Placeholder canvas

भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे भी टेस्ट की तरह खेला, करियर के दौरान सबसे कम स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे भी टेस्ट की तरह खेला, करियर के दौरान सबसे कम स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिनका स्ट्राइक रेट टी20 फॉर्मेट हो या वनडे इंटरनेशनल अपने शॉट से उन्होंने स्ट्राइक रेट को ऊपर ही रखा हैं। इन खिलाड़ियों को इनकी विस्फोटक क्षमता से जाना जाता है। इसी के साथ ही आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहे है। जिन खिलाड़ियों का वनडे इंटरनेशनल में भी स्ट्राइक रेट ( Strike Rate) टेस्ट क्रिकेट की तरह ही था।

भारतीय क्रिकेट टीम के इन खिलाड़ियों ने मैच खेले लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में काफी पीछे रह गए। टेस्ट क्रिकेट में यूं तो स्ट्राइक रेट का कोई खास दर्जा नही है। साथ ही जब वनडे फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी, शुरुआती दो दशक तक स्ट्राइक रेट का कोई खास महत्व नही था। लेकिन टीम के खिलाड़ी वनडे में भी टी20 के स्ट्राइक रेट से खेलना चाहते हैं। इसलिए जानिए कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के वो खिलाड़ी….

नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu) – 69.72

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

वर्तमान समय में नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu) को एक पॉलिटीशियन के रूप में जाना जाता है। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू 80 और 90 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। नवजोत सिंह सिद्धू एक सलामी बल्लेबाज थे। भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने वनडे क्रिकेट में 136 वनडे मैच खेले जिसमें 4413 रन बनाए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान 69.72 के स्ट्राइक रेट रन बनाए, जोकि एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्ट्राइक रेट है।

अजय जडेजा ( Ajay Jadeja) – 69.81

अजय जडेजा
अजय जडेजा

अजय जडेजा भारतीय टीम के एक मैच विनर खिलाड़ी रह चुके है। जिन्होंने भारतीय टीम से दोनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी की है। अजय जडेजा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में एक काफी अच्छे बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में कई आकर्षक परियां भी खेली हैं। भारतीय टीम के लिए अजय जडेजा एक मैच विनर खिलाड़ी थे जिन्हे आक्रमक खिलाड़ी के तौर पर देखा नया था, लेकिन उन्होंने भारत के लिए 196 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 5359 रन बनाए है। इसलिए उनका स्ट्राइक रेट 69.81 ही रहा है।

ALSO READ:IPL Points Table Update: 50वां मैच के बाद इन 4 टीमों का प्लेऑफ का रास्ता हुआ साफ़, ये टीमें हो गयी बाहर

राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) – 71.81

Rahul Dravid
Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) को द वॉल के नाम से जाना जाता है। उनकी माजूदगी में भारतीय टीम ने कई हारे हुए मैच जीते है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एक बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं। उनके खाते में 344 मैच वन डे मैच हैं। जिसमें उन्होंने10889 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ का स्ट्राइक रेट उनके कद के सामने बेहतर नहीं है। उनका स्ट्राइक रेट वन डे में 71.18 का रहा है।

वीवीएस लक्ष्मण ( VVS Laxman) – 71.2

वीवीएस लक्षमण
वीवीएस लक्षमण

वर्तमान समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) के हेड, अंडर 19 टीम और इंडिया A के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ( VVS Laxman) को भारतीय टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट के बाद उन्हें वन डे में भी खेलने का मौका मिला। उन्होंने 86 वनडे मैच खेले जिसमें 2338 रन बनाए हैं। वीवीएस लक्ष्मण इस बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी थे। लेकिन उनका वनडे करियर में औसत केवल 71.2 का रहा है।

कृष्णमाचारी श्रीकांत ( Krishnamachari Srikkanth) – 71.75

कृष्णामाचारी श्रीकांत
कृष्णामाचारी श्रीकांत

कृष्णमाचारी श्रीकांत ( Krishnamachari Srikkanth) टेस्ट टीम के महान सलामी बल्लेबाज और मैच विनर खिलाड़ी रहें है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने काफी मैच खेले है तो वहीं क्रिकेट में भी उनका काफी योगदान है। 1983 के विश्व कप में भी वो टीम का एक मुख्य हिस्सा थे। टेस्ट के साथ ही उन्होंने 146 वनडे मैच खेले हैं । जिसमें उन्होंने 4091 रन बनाए हैं। खिलाड़ी के कद को देखते हुए सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट केवल 71.75 का रहा है।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap Update: ताबड़-तोड़ पारी के बाद डेविड वार्नर ने मारी जबरदस्त एंट्री, बदल गया ऑरेंज कैप का समीकरण

डेब्यू में देखते ही पता चल गया था ये इतने से खुश वालों में नहीं है”100वें टेस्ट मैच पर राहुल द्रविड़ ने सुनाई विराट कहानी

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने 100वा टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने बहुत बधाई दी है और साथ ही इसे मोटिवेशनल बताया है। जानिए क्या कहा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने….

विराट कोहली बोले कभी नही सोचा था 100 टेस्ट खेलूंगा

VIRAT KOHLI

विराट कोहली ने अपने 100 शतक पूरे होने को लेकर इंटरव्यू में कहा कि मैने कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। मैने हमेशा बड़ी परियां खेलने के बारे में सोचा है। टेस्ट क्रिकेट स्पेशल है मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी इसकी सभी संभावनाएं अनुभव करें और इस फॉर्मेट में आगे बड़े।

विराट कोहली को BCCI का तोहफा

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम विराट कोहली के इस 100वें टेस्ट मैच को स्पेशल बनाना चाहते है। साथ ही मोहाली के मैदान पर 50 प्रतिशत दशकों के आने की अनुमति भी दे दी है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा ये है विराट कोहली कि सबसे बढ़ी उपलब्धि

Virat Kohli

विराट कोहली के 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने पर बीसीसीआई कि और से विराट कोहली को उनके आइडल सचिन तेंदुलकर की ओर से एक वीडियो में शुभकामनाए दी गई है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि,

” विराट ! 100 टेस्ट शतक के लिए बधाई मैने 2007 में तुम्हारे बारे में सबसे पहले सुना था। उसके बाद हम ( ड्रेसिंग रूम) में बात कर रहे थे कि इस खिलाड़ी को देखना चाहिए। फिर हम भारतीय टीम में एक साथ खेले, ज्यादा समय नहीं लेकिन जितना भी खेले। मुझे याद है जब एक बार हम थाई रेस्टोरेंट से खाना खाकर वापस आ रहे थे तब तुमने कहा था ‘ बहुत हो गया, अब फिटनेस पर ध्यान देना है ‘। रिकॉर्ड और नंबर बदलते रहेंगे लेकिन मुझे लगता है कि तुमने आने वाली पीढ़ी को मोटिवेट किया है। वो आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। भविष्य के लिए शुभकामनाए”।

राहुल द्रविड़ बोले विराट कोहली को 100 टेस्ट मैच पर होना चाहिए गर्व

विराट कोहली

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के 100 टेस्ट मैच खेलने पर बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में कहा कि,

” ये ऐसी उपलब्धि है जिसपर विराट कोहली को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में मैच खेले है। देश और विदेश में मैच जिताए है। ऐसा की करके कोई खिलाड़ी 100 टेस्ट जैसे रिकॉर्ड को छू सकता है। मुझे खुशी है कि वर्तमान टीम का कोई खिलाड़ी अपने कठिन परिश्रम से 100 टेस्ट तक पहुंचा है, ऐसा करना आसान नहीं है। वो इसे डिजर्व करते हैं। डेब्यू में देखने के समय ही पता चल गया था कि ये इतने से खुश वालों में नहीं है”।

जब उसने पहला टेस्ट खेला था तो मैं उसी के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। यह देखना अविश्वसनीय है कि वह पिछले 10 वर्षों में कैसे विकसित हुआ है। जिस तरह से वह एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर विकसित हुआ है वह शानदार है। पिछले 10 सालों में उसने 5-6 साल टीम को बतौर कप्तान संभाला है। वह हमेशा परफॉर्म करता है, उसका 100 मैचों में औसत 50 के पार है, यह एक महान खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है। वह अभी काफी कुछ हासिल करेगा, मैं जानता हूं वह इतने से संतुष्ट नही होगा

ALSO READ:IND vs SL: जगह दो खिलाड़ी तीन, धर्मंसंकट में फंसे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़, बेहतरीन फॉर्म में इस खिलाड़ी को देनी होगी क़ुरबानी

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा ये अद्भुत उपलब्धि है

वीवीएस लक्षमण

वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए वीडियो में विराट कोहली को संदेश में कहा कि, ” विराट कोहली के 100 शतक तक पहुंचना अदभुद है। मुझे याद है जब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। आपके अंदर का उत्साह और ऊर्जा ही अपनी सक्सेस का कारण है। सबसे शानदार बात ये है कि आप सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल है। जब सभी क्रिकर्ट्स जानते है कि टेस्ट मैच सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होता है क्योंकि वो आपको हर पॉसिबल तरीके से टेस्ट करता है। साथ ही आज के युवा जो टी20 की और ज्यादा आकर्षित है उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने रोल मॉडल को खेलते देखना मोटिवेशनल होता है”।

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इस ऑलराउंडर का प्लेइंग XI में जगह हुआ पक्का, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया नाम

BCCI में सचिन तेंदुलकर को दी जाएगी ये बड़ी जिम्मेदारी, खुद जय शाह सचिन को मनाने में जुटे

BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI में इस समय तीन पूर्व खिलाड़ियों ने कई लोगों के साथ मिलकर बीसीसीआई का भार संभाल रखा है। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने अब सचिन तेंदुलकर को भी इस जोड़ी में शामिल करने का मन बनाया है। सचिन तेंदुलकर का मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम में कोचिंग क्या फायदे मिले हैं? ये बात किसी से छुपी नहीं है। इसलिए ही मास्टर ब्लास्टर को अब बीसीसीआई भारतीय टीम की बेहतरी के लिए एक नया रोल सौपना चाहती है। जानिए क्या है पूरी बात…

सचिन तेंदुलकर को बनाना चाहते है चयनकर्ता टीम का हिस्सा

Sachin-Tendulkar

भारतीय टीम से 100 शतक का विश्व रिकॉर्ड हासिल करने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को BCCI की ओर से एक नया रोल सौंपने की बात की जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार ने इस बात का खुलासा किया है। “क्रिकेट के भगवान” को इस बार सलामी बल्लेबाजी की तरह ही टीम चयन का भार उठाना होगा। सचिन तेंदुलकर को भारतीय टीम की चयनसमिति का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें किस रोल के लिए संपर्क किया जा रहा है। अभी ये बात खुलकर सामने नही आई हैं और ना ही सचिन तेंदुलकर ने इस बात पर कोई बयान दिया है। लेकिन जल्द ही सचिन तेंदुलकर BCCI के लिए किसी रोल में नजर आ सकते है।

BCCI अध्यक्ष जय शाह चाहते थे राहुल द्रविड़ बने कोच

rahul dravid

भारतीय बोर्ड में इस समय भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाला है। सौरव गांगुली ने 2019 में ये पद संभाला था। इससे पहले अनुराग ठाकुर इस पर थे। वही वीवी एस लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) का अध्यक्ष बनाया गया है। हाल में राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया। बता दे, द टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जय शाह “द वॉल” राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के कोच बनने के पक्ष में थे।

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद टीम का विवाद हुआ खत्म, BCCI ने दिया लेटर ऑफ इंटेंट, कोच और कप्तान के साथ टीम हुई तैयार

सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियां से प्रेरित है ये फैसला

जब सचिन ने सौरव गांगुली को दी थी करियर खत्म

सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम में कोचिंग करते है।मुंबई इंडियंस में ये दिग्गज खिलाड़ी के रोल ने भी मुंबई इंडियंस टीम में अच्छी भूमिका निभाई है। वही 2007 में युवा महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाने के पीछे भी सचिन तेंदुलकर का नाम आमने आया था। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर भी सचिन तेंदुलकर ने ही पहले भरोसा दिखाया था। ये बात सामने आई थी।

ALSO READ: सचिन तेंदुलकर ने चुनी इतिहास की बेस्ट प्लेइंग XI, वर्ल्ड कप का सपना पूरा करने वाले धोनी को ही किया बाहर

BCCI चीफ Sourav Ganguly ने खोला राज़, Rahul Dravid के बाद ये दिग्गज होगा भारतीय टीम का हेड कोच

Rahul dravid & Sourav ganguly

BCCI ने पिछले महीने Rahul Dravid को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है। द्रविड़ 2 साल के लिए यह जिम्मेदारी संभालेंगे। शुरू से ही ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि द्रविड़ ही रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी होंगे। लेकिन BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने अब खुलासा किया है कि वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया का कोच बनना चाहते थे। लेकिन किसी वजह से बात हीं बन पाई। हालांकि वीवीएस को NCA प्रमुख बनाया गया है और उनका कार्यकाल शुरु हो चुका है।

वीवीएस लक्ष्मण बनना चाहते थे हेड कोच

ganguly-laxman

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बोरिया मजूमदार के शो “बैकस्टेज विद बोरिया” में बातचीत में खुलासा किया है कि वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के मुख्य कोच बनना चाहते थे। उन्होंने कहा,

“वीवीएस लक्ष्मण नेशनल टीम के साथ काम करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कभी ना कभी उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग करने का मौका जरूर मिलेगा।”

BCCI के ज़ोर देने पर माने राहुल द्रविड़

Ganguly_Dravid_Sachin_Laxman

रवि शास्त्री के कार्यकाल खत्म होने के पहले ही ये बात सामने आ रही थी कि Rahul Dravid को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन द्रविड़ इसके लिए राजी नहीं थे। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और फिर बयान दिया था कि वह जो कर रहे हैं उसी में खुश हैं। मगर आखिरकार BCCI ने द्रविड़ को मना लिया और आज वह भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाईयों पर ले जाने की तैयारी में हैं।

ALSO READ:Dinesh Karthik ने पत्नी को पकड़ा था रंगे हाथ, जिगरी दोस्त ने भोंका था पीठ में खंजर

भारतीय टीम में हुआ है काफी उथल पुथल

virat-kohli-aiden-markram

बता दें कि हाल ही में BCCI ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। उसके साथ बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की भी कमान सौंप दी है। यानी अब रोहित शर्मा के पास टी20 और वनडे टीम की जिम्मेदारी होगी और विराट कोहली के पास सिर्फ टेस्ट का जिम्मा होगा। 

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction: ये खिलाड़ी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान, इन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेगी RCB!

जब भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने एक ही मैच में की गेंदबाजी, द्रविड़-लक्ष्मण को मिला विकेट, देखें स्कोरकार्ड

Ind vs wi 2002

ऐसा कभी शायद ही देखा गया होगा कि किसी इंटरनेशनल मैच में कोई कप्‍तान अपने सभी बल्लेबाजों से भी गेंदबाजी कराता है। आमतौर पर एक कप्तान कितने खिलाड़ियों को गेंदबाजी का मौका देता है, पांच, छह या ज्‍यादा से ज्‍यादा सात, लेकिन यकीन करो तो एक टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ि‍यों ने गेंदबाजी की थी। यह बात है मई 2002 में सेंट जोंस में खेले गए टेस्‍ट मैच की। 

भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चौथा टेस्‍ट मैच खेल रही थी। रनों से भरपूर यह मैच केवल ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था। ऐसे में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ि‍यों को गेंदबाजी करने का मौका मिला। नियमित विकेटकीपर अजय रात्रा भी इस मैच में अपने ग्लव्स उतार बॉलिंग के लिए उतरे थे। इस मैच में भारतीय टीम की कप्‍तानी सौरव गांगुली और वेस्टइंडीज टीम की कप्‍तानी कार्ल हूपर कर रहे थे। 

भारतीय पारी से आए थे दो शतक

Rahul Dravid WI

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 513 रन बनाकर घोषित की थी। टीम की ओर से वीवीएस लक्ष्‍मण (130) और अजय रात्रा (115) ने शतक जमाए थे। जवाब में बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 629 रन पर पारी घोषित करी। मैच इस कदर रहा था कि इसमें दोनों टीमों की एक-एक पारी ही खेली जा सकी थी।

ALSO READ: हकीकत में कुछ इस तरह से हुई थी महेंद्र सिंह धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा की मौत, जानिए सच

वेस्टइंडीज टीम की पारी के दौरान भारत के सभी खिलाड़ि‍यों जवागल श्रीनाथ, आशीष नेहरा, जहीर खान, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्‍मण, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, शिवसुंदर दास और विकेटकीपर अजय रात्रा ने भी इस मैच में बॉलिंग की थी। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्ल हूपर ने 136 और शिवनारायण चन्द्रपॉल ने 136 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रिडले जैकब्स ने भी 118 रन बनाए।

वीवीएस और द्रविड़ ने भी चटकाए विकेट

When india 11 player bowl

टेस्‍ट क्रिकेट में कभी-कभार ही गेंदबाजी करने वाले लक्ष्‍मण ने इस मैच में 17 और द्रविड़ ने 9 ओवर फेंके थे। इन दोनों ही गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट आया था। सचिन तेंदुलकर को भी 2 और वसीम जाफर को भी 2 विकेट मिले। टीम इंडिया के ओपनर वसीम जाफर ने तो मैच में दो विकेट हासिल किए थे। यह मैच भले ही ड्रॉ रहा था लेकिन टीम इंडिया के सभी प्‍लेयर्स के गेंदबाजी करने के कारण यादगार बन गया था।

ALSO READ: भारत को मिले Rohit Sharma के 3 विकल्प, नम्बर 2 है हिटमैन की जगह लेने का प्रबल दावेदार

SA vs IND: “साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं मिलेगी अजिंक्य रहाणे को जगह, ये खिलाड़ी लेगा भारतीय टीम में उनकी जगह”

vvs

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीका दौरे (IND vs SA) की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टेस्ट से होगी, जिसका पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कभी भी हो सकता है। मुंबई में ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स मौजूद हैं और यहीं से टीम को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है। 

इस सीरीज से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अजिंक्य रहाणे का टीम में चयन होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में उनको टीम से बाहर करना सही नहीं होगा। ऐसे में अगर अजिंक्य रहाणे का चयन होता भी है तो क्या वो साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारतीय प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं। इस सवाल का जवाब VVS Laxman ने दिया है।

अजिंक्या रहाणे की नहीं बनती प्लेइंग इलेवन में जगह

अजिंक्य रहाणे

VVS Laxman ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में कहा कि उनके मुताबिक अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा,

”मेरे हिसाब से अजिंक्य रहाणे पहले मैच में नहीं खेल सकते। इसलिए मैं श्रेयस अय्यर को खिलाऊंगा, क्योंकि उन्होंने दबाव में डेब्यू मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, वह काफी महत्वपूर्ण है। अय्यर ने मिले हुए मौके को अच्छी तरह लपका है और उनको टीम में बरकार रखने की जरूरत है। उन्होंने सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई, तो मैं उन्हें आगे भी मौका दूंगा। आप एक युवा बल्लेबाज को भरोसा दिलाना चाहते हैं, तो मैं अय्यर को यह भरोसा जरूर दूंगा।”

हनुमा विहारी को मिलनी चाहिए जगह

ह्नुमा विहारी

इस समय भारत की ‘ए’ टीम दक्षिण अफ्रीका में है और वहां मौजूद हनुमा विहारी को लेकर लक्ष्मण ने कहा कि वह इस बल्लेबाज को टीम में जरूर जगह देंगे। भले ही उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह न मिले, लेकिन स्क्वॉड में जगह जरूर मिलनी चाहिए। इस बातचीत में टेस्ट टीम के उप-कप्तानी पद को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में VVS Laxman ने कहा, 

”रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का उप-कप्तान बना देना चाहिए। रहाणे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में रोहित को यह भूमिका दी जानी चाहिए।”

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने चुना टीम इंडिया का बॉलिंग लाइनअप, इस घातक गेंदबाज की चाहते है वापसी

वीवीएस लक्षमण

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। हालांकि वायरस के कारण ये दौरा कुछ प्रभावित हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय टीम का चयन कर सकती है। लेकिन उससे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी गेंदबाजी यूनिट की लिस्ट जारी की है। जानिए किसे मौका देने के पक्ष में है वीवीएस…

जसप्रीत और शमी होंगे पहली पसंद

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी

भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा है दक्षिण अफ्रीका के लिए राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट की पहली पसंद बेशक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे। ये दोनो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम में वापस आयेंगे। अभी दोनो खिलाड़ियों को विश्वकप के तुरंत बाद खेली जा रही न्यूजीलैंड की घरेलू दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है।

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि नंबर 3 या चार पर आप किस गेंदबाज को जगह देते हैं। सिराज ने पिछली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सीरीज में जिस तरह से प्रदर्शन किया है। उसे देखते हुए उन्हें तीसरे गेंदबाज के तौर पर जगह मिलनी चाहिए। राहुल द्रविड़ और विराट के लिए ये चयन करना आसान नहीं होगा।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा इस भारतीय तेज गेंदबाज का डेब्यू, जसप्रीत बुमराह का माना जाता है उत्तराधिकारी

सिराज को प्लेइंग 11 में मिलनी चाहिए जगह

मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज को पहले मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था। वह भारतीय टीम एक विकेट ना ले पाने के चलते ड्रा हुआ था। विराट कोहली के वापस आने के बाद उन्होंने सिराज को प्लेइंग 11 में जगह दी है। सिराज लगातार तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। उनकी यह खूबी इस समय फॉर्म भी है। जिसके कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे में प्लेइंग 11 से बाहर रखना सही निर्णय नहीं होगा। सिराज का साउथ अफ्रीका दौरे में जाना लगभग तय है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने बतौर गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे। साथ ही इंग्लैंड के साथ सीरीज में सिराज के नाम 14 विकेट हैं। वीवीएस लक्ष्मण के साथ आकाश चोपड़ा ने भी सिराज के प्लेइंग 11 में होने पर अपनी सहमति जताई है।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा इस भारतीय तेज गेंदबाज का डेब्यू, जसप्रीत बुमराह का माना जाता है उत्तराधिकारी