एशिया कप के इतिहास में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां
एशिया कप के इतिहास में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां

27 अगस्त से UAE में श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में एशिया की 6 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और एक वो टीम है जो क्वालीफायर होगी। क्वालीफायर टीम का पता 26 अगस्त को चल जाएगा।

दूसरी तरफ बात ग्रुप बी की करें तो इसमें अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम है। 27 अगस्त शुरु हो रहे टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप के पहले संस्करण से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्हीं में से आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने, इस टूर्नामेंट के इतिहास में बैटिंग में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।

1. विराट कोहली

कोहली

इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर आता है। किंग कोहली ने 2012 के एशिया कप में 183 रन बनाने कारनामा करके दिखाया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 148 गेंद में 183 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और एक छक्का भी जड़ा।

2. मुशफिकुर रहीम

मुशफिकुर रहीम

एशिया कप में दूसरा बेहतरीन व्यक्तिगत स्कोर पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम के नाम दर्ज है। उन्होंने 2018 के एशिया कप में ये कारनामा किया। रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ 144 रनों की शानदार पारी खेली थी।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 150 गेंद में 144 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उनकी इस शानदार पारी की मदद से बांग्लादेश ने 261 का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 124 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी थी और बांग्लादेश ने इस मैच 137 रनों से जीत लिया था।

3. यूनिस खान

युनिस खान

एशिया कप के इतिहास में तीसरे नंबर पर आते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान। उन्होंने 2004 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ 122 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 144 रन की यादगार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 343 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 44.1 ओवर में 165 के स्कोर पर ढह गई और पाकिस्तान ने यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 173 रनों से जीत लिया।

4. शोएब मालिक

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मालिक का नाम दर्ज है। उन्होंने 2004 के एशिया कप में भारत के खिलाफ 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 127 गेंद खेलीं और 18 चौके और एक छक्के भी लागाए।

उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 300 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 241 रन ही बना पायी और 59 रन से मैच हार गयी।

ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी के करियर के वो 5 काला धब्बा, जिसे चाहकर भी नहीं भुला सकते वो तकलीफदेह पल

5. सौरव गांगुली

सौरव गांगुली

एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली का नाम आता है। सौरव गांगुली ने 2000 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 135 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सौरव गांगुली की नाबाद 135(124) रनों की शतकीय पारी की मदद से 40.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया था।

ALSO READ:सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल कौन होगा एशिया कप में भारतीय टीम का ओपनर, नाम हुआ फाइनल! इस जोड़ी पर लगेगी मुहर

Published on August 12, 2022 3:21 pm