Placeholder canvas

IND vs AUS, STATS: तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार के साथ ही बने 25 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन ने रचा इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब सीरीज को 2-1 पर लाकर खड़ा कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में कुल 25 बड़े रिकॉर्ड बने है जहां टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

तीसरे टेस्ट में बने ये 25 रिकॉर्ड

1. टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर अपना 200वां मुकाबला खेला.

2. आज इंटरनेशनल क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं.

3. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 कैच पूरे कर लिए.

4. नाथन लियोन ने आज अपने 500 विकेट का रिकॉर्ड भी पूरा कर लिया.

5. कपिल देव के बाद रवींद्र जडेजा दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने के साथ ही 500 विकेट भी अपने नाम किया है.

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्षर पटेल ने अपने 100 मुकाबले पूरे कर लिए हैं.

ALSO READ: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट हारते ही टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, ICC ने कर ली ये ‘सजा’ देने की तैयारी!

7. आज इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के 100 मैच पूरे हो चुके हैं.

8. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में उमेश यादव ने रवि शास्त्री और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

9. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट हॉल लिया है.

10. पिछले 15 सालों में टीम इंडिया का 109 रन का सबसे छोटा स्कोर रहा है.

11. उस्मान ख्वाजा ने आज अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जड़ा है.

12. उमेश यादव ने अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं.

13. चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 35 वां अर्धशतक लगाया.

14. नाथन लायन और रविचंद्रन अश्विन ने एक दूसरे को टेस्ट क्रिकेट में 6 बार आउट करके पवेलियन भेजा है.

15. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा 13वीं बार नाथन लायन का शिकार बने हैं.

16. नाथन लायन ने भारतीय टीम के खिलाफ 9वीं बार भारत 5 विकेट हॉल लिया है.

17. टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं जहां उनसे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ऐसा कर चुके हैं.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार की वजह है ये भारतीय खिलाड़ी, कब तक झेलता रहेगा टीम मैनेजमेंट

18. भारतीय सरजमीं पर नाथन लियोन ने अपने 50 विकेट पूरे किए

19. भारत में 1 गेंदबाज़ द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
10/119अजाज पटेल मुंबई WS 2021/22
8/50नाथन लियोन बेंगलुरु2016/17
8/64 लांस क्लूजनर कोलकाता1996/97
8/64 नाथन लियोन इंदौर2022/23

20. तीसरी बार नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है.

21. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 104 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 104 मुकाबले जीती तो वहीं भारत को 32 मैचों में जीत हासिल है और एक मैच टाई हुआ और 28 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.

22. इंटरनेशनल क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने 4000 रन पूरे कर लिए हैं.

23. सबसे छोटा घरेलू टेस्ट जो भारत के लिए हार में समाप्त हुआ.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत इंदौर 2022/23
1459 गेंद इंग्लैंड बनाम भारत, कानपुर 1951 से 52
1474 गेंद वेस्टइंडीज बनाम भारत कोलकाता 1983 से 84 1476 गेंदे ऑस्ट्रेलिया बनाम इंड मुंबई डब्ल्यूएस 2000 से 2001

24. ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है.

25. पिछले 15 टेस्ट मैचों में अपने घर में खेलते हुए भारतीय टीम अपना तीसरा टेस्ट मुकाबला हारी है. इसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया से तो वही एक बार इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.