Placeholder canvas

IPL 2022: लंबे समय बाद दिखेगा इस टीम का खतरनाक रूप, इस सीजन में 13 साल बाद पूरा होगा ट्रॉफी का सपना!

IPL 2023: भारतीय खिलाड़ी नही इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहाएगी पैसा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स ( RR) इस साल काफी मजबूत नजर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) इस बार काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे है। वही हर बार किसी न किसी तरफ कमजोर नजर आने वाली राजस्थान रॉयल्स हर डिपार्टमेंट में मजबूत नजर आ रही है। साथ ही इस बार IPL में सभी टीम को बराबरी की टक्कर देने के लिए तैयार है। राजस्थान रॉयल्स के लिए मेगा ऑक्शन में भी सटीकता के साथ खिलाड़ियों को चुना है।

हमें नीलामी में बहुत अच्छी टीम मिली है: संजू सैमसन

संजू सेमसन

29 मैच को राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers Haidrabad) की टीम के बीच उनका पहला मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले से एक दिन पहले टीम के कप्तान संजू सैमसन ने मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने अपने पॉजिटिव व्यवहार और सकारात्मक और आत्मविश्वास भरे शब्दों से संंबका ध्यान अपनी तरह खींचा।

संजू सैमसन खुद ही एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनकी पारी किसी भी मैच के रुख की बदलने कि ताकत रखती है। इसके बाद उन्होंने टीम को मजबूत बताया। उन्होंने मेगा ऑक्शन में टीम के अच्छी चुने जाने की बात कही हैं। साथ ही कहा हम आपस में जल्द ही तालमेल भी बिठाना होगा, ये बात उन्होंने नए खिलाड़ियों को लेकर कही है।

संजू सैमसन ने कहा कि, ” हम लोगों का ध्यान सबसे पहले एक दूसरे से तालमेल बिठाना है। इस बार आईपीएल के लिए हमारे पास एक अलग टीम है जिसमें कई नए खिलाड़ी हैं। इसलिए हमारा आपसी सामंजस्य बिठाना और साथियों को समझना भी महत्वपूर्ण है। पिछले दो टीम सालों में हमने काफी सीख की है। साथ ही कई विकल्प पर चर्चा भी की है।अब उस पर अमल किया है और हमे मेगा ऑक्शन में एक अच्छी टीम मिली है”।

कई मैच विनर खिलाड़ी टीम में मौजूद

राजस्थान रॉयल

इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम में बैलेंस दिख रहा है। टीम में युवा खिलाड़ियों, अनुभवी और नामचीन खिलाड़ी शामिल है। नए खिलाड़ियों में मुख्य रूप से वर्तमान समय में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल काफी चर्चा में है। IPL के अंत तक युवा खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखा सकते है। संजू सैमसन एक बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज है। इस बार उनकी कप्तानी भी सबकी नजर में रहेगी।

संजू सैमसन ने बातचीत में आगे कहा कि ” हमारी टीम में कई भारतीय और इंटरनेशनल प्लेयर्स हैं। आईपीएल लीग काफी लंबा टूर्नामेंट है। हमे प्लेयर्स की मानसिकता, फिटनेस और फार्म को समझने की जरूरत है। हालांकि हमारे पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया अपने करियर का बेस्ट कप्तान, सबसे पहले दी इस भारतीय कप्तान को जगह

लसिथ मलिंगा और कुमार संगकारा जैसे कोच है मौजूद

IPL

राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार साथ लसिथ और कुमार संगकारा (क्रिकेट निदेशक) कोच के तौर पर शामिल हैं। संजू सैमसन के मुताबिक वो काम को और आसान बना सकते है ओर मैच विनर खिलाड़ी है। संजू सैमसन ने कहा कि, ” ये हमारे किए काफी अच्छी बात है कि साथ लसिथ और कुमार संगकारा (क्रिकेट निदेशक) जैसे दिग्गज शामिल हैं। इन्हें खेलता देखकर हम सभी बड़े हुए हैं। वो हमारे जैसे युवा खिलाड़ियों को अपने खेल को समझने में मदद कर रहें हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: कौन हैं लखनऊ के आयुष बदोनी, जो डेब्यू मैच में ही राशिद, मोहम्मद शमी पर बरस पड़े, खेली ताबड़-तोड़ पारी

IPL 2022: 2008 से 2021 तक कौन है IPL पर्पल कैप का सबसे ज्यादा विजेता, देखिये पूरी लिस्ट

purple cap

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। इस बार इस लीग का मजा कई गुना बढ़ने वाला है। इस बार टूर्नामेंट में 8 नही बल्कि 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है। वही, लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं। 

IPL को एक समय पर बल्लेबाजों की लीग कहा जाता था लेकिन यह अब बदल चुका है। बल्लेबाज़ी के अलावा कई सालों से गेंदबाज़ी का जलवा भी रहा है। एक से धाकड़ एक गेंदबाज़ आए हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौकाया है। इसी को लेके आज हम नजर डालेंगे हर सीजन के पर्पल कैप होल्डर पर। 

IPL 2008 से 2021 तक पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट

harshal patel

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था। हर्षल पटेल ने 15 मैचों की 15 पारियों में 32 विकेट लेना का कारनामा हासिल किया था।

  • उनसे पहले, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से 13वे सीजन में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए थे। 

 

  • चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर ने भी यह मुकाम हासिल किया था। चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ताहिर ने 26 विकेट लेकर IPL 2019 की पर्पल कैप पर कब्जा किया था।
  • ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने IPL 2018 में पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, और उस सीजन में सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे।

भुवनेश्वर कुमार ने 2 बार जीता

टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2016 और 2017, दोनो में सभी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया था। 2016 में भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती। फिर 2017 में अपनी स्विंग गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों में 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की। 

dwayne bravo 1

ड्वेन ब्रावो ने IPL 2015 में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 17 मैचों में 26 विकेट चटकाकर पर्पल टोपी की दावेदारी पेश की थी। वही, मोहित शर्मा ने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की और से खेलते हुए 16 मैचों में कुल 23 विकेट लिए और पर्पल कैप का ख़िताब जीता था। 

2013 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी की बदौलत 18 मैचों में 32 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे और उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया था। तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने 2012 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। 

ALSO READ: IND VS SL: कप्तान रोहित शर्मा के लाड़ले हैं ये खिलाड़ी, विराट कोहली से भी ज़्यादा हिटमैन मानते हैं इनकी बात

लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2011 में 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप के दावेदार बने। वही, 2010 में प्रज्ञान ओझा ने भी डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था। 

आरपी सिंह पहले भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप जीती। 2009 में आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी। पहले सीजन (आईपीएल 2008) में सोहेल तनवीर ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खलेते हुए 11 मैचों 22 विकेट अपने नाम किए थे। 

ALSO READ:IPL 2022 से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा बड़ा झटका, करोड़ो में ख़रीदा अब पूरे आईपीएल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

IPL 2022: लसिथ मलिंगा का मुंबई इंडियंस से मोह हुआ भंग, अब इस टीम ने बनाया अपना नया कोच

IPL

IPL 2022 नज़दीक आता जा रहा है और इसका पहला मुकाबला 26 मार्च से खेला जाना है। पहला इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने 15वें सीजन के लिए पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज Lasith Malinga को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस खबर का ऐलान किया है। 

बनाया पांच बार मुंबई को चैंपियन

lasith

IPL में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 38 वर्षीय मलिंगा ने इस टी20 लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं। उनके नाम लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। पिछले साल की तरह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा रॉयल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इसके अलावा पैडी अप्टन के भी टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की घोषणा की।

लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga IPL इतिहास में पहली बार किसी ऐसी फ्रैंचाइजी से जुड़ रहे हैं, जिसका नाम मुंबई इंडियंस नहीं है। मलिंगा ने साल 2009 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपनी IPL यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने 10 साल के दौरान मुंबई के साथ 4 आईपीएल ट्रॉफियां जीतीं। वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब भी पहले नंबर पर कायम हैं।

ALSO READ:IPL 2022: RCB ने कर लिया फैसला, फाफ ड्यूप्लेसिस और मैक्सवेल नहीं ये खिलाड़ी बनेगा आईपीएल 2022 के लिए कप्तान

मलिंगा ने रॉयल्स से जुड़ने पर दी प्रतिक्रिया

Lasith Malinga

मुंबई इंडियंस की टीम में कई सालों तक बतौर तेज गेंदबाज खेलने वाले मलिंगा ने पिछले साल खेल से संन्यास ले लिया था। कुमार संगकारा, ट्रेवर पेनी, जुबिन भरूचा और दिशांत याग्निक रॉयल्स के साथ पहले की तरह जुड़े रहेंगे। राजस्थान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा,

”गेंद को किस करता है, लसिथ मलिंगा। आईपीएल. पिंक।”

वही, राजस्थान में शामिल होने पर मलिंगा ने कहा,

“आईपीएल में वापसी करना मेरे लिए एक अद्भुत एहसास है और राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना एक सम्मान है, एक फ्रेंचाइजी जिसने हमेशा युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है और विकसित किया है। मैं हमारे पास मौजूद तेज गेंदबाजी यूनिट से उत्साहित हूं। टूर्नामेंट में जा रहा हूं और सभी तेज गेंदबाजों को उनके गेम प्लान को सही तरीके से यूज करने और उनके पूरे विकास के साथ समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं। मैंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ और अब रॉयल्स के साथ कुछ बहुत ही खास यादें बनाई हैं।”

मलिंगा अपने साथ खेल चुके ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे धुरंधरों की गेम को और ताकत देने में मदद करेंगे। लसिथ मलिंगा तेजी से उभर रहे भारतीय युवा खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे घातक पेस बॉलर को भी मदद करते दिखेंगे। 

ALSO READ:IPL 2022: बिना चहल-पद्दिकल के इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी RCB, पहली बार विराट कोहली की ट्रॉफी पक्की

बल्लेबाजों में दिखेगा अब इस गेंदबाज का खौफ, मिल गया क्रिकेट की दुनिया का नया Lasith Malinga, देखें वीडियो

matheesha-pathirana

महान श्रीलंकाई तेज गेंदबाज, Lasith Malinga उन बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में काफी खौफनाक बोलर माना जाता है। वह न केवल अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि अपने अनोखे एक्शन के लिए भी जाने जाते थे, जिसके माध्यम से वह बहुत सालों तक विपक्षी बल्लेबाजों को डरा के रखते थे। 

अंडर 19 एशिया कप में दिखा एक और ‘Lasith Malinga’

अब सामने यह आ रहा है कि श्रीलंका में एक और ‘Lasith Malinga’ उभर के आया है, क्योंकि दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर Lasith Malinga की तरह बॉलिंग एक्शन रखते है और उन्ही की तरह गेंदबाजी कर रहे है। 

ALSO READ: ‘W,W,W,W,’, 23 साल के दर्शन नालकांडे ने लिए 4 बॉल में 4 विकेट, BCCI ने कहा तैयार रहो, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया को अपना लसिथ मलिंगा

मथीशा पथिराना गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंडर -19 एशिया कप के पहले मैच में कुवैत अंडर -19 के खिलाफ खेल के दौरान सुर्खियों में आए। 19 वर्षीय पथिराना ने कुछ लाजवाब बाउंसर और यॉर्कर की पेशकश की जिसकी बड़ा से श्रीलंका ने ने 274 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। माथिशा पथिराना ने इस मैच में सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी की और 7 रन देकर 2 विकेट लिए। अपने इस बॉलिंग एक्शन से सुर्खियां बटोरने वाले मथीशा पथिराना को श्रीलंका क्रिकेट ही नही बल्कि पूरे क्रिकेट जगत का अगला Lasith Malinga बताया जा रहा है।

श्रीलंका अंडर -19 की शानदार जीत

मैच की बात करे तो श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रचंड जीत के साथ शुरुआत की, उन्होंने मैच में 5 विकेट पर 323 रन बनाए। जवाब में कुवैत की पूरी टीम 49 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के पवन पथिराजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में 86 रन की पारी खेली।

ALSO READ: U-19 Asia Cup: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, फाइनल में पाकिस्तान से बदला लेंगे भारत के युवा खिलाड़ी

‘W,W,W,W,’, 23 साल के दर्शन नालकांडे ने लिए 4 बॉल में 4 विकेट, BCCI ने कहा तैयार रहो, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया को अपना लसिथ मलिंगा

दर्शन नालकांडे

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021-22) सेमीफाइनल : 20 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी घरेलू टूर्नामेंट में कर्नाटक और विदर्भ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। लेकिन मुकाबले के रिजल्ट से ज्यादा विदर्भ के गेंदबाज दर्शन नालकांडे ने चार गेंदों पर चार विकेट निकलकर सारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

दर्शन ने लिए चार गेंदों पर चार विकेट

दर्शन नालकांडे
दर्शन नालकांडे

कर्नाटक बनाम विदर्भ के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कर्नाटक की टीम 19.2 ओवर में 175 रन बना सकी थी। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकांडे ने अपनी दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी का विकेट किया। अगली ही गेंद पर शाहार्थ का विकेट भी अपने खाते में कर लिया। सभी को हैट्रिक का इंतजार था और दर्शन नालकांडे ने तीसरी गेंद पर सूचिथ का विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम कर ली। लेकिन उसके बाद भी विकेट के गिरने का सिलसिला नही रुका। लगातार चौथी बॉल पर दर्शन नालकांडे ने अभिनव मनोहर के रूप अपना चौथा विकेट हासिल करके इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले दर्शन दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज की लिस्ट में शामिल हुए दर्शन

दर्शन नालकांडे MALINGA

चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले दर्शन नालकांडे दूसरे बॉलर बन गए हैं। इससे पहले लसिथ मलिंगा ने ये कारनामा किया है। हालंकि उन्होंने इंटरनेशनल मैच में दो बाद ये कारनामा किया है। पहली बार 2007 के विश्वकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मलिंगा ने चार विकेट निकाले थे।

ALSO READ:शाहीन शाह अफरीदी ने की बदतमीजी, छक्का पड़ा तो बंगलादेशी बल्लेबाज को गेंद चला के मारी, वायरल हुआ वीडियो

4 गेंदों पर मिले 4 विकेट फिर भी सेमीफाइनल हार गई विदर्भ

Syed-Mushtaq-Ali-Trophy-Darshan-Nalkande-took-4-wicket-in-4-ball-watch-video

कर्नाटक की तरफ से 176 रन बनाने के बाद विदर्भ की बल्लेबाजी का मौका आया। अथर्व ने 32 और गणेश सतीश 31 ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसका परिणाम ये हुआ कि विदर्भ की टीम 4 रनों से ये मुकाबला हार गई।

यहाँ देखें वीडियो

https://twitter.com/CowCorner9/status/1462015458907881475

बीसीसीआई डोमेस्टिक ने ये रिकॉर्ड अपने ऑफिसियल पेज पर साझा की है, जिसमे उन्होंने लिखा है “हैट्रिक हो गई, चार लगातार विकेट, अंतिम ओवर के हीरो, शानदार बालिंग को बिलकुल भी न छोड़े जोकि विदर्भ के दर्शन नालकांडे ने खेली” कैप्शन के साथ गेंदबाजी का वीडियो साझा किया।

ALSO READ:IPL 2022: ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं RCB में एबी डिविलियर्स की जगह, नंबर 1 ने बल्ले से मचा रखा है गदर