहीं मिला खरीददार

ADAM ZAMPA

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा (ADAM ZAMPA) भी हिस्सा ले रहे थे. एडम ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज ADAM ZAMPA

ADAM ZAMPA

ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा (ADAM ZAMPA) ने अब तक आईपीएल में 14 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 17.62 के शानदार औसत से 21 विकेट अपने नाम किया. इस समय उनकी इकॉनमी रेट 7.74 का रहा है. वहीं इस दौरान उनका स्टॉइक रेट 13.67 का रहा है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली और बीसीसीआई से पंगा कुलदीप यादव को पड़ा महंगा, आईपीएल नीलामी में सिर्फ इतनी कीमत में बीके

उनके नाम एक 5 विकेट हॉल दर्ज है. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ होती है. ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप (WORLD CUP) जीताने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान था. बीच के ओवरों में विकेट लेने के साथ ही वो पॉवरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी पर कई टीमों ने दांव खेला है.

एडम जम्पा पर किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

ADAM ZAMPA

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा (ADAM ZAMPA) को किसी भी टीम ने अपने साथ जोड़ने का प्रयास नहीं किया. 2 करोड़ के बेस प्राइज में अपना नाम देकर वो अनसोल्ड रह गए. उनमें पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ रन रोकने वाली गेंदबाजी करने की क्षमता है. लेकिन उसके बाद भी उनपर किसी फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ भी खर्च नहीं किया. कई टीमें अब युवा खिलाड़ियो पर पैसे लगाती हुई नजर आ रही है. इसी वजह से ताहिर जैसा अनुभवी गेंदबाज अनसोल्ड रहा.

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस से पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को छिना, इतनी कीमत में अपने टीम में किया शामिल

IPL 2022: पर्पल पटेल ने तोड़ा अपना आईपीएल नीलामी का रिकॉर्ड, धोनी के बराबर कीमत पर इस टीम का बने हिस्सा

thequint 2021 04 5cd96f20 61ca 48f5 adc3 4da706ef1f3c IPLDM0775

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) भी हिस्सा ले रहे थे. हर्षल ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज HARSHAL PATEL

HARSHAL PATEL

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने अब तक आईपीएल (IPL)  में 63 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 134.53 के स्टॉइक रेट से 187 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 23.18 के औसत से 78 विकेट अपने नाम किया है. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.58 का रहा है. जबकि उनका स्टॉइक रेट 16.21 का रहा है.

ALSO READ:IPL 2022: वानिंदु हसरंगा की नीलामी के दौरान मचा हड़कम्प इस टीम ने 10.75 करोड़ की कीमत में खरीदा

इस बीच उन्होंने एक 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है. स्लो गेंदबाजी करने के अलावा वो डेथ ओवरों में विकेट लेने के साथ ही वो रन रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट लगा सकते हैं. जिसके कारण ही उन्हें अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में भी मौका मिल रहा है. इसी वजह से इस खिलाड़ी के पीछे बड़ा दांव लगाते हुए नजर आई.

बैंगलोर की टीम ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ देकर खरीदा

HARSHAL PATEL

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) को अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 10.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सके.

ALSO READ: IPL 2022: दीपक हुड्डा आईपीएल नीलामी में बने करोड़पति, बेस प्राइस से 14 गुना कीमत पर बने इस आईपीएल टीम का हिस्सा

जिसके कारण ही हर्षल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. बैंगलोर के अलावा हर्षल के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन बैंगलोर ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: वानिंदु हसरंगा की नीलामी के दौरान मचा हड़कम्प इस टीम ने 10.75 करोड़ की कीमत में खरीदा

WANINDU HASARANGA

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASARANGA) भी हिस्सा ले रहे थे. हसरंगा ने अपना नाम 1 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी WANINDU HASARANGA

WANINDU HASARANGA

श्रीलंका टीम के स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASARANGA) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 2 मैच खेला है. जहाँ पर उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन गेंद के साथ उन्होंने विकेट नहीं लिया. लेकिन अपनी नेशनल टीम को लिए उन्होंने 33 मैच में 119.92 के स्ट्रॉइक रेट से 319 रन बनाए हैं. वहीं गेंद के साथ उन्होंने 13.71 के औसत से 52 विकेट अपने नाम किया है.

ALSO READ:IPL Mega Auction: नीलामी के दौरान ही बड़ी घटना, बोली लगाते-लगाते बेहोश हो धरती पर गिरे ह्यूज एडमिएड्स, अब ये होंगे ऑक्शनर

इस दौरान उन्होंने 6.22 की इक़ॉनमी रेट से रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 13.23 का रहा है. हसरंगा मौजूद समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो लगातार रन बनाने के साथ ही बीच के ओवरो में विकेट लेकर मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी पर टीमों ने दांव खेलने का प्रयास किया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़ देकर खरीदा

WANINDU HASARANGA

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASARANGA) को अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 10.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जीता सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोहली को दिया जोर का झटका, इतने करोड़ में WASHINGTON SUNDAR को अपनी टीम में किया शामिल

जिसके कारण ही हसरंगा पर इस टीम ने दांव खेला है. बैंगलोर के अलावा हसरंगा के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन बैंगलोर ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASARANGA) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोहली को दिया जोर का झटका, इतने करोड़ में WASHINGTON SUNDAR को अपनी टीम में किया शामिल

Washington-Sundar-IPL 2021

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम के युवा स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) भी हिस्सा ले रहे थे. सुंदर ने अपना नाम 1.5 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी WASHINGTON SUNDAR

Washington Sundar
Washington Sundar

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के युवा स्पिन ऑलरांउडर वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) ने अब तक आईपीएल (IPL) में अब तक 42 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 111.28 के औसत से 217 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 32.11 के औसत से 27 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 6.94 का रहा है.

वहीं उनका स्ट्रॉइक रेट 27.78 का रहा है. जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया है. वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) ने अब तक अपनी टीम को संतुलन प्रदान किया है. वो किसी भी समय गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी वो किसी भी नंबर पर खेलने की ताकत रखते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने वाशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ देकर खरीदा

Washington Sundar
Washington Sundar

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में युवा स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर वाशिंगटन सुंदर को अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 8.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक युवा स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने के साथ बीच के ओवरों में विकेट निकाल सके. वहीं बल्ले से भी अहम योगदान दे सके.

जिसके कारण ही सुंदर पर इस टीम ने दांव खेला है. हैदराबाद के अलावा सुंदर के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन हैदराबाद ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: देवदत्त पडिक्कल के लिए आपस में भिड़ी मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स, इस टीम ने 7.75 करोड़ में खरीदा

DEVDUTT PADIKKAL

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) भी हिस्सा ले रहे थे. पडिक्कल ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं युवा देवदत्त पडिक्कल

DEVDUTT PADIKKAL

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 29 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.57 की शानदार औसत से 884 रन बनाए हैं. इस बीच उनका स्टॉइक रेट 125.04 का रहा है. जिसमें देवदत्त ने 6 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है. जिसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 का रहा है.

उन्होंने इस बीच 95 चौके और 22 छक्के भी लगाए हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में इस खिलाड़ी ने अपनी एक धाक जमा ली है. वो पॉवरप्ले का फायदा उठा कर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. जिसके अलावा वो जिस अंदाज में स्पिन और तेज गेंदबाजी पर बल्लेबाजी करते हैं. उनके इसी अंदाज के कारण ही सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियो ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

 राजस्थान रॉयल्स की टीम ने DEVDUTT PADIKKAL को 7.75 करोड़ देकर खरीदा

DEVDUTT PADIKKAL

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) को अब राजस्ठान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 7.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज की जरूरत थी. जो पॉवरप्ले में तेजी से रन बना सके.

जिसके कारण ही पडिक्कल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. राजस्थान के अलावा देवदत्त के लिए 3 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन रॉयल्स ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: नीलामी शुरू होने से पहले हरभजन सिंह ने बताया, RCB इस खिलाड़ी पर दांव लगा बनाएगी कप्तान

हरभजन सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के ऑक्शन में अब कुछ ही घंटो का समय रह गया है। फ्रेंचाइजी अपनी टीम बनाने के किए ऑक्शन का बेताबी के साथ इंतजार कर रही हैं। इस IPL ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। जिसके कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर कई फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। क्या कहा हरभजन सिंह ने आइए हम आपको बताते हैं।

मैं ईशान किशन का बहुत बड़ा फैन हूं : हरभजन सिंह

Harbhajan-Singh

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में बताया है कि वो ईशान किशन के काफी बड़े फैन है। कैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इनकी तरह रुख सकती है? हरभजन सिंह ने अपने वीडियो ने बताया कि,

” मैं ईशान किशन का बहुत बड़ा फैन हू। वो ऐसे खिलाड़ी है मात्र 30 गेंदों में जी 70 से 80 रन बना सकते हैं। आने वाले वक्त में वो बहुत बड़े खिलाड़ी बनेंगे। वो जिस भी टीम में जायेंगे, लीडरशिप का ऑप्शन भी देंगे”। बता दे, हरभजन सिंह और ईशान किशन एक दूसरे के साथ मुंबई इंडियंस में एक जर्सी में खेल चुके हैं।

RCB लगा सकती है बड़ा दांव

rcb

ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर काफी लंबा दांव लगा सकती है। ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस खिलाड़ी की तरह ही विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज की दरकार है।

इसी के साथ ही हरभजन सिंह ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ईशान किशन को लीडरशिप के लिए देख सकती हैं वो झारखंड की कप्तानी करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी ये कह देना जल्दी होगा को ईशान किशन RCB का हिस्सा हैं क्योंकि कई फ्रेंचाइजी इनपर दांव लगाने के लिए तैयार होंगी।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के इशारे पर नीलामी में CSK इन 5 खिलाड़ियों पर पानी की तरह बहाएगी पैसा

ईशान किशन का IPL करियर

ईशान किशन

भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन अंडर 19 टीम के बाद इंडियन प्रीमियर लीग IPL का हिस्सा बने। 2016-17 में सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात लाइंस और फिर 2018 से मुंबई का हिस्सा हैं। लेकिन 2022 ऑक्शन के लिए मुंबई की टीम ने उन्हे रिटेन नई किया है। जिसके बाद वो ऑक्शन में हैं। उन्होंने IPL में कुल 61 मैच खेले हैं। जिसमे ईशान किशन ने 28 की औसत के साथ 136.34 के स्ट्राइक रेट से 1452 रन बनाए हैं।

ALSO READ:इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने माना अगर ‘भारत में पैदा होता तो कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाता’, IPL का हिस्सा बनना ही सौभाग्य

IPL 2022: नीलामी से पहले जान लीजिये आईपीएल के 10 टीमों के कोच के नाम, 2 नई टीमों का ये है पूरा स्टाफ

IPL 2023 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पानी तरह बहायेंगी पैसे, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 विदेशी भी शामिल

IPL Coaches : आईपीएल 2022 में कुल 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रहीं हैं। इन फ्रेंचाइजी में बड़े बड़े दिग्गज और स्टार खिलाड़ी खेलने की तैयारी में है। IPL को ग्लैमर भरी लीग कहना बिलकुल गलत नही होगा। उसके पीछे का कारण कहा जा सकता है कि टीम में जहां एक तरफ स्टार खिलाड़ी टीम में खेलेंगे। वहीं दूसरी ओर फ्रेंचाइजी के लिए दशक के सबसे महान खिलाड़ियों का कोचिंग भी होगी। इस साल आईपीएल में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, अनिल कुंबले, रिकी पोंटिंग और स्टीफेन फ्लेमिंग जैसे कई कोच होंगे। जानिए किस टीम के लिए कौन करेगा कोचिंग…

मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians)

मुंबई इंडियन

इंडियन प्रीमियर लीग IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के पास कई कोच हैं। सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के लिए मुख्य कोच के तौर पर महेला जयवर्धने और सलाहकार कोच के तौर पर सचिन तेंदुलकर मौजूद होते है। मैच के दौरान डंगआउट में दोनो कोच टीम का हौसला बढ़ाते दिखते हैं। इसी के साथ मुंबई के लिए जहीर खान और जयवर्धने आईपीएल नीलामी की ऑक्शन टेबल में साथ होते हैं।

 चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings)

MS-Dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग जिन्होंने पहले सीजन में टीम एक लिए कप्तानी की थी। दूसरे सीजन से टीम के मुख्य कोच बना दिए गए थे। इसी के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी गेंदबाजी कोच के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के एरिक सिमंस गेंदबाजी सलाहकार और भारत के राजीव कुमार फील्डिंग कोच हैं।

लखनऊ सुपर जायंट ( Lucknow Super Giants)

गौतम गंभीर

IPL में पहली बार भाग लेने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने गौतम गंभीर को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। वो टीम के मेंटर के रूप में दिखाई देंगे। इसी के साथ पिछले IPL में पंजाब टीम के कोच और जिम्बाब्वे के महानतम खिलाड़ी एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाया गया है। पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया टीम के सहायक कोच बन गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Chellengers Banglore)

RCB

आरसीबी टीम IPL में एक भी खिताब नही जीत पाई है। ज्यादातर हर साल कोचिंग स्टाफ बदलने के लिए जानी जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच टीम के मुख्य कोच को हटाकर संजय बांगर के को मुख्य कोच बना दिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड के माइक हेसन टीम के डायरेक्टर बनाया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad)

कोच

ऑरेंज आर्मी अपनी शानदार कोचिंग यूनिट के लिए IPL में जानी जाती है। ऐसा माना जाता है की इस टीम के पास सबसे अनुभवी कोच हैं। हैदराबाद की ओर से टॉम मूडी को क्रिकेट डायरेक्टर और साथ ही साथ मुख्य कोच भी बनाया है। साइमन कैटिच को सहायक कोच की भूमिका दी गई है। वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को टीम ने बल्लेबाजी कोच बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन गेंदबाजी कोच और भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी टीम के फील्डिंग कोच होंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Night Riders)

KKR

दो बार IPL खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम मुख्य कोच और भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर टीम के सहायक कोच की भूमिका में होंगे। केकेआर फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी को मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को गेंदबाजी कोच, ओमकार साल्वी के सहायक गेंदबाजी कोच और जेम्स फोस्टर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals)

RAJASTHAN ROYALS

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा टीम के क्रिकेट डायरेक्टर और मुख्य कोच है। साथ ही जिम्बाब्वे के ट्रेवर पैनी सहायक कोच, भारत के अमोल मजूमदार बल्लेबाजी कोच, साईराज बहुतुले स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं। दिशांत याज्ञनिक को फील्डिंग कोच और रॉब कासेल को तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

दिल्ली कैपिटल ( Dilli Capitals)

विजय दहिया

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिलाने वाले रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच बनाया गया है। अजय रात्रा को सहायक कोच, प्रवीण आमरे को बल्लेबाजी कोच, जेम्स होप्स को गेंदबाजी और मोहम्मद कैफ को सहायक कोच का पद सौंपा गया हैं।

गुजरात टाइटंस (GUJARAT Titans)

आशीष नेहरा

IPL से जुड़ी दूसरी नई टीम अहमदाबाद टाइटंस की ओर से भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को गेंदबाजी कोच चुना गया है। भारतीय टीम को अपनी कोचिंग में 2011 का विश्व कप जीतने वाले गैरी कर्स्टन टीम के मेंटर बनाया गया है। इसी के साथ इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी को फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट डायरेक्टर और बल्लेबाजी कोच बनाया है।

ALSO READ:IND vs WI, STATS REPORT: तीसरे वनडे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, शून्य पर आउट होने के बाद भी ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

किंग्स XI पंजाब ( Kings XI Punjab)

kings-xi-punjab-players
kings-xi-punjab-players

पंजाब की टीम की ओर से स्पिनर अनिल कुंबले को मुख्य कोच और भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर टीम के बल्लेबाजी कोच बनाया गया था जो कि अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है । डेमियन राइट को गेंदबाजी कोच और दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर रह चुके और दक्षिण अफ्रीका के जॉन्टी रोड्स फील्डिंग कोच बनाया गया है।

ALSO READ:IPL 2022: पंजाब किंग्स इस सीजन ख़िताब जीत रच देगी इतिहास, इन 5 खिलाड़ियों पर है फ्रेंचाइजी की नजर करोड़ो भी देने को तैयार

इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने माना अगर ‘भारत में पैदा होता तो कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाता’, IPL का हिस्सा बनना ही सौभाग्य

RCB

भारतीय नेशनल टीम में खेलने के सपने के साथ ही सभी भारतीय खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हैं। लेकिन कुछ का सफर घरेलू क्रिकेट तक सीमित रह जाता है। कभी भारतीय टीम में कुछ मौके मिलने के बाद प्रदर्शन ना कर पाने के बाद दुबारा टीम में जगह मिलना बहुत कठिन हो जाता है। ऐसे में कई हुनरमंद खिलाड़ी नेशनल टीम में जगह पाने में रह जाते है।

इस कारण भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना है लोहे के चने चबाने जैसा

u19 india

दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले दूसरे देश भारत में जहां स्पोर्ट्स को अगर क्रिकेट का पर्याय कहा जाए तब अतिशयोक्तिपूर्ण नही कहा जायेगा। वहां पर कई बार हुनरमंद खिलाड़ियों को उतने मौके नही मिल पाते जीतने उन्हे मिलने चाहिए। भारत में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है, जिससे स्पोर्ट्स में हर बच्चा क्रिकेट ही चुनना चाहता है। जिससे प्रतियोगिता बहुत बढ़ जाती है।

इस खिलाड़ी ने कहा भारत में पैदा होते तो नही मिलता खेलने का मौका

एबी डिविलियर्स

भारतीय क्रिकेट को देखकर कहा जाता है कि यहां दो नेशनल लेवल की टीम बन सकती हैं। इस बात को इस दिग्गज खिलाड़ी की बात से समझा जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ए बी डिविलियर्स ने आरसीबी द्वारा आयोजित पॉडकास्ट में कहा है कि,

” भारतीय नेशनल टीम में स्थान बनाना बहुत मुश्किल है उसके लिए आपको एक विशेष खिलाड़ी होना होता है। भारत में पैदा होना काफी रोमांचक होता बड़ा होना काफी दिलचस्प होता। लेकिन मैं शायद भारतीय टीम में कभी खेल नही पाता, कौन जानता है। भारतीय टीम में चुना जाना मुश्किल है”।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB है मेरा परिवार

एबी डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एबी डिविलियर्स ने कहा कि,

” रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेरे लिए परिवार है। मेरा मतलब है कि पिछले 10 से 15 साल मेरे किए बदलाव पूर्ण रहे हैं। किसी और परिवार की तरह ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी कई उतर चढ़ाव आते रहे हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: Mumbai Indians का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ही बन गया टीम के लिए सिरदर्द, रिटेन कर पछता रही फ्रेंचाइजी

भारतीय फैंस की तारीफ की

भारत बानाम पाकिस्तान

अपने पॉडकास्ट में एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समर्थन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ” मैं आरसीबी को अपने जीवन के सबसे अच्छे पलो में से मनाता हूं। पिछले 15 सालों में मुझे आईपीएल, भारतीय फैंस और सभी चीजे भारतीय तरीके से करने का सौभाग्य मिला है”। बता दे एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के इशारे पर नीलामी में CSK इन 5 खिलाड़ियों पर पानी की तरह बहाएगी पैसा

‘सभी खिलाड़ियों को बढ़िया कार से भेजा, और मुझे टूटी-फूटी वैन से’ विराट कोहली ने टीम के सौतेलपन पर किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली

भारतीय टीम के महान खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम RCB के सबसे अहम खिलाड़ी विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं। उस मुकाम पर मिलने वाला सम्मान उन्हे पहले दिन से नही मिला, बल्कि उन्होंने इसे अपने लिए कमाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB द्वारा पॉडकास्ट के माध्यम से सभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी अपनी यादों को सबसे सामने रख रहे हैं। इसी सीरीज में विराट कोहली ने एक बात का खुलासा किया है…

विराट कोहली ने बताया मुझे टूटी फूटी कार एयरपोर्ट पर भेजा गया

विराट कोहली

अंडर 19 टीम के खिलाड़ी के बाद विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने सफर की शुरुआत की। युवा विराट ने अपनी मेहनत से दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली तक का सफर तय किया। हाल ही में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दावा आयोजित पॉडकास्ट के माध्यम से अपने पहले सीजन में हुई एक घटना का जिक्र किया। जिसमे उन्होंने बताया कि,

” पहले सीजन में मुझे एक टूटी फूटी कार से एयरपोर्ट भेजा गया। सभी खिलाड़ियों की कार अच्छी थी। वो पहले चले गए थे। अंत में मैं ही बचा था जिसके बाद शायद उन्होंने सोचा होगा कि मुझे कुछ भी दे दे चल जायेगा”।

यहां देखें ..

पहले सीजन में बनाए थे 165 रन

विराट कोहली

अपने पहले सीजन विराट कोहली में 165 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में भरे सितारों के बीच युवा विराट कोहली ने अपनी पारी खेलने की शुरुआत की थी। अपने पोस्कास्ट में टूटी कार की घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो कार अपने दौर के अंतिम पायदान पर होगी। विराट कोहली उससे बाहर भी नही देख पा रहे थे।

ALSO READ:IND vs WI: STAT REPORT: दूसरे वनडे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव

अंडर 19 में जिताया का विश्व कप

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने अंडर 19 टीम में भारत को अपनी कप्तानी में जीत हासिल कराई थी। युवा विराट के शुरुआत से ही भविष्य का सितारा माना जाता था। साथ ही उन्होंने इन बातों को सिद्ध भी करके दिखाया है।

ALSO READ:IND vs WI: 2-0 से सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा तीसरे मैच में इस खिलाड़ी की होगी वापसी