Placeholder canvas

विराट कोहली को फिर रोहित शर्मा से खानी पड़ी मात रैंकिंग में विराट से हुए आगे, ICC ने जारी किया रैंकिंग, देखें पूरा लिस्ट

भारतीय टीम में रोहित शर्मा के लिए ये समय कई तरह की अच्छी खबरों और विराट कोहली के लिए कई बुरी खबरों के साथ आ रहा है। विराट कोहली के हाथ से लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी के साथ टेस्ट में रैंकिंग भी पावदान नीचे पहुंच गई है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो विराट कोहली से आगे निकल गए है। जानिए क्या है विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट रैंकिंग? साथ ही नई रैंकिंग में किसे मिला सुधार…

आईसीसी ने हाल ही में जारी की टेस्ट रैंकिंग

विराट कोहली

विराट कोहली का पिछला कुछ समय बतौर बल्लेबाज अच्छा नही गुजरा है। जिसका प्रभाव उनकी टेस्ट रैंकिंग पर नजर आ रहा है। आईसीसी ने हाल ही में नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमे विराट कोहली को नुकसान हुआ है। विराट कोहली पहले छठे स्थान पर थे। लेकिन टेस्ट रैंकिंग में नुकसान के बाद अब सांतवे स्थान पर पहुंच गए हैं। वही रोहित शर्मा को उनकी बल्लेबाजी का इनाम मिला है। वो पांचवे पायदान पर बने हुए हैं।

इन बल्लेबाजों को रैंकिंग में मिला फायदा

एशेज 2021 22 पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में काफी सुधार मिला है। उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें दो पायदान का फायदा मिला है। जिसके बाद वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जिसमे उन्होंने स्टीव स्मिथ और जाने विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ एशेज सीरीज के पहले मैच के शतकवीर ट्रेविस हेड को भी फायदा मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी को भी फायदा मिला है। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने टॉप 10 में जगह बना ली है।

ALSO READ: विवादों में ये 3 खिलाड़ी नहीं देंगे विराट कोहली का साथ, अपने कप्तानी में रखा था टीम से बाहर

टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग और प्वाइंट

  1.  जो रूट ( 903) इंग्लैंड
  2.  मार्नस लाबुशेन ( 894) ऑस्ट्रेलिया
  3. स्टीव स्मिथ ( 881) ऑस्ट्रेलिया
  4.  केन विलियमसन (879) न्यूजीलैंड
  5.  रोहित शर्मा (797) भारत
  6.  डेविड वार्नर ( 756) ऑस्ट्रेलिया
  7.  विराट कोहली ( 756) भारत
  8.  मयंक अग्रवाल ( 712) भारत
  9.  ऋषभ पंत ( 676)
  10.  चेतेश्वर पुजारा ( 659)

टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टॉप गेंदबाजों की रैंकिंग और प्वाइंट

 

1 – पैंट कमिंस ( 913), ऑस्ट्रेलिया

2 – रविचंद्रन अश्विन ( 883), भारत

3 – शाहीन अफरीदी ( 822) , पाकिस्तान

4 – जिस हेजलवुड ( 818), ऑस्ट्रेलिया

5 – टीम साउथ ( 812), न्यूज़ीलैंड

11- जसप्रीत बुमराह ( 756), भारत

18 – मोहम्मद शमी ( 664), भारत

20 – रविंद्र जडेजा ( 661), भारत

21 – इशांत शर्मा ( 647), भारत

25 – अक्षर पटेल ( 611), भारत

30 – उमेश यादव ( 576), भारत

 

वही रविचंद्रन अश्विन ने 360 अंको के साथ और रविंद्र जडेजा में 346 के साथ ऑल राउंडर के लिस्ट में दूसरा और तीसरा स्थान बना लिया है।

ALSO READ: रोहित शर्मा से तकरार पर खुलकर भड़ास निकाली विराट कोहली ने, कहा- ‘मै बोल बोल कर थक चुका हूं…