Placeholder canvas

INDvsSA Test Series : “सिराज की मौजूदगी में इस गेंदबाज़ का खेलना मुश्किल….” पूर्व चीफ़ सेलेक्टर का बड़ा बयान

INDvsSA Test Series : टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम 17 दिसंबर को दक्षिण अफ़्रीका रवाना हो चुकी है. सीरीज़ का पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. हालांकि सीरीज़ शुरु होने से पहले भारतीय टीम को पहला झटका तब लगा जब सीनियर बल्लेबाज़ और वनडे कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए.

इसके बाद भारतीय टीम के सामने अब बड़ा और अहम सवाल ये है कि इस बड़ी खाली जगह पर किस तरह कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरा जाए. इसी सिलसिले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी राय दी है.

रोहित की गैर मौजूदगी में एक चुनौती होगी ओपनिंग कॉम्बिनेशन बनाना

INDvsSA Test Series

सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में उनकी कमी को पूरा करने के लिए टीम मैनेजमेंट ओपनिंग के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बारे में सोच सकता है. वहीं दूसरी ओर रहाणे और पुजारा की खराब फ़ॉर्म की वजह से नंबर 3 और नंबर 5 पर बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों के चयन पर भी विचार करने ज़रूरत है.

इसी सिलसिले में तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम के संयोजन को लेकर अपनी राय दी है. इस हवाले से इस फ़ेहरिस्त में अब एक नया नाम पूर्व चीफ़ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का भी नाम जुड़ गया है.

इशांत शर्मा को मौका मिलना बेहद मुश्किल – एमएसके प्रसाद

jpg 1

पूर्व चीफ़ सेलेक्टर ने टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी राय देते हुए कहा है कि,

“मुझे लगता है कि अगर शार्दुल ठाकुर पांचवें गेंदबाज़ के तौर पर टीम में जगह बनाते हैं तो बल्लेबाज़ी के दृष्टिकोण से भी वो सातवें नंबर पर एक अहम बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं. इसके अलावा हमारे पास एक ऑलराउंडर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन भी एक विकल्प हैं.

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अश्विन और मोहम्मद सिराज के फ़िट होने की पुष्टि की गई है तो इन सभी 4 गेंदबाज़ों का खेलना तय है. मुझे नहीं लगता कि सिराज इन दिनों जिस तरह से खेल रहे हैं तो उनके विकल्प के तौर सीनियर गेंदबाज़ इशांत शर्मा को मैनेजमेंट मौका देगा.”

पूर्व चीफ़ सेलेक्टर के इस विश्लेषण के बाद अब ये देखना बेहद अहम होगा कि दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने का फ़ैसला करते हैं.