1. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

मुंबई के 27 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने बीते दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान क्रिकेट के सबसे बड़े फ़ॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि उन्हें अय्यर को बल्लेबाज़ी लाइन-अप में कोहली की जगह बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलेगा. लेकिन फिर उनकी तबियत सही न होने के चलते हनुमा विहारी को जगह दी गई. इसके बाद अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अय्यर को रहाणे की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. जिसकी बड़ी वजह ये भी है कि रहाणे अभी बीते काफ़ी समय से फ़ॉर्म में नज़र नहीं आ रहे थे.

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रहाणे 0 पर आउट हुए थे. हालांकि, इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 58 रन बनाए लेकिन कप्तान कोहली तीसरे टेस्ट में रहाणे को बाहर बिठा कर युवा अय्यर को मौका दे सकते हैं.

2. इशांत शर्मा

इशांत शर्मा

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास अफ़्रीकी ज़मीन पर इतिहास के रचने का एक स्वर्णिम मौका है. जिसको कप्तान कोहली किसी भी तरीके से अपने हाथों से नहीं खोना चाहेंगे. इसी हवाले से भारतीय टीम तीसरे और आखिरी टेस्ट को जीतने के लिए अपनी रणनीति में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

गौरतलब है कि सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में हैदराबाद के 27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते गेंदबाज़ी करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस लिहाज़ से कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.

तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फ़ैंस इस संभावना पर भी चर्चा कर रहे हैं कि कप्तान कोहली तीसरे और आखिरी टेस्ट में दिल्ली के 33 वर्षीय सीनियर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. अपने टेस्ट करियर में रिकॉर्ड 105 टेस्ट चुके इशांत अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए 311 विकेट चटका चुके हैं.

ALSO READ: WTC Points Table : भारत की अफ्रीका से मिली हार के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, अब इन 2 टीमों का फाइनल से बाहर होना तय!

3. विराट कोहली

विराट कोहली

चूंकि दूसरे टेस्ट में पीठ की समस्या के चलते कप्तान विराट कोहली को खुद बाहर बैठना पड़ा था इसलिए उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन नेट प्रैक्टिस में कोहली के अभ्यास करने की ख़बरों के बाद तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी की पूरी संभावना है.

विराट की जगह दूसरे टेस्ट में हनुमा विहारी को जगह मिली थी. इस लिहाज़ से सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की वापसी पूरी तरह तय मानी जा रही है. जिसके बाद अब ये देखना अहम होगा कि अगर कोहली और टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव करते हैं तो इसका कितना असर टीम के प्रदर्शन और मैच के नतीजे पर देखने को मिलेगा.

ALSO READ: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए चयनकर्ताओं ने इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर किया नाइंसाफी