Placeholder canvas

IPL 2022: धोनी के इस खतरनाक गेंदबाज को CSK ने छोड़ा, तो नहीं मिला कोई खरीददार, रिकॉर्ड देख रह जायेंगे हैरान

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (IMRAN TAHIR) भी हिस्सा ले रहे थे. इमरान ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज IMRAN TAHIR

IMRAN TAHIR

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (IMRAN TAHIR) ने अब तक आईपीएल में 59 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 20.77 के बेहद शानदार औसत से 82 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.76 का रहा है. जबकि उनका इकॉनमी रेट 16.05 का रहा है. ताहिर का आईपीएल (IPL) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था.

इमरान ताहिर (IMRAN TAHIR) पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ ही साथ बतौर स्पिनर डेथ ओवरो में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. इमरान को एक मैच विनर गेंदबाज के रूप में जाना जाता है. भले ही उनकी उम्र बढ़ रही हो लेकिन वो लगातार टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी वजह से उन्हें कई टीमें खरीदने के लिए तैयार नजर आई.

इमरान ताहिर पर किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

IMRAN TAHIR

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर (IMRAN TAHIR) को किसी भी टीम ने अपने साथ जोड़ने का प्रयास नहीं किया. 2 करोड़ के बेस प्राइज में अपना नाम देकर वो अनसोल्ड रह गए. उनमें पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ रन रोकने वाली गेंदबाजी करने की क्षमता है. लेकिन उसके बाद भी उनपर किसी फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ भी खर्च नहीं किया. कई टीमें अब युवा खिलाड़ियो पर पैसे लगाती हुई नजर आ रही है. इसी वजह से ताहिर जैसा अनुभवी गेंदबाज अनसोल्ड रहा.