Placeholder canvas

IND VS AUS: शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली के अर्द्धशतक के बाद बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल की तरफ मजबूती से बढ़ा भारत

ind vs aus 4th test day 3

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना कहर जारी रखते हुए भारत को 480 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुवात करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 289/3 रन बनाएं हैं।

भारत ने शुरू की बल्लेबाजी

481 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने अपनी शुरुआत कर दी है। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 35 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ उनका साथ दे रहे, शुभमन गिल ने आज अपने टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। बता दें कि खिलाड़ी ने 235 गेंदों पर 128 रन बनाने का काम किया है।

वहीं तीसरे नंबर पर मैदान में उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 121 गेंदों पर 42 रन बनाने का काम किया। मैदान पर विराट कोहली और जडेजा एक बेहतरीन पारी खेलने की कोशिश करेंगे। बता दें कि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 289/3 रन बनाए हैं।

480 रनों पर समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी समाप्त कर ली है जहां टीम ने भारत को 480 रनों का लक्ष्य दिया है आज ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू किया था, तो वहीं उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांच विकेट के लिए 208 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई आउट होने से पहले कैमरून ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया

Read More : IND vs AUS: अंतिम वनडे इस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, कैमरन ग्रीन का कटेगा पत्ता

वहीं 170 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की शानदार पारी खेली आज के बाद ऑस्ट्रेलिया को 387 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना लिए थे, चायकाल के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू करके आउट किया और वह 422 गेंदों में 180 रन बनाने में कामयाब हुए, जिसके बाद नाथन और टॉड मर्फी ने 70 रनों की साझेदारी की।

अश्विन ने माफी को एलबीडब्ल्यू और फिर भी उनको कोहली के हाथों कैच करवाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त कर दिया। वही बात अगर गेंदबाजी की करें, तो बता दे शमी ने दो विकेट लेने का काम किया तो वहीं जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन ने लिए हैं, जिन्होंने अपना पांच विकेट हॉल पूरा करते हुए 6 विकेट लेने का काम किया।

Read More : WTC Points Table: फाइनल की जंग हुई और रोचक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ ड्रा तो इस टीम की FINAL में पक्की होगी जगह!

शुभमन गिल को अंपायर ने दिया नॉट आउट तो मैदान पर ही स्टीव स्मिथ ने खोया आपा, नाथन लायन ने भी बोले अपशब्द, देखें वीडियो

shubman gill lbw australia

आज भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. कल भारतीय टीम ने कोई विकेट नही खोया था, लेकिन आज रोहित 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दूसरी तरफ शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी हुई है. हालांकि शुभमन गिल अपने पारी के दौरान जब 31 रन पर थे, तब उनके खिलाफ जोरदार अपील हुई थी.

बाल-बाल बचे थे शुभमन गिल

चौथे टेस्ट में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक के मदद से स्कोरबोर्ड पर 480 रन का टोटल लगा दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम का स्कोर ताजा समाचार लिखे जाने तक 159 रन पर 1 विकेट था. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

शुभमन गिल अपने पारी में जब 31 रन पर थे, तब नाथन लॉयन ने शुभमन गिल को गेंद डाली. जिसे गिल ने आगे निकल कर डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद सीधा पैड पर जा ली.

गेंदबाज ने पूरे जोश के साथ अपील की. लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अटल रहे. इस दौरान कंगारू खिलाड़ियों को अंपायर से बहस करते हुए भी देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634413979090161666?s=20

ALSO READ: अब स्टेडियम में भी सस्ते में देख सकेंगे IPL 2023 के मैच, जानिए कितने में और कैसे खरीद सकते हैं आईपीएल के टिकट

हर हाल में जीतना होगा चौथा टेस्‍ट

भारत के लिए चौथा टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए भारत को बार्डर-गावस्कर के चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट जीतती है, तो उसे सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगा, लेकिन अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट हार जाती है तो उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना पड़ेगा.

अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट हरा देती है, तो वह सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया से ओवल में फाइनल खेलेगी. लेकिन अगर न्यूजीलैंड एक भी टेस्ट ड्रा करवाती है तो भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को टीम से कर दिया था बाहर, अब बीच मैदान पर उसी के साथ कर दी ये हरकत

IND vs AUS, STATS: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 12 रिकॉर्ड, भारत के रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs AUS 4TH TEST DAY 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना कहर जारी रखते हुए भारत को 480 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी का खेल शुरू किया है और दूसरे दिन के समाप्त पर भारत का स्कोर  36/0 का है। इस मैच में आज 12 बड़े रिकार्ड्स बने हैं।

1-ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया है, कुल मिलाकर ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 140 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

2-रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लिए हैं, अब तक अश्विन यह कारनामा 26 बार कर चुके हैं।

3-भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन -26
अनिल कुंबले -25
हरभजन सिंह -18
कपिल देव -11
रविंद्र जडेजा – 10

Read More : IND vs AUS: “रोहित शर्मा की जगह पुज्जी भाई को बनाओ कप्तान” दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के चलाकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने तो फैंस ने की मांग

4-वर्तमान खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
जेम्स एडरसन – 32
रविचंद्रन अश्विन -32
नाथन लियोन – 23
स्टुअर्ट ब्रॉड – 19
शाकिब अल हसन -19

5-नाथन लायन और टॉड मर्फी ने 70 रनों की पार्टनरशिप की।

6-भारतीय जमीन पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए लोवर ऑर्डर बल्लेबाजों में नाथन लायन और मर्फी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी हुई है

जेसन गिलेस्पी-स्टीव वॉ: कोलकाता में 133, 2001
इयान हीली-गेविन रॉबर्टसन: चेन्नई में 96, 1998
नाथन लायन-टॉड मर्फी: अहमदाबाद में 70, 2023

7-रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विकेटों की संख्या में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है, बता दें कि वर्तमान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन बन गये हैं।

8-बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
नाथन लायन – 113
रविचंद्रन अश्विन – 113
अनिल कुंबले – 111
हरभजन सिंह – 95
रवींद्र जडेजा – 85

9-उस्मान ख्वाजा ने इस टेस्ट मैच में 180 रन बनाए हैं

10- भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वोत्तम स्कोर
डीन जोन्स – चेन्नई में 210, 1986
मैथ्यू हेडन – चेन्नई में 203, 2001
उस्मान ख्वाजा – अहमदाबाद में 180, 2023

11-उस्मान ख्वाजा और कैमरुन ग्रीन ने इस टेस्ट में पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की बेहतरीन साझेदारी की

12- भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी जोड़ी द्वारा सर्वोच्च साझेदारी
एलन बॉर्डर-किम ह्यूजेस: 222 बनाम भारत, चेन्नई, 1979
नील हार्वे-नॉर्म ओ’नील: 207 बनाम भारत मुंबई (बीएस), 1960
उस्मान ख्वाजा-कैमरन ग्रीन: 208 बनाम भारत, अहमदाबाद, 2023

Read More : WTC Points Table: फाइनल की जंग हुई और रोचक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ ड्रा तो इस टीम की FINAL में पक्की होगी जगह!

IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा के इस चाल में फंसे कंगारू, हुए 480 रनों पर आउट नहीं तो 600 रनों के पार होता आंकड़ा

ind vs aus 4th test day 2 report

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना कहर जारी रखते हुए भारत को 480 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी का खेल शुरू किया है और दूसरे दिन के समाप्त पर भारत का स्कोर  36/0 का है।

480 रनों पर समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी समाप्त कर ली है जहां टीम ने भारत को 480 रनों का लक्ष्य दिया है आज ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू किया था तो वहीं उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांच विकेट के लिए 208 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई आउट होने से पहले कैमरन ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया

वहीं 170 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की शानदार पारी खेली आज के बाद ऑस्ट्रेलिया को 387 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना लिए थे चायकाल के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू करके आउट किया और वह 422 गेंदों में 180 रन बनाने में कामयाब हुए, जिसके बाद नाथन और टॉड मर्फी ने 70 रनों की साझेदारी की।

अश्विन ने माफी को एलबीडब्ल्यू और फिर भी उनको कोहली के हाथों कैच करवाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त कर दिया। वही बात अगर गेंदबाजी की करें, तो बता दे शमी ने दो विकेट लेने का काम किया तो वही जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन ने लिए हैं, जिन्होंने अपना पांच विकेट हॉल पूरा करते हुए 6 विकेट लेने का काम किया।

Read MoreIND vs AUS: अंतिम वनडे इस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, कैमरन ग्रीन का कटेगा पत्ता

चेतेश्वर पुजारा ने बदला मैच

481 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने अपनी शुरुआत कर दी है। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन क्रीज पर जमे हुए हैं तो वहीं दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक  36/0 रन बनाने का काम किया है।

दरअसल भारतीय टीम को उस्मान ख्वाजा का विकेट तब मिला जब चेतेश्वर पुजारा को रोहित शर्मा की जगह थोड़े समय के लिए टीम की कप्तानी मिली उन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती दी और अक्षर पटेल की गेंद पर भारत को उस्मान ख्वाजा का सफल विकेट मिला, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गये

Read More : WTC Points Table: फाइनल की जंग हुई और रोचक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ ड्रा तो इस टीम की FINAL में पक्की होगी जगह!

IND vs AUS: चौथे टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी की माँ का हुआ निधन, काली पट्टी बांधकर उतरी पूरी टीम

19 02 2023 ind vs aus 2nd test live 23334428

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. आज जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उन्होंने हाथों पर काली पट्टी बांधी हुई थी. यह काली पट्टी पैट कमिंस की मां को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए बांधी गई थी जो अब इस दुनिया में नही हैं. लंबे समय से बीमार चल रही मरिया कमिंस का गुरूवार शाम देहांत हो गया है.

बीसीसीआई ने जताया दुख

पैट कमिंस की मां के निधन नर बीसीसीआई ने शोक जताया है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया कि,

‘पैट कमिंस की मां के निधन पर भारतीय क्रिकेट की ओर से हम दुख व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ हैं.’

पहले दो टेस्ट मैच में थे मौजूद

पैट कमिंस ने पहले दो टेस्ट में मौजूद थे. दोनों ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों टेस्ट में पैट कमिंस का प्रदर्शन भी साधारण रहा था. जब खबर आई कि उनकी मां की तबीयत खराब है तब वह स्वदेश लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया से भी पैट कमिंस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पैट कमिंस के चले जाने के बाद कहा था कि वह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. लेकिन वह लगातार टीम के साथ संपर्क में बने हुए हैं.

ALSO READ:WPL 2023: महिला आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं कमान

पैट कमिंस के गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है. स्टीव स्मिथ ने शानदार कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में पहली जीत दिलाई.

चौथे टेस्ट में भी उनका पोजिशन बहुत ही मजबूत है. ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 331 रन पर 4 विकेट था. उस्मान ख्वाजा 145 रन तो कैमरून ग्रीन 84 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

ALSO READ: एक दूसरे के ‘जानी दुश्मन’ शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर में होगी मैदान पर भिड़ंत, जानिए कब होगा मुकाबला?

जानिए कौन जीतेगा चौथा टेस्ट मैच, टॉस के साथ ही तय हो गई विजेता टीम

IND vs AUS 3RD TEST DAY 3 REPORT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। गुरुवार से सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू हो गया। यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच है। यदि यह मैच भारतीय टीम जीत लेती है, तो टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

वहीं यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मुकाबला जीतती है, तो टीम 2003-04 के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज ड्रॉ कर पाएगी। हालांकि मैच के पहले दिन ही नतीजा तय हो गया है कि यह टेस्ट मैच कौन जीतेगा। आईये जानते हैं इस बारे में।

टाॅस जीतने वाली टीम मैच हारती है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन यह मैच भारतीय टीम जीती थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम यह मैच भी हार गई।

इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह टेस्ट मैच टीम इंडिया हार गई। इन तीनों टेस्ट मैचों में जिस कप्तान ने टाॅस जीता है वह टीम मैच हार गई। अब चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टाॅस जीता है, जिसके मुताबिक अब चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम जीत सकती है।

ALSO READ:WPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भड़क उठी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग 

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की सपोर्टिव

इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा मैदान की पिच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीरीज़ में अब तक हुए तीन टेस्ट मैचों की पिच पूरी तरह से स्पिनरों के सपोर्टिव थी, लेकिन अब चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां पिछले तीन टेस्ट मैचों तुलना में पिच बिल्कुल अलग है।

अहमदाबाद की पिच पर थोड़ी घास छोड़ गई और यहां पिच की पिछले मैचों की पिच की तरह ज्यादा सूखी भी नहीं है। यह पिच बल्लेबाजों की सपोर्टिव है। जो हमें पहले दिन के खेल के दौरान देखने को भी मिला। पहले दिन ही उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया और अंत तक नाबाद रहे।

ALSO READ: चौथे टेस्ट के बीच इस खिलाड़ी को टीम से निकाल भेजा गया घर, बाहर होते ही खोली टीम की पोल

“वो भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहा था और मै…” शतकीय पारी खेलने के बाद उस्मान ख्वाजा ने इस खिलाड़ी को दिया इस पारी का श्रेय

उस्मान खवाजा

उस्मान ख्वाजा: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ। मैच में टाॅस आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहले दिन टीम के कप्तान के फैसले को सही भी साबित किया और पहले दिन उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए और पहले दिन अपना दबदबा बनाया।

उस्मान ख्वाजा ने लगाया शानदार शतक

आस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन ओपनर उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले दिन 103 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी यह पारी बड़ी ही शानदार पारी रही। उनकी इस पारी के बाद उन्होंने कहा, कि इस पारी में बहुत सारी भावनाएं हैं। आज के मुकाबले में शतक बनाना एक लंबी यात्रा रही है। आप एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रूप में हमेशा ऐसा करना चाहते हैं। यह बहुत खास है।

उस्मान ख्वाजा ने आज के खेल के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

“हेड ने नई गेंद को अच्छे से खेला। वह जमकर कुटाई कर रहा था। दूसरे छोर से इसे देखना काफी अच्छा था। यह इतना अच्छा विकेट था कि मैं अपना विकेट नहीं देना चाहता था। यह किसी भी चीज़ से ज्यादा एक मानसिक लड़ाई थी। आपको इसे लंबे समय तक करते रहने की जरूरत है। मेरे दाहिने हाथ में हेलमेट था, मैंने ग्रीन को हाई फाइव के बजाय सिर्फ मुझे गले लगाने को कहा।”

ALSO READ:रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा, पूर्व कोच के बयान को बताया बकवास

स्मिथ और हेड ने दिया उस्मान ख्वाजा का साथ

आपको बता दें कि पहले दिन आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने टीम को पहले अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद लंच के पहले ट्रेविस हेड और मानस लाबुशेन आउट हो गए। इनके आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए।

इन दोनों बल्लेबाजों ने पिच गूठां गाढ़ा लिया और दूसरे सेशन में बिना विकेट गंवाए जमकर बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इसके बाद स्मिथ आउट हो गए लेकिन ख्वाजा खड़े रहे।

स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर टिके हुए हैं।

ALSO READ: IND vs AUS: “कुलदीप यादव की हाय लगी है”, चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय गेंदबाजों ने टेके घुटने तो फैंस ने जमकर कोसा

WTC Points Table: फाइनल की लड़ाई हुई रोचक, मैच ड्रॉ हुआ तो इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला!

AUS WTC FINAL

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद करे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस भी अब और ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची श्रीलंकाई टीम भी आज मैदान पर उतर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेला गया पहला मुकाबला जीतकर पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी सीट को पक्का किया है।

क्या है पॉइंट टेबल का हाल

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका पर अगर नजर डालेंगे तो सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन पर कब्जा रखने में बरकरार रही है। उसके पास अभी 148 अंक मौजूद है और जीत प्रतिशत 68.52 का सबसे ज्यादा है वह अंक तालिका में नंबर दो पर भारतीय टीम है, जो 123 अंक के साथ है और जीत प्रतिशत 60.29 का है। श्रीलंका का जो तीसरे नंबर पर है और उसके पास है 64 अंक और जीत का प्रतिशत है 53.33 है।

यह है पूरा समीकरण

लेकिन इन सबके बीच में सवाल यह बना हुआ है कि अगर आखिरी मुकाबला भारत जीत जाती है तो उसके ऑस्ट्रेलिया के बाद फाइनल में सीधी एंट्री होगी तो वहीं अगर मुकाबला ड्रॉ होता है यानी की बराबरी पर खत्म होता है। यह टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी होगी।

सीरीज भले भारतीय टीम जीत जाएगी, लेकिन उसको फाइनल का टिकट पाने के लिए इंतजार करना होगा। इतना ही नहीं अगर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दोनों मुकाबले में हरा दिया तो टीम इंडिया बाहर रह जाएगी

क्योंकि श्रीलंकाई जीत प्रतिशत भारतीय टीम से काफी ज्यादा हो जाएगा और मैच बराबरी पर खत्म होता है। उसका मतलब है कि श्रीलंका को अपना कम से कम एक मैच हारना होगा। लेकिन कहीं अगर टीम इंडिया हार गई तो यह जरूरी हो जाएगा कि श्रीलंका की टीम भी अपने दोनों मैच जीते हारे तभी भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी।

Read More : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौर का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किस समय खेले जायेंगे सभी मैच

यह है पूरा समीकरण

आईसीसी के नियमों के मुताबिक डब्लूटीसी के मैचों में अगर कोई टीम जीत जाती है। तो उसे 12 अंक दिए जाते हैं वहीं अगर कोई मुकाबला ड्रॉ होता है तो चार-चार अंक दिए जाते हैं, वहीं तय होने पर 66 अंक बांट दिए जाते हैं। हारने वाली टीम को कोई भी अंक नहीं दिया जाता है।

इसके बाद अगर जीत की प्रतिशत की बात करें तो उसका फार्मूला बहुत ही सीधा है। एक टीम की तरफ से जीते गए अंक को दूसरी टीम के अंत से भाग दिया जाता है। और उसके बाद 100 से गुणा कर दिया जाता है इसके बाद जो रिजल्ट आता है वह जीत का प्रतिशत होता है।

Read More : WTC Points Table: भारत से 4-0 से सीरीज हारते ही मुश्किल में पड़ जाएगी ऑस्ट्रेलिया टीम, फिर भारत के साथ इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भिड़ेगी ये टीम

IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा के शतक की वजह से पहले ही दिन बैकफुट पर पहुंची भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक बनाये 255 रन

IND vs AUS 4th TEST DAY 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। इस आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 255/4 रन बनाएं हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा अच्छी रही। जहां टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली तो वहीं मार्नस लाबुशेन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली है।

तो वहीं पीटर हैंड्सकाम्ब ने 27 गेंदों पर 17 रन बनाए टीम के लिए पहले दिन हाई स्कोरर रहे उस्मान ख्वाजा ने 103 वहीं कैमरून ग्रीन ने पहले दिन नाबाद 49 रन बनाए। अगर बात गेंदबाजी की करें तो मोहम्मद शमी ने दो अश्विन ने एक और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया है

Read More : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौर का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किस समय खेले जायेंगे सभी मैच

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन।

Read More : “अतिथि देवो भव:, हम मेहमान को घर बुलाते हैं और फिर…” ऑस्ट्रेलिया के 1 पारी और 132 रनों से हारने के बाद भारतीय फैंस ने किया ट्रोल मीम्स देख नही रुकेगी हंसी

IND vs AUS: टॉस हारते ही रोहित शर्मा ने चल दी है बड़ी चाल, बताया चौथे टेस्ट से क्यों मोहम्मद सिराज को किया है बाहर

rohit sharma toss statement

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के तरफ से इस मैच में सिर्फ एक बदलाव हुआ है, मोहम्मद सिराज के जगह टीम में मोहम्मद शामी का वापसी हुआ है. वहीं पैट कमिंस अभी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं. आइए पढ़ते हैं कि दोनों कप्तान ने टाॅस जीतकर क्या कहा.

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद दी ये प्रतिक्रिया

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘अगर हम टाॅस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते. हम जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है. सिराज को आराम दिया गया है और शमी वापस आ गए हैं. कुछ समय के लिए छुट्टी लेना हमेशा अच्छा होता है. हमें एक टीम के रूप में फिर से संगठित होने की जरूरत है, आप कई चीजों पर विचार कर सकते हैं. पहले तीन टेस्ट में हमने जो सतह देखी, वह अच्छी पिच नहीं है, मुझे उम्मीद है कि यह सभी पांच दिनों तक ऐसी ही रहेगी.’

स्टीव स्मिथ ने बताई पहले बल्लेबाजी की वजह

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि,

‘हम एक बल्ला लेकर जा रहे हैं, एक ही टीम से खेल रहे हैं. अच्छी सतह लग रही है, अच्छा विकेट लग रहा है. लोगों ने पिछले हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे (क्या पैट कमिंस फिर से भारत में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे.)’

ALSO READ: IND vs AUS: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया का सबसे खतरनाक और मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

ऐसी है दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन

ALSO READ: IND vs AUS: चौथा टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम ने किया प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत