Placeholder canvas

टी20 क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाला एकलौता गेंदबाज, देखें टॉप 5 में कौन से गेंदबाज हैं शामिल

टी20 क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाला एकलौता गेंदबाज, देखें टॉप 5 में कौन से गेंदबाज हैं शामिल

Cricket जगत के इतिहास में द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक मुकाबले के दौरान ड्वेन ब्रावो द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ा क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 में 600 विकेट पूरे करने वाले ड्वेन ब्रावो दुनिया के पहले गेंदबाज बन चुके हैं। सबसे हैरानी की बात यह रहीं कि अब तक किसी भी गेंदबाज द्वारा T20 क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट के आंकड़े तक को भी नहीं छुआ जा सका है।

ड्वेन ब्रावो अपने 600 विकेट पूरे करने में कामयाब साबित हुए। ड्वेन ब्रावो द्वारा ओवल इनविनसीबल्स के विरुद्ध मुकाबले में नार्दन सुपरचार्जर की तरफ से खेलते हुए 29 रन देकर दो विकेट चटकाए गए‌, इसी के साथ वह अपने 600 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे। ड्वेन ब्रावो के इस मैच से पहले 5 98 विकेट थे।

हम आपको इस आर्टिकल में टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे। जानिए,

ड्वेन ब्रावो

इस लिस्ट में पहला नाम ड्वेन ब्रावो का आता है, जिनके द्वारा T20 क्रिकेट के इतिहास में अपने 600 विकेट पूरे किए जा चुके हैं। घरेलू और लीग सभी T20 फॉर्मेट को मिलाकर वह 600 विकेट चटकाने में कामयाब रहे है।

राशिद खान

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान शामिल है, जिनके द्वारा टी-20 क्रिकेट में अब तक 466 विकेट हासिल किए जा चुके हैं। इनके नाम पर भी कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

सुनील नारायण

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण शामिल है, जिन्हें दुनिया भर की T20 क्रिकेट लीग में खेलते देखा जा सकता है। अपने T20 करियर में अब तक यह 460 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।

ALSO READ: साल 2022 में इन 5 भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय हैं शामिल

इमरान ताहिर

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर गेंदबाज इमरान ताहिर का नाम शामिल है। आज भी यह पूर्व स्पिनर गेंदबाज किसी ना किसी T20 लीग में खेलते नजर आ जाता है। अपने T20 करियर में वह 451 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।

शाकिब अल हसन

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर बांग्लादेश टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम शामिल है। अपने T20 करियर में वह 418 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

Read Also:एशिया कप के इतिहास में खेली गई अब तक की 5 सबसे बड़ी पारियां, लिस्ट में 2दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

‘सबको पता मुझे बैटिंग आती थी, सिर्फ गौतम गंभीर ने मुझपर भरोसा दिखाया और ओपनर बनाया’

'सबको पता मुझे बैटिंग आती थी, सिर्फ गौतम गंभीर ने मुझपर भरोसा दिखाया और ओपनर बनाया'

कप्तान के सपोर्ट के बाद खिलाड़ी के बेस्ट प्रदर्शन के कई किस्से सुने सुनाए हैं। इसी क्रम में कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन ( Sunil Narine) ने गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) के लिए कप्तान के तौर पर प्रसंशा की है। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो खिताब अपने नाम किए है वहीं सुनील नरेन ( Sunil Narine) को केकेआर के काफी बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। जानिए क्या कहा सुनील नरेन ( Sunil Narine) ने…

गौतम गंभीर ने कराई मुझसे सलामी बल्लेबाजी

सुनील नरेन

त्रिनिदाद खिलाड़ी सुनील नरेन ( Sunil Narine) ने आईपीएल में गौतम गंभीर के सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस बारे में बात की हैं। एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा,

“गौतम गंभीर ने मुझे ओपनिंग करने के लिए कहा था वो चाहते थे कि मैं टीम को तेज शुरुआत दिलाऊं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं अपना विकेट जल्दी खो दूं। कोई भी मेरे लिए बहुत अधिक प्लान नहीं बना सकता था क्योंकि मैं इस भूमिका के लिए अभी भी नया था, विरोधी टीम मुझे गंभीरता से नहीं लेते थे। मैंने जितना अधिक अच्छा प्रदर्शन किया, केकेआर ने मुझ पर उतना ही अधिक विश्वास किया और मुझे वो प्रोत्साहन दिया”।

सब जानते थे मैं कर लेता हू थोड़ी बहुत बल्लेबाजी : Sunil Narine

सुनील नरेन

सुनील नरेन ( Sunil Narine) ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि “आईपीएल के शुरुआती दिनों में और वेस्टइंडीज में लोगों के पता था कि मैं थोड़ी बल्लेबाजी कर सकता हूं, मैं दुनिया को दिखाना चाहता था कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं, इसलिए मैंने खुद को 18 महीने दिए। मेरी बल्लेबाजी पर काम करने के लिए और अधिक अभ्यास करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की”

बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद : Sunil Narine

सुनील नरेन
सुनील नरेन

सुनील नरेन ( Sunil Narine) ने इंटरव्यू में बताया,

“कैरिबियन में यह कठिन था। मैंने जितनी अधिक स्पिन गेंदबाजी की, उतना ही मैं मुथैया मुरलीधरन की ओर देखा। लेकिन, शुरुआत में यह कठिन था। वेस्टइंडीज के पास ऐसे स्पिनर नहीं थे जो उस समय लगातार खेल रहे थे। वे हमेशा कुछ मैच ही खेलते थे। वहां तेज गेंदबाजी ही हावी रहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो बल्लेबाजी खेल का मेरा पसंदीदा पहलू था और अब भी है। फिर मैंने जो पहला गेम खेला उसमें 14 विकेट लिए। त्रिनिदाद में लोग जानते थे कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं, लेकिन यह तब हुआ जब मैं नारायण गेंदबाज बन गया। यहीं से मैं तथाकथित मिस्ट्री स्पिनर बना”।

कारेबियाई खिलाड़ी सुनील नारायण ने 2009 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2011 में भारत के ही खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। अब तक खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी-20 मैच खेले। जिसमें टेस्ट में सुनील नारायण ने 21 वनडे में 92 और टी-20 में 52 विकेट लिए हैं।

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान, कोहली की हुई टीम से छुट्टी

गौतम गंभीर के पांच अहम फैसले जो IPL में साबित हुए मास्टर स्ट्रोक, किसी को ऑलराउंडर बनाया तो किसी को ओपनर

गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट में एक बहुत बड़ा योगदान है। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई बड़े और अहम फैसले एक कैप्टन के तौर कर लिए हैं। गौतम गंभीर ने केकेआर को दो बार खिताब जिताया है। जिसमें उनके कड़े निर्णय शामिल हैं। कई निर्णय में आज हम आपको पांच ऐसे फैसलों के बारे में बता रहें हैं जोकि आज मास्टर स्ट्रोक साबित होते हैं। जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कैसे साबित हुए ये फैसले वरदान…

सुनील नारायण को ओपनर बनाना

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.20.57 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण एक अहम और मैच विनर खिलाड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हे सलामी बल्लेबाजी  गंभीर ने ही कराई थी। सुनील नारायण में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुआ काफी कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद इस हाथ लगे मैच विनर खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने अलग अलग तरह के रोल दिए और सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही गेंदबाजी से ही रन गति को रोका। गौतम गंभीर का इस खिलाड़ी पर किया गया एक प्रयोग खिलाड़ी और टीम दोनों के लिए एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ।

गौतम गंभीर के फैसले के बाद खड़ी हुई नई टीम

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.24.46 PM

गौतम गंभीर ने 2014 के आईपीएल सीजन में एक काफी बड़ा प्लान बनाया था। केकेआर ने इस साल सिर्फ  गंभीर बार सुनील नारायण को ही रिटेन किया। जिसके बाद कप्तान गौतम गंभीर ने कोच के साथ मिलकर एक नई केकेआर टीम बना ली। उन्होंने ऑक्शन में यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन और मनविंदर बिस्ला को वापस टीम जगह दी। साथ ही बड़े मैच विनर खिलाड़ी में मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला और क्रिस लिन को टीम में जगह दी।

Also Read : Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

जैक्स कैलिस और शाकिब अल हसन को टीम जगह

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.23.39 PM

गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स बीके कप्तान बने तब उन्होंने शाकिब अल हसन और जैक्स कैलिस को टीम में शामिल करने का फैसला किया। दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के लिए बेहद खास खिलाड़ी बनकर सामने आए। = गंभीर द्वारा किया गया ये फैसला टीम के लिए एक मास्टर स्ट्रोक है।

ऑल राउंडर आंद्रे रसेल का सही इस्तेमाल

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.25.42 PM

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसल को गौतम गंभीर कप्तान के तौर पर साथ देकर एक मैच विनर और अहम खिलाड़ी बनाया।  गंभीर ने खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया। गौतम गंभीर के कई फैसलों में ये मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ।

आईपीएल 2012 फाइनल और मनविंदर बिस्ला की एंट्री

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.26.30 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली बार आईपीएल 2012 में फाइनल में कदम रखा था। इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम की जगह मनविंदर बिस्ला को टीम में सौप बल्लेबाजी के लिए उतारा था। जोकि सभी को अचंभित करने वाला फैसला था। लेकिन कप्तान गौतम गंभीर के इस खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला की 48 गेंदों में 89 रन की पारी खेलकर ओम कप्तान के फैसले को निराश नहीं किया है। जिसके बाद 2012 में इस मैच में जीत के बाद गौतम गंभीर ने पहली ट्रॉफी जीतने के साथ इस फैसले को सुनहरे फैसलों की लिस्ट में शामिल कर लिया।

Also Read : IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, इस खिलाड़ी से नहीं बचे तो खत्म कर देगा सीरीज जीतने का ख्वाब

IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों को कोलकाता नाईट राइडर्स करेगी रिटेन, इस खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जाएगी फ्रेंचाइजी

Kolkata-Knight-Riders

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन: आईपीएल के 15वें संस्करण के मेगा ऑक्शन के चलते 30 नवंबर तक सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी करना है। इस साल के अंत में या शुरुआती साल के साथ ही ऑक्शन की शुरुआत होने की संभावना है। दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के इन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा।

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

Venktesh Iyer and shubman gill
Venktesh Iyer and shubman gill

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक दो साल की खिताब विजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। वेस्टइंडीज के दो महान खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नारायण दोनो ही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। ये दोनो ही खिलाड़ी कई बार कोलकाता की टीम को अपने दम पर मैच में जीत दिला चुके हैं।

साथ ही साथ भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट के नियमित बल्लेबाज युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भी रिटेन करेगी। हाल ही में भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर इंटरनेशनल मैच में डेब्यू कर चुके वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम रिटेन करेगी। इन चार खिलाड़ियों के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपना सफर आगे तक ले जाना चाहेगी।

ALSO READ:IPL 2022: इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को चाहकर भी रिलीज नहीं करना चाहेगी मुंबई और बैंगलोर

दिनेश कार्तिक आईपीएल छोड़ अब करेंगे ये काम

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक को कमेंट्री में हाथ आजमाते हुए देखा गया है। दिनेश यूं तो कोलकाता टीम का हिस्सा हैं, लेकिन केकेआर की टीम मेगा ऑक्शन के चलते दिनेश कार्तिक को ऑक्शन में भेजेगी।

दिनेश कार्तिक अब 36 साल के हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी भारतीय इंटरनेशनल और नेशनल क्रिकेट से अलविदा नही कहा है, लेकिन इसी के साथ दिनेश कार्तिक का करियर अब क्रिकेट में खत्म होता नजर आ रहा है, लेकिन कमेंट्री में वो हाथ आजमाने लगे हैं।

ALSO READ: IND vs NZ: रहाणे और पुजारा के हाथ से निकला एक और मौका, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे बाहर, इन्हें मिल सकता है मौका!

30 नवंबर से पहले जारी करनी होगी लिस्ट

IPL 2022
IPL 2022

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी 30 नवंबर तक लिस्ट जारी कर देंगी। बता दें, कि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास 90 करोड़ रुपए खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के लिए हैं। अगर टीम अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं, तब उनके बजट से 42 करोड़ की राशि कट जायेगी।

अगर टीम खिलाड़ियों को रिटेन करती है तब 33 करोड़ और दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 24 करोड़ और एक खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए 14 करोड़ की धनराशि कटेगी। फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती है, लेकिन इस दशा में फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच के कार्ड का आप्शन नहीं होगा।

ALSO READ: IPL 2022: REPORTS: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को कर रही रिटेन, बाकी को रिलीज करने का फैसला

दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल खेलने के सपने को मिट्टी में मिला सकते हैं केकेआर के ये 3 खिलाड़ी

pjimage 2021 09 27T215051.701 1

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला क्वालिफायर मैच खेल हार का सामना किया. इस मैच में जहां चेन्नई ने फाइनल में अपने कदम रखे, वहीं दिल्ली के हाथ से यह मौका निकल गया. हालांकि अभी दिल्ली कैपिटल्स के पास फाइनल में पहुँचने का एक मौका बाकी है, जिसमें दिल्ली का सामना केकेआर की टीम के साथ होगा. केकेआर ने सोमवार को खेले गये पहले एलिमिनेटर मैच में RCB को 4 विकेट से हारकर जीत दर्ज की. अब बुधवार को होने वाले दूसरे क्वालिफायर मैच में दिल्ली को केकेआर के कई खतरनाक खिलाड़ियों की चुनौती के आगे खुद को साबित करना क्योंकि, ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल खिताब जीतने के सपने को तोड़ सकते हैं.

सुनील नारायण

2018 4image 17 40 430295489e ll

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ा खतरा, केकेआर के ऑलराउडर सुनील नारायण हैं. आरसीबी के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मैच में नारायण ने गेंद और बल्ले से अपना कमाल दिखाया. सुनील नारायण ने आरसीबी के 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जिनमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के विकेट शामिल थे.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के बाद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर

वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

हाल ही में केकेआर की टीम के नए ओपनर बने वेंकटेश अय्यर भी बड़े शानदार खिलाड़ी हैं. वेंकटेश अय्यर टीम को बेहतरीन शुरुआत देने के साथ ही अपनी गेंदबाजी से विकेट लेने में भी माहिर हैं. जो कि दिल्ली के लिए बड़ा खतरा हैं.

वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakraborty profile in hindi

गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के साथ सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी काफी दमदार है. वरुण मिस्ट्री स्पिनर होने के साथ हर बल्लेबाजी का तोड़ जानते है. आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में वरुण ने विकेट लेने के साथ-साथ, उनकी टीम के रन रोकने में भी काफी बेहतर प्रदर्शन दिया.

ALSO READ: रोहित शर्मा के भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनते ही टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, तीनों हैं हिटमैन के पसंदीदा

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल होगा केकेआर को हराना

आईपीएल के दूसरे चरण में केकेआर ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जाबाज खिलाड़ियों के खिलाफ जीत हासिल करना केकेआर की टीम के लिए आसान नहीं था, लेकिन उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने यह कर दिखाया. वहीं अब दिल्ली के बल्लेबाजों पर केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी भारी पड़ने वाली है. बुधवार को होने वाला यह मैच सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है.

पोलार्ड ने चुने टी20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, विराट और रोहित को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दिया मौका

polard t20 players

आईपीएल 2021 के बाद, टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 17 अक्टूबर से होने वाली है. यह टूर्नामेंट यूएई और ओमान में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। कई धाकड़ खिलाड़ियों के साथ खेल चुके पोलार्ड ने अपना अलग मुकाम बनाया है। हरफनमौला खिलाड़ी पोलार्ड फिलहाल आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए अपने 5 बेस्ट टॉप खिलाड़ियों को चुना है।

पोलार्ड ने चुने ये 5 खिलाड़ी

polard t20 players

कप्तान पोलार्ड स्टार ऑलराउंडर होने के साथ ही, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बने चुके हैं। 5 बेस्ट टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में एक विस्फोटक बल्लेबाज,  तेज तर्रार विकेटकीपर , एक ऑलराउंडर, एक जाबाज स्पिनर और एक धाकड़ गेंदबाज को चुना है। वहीं क्रिस गेल को पोलार्ड ने टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रखा है।

आपको बता दें, 42 साल के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 446 टी-20 मैचों में 1461 रन बनाए हैं। जिसमें उन्हेंने 22 शतक जड़े हैं. क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए साल 2012 और साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था।

कप्तान ने दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को चुना है। ‘किंग ऑफ यॉर्कर’  के नाम से जाने, जाने वाले मलिंगा वो जाबाज गेंदबाज हैं जिन्होंने, 295 मैचों में 390 विकेट लिए हैं। हालांकि 15 सितंबर 2021 को मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास ले लिया था.

चौथे नंबर पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

ms dhoni

पोलार्ड ने लिस्ट में सुनील नारायण को तीसरे नंबर पर रखा है। सुनील नारायण वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर होने के साथ ही, सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं. सुनील बल्लेबाजी भी करतें हैं और कई टीमों के लिए पिंच हिटर की भूमिका भी निभा चुके हैं। सुनील अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को लगातार परेशान करने की कला बखूबी निभातें हैं.

चौथे नंबर पर पोलार्ड ने  भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को रखा है। धोनी के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं. टी-20 क्रिकेट में धोनी ने 185 कैच पकड़ने के साथ 84 स्टपिंग की है। धोनी ने टी-20 में 6861 रन बनाए हैं।

वहीं स्वयं को इस टीम में रखते हुए पोलार्ड ने कहा कि, मैंने खुद को टॉप 5  खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर रखा है। बात अगर मेरे करियर की जाये तो ,मेरे द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड खुद इसकी गवाही देते हैं। पोलार्ड के नाम टी-20  में 298 विकेट हैं। क्रिस गेल के बाद वो टी-20  में सबसे शानदार बल्लेबाज हैं।