Placeholder canvas

“ये मैन ऑफ द सीरीज उसे समर्पित” अश्विन ने इस खिलाड़ी को समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच, कहा उसके बिना मै कुछ नहीं

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खेला गया. पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट को ड्रा करवा दिया. आप से बता दे कि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया.

न्यूजीलैंड के इस जीत से श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रेस से बाहर हो गया है और भारत फाइनल में पहुंच गया है. इस उपलब्धि पर रविचंद्रन अश्विन ने बातचीत किया है.

अश्विन ने कहा जडेजा साथ खेलता है तो होते हैं ज्यादा घातक

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि,

‘यह एक शानदार यात्रा रही है. हमने (स्वयं और जडेजा ने) बहुत पहले शुरुआत की थी, लेकिन एक-दूसरे के बिना हम समान या घातक नहीं होंगे. हमें इसे पहचानने की जरूरत है, कम से कम मैंने पिछले 2-3 वर्षों में इसे पहचानना शुरू कर दिया है. वह मुझे गेंद के साथ रचनात्मक होने की काफी आजादी देते हैं, इसका श्रेय उन्हें जाता है, मुझे लगा कि उन्होंने दिल्ली टेस्ट में भी अच्छी गेंदबाजी की और इसलिए हम आज यहां हैं.’

अश्विन ने आगे कहा कि

‘जड्डू इसे वास्तव में सरल रखता है, जो कुछ भी हुआ है उसके बारे में वह चिंता या चिंता नहीं करता है, लेकिन मैंने उसे बाहर निकलने के बाद एक घंटे के लिए एक जगह पर बैठे देखा, जिससे मुझे पता चला कि वह कितना निराश था और वह आज सफल होकर बाहर आया है.’

ALSO READ:INS vs AUS, 4th TEST, STATS REVIEW: चौथे टेस्ट में बने कुल 40 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली और अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

रविन्द्र जडेजा के लिए दिया भावुक बयान

आगे बोलते हुए रवि अश्विन ने कहा कि,

‘पिछले 2-3 वर्षों में बातचीत बहुत अधिक रही है, क्योंकि मुझे पता है कि कैसे संवाद करना है और जडेजा की पसंद क्या है, उसकी नापसंद क्या है और यहां तक ​​कि यह जानना भी है कि उसे क्या मदद मिलेगी. यहां तक ​​कि उन्होंने बदलाव और बदलाव के लिए खूबसूरती से अनुकूलित किया है, श्रृंखला के दौरान जब हेड जा रहे थे, ख्वाजा खेल रहे थे, हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई और उनमें से कुछ विकेटों के साथ समाप्त हुए और उनमें से कुछ काफी मज़ेदार थे.’

ALSO READ: सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कसा विराट कोहली पर तंज कहा “मै खुद के लिए नहीं खेलता, बल्कि मै…..”

INS vs AUS, 4th TEST, STATS REVIEW: चौथे टेस्ट में बने कुल 40 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली और अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs AUS 4TH TEST STATS REVIEW

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि टेस्ट मुकाबले को ड्रॉ घोषित किया गया जिसके बाद यह सीरीज़ 2-1 पर समाप्त हो गई है और भारत ने सीरियस पर अपना कब्जा जमा लिया हालांकि आखरी निर्णायक मुकाबले में कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं जिसमें टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये इस चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कुल 40 रिकॉर्ड बने हैं। आइए नजर डालते हैं इस पुरे सीरीज में बने रिकॉर्ड पर:

1- रविंद्र जडेजा ने भी बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी 2023 में लाबुशेन को चार बार और स्टीवन स्मिथ को तीन बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

2- इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं। उनके अलावा केवल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल इस टूर्नामेंट में शतक लगाया है।

3-पहली बार इस साल की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले सेक्शन में एक भी विकेट नहीं गिरा।

4- सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
167 – कपिल देव
140 – जहीर खान
125 – जवागल श्रीनाथ
117 – मोहम्मद शमी*
98 – जसप्रीत बुमराह
84 – ईशांत शर्मा
77 – अजीत आगरकर

5- ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ओपनर के तौर पर सबसे में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
10 – मैथ्यू हेडन
08 – उस्मान ख्वाजा*
08 – डेविड वार्नर
07 – माइकल स्लेटर

6-श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में अपने करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की।

7- एशिया में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक
6 – एलन बॉर्डर
5 – रिकी पोंटिंग
5 – स्टीवन स्मिथ
4 – माइकल क्लार्क
4 – एडम गिलक्रिस्ट
4 – मैथ्यू हेडन
4 – माइकल हसी
4 – डेमियन मार्टिन
4 – उस्मान ख्वाजा

8- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जडेजा द्वारा आउट किए गए खिलाड़ी
8 – एंजेलो मैथ्यूज
7 – मोईन अली
7 – एलिस्टेयर कुक
7 – पैट कमिंस
7 – स्टीवन स्मिथ

9- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया है, कुल मिलाकर ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 140 वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

10- रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लिए हैं। अब तक अश्विन यह कारनामा करीब 26 बार कर चुके हैं।

11- भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन -26
अनिल कुंबले -25
हरभजन सिंह -18
कपिल देव -11
रविंद्र जडेजा – 10

12- वर्तमान खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
जेम्स एडरसन – 32
रविचंद्रन अश्विन -32
नाथन लियोन – 23
स्टुअर्ट ब्रॉड – 19
शाकिब अल हसन -19

13- नाथन लायन और मर्फी टॉड ने 70 रन की पार्टनरशिप की।

14- भारतीय जमीं पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों में नाथन लायन और मर्फी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी
जेसन गिलेस्पी-स्टीव वॉ: कोलकाता में 133, 2001
इयान हीली-गेविन रॉबर्टसन: चेन्नई में 96, 1998
नाथन लायन-टॉड मर्फी: अहमदाबाद में 70, 2023

15- रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विकेटों की संख्या में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है, बताना है कि वर्तमान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन बन चुके हैं।

16- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
नाथन लायन – 113
रविचंद्रन अश्विन – 113
अनिल कुंबले – 111
हरभजन सिंह – 95
रवींद्र जडेजा – 85

17- उस्मान ख्वाजा ने इस टेस्ट मैच में 180 रन बनाए हैं।

18- भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा स्कोर

डीन जोन्स – चेन्नई में 210, 1986
मैथ्यू हेडन – चेन्नई में 203, 2001
उस्मान ख्वाजा – अहमदाबाद में 180, 2023

19- उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने इस टेस्ट में पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की।

20- भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी जोड़ी द्वारा सर्वोच्च साझेदारी

एलन बॉर्डर-किम ह्यूजेस: 222 बनाम भारत, चेन्नई, 1979
नील हार्वे-नॉर्म ओ’नील: 207 बनाम भारत मुंबई (बीएस), 1960
उस्मान ख्वाजा-कैमरन ग्रीन: 208 बनाम भारत, अहमदाबाद, 2023

21- एक कैलेंडर ईयर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल दसवें बल्लेबाज बन गए हैं।

22- विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए हैं, पिछली 16 पारियों के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी खेली है।

23- नाथन लायन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 114 विकेट लेकर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है, अब नाथन इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, वहीं अश्विन ने 113 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

24- चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे किए हैं और अब उनके नाम इस टूर्नामेंट में 2033 रन दर्ज हो गए हैं।

ALSO READ:IND vs AUS: मैं क्या करूं? जब छोड़ दूँ? के सवाल पर चेतेश्वर पुजारा ने दिया मजेदार जवाब, फिर अश्विन ने लूट ली महफिल

25- विराट कोहली ने घरेलू धरती पर अपने चार हजार टेस्ट रन पूरे किए हैं और अभी तक भारतीय मैदान पर उनके नाम पर 4017 रन दर्ज हैं।

26- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 4729 रन बना लिए हैं इसके साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा के 4714 रनों के विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है बता दें कि विराट कोहली के आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 6707 रन बनाए हैं।

27- रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17000 रन पूरे किए हैं और उनके नाम 17014 रन दर्ज हैं, रोहित शर्मा से पहले यह बल्लेबाज 17000 बना चुके हैं।

Sachin Tendulkar – 34357
Virat Kohli – 25106
Rahul Dravid – 24064
Sourav Ganguly – 18433
MS Dhoni – 17092
Rohit Sharma – 17014

28- अक्षर पटेल इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैचों में यह तीसरा अर्धशतक लगाया है।

29- अक्षर पटेल ने 79 रनों की पारी खेली है, इस रिकॉर्ड के साथ वह ऐसे सातवें नंबर या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

30- भारतीय बल्लेबाजों ने ओपनिंग से लेकर के छठवें नंबर तक हर खिलाड़ी के साथ 50 रनों की साझेदारी निभाई है इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1960 में तो पाकिस्तान ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था।

31- विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली थी इसके साथ वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

32- विराट कोहली ने अपने करियर का 28 वां शतक लगाया है विराट कोहली के आगे मौजूदा खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ और जो रूट हैं।

33- विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली और इसी के साथ वह टेस्ट में 11वीं बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं उनके आगे तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का नाम है।

34- नाथन लायन भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं उनके नाम पर कुल 56 विकेट दर्ज हैं।

35- छठे विकेट के लिए विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई यह भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 6वे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

रविंद्र जडेजा-ऋषभ पंत: 204 सिडनी, 2019

चेतेश्वर पुजारा-रिद्धिमान साहा: 199 रांची, 2017

36- विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है, इसके पहले उन्होंने सबसे बेहतर व्यक्तिगत स्कोर 2014 में 169 रनों बनाया था।

37- 2018 के बाद से भारत में 22 टेस्ट में केवल दूसरी बार या मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है दूसरा कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

38-    केवल दूसरी बार तीन टेस्ट सीरीज में वह हिस्सा रहे हैं इसमें 13 शतक दर्ज करने में विफल रहे दूसरा 2019 में 20 पारियों में घर में पाकिस्तान के खिलाफ रहा है।

39- अंतिम चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रंखला
2016/17, भारत: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
2018/19, ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
2020/21, ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
2022/23, भारत: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की

40– इस टेस्ट में केवल 21 विकेट गिरे 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद से भारत में किसी टेस्ट में सबसे कम।

2011 में भारत में इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज
2013: रविचंद्रन अश्विन (29 विकेट, 20 रन)
2017: आर जडेजा (25 विकेट, 127 रन)
2023: रविचंद्रन अश्विन (25 विकेट, 86 रन) और आर जडेजा (22 विकेट, 135 रन)

ALSO READ: LIVE मैच के बीच न्यूजीलैंड की जीत के बाद WTC फाइनल में पहुंचने की मिली खबर तो जश्न में डूबी भारतीय टीम, मैच रोक मनाया जश्न, देखें वीडियो

IND vs AUS: मैं क्या करूं? जब छोड़ दूँ? के सवाल पर चेतेश्वर पुजारा ने दिया मजेदार जवाब, फिर अश्विन ने लूट ली महफिल

ASHWIN REPLY TO PUJARA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला बराबर पर खत्म हुआ जहां इस नतीजे की ओर पहले से ही इशारा किया जा रहा था पर इस वक्त देखा जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक चेतेश्वर पुजारा से जब गेंदबाजी कराने का फैसला लिया तब रविचंद्रन अश्विन ने जो ट्वीट किया है, वह काफी पसंद किया जा रहा है.

Rohit Sharma ने खिलाड़ियों से कराई गेंदबाजी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस मैच के आखिरी सेशन में काफी खिलवाड़ करते देखा गया. जब उन्हें यह पता चल गया कि यह मैच करीब-करीब दुआ हो जाएगा तब उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल से भी गेंदबाजी कराई, जिसे देखकर सारे लोग आश्चर्यचकित हो गए. इसके बाद मैच खत्म होते ही रविचंद्रन अश्विन ने जो ट्वीट किया है. उस पर लोग खूब मजे लेते नजर आ रहे हैं.

अश्विन ने किया यह मजेदार ट्वीट

रविचंद्रन अश्विन ने अपने ट्वीट के माध्यम से चेतेश्वर पुजारा की गेंदबाजी करते हुए तस्वीर साझा की है और उन्होंने लिखा है कि मैं क्या करूं, अपना जॉब छोड़ दूँ?

रविचंद्रन अश्विन का यह ट्वीट सामने आते ही लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरा मौका है, जब पुजारा से गेंदबाजी कराई गई.

साल 2010 में जब चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू किया था, उसके बाद साल 2015 में विराट कोहली ने उनसे गेंदबाजी करवाई थी. इस मुकाबले के आखिर तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पता था कि यह मैच ड्रा होगा. उन्हें अहसास था कि इसका कोई रिजल्ट नहीं निकल पाएगा.

चेतेश्वर पुजारा ने दिया अश्विन को मजेदार जवाब

भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने जब ये ट्वीट देखा तो वह खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाए और उन्होंने कहा- नहीं, ये सिर्फ तुम्हें नागपुर में वन डाउन उतरने पर थैंक्यू कहने के लिए था.

चेतेश्वर पुजारा के इस जवाब को देखकर रविचंद्रन अश्चिन से भी नहीं रहा गया, उन्होंने पुजारा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा- आपके इरादे की तारीफ की जानी चाहिए, लेकिन इस कर्ज को उतारते देख आश्चर्यचकित हूं.

ALSO READ:BAN vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह बांग्लादेश ने धोया, 4 विकेट से हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास

रोचक रहा आखिरी मुकाबला

अगर चौथे मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 480 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने 571 रन जोड़ दिए. अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 175 रन बना दिए थे और फिर मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

आपको बता दें कि जो खिलाड़ी केवल टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे, वह वापस अपने देश लौट जाएंगे, लेकिन जिन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए चुना गया था वह अभी मौजूद रहेंगे.

ALSO READ: IND vs AUS : “किंग नहीं सेल्फिश है कोहली”, विराट कोहली ने अपने दोहरे शतक के लिए करवाया उमेश यादव को आउट, वायरल हुआ VIDEO

रोहित शर्मा ने कहा- भारत में कप्तानी करना बहुत मुश्किल है, लंच करते समय भी…

ROHIT SHARMA POST MATCH

रोहित शर्मा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच के पांचवे दिन का खेल सोमवार को खेला जा रहा है। इस सीरीज़ में कई ऐसी घटनाएं और पल आए हैं। जिन्हें कभी कोई क्रिकेट फैन या कोई क्रिकेटर भूल पाएगा। कुछ ऐसा ही पल आया था पहले टेस्ट मैच में जब रोहित शर्मा ने एक बड़ा चौंकाने वाला दिया था।

रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में भारत की ओर से भारत ने स्पिनरों ने बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के स्पिनरों को लेकर चौंकाने वाली बात कही थी।

रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद जतिन संप्रू और इरफान पठान से बात करते हुए कहा,

“इंडिया में कप्तानी करना काफी मुश्किल है। मैं लंच करते हुए भी यही सोचता हूं कि इनको कैसे संभालूं. ? मैं मैदान पर जाता हूं तो समझ नहीं आता गेंदबाजों को कहां लेंथ डालने बोलूं कोई न कोई किसी रिकॉर्ड के पास होता है। कोई 450 विकेट लेने के करीब है तो कोई 5 विकेट से 1 विकेट दूर, जडेजा बोलता है कि मैं 249 पर हूं, मुझे 250 विकेट करने है। मुझे गेंद दो, अश्विन आता है कहता है मुझे 400 विकेट चाहिए मुझे गेंद डालने दो।”

ALSO READ:IND vs AUS: ड्रा पर खत्म हुआ चौथा टेस्ट मैच, भारत ने 2-1 से जीता सीरीज अब WTC फाइनल में तोड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया का घमंड

सीरीज में रहा स्पिनरों का दबदबा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पूरी तरह से स्पिनरों का दबदबा रहा। इस सीरीज में अब तक जितने भी पाॅच विकेट हाॅल हासिल किए गए हैं। वह सभी पांच विकेट हाॅल स्पिनरों के द्वारा ही हासिल किए गए हैं। इस सीरीज में तेज गेंदबाज विकेटों के लिए तरशाते हुए नजर आए हैं।

सीरीज में अब तक आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने अब तक सीरीज़ में 25 विकेट हासिल किए हैं। उनके बाद रवींद्र जडेजा है, जिन्होंने 22 विकेट झटके है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने भी 22 विकेट झटके हैं। वहीं इस सीरीज में डेब्यू करने वाले मर्फी को भी सीरीज के चार मैचों में 14 विकेट हासिल हुए हैं।

ALSO READ:IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा को नहीं जय शाह ने इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को दिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी जीतने का श्रेय

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा को नहीं जय शाह ने इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को दिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी जीतने का श्रेय

JAY SHAH TEAM INDIA TEST

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खेला गया. पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट को ड्रा करवा दिया. आप से बता दे कि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड के इस जीत से श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रेस से बाहर हो गया है और भारत फाइनल में पहुंच गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने खेला ड्रा

कल बिना विकेट खोए ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवे दिन भी पूरे आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करने आई. लेकिन दिन के पहले ही स्पेल में रवि अश्विन ने नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने आए कुह्नमैन को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई जिससे यह टेस्ट ड्रा के तरफ बढ़ा. जहां एक तरफ ट्रेविस हेड ने 163 गेंदो में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली.

ट्रेविस हेड को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और मैच को ड्रा करवा दिया.

ALSO READ:श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर होने के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिलेगा मौका!

भारत पहुंचा फाइनल में

चौथे टेस्ट से पहले क्रिकेटिंग गलियारे में यह चर्चा थी कि अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट नही जीतता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगा. इस लिए भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले पारी में दो बल्लेबाजों के शतकों की मदद से भारत के सामने 480 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में तीन साल बाद भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगा दिया. जहां विराट के बल्ले से 186 रनों की पारी निकली वही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 128 रन बनाए.

अभी दिन के पांचवे दिन का खेल शुरू ही हुआ था कि खबर आई कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है.

ALSO READ: IND vs AUS: ड्रा पर खत्म हुआ चौथा टेस्ट मैच, भारत ने 2-1 से जीता सीरीज अब WTC फाइनल में तोड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया का घमंड

मैच ड्रा होने के बाद भारतीय फैंस ने क्या कहा, आइए देखते हैं…..

“चौथे पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा” अश्विन ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम जीत सकती है चौथा टेस्ट

Ravichandran Ashwin

इस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पिच पिछले तीन टेस्ट मैचों की पिच की तुलना में अलग पिच है। इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

इसके बावजूद भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक बहुत बड़ा बयान दिया।

रविचंद्रन अश्विन ने कही यह बड़ी बात

अहमदाबाद की स्पाट पिच पर आर आश्विन ने अपने हुनर का शानदार मुजहारया करते हुए छह विकेट हासिल किए। यह उनका 32वां विकेट हाॅल रहा। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के बाद कहा ,

‘5 विकेट लेना निश्चित रूप से अच्छा लगता है, क्योंकि आपने काफी विकेट हासिल किए। मैं आज थोड़ा जल्दी सोने जाऊंगा और मैं थोड़ा खुश भी हूं।’

32वीं बार पांच विकेट का कारनामा करने वाले अश्विन ने कहा,

‘हमने विकेट के अच्छा होने की उम्मीद की थी, लेकिन इतना धीमा नहीं जैसा कि यह है। इसलिए उम्मीद करते हैं कि जैसे जैसे खेल आगे बढ़े, इस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाए।’

अश्विन ने अपने इस प्रदर्शन को टेस्ट करियर के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक बताया।

ALSO READ: IND vs AUS: ‘उनके जैसा क्रिकेटर जनरेशन में एक ही होता है..’ विराट कोहली को नही अश्विन ने चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी को बताया महान

तकनीकी पहलू में किए बदलाव

आर अश्विन ने बांग्लादेश के बाद इस सीरीज में किए तकनीकी बदलावों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा,

‘जो भी बदलाव मैंने अपनी गेंदबाजी में किए हैं, जिसमें कलाई की स्थिति में बदलाव करना, गेंद फेंकने के लिए तैयारी करना ये सभी चीजें शामिल हैं। इनसे यह फर्क पड़ा है कि मेरे स्पैल काफी ज्यादा पैने हो गए हैं। शायद बांग्लादेश में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाया।’

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने इस पारी में 6 विकेट लेने के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।

ALSO READ: शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के सामने झुकाया अपना सिर, फिर किंग ने बाउंड्री लाइन पर आकर दी ऐसे शाबाशी, देखें वीडियो

IND vs AUS: ‘उनके जैसा क्रिकेटर जनरेशन में एक ही होता है..’ विराट कोहली को नही अश्विन ने चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी को बताया महान

अश्विन

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में आॅस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन और ख्वाजा ने शतक लगाया तो वही भारत की ओर से आर अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए। जिन्होंने मैच के बाद ग्रीन को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया।

अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया महान

आर अश्विन ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद की सपाट पिच पर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस प्रदर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने कैमरून ग्रीन के बारे में बात करते हुए कहा,

‘मुझे आशा है कि, आपने आईपीएल ऑक्शन को याद किया होगा। यह दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट कैमरून ग्रीन को किस तरह देखती है।’

अश्विन ने आगे बात करते हुए कहा,

‘वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनके पास बल्लेबाजी की अच्छी सेंस है। उनके जैसा क्रिकेटर जनरेशन में एक ही होता है।’आश्विन ने उनको लेकर एक अनोखी बात करते हुए कहा, ‘हम एक दूसरे देश से आते हैं भारत एक अलग ही देश है। हम ऐसे खिलाड़ियों को लंबे समय तक संभाल कर नहीं रख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में इन क्रिकेटरों को बहुत अच्छी तरह तैयार किया जाता है’

ALSO READ:एलिस पेरी को डेट पर ले जाना चाहता था ये भारतीय खिलाड़ी, इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी ने रखी थी साथ जाने की ये शर्त

ग्रीन ने लगाया धमाकेदार शतक

आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन शुक्रवार को भारत के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनका यह टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था। इसके पहले उनका 84 रन हाईएस्ट स्कोर था। जो उन्होेंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इसके पहले वें सात अर्धशतक लगा चुके हैं।

ग्रीन के अलावा आस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने भी पहली पारी में शतक लगाया था। उन्होंने 180 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी के लिए 10 घंटे पिच पर बिताए। जो कि किसी भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा भारतीय पिच पर बिताया गया सबसे ज्यादा समय था। इन दोनों की पारी की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए।

ALSO READ:IND vs AUS, STATS: तीसरे दिन मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विश्व रिकॉर्ड

IND vs AUS, STATS: तीसरे दिन मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विश्व रिकॉर्ड

IND VS AUS STATS DAY 3

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन का खेल पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इस दिन भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया तो वहीं विराट कोहली ने शानदार अर्द्धशतक लगाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से तीसरे दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

शुभमन गिल ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया

शुभमन गिल इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने इस शानदार फॉर्म को इस टेस्ट सीरीज में भी जारी रखा और शानिवार को एक शानदार शतक लगाते हुए 128 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस शतक की बदौलत वह एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के 10 वें बल्लेबाज बने जबकि भारत के चौथे बल्लेबाज बने। जिन्होंने यह कारनामा अपने नाम किया।

वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने भी तीसरे दिन शानदार अर्द्धशतक लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली। यह उनका टेस्ट करियर में 14 महीने बाद अर्धशतक है।

उनका टेस्ट में पिछला अर्धशतक साल 2021 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। तब से विराट कोहली अर्धशतक लगाने में नाकाम साबित हो रहे थे।

चेतेश्वर पुजारा ने किए 2 हजार रन पूरे

तीसरे दिन भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2 हजार रन भी पूरे किए। वें भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ( 3232 रन) है।

पुजारा के अलावा रोहित शर्मा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17 हजार पूरे किए। वें भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले छठवें भारतीय बल्लेबाज बने। वहीं नाथन लियोन बॉर्डर – गावस्कर ट्राॅफी में शुभमन गिल का विकेट लेने के साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भी गेंदबाज बने।

एक नजर में देखें तीसरे दिन बने सभी रिकॉर्ड

1. एक कैलेंडर इयर में क्रिकेट के तीनो फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल 10वें बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं भारत की तरफ से ये कारनामा करने वाले वो चौथे खिलाड़ी हैं.

2. विराट कोहली ने आज नाबाद 59 रन बनाये हैं. पिछले 16 पारियों के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अर्द्धशतकीय पारी खेली है.

3. नाथन लायन ने बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में 114 विकेट लेकर अश्विन को फिर पीछे छोड़ दिया है. अब नाथन लायन इस बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. वहीं अश्विन 113 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ALSO READ: IND vs AUS, STATS: तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार के साथ ही बने 25 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन ने रचा इतिहास

4. चेतेश्वर पुजारा ने आज बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पुरे कर लिए हैं, अब उनके नाम इस टूर्नामेंट में 2033 रन दर्ज हैं.

5. विराट कोहली ने घरेलू धरती पर अपने 4000 टेस्ट रन पुरे कर लिए हैं, अभी तक भारतीय मैदान पर उनके नाम 4017 रन हैं.

6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 4729 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा के 4714 रनों के विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली के आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 6707 रन बनाये हैं.

7. रोहित शर्मा ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17 हजार रन पुरे कर लिए हैं, उनके नाम अब 17014 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा से पहले ये बल्लेबाज 17000 रन पुरे कर चुके हैं.

Sachin Tendulkar – 34357
Virat Kohli – 25106
Rahul Dravid – 24064
Sourav Ganguly – 18433
MS Dhoni – 17092
Rohit Sharma – 17014

ALSO READ: IND vs AUS, STATS: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 12 रिकॉर्ड, भारत के रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs AUS, STATS: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 12 रिकॉर्ड, भारत के रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs AUS 4TH TEST DAY 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना कहर जारी रखते हुए भारत को 480 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी का खेल शुरू किया है और दूसरे दिन के समाप्त पर भारत का स्कोर  36/0 का है। इस मैच में आज 12 बड़े रिकार्ड्स बने हैं।

1-ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया है, कुल मिलाकर ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 140 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

2-रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लिए हैं, अब तक अश्विन यह कारनामा 26 बार कर चुके हैं।

3-भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन -26
अनिल कुंबले -25
हरभजन सिंह -18
कपिल देव -11
रविंद्र जडेजा – 10

Read More : IND vs AUS: “रोहित शर्मा की जगह पुज्जी भाई को बनाओ कप्तान” दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के चलाकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने तो फैंस ने की मांग

4-वर्तमान खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
जेम्स एडरसन – 32
रविचंद्रन अश्विन -32
नाथन लियोन – 23
स्टुअर्ट ब्रॉड – 19
शाकिब अल हसन -19

5-नाथन लायन और टॉड मर्फी ने 70 रनों की पार्टनरशिप की।

6-भारतीय जमीन पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए लोवर ऑर्डर बल्लेबाजों में नाथन लायन और मर्फी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी हुई है

जेसन गिलेस्पी-स्टीव वॉ: कोलकाता में 133, 2001
इयान हीली-गेविन रॉबर्टसन: चेन्नई में 96, 1998
नाथन लायन-टॉड मर्फी: अहमदाबाद में 70, 2023

7-रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विकेटों की संख्या में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है, बता दें कि वर्तमान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन बन गये हैं।

8-बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
नाथन लायन – 113
रविचंद्रन अश्विन – 113
अनिल कुंबले – 111
हरभजन सिंह – 95
रवींद्र जडेजा – 85

9-उस्मान ख्वाजा ने इस टेस्ट मैच में 180 रन बनाए हैं

10- भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वोत्तम स्कोर
डीन जोन्स – चेन्नई में 210, 1986
मैथ्यू हेडन – चेन्नई में 203, 2001
उस्मान ख्वाजा – अहमदाबाद में 180, 2023

11-उस्मान ख्वाजा और कैमरुन ग्रीन ने इस टेस्ट में पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की बेहतरीन साझेदारी की

12- भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी जोड़ी द्वारा सर्वोच्च साझेदारी
एलन बॉर्डर-किम ह्यूजेस: 222 बनाम भारत, चेन्नई, 1979
नील हार्वे-नॉर्म ओ’नील: 207 बनाम भारत मुंबई (बीएस), 1960
उस्मान ख्वाजा-कैमरन ग्रीन: 208 बनाम भारत, अहमदाबाद, 2023

Read More : WTC Points Table: फाइनल की जंग हुई और रोचक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ ड्रा तो इस टीम की FINAL में पक्की होगी जगह!

‘आप देश के लिए खेल रहे हैं’ भारतीय गेंदबाजों पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा की टीम को दे डाली ये नसीहत

SUNIL GAVASKAR ON ROHIT SHARMA

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पिच पिछले मैचों की पिच की तुलना में अलग पिच है। जिसके कारण इस पिच पर भारतीय टीम के गेंदबाज विकेटों को तरस गए हैं। इस टेस्ट मैच में अब तक भारतीय टीम के गेंदबाज बड़े साधरण नजर आए हैं, जिसके कारण पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भारतीय गेंदबाजों पर जमकर बरसे।

भारतीय गेंदबाजों पर बरसे सुनील गावस्कर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से सुनील गावस्कर काफी नाराज नजर आए। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा,

‘नई गेंद लेने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं। ऐसा लग रहा है कि नई गेंद लेने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज खुलकर अपने शॉट्स लगा रहे हैं। आप जब नई गेंद लेते हैं तो इस तरह का नजारा नहीं देखना पसंद करेंगे। आपको आक्रामक होकर विकेट लेने के लिए जाना चाहिए था।’

सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए आगे कहा,

‘आप देश के लिए खेल रहे हैं। मेरा मानना है कि भारतीय गेंदबाजों को और बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी। आपको आक्रामक होकर विकेट लेने की जरूरत है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं, जो काफी निराशाजनक था। भारतीय टीम ने नई गेंद लेने के बाद एक भी विकेट नहीं लिया और उस्‍मान ख्‍वाजा व कैमरन ग्रीन ने खुलकर रन बनाए। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया ने अपना दबदबा साबित किया है।’

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की रगों में बह रहा है पाकिस्तानी खून, ऑस्ट्रेलियाई लड़की से की शादी फिर कराया धर्म परिवर्तन

विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज

अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने चौथे टेस्ट मैच में अब तक बड़ी ही शानदार गेंदबाजी की। दूसरे दिन का खेल लगभग आधा समाप्त हो गया है, लेकिन टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर पाए हैं। यह टीम इंडिया के गेंदबाजों का इस सीरीज में अब तक सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने अब तक जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली।

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। दोनों बल्लेबाजों ने लगभग दो सेशन तक टीम का विकेट नहीं गिरने दिया। कैमरून ग्रीन 114 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।

ALSO READ: चौथे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को मौका देकर रोहित शर्मा ने की बहुत बड़ी गलती, बन सकता है भारत के हार की वजह