Placeholder canvas

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा इस वजह से भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलते हैं विदेशी टी20 लीग

RAHUL DRAVID TEAM INDIA

टी 20 वर्ल्ड कप में फाइनल की रेस से भारत की टीम बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस हार की वजह खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का आभाव भी माना जा रहा हैं। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बीबीएल में नहीं खेलते हैं, जबकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेते हैं। जिसकी वजह से उनको यहां खेलने का ज्यादा अनुभव है।

भारत की हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग (बीबीएल, सीपीएल इत्यादि) में खिलाने की मांग की जा रही हैं। टीम के हेड कोच ने मैच के बाद अपना बयान दिया हैं।

विदेशी लीग पर बोले हेड कोच

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“इंग्लैंड के कई खिलाड़ी यहां आए हैं और (बीबीएल) खेले हैं। इस मेगा इवेंट में, यह साफतौर पर दिखाई दिया है। मेरा मानना है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि इनमें से बहुत सारे टूर्नामेंट जब खेले जाते हैं जब भारत का डोमेस्टिक सीज़न चल रहा होता है। मेरा मानना है कि हमारे काफी खिलाड़ी शायद इन लीगों में नहीं खेल पाते हैं।

विदेशी लीग में न खेलने पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“हमारे खिलाड़ियों का विदेशी टी20 लीग में खेलने का फैसला बीसीसीआई को करना है। हालांकि, यह हमारे डोमेस्टिक सीज़न के बीच में होती हैं। वहीं जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों की मांग है और हमने उन्हें इन लीग में खेलने की अनुमति दे दी तो हमारा डोमेस्टिक क्रिकेट खत्म हो जाएगा।”

Read More : टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद अब भारत करेगा इन 2 सीरीज के लिए दौरा, जानिए कब, कहां खेले जायेंगे मैच

खत्म हो जाएगा डोमेस्टिक क्रिकेट

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“मैं जानता हूँ कि बहुत से लोग इस चीज के बारे में बात करते हैं [विदेशी टी 20 लीग में कोई भारतीय नहीं], लेकिन हमें बहुत सावधान रहने की जरुरत हैं। हमारे बहुत सारे लड़कों को डोमेस्टिक सीज़न के बीच में विदेशी लीग खेलने के लिए कहा जा रहा है। हम देख चुके हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ क्या हुआ है, और मैं नहीं चाहूंगा कि भारतीय क्रिकेट भी उसी राह पर चल पड़े।”

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि

“हमारी घरेलू (प्रथम श्रेणी) ट्रॉफी, हमारी रणजी ट्रॉफी खत्म हो जाएगी, और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट समाप्त हो जाएगा।”

Read More : शर्मनाक! क्या शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी झंडे के साथ भी ऐसा करते जैसा भारतीय झंडे के साथ किया?

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, ये दिग्गज बना न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का नया कोच

RAHUL DRAVID

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद भारत टी-ट्वेंटी विश्व कप से बाहर हो गई है. विश्व कप में भारत अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पाई है. इस टी-ट्वेंटी विश्व कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. जहाँ उनको तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन ही मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज खेलनी है.

एकदिवसीय मैचों में टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे तो टी-ट्वेंटी मैचों में टीम के कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या होंगे. साथ ही साथ यह भी खबर आ रही है कि इस दौरे पर हेड कोच राहुल द्रविड की भी छुट्टी हो सकती है.

राहुल द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी

टी-ट्वेंटी विश्व कप के टूर्नामेंट में जहाँ खिलाड़ियों ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नही किया तो कोचिंग स्टाफ भी कुछ ख़ास नही कर सका. इसलिए खबर आ रही है कि राहुल द्रविड के जगह वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के दौरे पर हेड कोच की भूमिका में होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की न्यूजीलैंड दौरे से दूर रखा जा सकता है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), ऋषिकेश कानितकर (बल्लेबाजी कोच), साइराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका दिया जा सकता है.

आयरलैंड के दौरे पर भी वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाकर भेजा गया था तो ऐसा नही है कि वीवीएस लक्ष्मण के लिए यह कोई नया मौका होगा.

ALSO READ: सुनील गावस्कर का खुलासा सेमीफाइनल में करारी हार के बाद अब ये 2 खिलाड़ी कर देंगे संन्यास का ऐलान

बीसीसीआई के तरफ से आया ये बयान

भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक सूत्र ने यह कहा है कि,

‘टी20 विश्व कप में गए सपोर्ट स्टाफ-मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस, बल्लेबाजी कोच विक्रम टूर्नामेंट के बाद भारत लौटेंगे और ब्रेक लेंगे क्योंकि वो पिछले कुछ महीनों से लगातार काम कर रहे हैं. यह सभी अब बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. वहीं, लक्ष्मण के साथ सपोर्ट स्टाफ में ऋषिकेश और बहुतुले होंगे न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे.’

ALSO READ: IND vs ENG: सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, नाम लेकर इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

बहुत हुई मनमानी कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेट मैंनेजमेट को इस हार से संभल जाना चाहिए

ROHIT SHARMA AND RAHUL DRAVID

रोहित शर्मा: क्रिकेट में पुराना जुमला है, हार-जीत तो लगी रहती है. यह भी सच है कि कोई भी टीम हर मैच नही जीत सकती. लेकिन अगर आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम माने जाते हैं और पिछले 8 साल से आईसीसी की कोई ट्राॅफी नही जीतते हैं तो यह जरूर सोचना चाहिए कि कही कुछ तो गलत हो रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत की टीम मैनेजमेंट का अप्रोच बहुत हद तक इस हार का जिम्मेदार है. कैसे आइए समझते हैं.

सही समय पर सही प्लेयर्स का चुनाव नही

हमें यह समझने की जरूरत है कि क्रिकेट सिर्फ मैदान के अंदर नही खेला जाता बल्कि मैदान के बाहर आप किस तरह के फैसले लेते हैं इस पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है.

इस विश्व कप की बात करें तो भारत के प्रमुख स्पिनर थे युजवेंद्र चहल जिनका रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा था. चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 मैच में 16 विकेट लिया था. उनका बेस्ट 25 रन देकर 6 विकेट भी इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था. लेकिन खेले रविचंद्रन अश्विन जिनका टी-ट्वेंटी का कैरियर अब से लगभग 3 साल पहले ही समाप्त हो गया था. फन फैक्ट यह भी है कि अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमे उनको सिर्फ एक विकेट ही मिला है.

इस विश्व कप से पहले बताया जा रहा था कि दिनेश कार्तिक हमारे पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनको चार मैच खिलाया गया उसके बाद एकाएक जिम्बाब्वे के खिलाफ ऋषभ पंत आ गए. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन बनाए थे लेकिन फिर भी उनको सेमीफाइनल में खिलाया गया. साथ ही साथ विश्व कप के एक साल पहले हमने हर्षल पटेल को एक डेथ गेंदबाज के रूप में तैयार किया था जबकि मौका उनको एक भी मैच में नही दिया गया.

अगर हम इतिहास की बात करें तो 2019 के विश्व कप में भी एकाएक विजय शंकर को खिलाया गया था जबकि अंबाती रायडू रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में थे. इस फैसले के बाद रायडू का कैरियर ही खत्म हो गया. इतने उदाहरण काफी है कि भारतीय मैंनेजेमेट में सब कुछ ठीक नही चल रहा है.

ALSO READ:इस दिग्गज ने पहले ही कर दी थी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की भविष्यवाणी, 100 प्रतिशत हुई सच साबित

रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर नही दिखे सहज

रोहित शर्मा भी इस विश्व कप में बहुत सहज नही दिखे. अपने तेज गेंदबाजों पर रोहित अजब तरीके से रिएक्ट करते हैं. ऋषभ पंत को खिलाना है या दिनेश कार्तिक को इस पर रोहित शर्मा अपनी ही बात को काटते हुए दिखते हैं. कभी कहते है मैं आखिरी वक्त पर फैसला नही लेता तो कभी आखिरी वक्त पर दिनेश के जगह पंत को उतार देते हैं. सेमीफाइनल में रोहित शर्मा कप्तान और बल्लेबाज दोनों तौर पर फ्लाॅफ रहे.

पहले उन्होंने एक धीमी पारी खेली और फिर कप्तान के रूप में बटलर के सामने डिफेंसिव फिल्ड लगाया. जिस वक्त अर्शदीप सिंह की गेंद स्विंग हो रही थी उनको गेंदबाजी से हटा दिया. कुल मिलाकर इस विश्व कप ने रोहित शर्मा को बता दिया है कि उनको और बेहतर होना होगा यह आईपीएल नही है.

ALSO READ: शर्मनाक! क्या शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी झंडे के साथ भी ऐसा करते जैसा भारतीय झंडे के साथ किया?

VIDEO: सेमीफाइनल में हार के बाद फफककर रो पड़े रोहित शर्मा, सांत्वना देते नजर आए राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

rohit sharma cry

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 10 नवंबर गुरुवार को एडिलेड के क्रिकेट मैदान में खेला गया था। टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड 16 ओवर में 10 विकेट से जीत को हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। इस शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा भावुक नजर आएं। रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

हार के बाद फफक-फफककर रो पड़े रोहित

https://twitter.com/Lavdeep19860429/status/1590667839115231233?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1590667839115231233%7Ctwgr%5Ecd5351342548d2e5f25ce219a304a85731eb1083%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-eng-rohit-sharma-started-crying-after-losing-by-10-wickets-in-20-world-cup-2022-semi-final-against-england-brmp%2F84127%2F

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा डगआउट में रोते हुए दिखाई दिए। रोहित का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित सर नीचे कर स्टैंड्स में बैठे हुए दिखाई दिए।

इस वीडियो में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ रोहित को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था।

Read More : IND vs ENG: बदल गया भारत बनाम इंग्लैंड के फाइनल टेस्ट का समय, अब इतने बजे शुरू होगा मैच, ECB ने लिया फैसला

कुछ ऐसा था मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक और विराट ने भी अर्धशतक लगाया।

जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने आतिशी पारी खेल 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया। भारत के खिलाफ बटलर ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 86 रन बनाएं।

Read More : ENG vs IND: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जिद्द में डूबी भारतीय टीम, भारतीय कप्तान की इस गलती की वजह से शर्मनाक तरीके से हारा भारत

ENG vs IND: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जिद्द में डूबी भारतीय टीम, भारतीय कप्तान की इस गलती की वजह से शर्मनाक तरीके से हारा भारत

IND vs ENG

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल खेला जायेगा क्योंकि इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाया. जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अकेले दम पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत इस विश्व कप से बाहर हो गया और इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गया है.

भारत ने दिया था 169 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने आना पड़ा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक फिर से भारत को निराश किया. केएल राहुल सिर्फ सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित और विराट कोहली के बीच एक धीमी साझेदारी हुई. रोहित शर्मा भी अपने रंग में नही दिख रहे थे, उन्होंने 28 गेंदो पर 27 रनो की पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय फैंस को कुछ उत्साहित किया, लेकिन वह 14 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के संकटमोचक विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाला. जहाँ विराट कोहली ने 40 गेंदो में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली, तो हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदो में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन बनाए. इन दोनों की साझेदारी से भारत ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य रखा.

इंग्लैंड के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज क्रिस जॉर्डन रहे. जाॅर्डन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वही आदिल राशिद और वोक्स को भी एक-एक सफलताएं प्राप्त हुई.

इंग्लैंड 10 विकेट से जीता

169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा. हेल्स ने 47 गेंदो में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 86 रन बनाए.

कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 170 रन जोड़े और मैच 10 विकेट से जीत लिया.

ALSO READ: ‘Sorry, हम नहीं चाहते इंडिया सेमीफाइनल में जीते, हमें विराट से डर लगता है’

कप्तान रोहित और राहुल द्रविड़ के जिद की वजह से हारा भारत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने जीतने का थोड़ा सा भी इंटेंट नही दिखाया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एडिलेड के पिच को सही से तो नही पढ़ा वहीं उन्होंने दूसरी टीमों के मुकाबलों से भी कुछ नहीं सीखा. एडिलेड ओवल की ये पिच रिस्ट स्पिनरों की मददगार होती है, लेकिन युजवेंद्र चहल को फिर भी मौका नहीं दिया गया.

युजवेंद्र चहल को अश्विन या फिर अक्षर पटेल की जगह मौका दिया जा सकता था. क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस बात को बोलते आ रहे थे, लेकिन भारतीय टीम शायद नॉकआउट मुकाबले जीतना ही नहीं चाहती है.

ALSO READ: ‘केएल राहुल केवल कमजोर टीमों को कुचलता है’ भारत की हार के बाद भड़के फैंस, सोशल मीडिया को लगाई फटकार

विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने फ्लाइट मे छोड़ी अपनी बिजनेस क्लास सीट, वजह जानकर बढ़ जायेगी इनके लिए और इज्जत

ROHIT VIRAT AND RAHUL DRAVID

एशिया कप हारने के बाद भारतीय टीम ने कड़ी मेहनत की. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से अपने अप्रोच में बदलाव किया. नतीजा यह निकला कि अब भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है और टी-ट्वेंटी विश्व कप का चैंपियन बनने से सिर्फ 2 कदम दूर है. भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने तेज गेंदबाजों को बहुत महत्व देता है.

इस बीच ख़बर आ रही है कि भारत के कप्तान और हेड कोच ने अपनी बिजनेस क्लास की टिकट अपने टीम में तेज गेंदबाजों को दे दी है.

हर टीम को मिलता है सिर्फ चार बिजनेस क्लास का टिकट

किसी भी बड़े टूर्नामेंट में टीमों को अलग-अलग शहरो में ट्रेवल करना पड़ता है. भारत ने इस टी-ट्वेंटी विश्व कप में पांच मैच खेले हैं, जिसमें उनको चार अलग-अलग मैदानों पर खेलना पड़ा है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था, दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था. तीसरा मुक़ाबला भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ पर खेला था और चौथा बंग्लादेश के खिलाफ ऐडिलेड ओवल में खेला था.

दिलचस्प है कि अगल-अलग स्थानों पर ट्रेवल करने के लिए हर टीम को सिर्फ चार बिजनेस क्लास की टिकटें मिलती हैं. अक्सर होता यह है कि हर टीम के कप्तान, उपकप्तान, कोच और कोई बड़ा खिलाड़ी इस बिजनेस क्लास का फायदा उठाता है. लेकिन भारतीय टीम ने इसमे कुछ अनोखा किया है.

भारतीय टीम का यह मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज मैदान पर सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं, इसलिए उन्हें ही बिजनेस क्लास की टिकट देनी चाहिए. इसलिए यह चार टिकटें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को दिया गया है.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

भारत के सपोर्ट स्टाफ ने क्या बताया

इस मामले पर भारत के एक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. उन्होंने कहा कि,

‘टूर्नामेंट से पहले, हमने फैसला किया कि चूंकि तेज गेंदबाज दिन में मैदान पर अधिकतम मेहनत करेंगे, इसलिए उन्हें अपने पैरों को फैलाने की जरूरत है.’

भारत अपना अगला मुक़ाबला जोकि सेमीफाइनल होने वाला है वह इंग्लैंड से 10 नवंबर को खेलेगा.

ALSO READ: आज इन 3 दिग्गजों को मिलेगा ICC Hall of Fame सम्मान, एक महिला क्रिकेटर भी शामिल

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत सेमीफाइनल में किसको मिलेगा मौका, कोच राहुल द्रविड़ ने लिया ये नाम

RISHABH PANT AND DINESH KARTHIK

दिनेश कार्तिक: जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा. यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा.

जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम ग्रुप स्टेज के मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक के जगह ऋषभ पंत को मौका दिया था. इस समय सबसे दिलचस्प और महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या सेमीफाइनल में भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत ही खेलेंगे या फिर एक बार फिर से दिनेश कार्तिक को ही मौका दिया जायेगा. इस सवाल का जवाब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है.

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत क हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि,

‘कई बार मैच-अप को ध्यान में रखकर ऐसा किया जाता है. हमें यह देखने की जरूरत होती है कि किसी खास गेंदबाज के खिलाफ हमें किस तरह के टैलेंट की जरूरत पड़ेगी. इसलिए इस तरह के फैसलों में कई तरह की चीजें जुड़ी होती हैं. हमें टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है, लेकिन केवल 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं और यह संयोजन पर निर्भर करता है. अगर वह यहां है और टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है, तो इसका मतलब है कि हमें उन पर बहुत भरोसा है. इसका मतलब है कि उन्हें किसी भी समय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.’

ऋषभ पंत के बारे में बोले हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड ने कहा कि,

‘आप केवल एक मैच में 11 खिलाड़ियों के साथ ही खेल सकते हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को बाहर रहना पड़ता है. ऋषभ भी इनमें से एक हैं. उसने नेट्स पर काफी बल्लेबाजी की है और उसने विकेटकीपिंग का भी जमकर अभ्यास किया है ताकि वह तैयार रहे.’

ALSO READ: विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं टी20 में इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में है पाकिस्तान का ये दिग्गज गेंदबाज

दिनेश कार्तिक और पंत दोनो असफल

भारत के सबसे बड़ी चिंता की बात है कि भारत के दोनो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं. ऋषभ पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बढ़िया प्रदर्शन नही किया था.

वहीं दिनेश कार्तिक को भी 4 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें वह कुछ ख़ास नही कर सके. देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिलेगा.

ALSO READ: क्रिकेट के मैदान पर रनों की आंधी से लेकर सूर्यकुमार यादव का डाइट प्लान और नेट वर्थ, जानिए सब कुछ

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बदल जायेगी टीम इंडिया, इन 2 खिलाड़ियों की होगी वापसी, राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि

Team India

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) इस वक्त सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. भारत खिताब जीतने से बस 2 कदम दूर है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ उन सारी पहलू पर चर्चा करते नजर आए, जिस वजह से टीम इंडिया अगले मुकाबले में पूरी तरह बदली नजर आएगी.

दरअसल रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों की शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप 2 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. जहां सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है.

बदल जाएगी Team India की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह बताया कि उस मैच के लिए एक खास प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा, जो परिस्थितियों के अनुरूप होगा. इसका मतलब है कि एडिलेड ओवल में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पहली बार टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि यह पिच धीमी गेंदबाजी को सूट करती है.

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले सेमीफाइनल का मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है जिसके लिए राहुल द्रविड़ एक खास रणनीति के साथ फाइनल में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे.

दिनेश कार्तिक की होगी वापसी

बीते मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हल्की सी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीच मैच से बाहर हो गए थे, जिसके बाद ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. लेकिन माना जा रहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक की वापसी हो सकती है.

इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) में कई और ऐसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं जिन्हें अभी तक टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया गया है.

ALSO READ: T20 WC Semifinal Teams, schedule, LIVE Streaming: सेमीफाइनल की 4 टीम तय, जानिए कब, कहां और किसका होगा मुकाबला

बिल्कुल नई पिच पर खेलेगी Team India

इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने बताया कि मुझे लगता है कि हमारे पास 15 खिलाड़ियों में सभी के बारे में पूरी तरह से खुला दिमाग है. हमारा मानना है कि जो कोई भी 15 में है वह संभावित रूप से हमें कमजोर नहीं बनाएगा, जिस तरह की टीम हमने चुनी है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“एडिलेड में जाकर देखना होगा. मैंने आज कुछ मैच देखें और मुझे पता है कि ट्रैक धीमे थी और उनमें ग्रीप होगी और थोड़ा टर्न मिलेगा. हम एडिलेड में पूरी तरह से नई पिच पर खेल रहे होंगे और ईमानदारी से कहूं तो बांग्लादेश के खिलाफ हमने जिस पिच पर खेला, वहां गेंद स्पिन हुई थी.”

ALSO READ: 10 नवंबर को है भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल, जानिए कौन सी टीम है जीत की दावेदार, टी20 में किसका पलड़ा है भारी

राहुल द्रविड़ ने कहा विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं ये भारतीय खिलाड़ी भारत को जीता देगा टी20 विश्व कप

RAHUL DRAVID

राहुल द्रविड़: भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच 6 नवंबर को मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और इस समय बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार पारी खेली, जिसके बाद खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) चुना गया। मैच के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के इस खास बल्लेबाज की काफी तारीफ भी की।

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते देख मजा आता है : राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम की 71 रन से जीत के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। राहुल द्रविड़ ने कहा

“मेरा मानना है कि उसने हमारे लिए असाधारण प्रदर्शन किया है। उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है। जब वह इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसे देखने में खुशी मिलती है। हर बार लगता है कि वह मनोरंजन करने के लिए उतरा है और इसमें कोई संदेह नहीं”।

विश्व में टी20 का नंबर एक बल्लेबाज है सूर्या

आगे अपनी बातचीत में राहुल द्रविड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 25 गेंद में 51 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया। सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी है।

राहुल द्रविड़ ने कहा

“हां, यह अविश्वसनीय है। इसलिए वह अभी विश्व में टी20 का नंबर एक बल्लेबाज है। उसका स्ट्राइक रेट अभी जहां है उसको बरकरार रखना आसान नहीं है। इसलिए वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह शानदार है। अपनी प्रक्रिया को लेकर उसकी रणनीति स्पष्ट है।’’

आगे उन्होंने कहा

“उसने कड़ी मेहनत की है। सूर्या की विशेषता यह है कि वह कड़ा अभ्यास करता है तथा अपने खेल और फिटनेस पर ध्यान देता है। उसने पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर और बाहर जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल उसे अब मिल रहा है।’’

Also Read : शर्मनाक: टी20 विश्व कप खेलने गये इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में किया गिफ्तार

रविचंद्रन अश्विन ने भी की सूर्यकुमार की तारीफ

रविचंद्रन अश्विन ने कहा

‘‘ सूर्या जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह अद्भुत है। वह अभी अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के शुरुआती वर्षों में है और खुद को अभिव्यक्त कर रहा है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, टीम में अन्य बल्लेबाजों के लिए भी पूरक का काम कर रहा है।’’

आगे अश्विन ने कहा,

‘‘हमारी टीम में हर कोई धीमी गति के गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेल रहा है। इसका कारण स्वीप और रिवर्स स्वीप हैं क्योंकि आप स्पिनरों पर केवल अन्य मैदानी शॉट ही नहीं मार सकते हैं। यदि आपके आप ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्वीप और रिवर्स स्वीप कर सकते हों तो इससे टीम को फायदा मिलता है।”

अश्विन से तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा पर लगाये गए सूर्या के स्लॉग स्वीप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

‘‘क्या वर्णन करूं। स्वीप शॉट है। आप उम्मीद नहीं करोगे तेज गेंदबाज को कोई इस तरह से स्वीप मारेगा लेकिन सूर्या इसी तरह से खेलता है।’’

Also Read : IND vs ZIM: भारत की सबसे बड़ी मजबूती ही बन चुकी है सबसे बड़ी कमजोरी, नहीं सुधरे तो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होना तय

राहुल द्रविड़ ने बताया क्यों ऋषभ पंत को दिया गया मौका, फ्लॉप होने के बाद क्या सेमीफाइनल में मिलेगा मौका? मुख्य कोच ने किया साफ

rahul dravid on rishabh pant

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( T20 World Cup 2022) का आखिरी सुपर 12 का मैच भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 71 रन के बड़े अंतर से जीत मिली। इस जीत के बाद अब सेमीफाइनल के लिए चारों टीम के नाम तय है।

भारत अब टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को मौका मिला। जिसपर राहुल द्रविड़ ने कहा ऋषभ पंत को मौका देना महत्वपूर्ण था। रविवार के मैच में ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। जोकि खिलाड़ी का पहला मैच था।

टॉस जीतकर क्यों चुनी बल्लेबाजी राहुल द्रविड़ ने खोला राज

भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में रोहित शर्मा में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस फैसले के पीछे क्या वजह है राहुल द्रविड़ ने बताया। उन्होंने कहा

“कुछ चीजें जो हम हासिल करना चाहते थे, अगर हमें मौका मिला तो पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमें उसके लिए टॉस जीतना था। सिर्फ ईमानदारी से कहूं, तो हमने यहां आने पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी की थी, हम बस अनुभव करना चाहते थे कि इस तरह की परिस्थितियों में लक्ष्य देना कैसा होता है।”

उन्होंने आगे कहा,

“इसके अलावा, हमने महसूस किया कि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो यहाँ हमें 20 ओवर खेलने का मौका मिलेगा और पहले बल्लेबाजी करने के लिए अधिक रन बनाने का रास्ता मिलेगा। वहीं, आज के मैच में ऋषभ पंत को खेलने का मौका देना महत्वपूर्ण था, लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए, बस हम विकल्प खोज रहे हैं।”

Also Read : शर्मनाक: टी20 विश्व कप खेलने गये इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में किया गिफ्तार

ऋषभ पंत को समय देना चाहते थे : राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को दिए गए मौके के विषय में कहा

“हर कोई चयन के लिए उपलब्ध है, सिर्फ इसलिए कि कोई इस मैच से चूक गया, इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें मौका नहीं देंगे। हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारे पास विकल्प खुले हों, जिससे ऋषभ को खेल का समय मिल सके, जो वास्तव में महत्वपूर्ण था।”

आगे मुख्य कोच ने कहा

“यह वास्तव में भूमिका है जब आप कई अन्य विकल्पों में से 15 चुनते हैं। इसका मतलब है कि आपको वास्तव में इस 15 में बहुत अधिक आत्मविश्वास मिला है। हां, आप एक बार में केवल 11 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और कुछ लोग कभी-कभी चूक जाते हैं और उन्हें खेलना नहीं पड़ता।”

Also Read : भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल, समझिए पूरा गणित