Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने चुना टीम इंडिया का बॉलिंग लाइनअप, इस घातक गेंदबाज की चाहते है वापसी

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। हालांकि वायरस के कारण ये दौरा कुछ प्रभावित हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय टीम का चयन कर सकती है। लेकिन उससे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी गेंदबाजी यूनिट की लिस्ट जारी की है। जानिए किसे मौका देने के पक्ष में है वीवीएस…

जसप्रीत और शमी होंगे पहली पसंद

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी

भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा है दक्षिण अफ्रीका के लिए राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट की पहली पसंद बेशक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे। ये दोनो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम में वापस आयेंगे। अभी दोनो खिलाड़ियों को विश्वकप के तुरंत बाद खेली जा रही न्यूजीलैंड की घरेलू दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है।

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि नंबर 3 या चार पर आप किस गेंदबाज को जगह देते हैं। सिराज ने पिछली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सीरीज में जिस तरह से प्रदर्शन किया है। उसे देखते हुए उन्हें तीसरे गेंदबाज के तौर पर जगह मिलनी चाहिए। राहुल द्रविड़ और विराट के लिए ये चयन करना आसान नहीं होगा।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा इस भारतीय तेज गेंदबाज का डेब्यू, जसप्रीत बुमराह का माना जाता है उत्तराधिकारी

सिराज को प्लेइंग 11 में मिलनी चाहिए जगह

मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज को पहले मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था। वह भारतीय टीम एक विकेट ना ले पाने के चलते ड्रा हुआ था। विराट कोहली के वापस आने के बाद उन्होंने सिराज को प्लेइंग 11 में जगह दी है। सिराज लगातार तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। उनकी यह खूबी इस समय फॉर्म भी है। जिसके कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे में प्लेइंग 11 से बाहर रखना सही निर्णय नहीं होगा। सिराज का साउथ अफ्रीका दौरे में जाना लगभग तय है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने बतौर गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे। साथ ही इंग्लैंड के साथ सीरीज में सिराज के नाम 14 विकेट हैं। वीवीएस लक्ष्मण के साथ आकाश चोपड़ा ने भी सिराज के प्लेइंग 11 में होने पर अपनी सहमति जताई है।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा इस भारतीय तेज गेंदबाज का डेब्यू, जसप्रीत बुमराह का माना जाता है उत्तराधिकारी