Placeholder canvas

ASHES SERIES: लगातार दूसरी हार के बाद फूटा इंग्लैंड कप्तान जो रूट का गुस्सा, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

जो रूट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके दो टेस्ट मैच खेले जा चुके है। दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। जिसके बाद एक और जीत के साथ वह एशेज सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इस दूसरी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने प्रेजेंटेशन इंटरव्यू में क्या आइए जानते हैं।

हार के बाद जो रूट नजर आए अपने खिलाड़ियों से नाराज

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि,

“हमारे गेंदबाज सही लाइन पर गेंदबाजी नही कर रहें हैं। पहली इनिंग्स के बाद दूसरी इनिंग में सही लाइन के साथ विकेट लेने में कामयाब रहे। 4 साल पहले भी यही गलती हुई थी, इसलिए दुखी हूं। हमें आत्मविश्वास रखने की जरूरत है। हमारे पास अभी भी मौका है, हम सीरीज में आगे आ सकते हैं। इसलिए हमें उम्मीद नहीं छोड़नी है।” लेकिन इसके बाद जब जो रूट से बटलर की बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ” हम उम्मीद बनाए रखनी है। दुबारा वही गलती करने से बचना है। इस तरह का विचार हमें पूरी सीरीज में बनाए रखना है”।

ALSO READ: एशेज सीरीज में इस टीम को लगा झटका, ICC ने लगाया भारी भरकम जुर्माना

दूसरे मैच का लेखा जोखा

एशेज सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाए। जिसमे मार्नस लाबुशेन ने 103 रन, डेविड वार्नर ने 95, स्टीव स्मिथ ने 93 और एलेक्स कैरी में अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके जवाब में डेविड मलन के 80 और जो रूट के 62 रनों के साथ इंग्लैंड टीम मात्र 236 रन बना पाई।

दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही ट्रैविस हेड ने भी ने भी 51 रन बनाए। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 230 रन बना पाई। इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर वापस लौट गए। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा क्रिस वोक्स ने 44 रन बनाए। जिससे टीम सिर्फ 192 रन बना पाई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 275 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

ALSO READ: असिस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी के प्राइवेट फोटो हुए लीक, तलाक में पत्नी को देने पड़े 300 करोड़

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने चुना दुनिया के टॉप 5 टेस्ट प्लेयर्स, रोहित या सचिन नहीं बल्कि इस भारतीय को मिली जगह

शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में 100 से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट और 3 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शेन वार्न ने टेस्ट मैचों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांच खिलाड़ी को जगह दी है। टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है क्योंकी ये चार से पांच दिन का होता है। इसमें खिलाड़ी के स्टेमिना के साथ साथ मेंटल हेल्थ की भी परीक्षा होती है। शेन वार्न को दुनिया के अच्छे खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है।

हाले में उन्होंने टेस्ट टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों का नाम बताया है, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया हैं। हैरत की बात ये थी कि भारत के इतने महान क्रिकेट खिलाड़ियों को इसमें स्थान नही मिल पाया है। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को इस लिस्ट में स्थान नही मिला है। शेन वार्न की इस लिस्ट में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी का नाम है। जानिए कौन हैं वो टॉप पांच खिलाड़ी क्रमवार देखिये नाम..

1. स्टीव स्मिथ

शेन वॉर्न predict

ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान में अच्छे खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ का नाम भी लिया जाता है। स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताए हैं। टेस्ट टीम में भी वो शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते है। स्टीव स्मिथ की क्लासिकल बल्लेबाजी के किए सभी फैंस उनके कायल हैं। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रह चुके हैं लेकिन भारत के साथ टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग के मामले में उनको एक साल के लिए बैन और कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी।

2. जो रूट

जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज को रूट को शेन वार्न ने अपनी लिस्ट में दूसरा स्थान दिया है। जो रूट की निरंतरता वाली परियों से इंग्लैंड टेस्ट मैचों में टीम को बहुत फायदा मिला हैं। जो रूट ने अभी तक कुल 110 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 23 बेहतरीन शतक लगाए हैं।

3. केन विलियमसन

केन विलियमसन

शेन वॉर्न की लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का है। केन विलियमसन अपनी लंबी परियों के लिए विरोधी टीमों में प्रसिद्ध हैं। केन विलियमसन की धैर्य के साथ खेली गई परियों के कारण न्यूजीलैंड ने कई मुश्किल मैच अपने नाम किए है। केन विलियमसन के नाम पर विश्व क्रिकेट में 24 शतक हैं। इसी के साथ वो एक धैर्यवान कप्तान भी हैं।

ALSO READ: इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया की कप्तानी, रोहित शर्मा के है उत्तराधिकारी

4. विराट कोहली

विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वार्न ने विराट कोहली को अपनी लिस्ट में चौथा स्थान दिया है। विराट कोहली को विश्व क्रिकेट में दशक के शानदार कप्तान के रूप में जाना जाता है। सचिन तेंदुलकर के बाद विराट के नाम पर ही सबसे ज्यादा शतक 70 नाम हैं। जिसमे उन्होंने 27 टेस्ट क्रिकेट में ही बनाए है। उनके रनों का पीछाकर स्कोर बनाने के कारण उन्हें चेस मास्टर भी कहा जाता है।

5. मार्नस लाबुशेन

मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया टीम से मार्नस लाबुशेन दूसरे बल्लेबाज है जोकि शेन वॉर्न की लिस्ट में हैं। मार्नस लाबुशेन युवा बल्लेबाज होने के साथ साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने पिछले कुछ ही समय में विश्व क्रिकेट में अच्छे अच्छे गेंदबाजों की गेंदों के जवाब में की अपनी बल्लेबाजी से अपना नाम बनाया है।

ALSO READ: रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होते ही फैंस ने उड़ाया मजाक, मीम्स शेयर कर बनाया मजाक

ENG vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ICC ने इंग्लैंड पर लगाया जुर्माना, अब अंग्रेजो का टेस्ट चैम्पियनशीप से बाहर होना तय!

England-team

एशेज सीरीज-2021 के पहले ही टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथो इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा और अब आईसीसी (ICC) ने भी इंग्लैंड को करारा झटका दिया है। आपको बता दें कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में महज 147 रनों पर पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया था और फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में इसका फायदा उठाते हुए 425 रन बनाया और इंग्लिश टीम पर मजबूत बढ़त बना लिया था। वहीं इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में भी महज 297 रन ही बना पाई और पूरी टीम पवेलियन को चली गयी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए मात्र 20 रन बनाने थे और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया।

आईसीसी (ICC) ने इस बात के लिए लगाया इंग्लैंड पर जुर्माना

eng vs aus ashesh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर आईसीसी (ICC) ने पूरी इंग्लैंड टीम पर धीमी ओवर गति के लिए 100 फीसदी का जुर्माना लगा दिया है। इंग्लैंड टीम ने इस मैच में तय समय सीमा में ओवर पूरा कर पाने में विफल रही। जिसके कारण आईसीसी (ICC) को ऐसा फैसला लिया। आपको बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर तय समय में कोई भी टीम अपना ओवर पूरा करने में विफल रहती है तो उस पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

ALSO READ:  IPL 2022 में इन 2 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीद लेती है RCB तो इस साल आईपीएल जीतना है तय

इंग्लैंड का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जाना मुश्किल!

eng  vs ind ashesh 2021-22

आईसीसी (ICC) ने इंग्लैंड पर 100 फीसदी का जुर्माना तो लगाया ही साथ में उसने इंग्लैंड पर आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पांच अंक भी काट दिए। दरअसल आईसीसी के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप नियमो के मुताबिक अगर कोई टीम तय समय सीमा से एक ओवर पीछे रहती है तो उसका एक अंक काटा जाता है और इंग्लैंड की टीम पुरे 5 ओवर पीछे रह गयी और इसलिए उस पर 5 अंकों की पेनल्टी लगा। इसका सीधा असर इंग्लैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका पर पड़ा है।  जहां  इंग्लैंड की टीम 8 टीमों की तालिका में इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर है। और इंग्लैंड का जीत प्रतिशत देखते हुए लग रहा है की उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का वापसी करना बहुत मुश्किल लग रहा है।

अभद्र भाषा के प्रयोग के लिए बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर लगाया गया जुर्माना

Trevis Head

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर आईसीसी (ICC) ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। दरसल ट्रेविस हेड को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का तोड़ा है। इसमें इंटरनेशनल मैच में गलत भाषा का प्रयोग करना पाया गया  है। आईसीसी (ICC) के कार्रवाई से बचने के लिए  ट्रेविस हेड ने भी अपनी गलती को स्वीकार कर लिया।

ALSO READ: IPL 2022 : मयंक अग्रवाल नहीं ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स का नया कप्तान

Ashes 2021-22: Joe Root ने बताया टीम के हार का कारण, इन्हें ठहराया पहले मैच में मिली हार का जिम्मेदार

Joe Root PC

Ashes 2021-22: ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा के मैदान पर खेले गए ऐशेज सीरीज के पहले मुकाबलें में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हारकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब मैच के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने उन पहलुओ का खुलासा किया हैं, जिसके कारण इंग्लिश टीम को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

मेजबान टीम खेल के सभी हिस्से में इंग्लिश टीम पर भारी रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली तो वही कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपना जलवा दिखाया.

बल्लेबाजी और फील्डिंग के वजह से हारे मैच

Joe root ashes

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने बल्लेबाजों और फील्डिंग को ब्रिसबेन में मिले शर्मनाक हार का जिम्मेदार ठहराया हैं. रूट (Joe Root) का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनपे ही उल्टा पर गया. पहली पारी में पुरी इंग्लिश टीम केवल 147 रनों पर ही ढेर हो गयी. तो वही खेल के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपने अंतिम 8 विकेट केवल 77 रनों के अन्दर गवां दिए. जिसके कारण वो ऑस्ट्रेलिया के सामने केवल 20 रनों का ही लक्ष्य रख पाए. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से एक विकेट खोकर पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे.

हम अपनी टीम में बदलाव चाहते थे: जो रूट

Joe Root PC 1 4

इस मैच में इंग्लैंड के टीम के चयन पर भी काफी सवाल उठे. इंग्लिश टीम ने इस मैच में अपने दोनों सबसे अनुभवी गेंदबाज, जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart broad) को आराम दिया था. रूट (Joe Root) ने टीम के इस फैसले का बचाव करते हुए सेन रेडियो के माध्यम से कहा,

एंडरसन और ब्रॉड को आराम देना टीम का फैसला था, क्योंकि मैं कहना चाहूंगा कि हम अपनी टीम में बदलाव चाहते थे, हम खेल की गति को बदलने की सोच रहे थे ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत सारे मौके मिले, जिन्हे हमने गंवा दिए, फिल्डिंग और बल्लेबाजी ने हमें पूरी तरह से निराश किया. इस तरह की पिच पर हमें भी अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, जैसा की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने की. दूसरी तरफ, हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की.

ALSO READ:टीम चयन में इन 2 खिलाड़ियों के साथ हुआ नाइंसाफी, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला टीम में जगह

नाथन लियोन ने पुरे किये 400 टेस्ट विकेट

Nathan-Lyon
Nathan-Lyon

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.  लियोन ने शनिवार को इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan) को आउट कर अपने विकेटों की संख्या 400 पहुंचा दी है. इसके साथ ही उनका नाम शेन वॉर्न (Shane Warne) और ग्लेन मैकग्रा (glenn mcgrath)  जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. लियोन टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 400 विकेट लेने वाले मात्र तीसरे गेंदबाज हैं. तो वही ओवरआल ऐसा करने वाले वो 17 वे गेंदबाज बन गए हैं.

ALSO READ: हार्दिक पांड्या के बाद अब कौन है उनका उत्तराधिकारी, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने ठोका सबसे मजबूत दावा

बिना शादी के ही पिता बन गये थे ये 6 क्रिकेटर, भारतीय टीम का ये खिलाड़ी भी है लिस्ट में शामिल

k

लोग अपने चहेते क्रिकेटर के बारे में वो सब कुछ जानना चाहते हैं जो खिलाड़ी के निजी जीवन से भी जुड़ा है। क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई नाम रहे हैं, जो शादी से पहले पिता बन गए हैं। जब बच्चे का जन्म होता है तो एक पल में माता-पिता की पूरी जिंदगी बदल जाती है और बच्चे के जन्म के साथ ही उनकी जिंदगी की नई शुरुआत होती है। इसी पर आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन हैं वो क्रिकेटर्स जो बिना शादी रचाए ही पापा बन गए थे। 

हार्दिक पंड्या

hardik pandya natasa stankovic 768x497 1

टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हार्दिक और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था और फिर सगाई भी कर ली थी। इसके बाद 30 जुलाई, 2020 को नताशा और हार्दिक अपनी पहली संतान के माता-पिता बने थे। कपल ने अपने बेटे का नाम ‘अगस्त्य’ रखा है। नताशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करती हैं।

जो रूट

joe root kerry cotterell

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट बहुत सुर्खियों में रहते हैं। कम लोग जानते हैं कि गर्लफ्रेंड केली कॉरटेल से साल 2016 में सगाई करने के बाद 7 जनवरी 2017 को उन्हें बेटा हुआ जिनका नाम कपल ने अलफ्रेड रखा। बच्चे के जन्म के बाद इन्होंने कुछ समय बाद शादी कर ली थी।

डेविड वार्नर

david warner wife candice

ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर भी शादी से पहले ही पिता बन गए थे। दरअसल, वॉर्नर की गर्लफ्रेंड और मशहूर मॉडल कैंडिस ने साल 2014 में अपनी पहली संतान को जन्म दिया था। जन्म के एक साल बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी। डेविड वार्नर की तीन बेटियां हैं जिनका नाम इवी, इंडी और इसला हैं। डेविड वॉर्नर अक्सर अपने परिवार के साथ मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते रहते हैं।

इमरान खान

1594711254

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान भी बिना शादी किए हुए पिता बन चुके हैं। इमरान खान और सीता व्हाइट के अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच 1987-88 में नजदीकियां बढ़ी, जिसके बाद साल 1992 में सीता व्हाइट ने एक बच्ची को जन्म दिया। इमरान ने बच्ची को अपना मानने से इनकार कर दिया था जिसके बाद साल 1997 में डीएनए के जांच पर यह बात सामने आई कि यह बच्ची इमरान खान की ही थी।

क्रिस गेल

cg

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भारत में बेहद पंसद किए जाते हैं, गेल वेस्टइंडीज के सबसे घातक खिलाड़ी हैं। क्रिस गेल भी बिना शादी किए बाप बन चुके हैं। साल 2017 में जब आईपीएल चल रहा था उसी दौरान उनकी गर्लफ्रेंड नताशा बैरिज ने बेटी को जन्म दिया था। गेल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर इस बारे में जानकारी दी थी। 

ALSO READ: 4 भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने बेटे को टीम इंडिया के लिए कर लिया है तैयार, अपने पापा की तरह करेंगे नाम

विवियन रिचर्ड्स

vivian richards neena gupta

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स 1980 में भारत दौरे पर आए थे। उस वक्त उनकी मुलाकात उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता से हुई। दोनों के बीच लंबे समय तक अफेयर चला और वो इस दौरान लिव इन में भी रहे। 1989 में नीना ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम मसाबा है। हालांकि, पहले से शादीशुदा रिचर्ड्स ने नीना से शादी नहीं की लेकिन वो आज भी दोनों को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानते हैं।

ALSO READ: मिताली राज ने बताया अपना पहला प्यार, इस वजह से 39 साल की उम्र में भी हैं कुंवारी, इस बॉलीवुड अभिनेता से करना चाहती थीं शादी

ENG vs IND: पांचवे टेस्ट से पहले आई बुरी खबर आज के लिए रद्द हुआ मैच, जानिए अब कब खेला जाएगा अंतिम मैच

E 5 3EqX0AQ3Ujn

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज यानी 10 सितम्बर से शुरू नहीं होगा। मैच कब शुरू होगा, फिलहाल तय नहीं है और इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन का खेल स्थगित करने का फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है। इसकी शुरुआत भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री की से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी। बीसीसीआई से बातचीत में उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने को लेकर दुविधा जताई थी। इसके बाद बोर्ड ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बातचीत करके ही यह फैसला लिया है।

आज नहीं होगा पांचवा टेस्ट

गौरतलब है कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से टीम के हेड कोच रवि शास्त्री पहले से ही आइसोलेशन में हैं। उनके अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधर बॉलिंग कोच भारत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन में हैं। फिलहाल टीम इंडिया के साथ सिर्फ बैटिंग कोच विक्रम राठौर ही हैं। इन सबके बाद मैच शुरू हो एक दिन पहले टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया था और उन्हें होटल रूम में ही रहने के लिए कहा गया था। हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसकी वजह से इस मैच के तय समय पर होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई थीं।

मैच रद्द हुआ तो सीरीज जीत चुकी है भारतीय टीम

बता दें कि भारत इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। टीम इंडिया ने ओवल में 50 साल बाद टेस्ट जीता था। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में 14 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में भी सबसे आगे चल रहा है।

ओवल में हार के करीब थी भारतीय टीम, इन 2 गेंदों ने बदल दिया पूरा मैच, भारत ने रच दिया इतिहास

India vs England 768x430 1

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन बेजान पिच पर घातक बॉलिंग का ऐसा खेल दिखाया, जिसने इंग्लैंड की टीम के छक्के छुड़ा दिए। इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था। टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को बचे हुए 291 रन और बनाने थे। ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 131 रन पर दो विकेट था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और हसीब हमीद क्रीज पर थे।

बुमराह ने दिखाया कमाल

बता दें इंग्लैंड इस मैच को ड्रॉ भी करा सकता था, मगर जसप्रीत बुमराह ने इंडिया के हाथ से जीत नहीं फिसलने दी। ब्रेक के बाद सपाट पिच होने के बाद भी इंडियन गेंदबाज रिवर्स स्विंग करा रहे थे। जसप्रीत बुमराह के एक्शन में आने से पहले रवींद्र जडेजा हसीब हमीद को पवेलियन वापस भेज चुके थे और इंग्लैंड का स्कोर 141 रन पर 3 विकेट था। ALSO READ: इस भारतीय खिलाड़ी से हारा इंग्लैंड, अकेले ही छीन लिया था अंग्रेजो से मैच

इन 2 गेंदों पर हुआ टर्निंग प्वाइंट

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 65वें ओवर में ओली पोप को अपनी तेज इनस्विंगर यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। बुमराह की इस गेंद का पहली पारी के हीरो रहे ओली पोप के पास कोई भी जवाब नहीं था और वो इस गेंदबाज की इस गेंद के सामने टिक न पाए।

इंग्लैंड को बुमराह ने बैकफुट पर धकेला

इसके बाद बुमराह नहीं माने और 67वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को भी क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को बैकफुट पर भेज दिया। जसप्रीत बुमराह ने बेयरस्टो को आउट करने के लिए टी-20 अंदाज की एक यॉर्कर गेंद का प्रयोग किया जो बल्लेबाज को समझ नहीं आई। जब तक बेयरस्टो गेंद को समझ कर बल्ला नीचे ला पाते तब तक उनकी गिल्लियां गिर चुकी थीं। ALSO READ:जो रूट ने कहा रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से हारा इंग्लैंड

लंच के बाद बुमराह ने बनाया ये प्लान

WhatsApp Image 2021 09 06 at 6.50.06 PM

कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो। बुमराह ने लंच के बाद वह स्पैल फेंका और ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख हमारी ओर मोड़ दिया। उन दो बड़े विकेटों के साथ बुमराह ने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया।’ कोहली ने आगे कहा कि बुमराह उस वक्त खुद गेंदबाजी करना चाह रहे थे।

इस भारतीय खिलाड़ी से हारा इंग्लैंड, अकेले ही छीन लिया था अंग्रेजो से मैच

shardul thakur

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में दमदार जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया ने 157 रन से जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शार्दुल ठाकुर ने ऐसा खेल दिखाया जिसने मैच का रुख पलट दिया।

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में टास हारकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने ओपनर रोहित शर्मा के दमदार शतक के दम पर दूसरी पारी में 466 रन बनाकर मेजबान को 368 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम 210 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाई। ALSO READ: जो रूट ने कहा रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से हारा इंग्लैंड

शार्दुल ठाकुर का बल्ले से हरफनमौला प्रदर्शन

Shardul Thakur 2

पहली पारी में शार्दुल ने भारतीय टीम के टाप आर्डर बल्लेबाजों के फ्लाप होने के बाद 36 गेंद पर 57 रन की आतिशी पारी खेली। 7 चौके और 3 छक्के की मदद से खेली गई इस पारी ने भारतीय टीम के 191 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर से बल्ले का दम दिखाया और 72 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। ALSO READ: रोहित शर्मा ने खुद की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया क्या खेल पायेंगे पांचवा टेस्ट

गेंदबाजी से तोड़ दी इंग्लैंड की कमर

thakur

शार्दुल ने दोनों ही पारी में जब भारत को विकेट की जरूरत थी तभी ऐसा किया। पहली पारी में अर्धशतक जमाकर भारत के लिए मुश्किल बन रहे ओली पोप को बोल्ड किया। इस विकेट के गिरने की वजह से ही इंग्लैंड की पारी बिखरी। दूसरी पारी में उन्होंने भारत को पांचवें दिन सबसे पहली विकेट दिलाई।

50 रन बना चुके रोरी बर्न्स को आउट कर शर्दुल ने इंग्लैंड के पहले विकेट की 100 विकेट की साझेदारी को तोड़ा। दूसरा विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट का हासिल किया। इस विकेट ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। ALSO READ: मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, कहा मै नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है इसका सही हकदार