Placeholder canvas

रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा, पूर्व कोच के बयान को बताया बकवास

भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में तीसरा टेस्ट हारी थी, तब कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस हार की जिम्मेदारी भारतीय खिलाड़ियों के अतिआत्मविश्वास को दिया था. इन क्रिकेट एक्सपर्ट्स में रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे था. अब रवि शास्त्री के इस बयान पर कप्तान रोहित का जवाब आया है. रोहित शर्मा ने पूर्व कोच रवि शास्त्री के इस बयान को बकवास बता दिया है.

रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

रोहित शर्मा ने चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

“ईमानदारी से कहूं तो जब आप दो मैच जीत जाते हैं तो बाहर के लोगों को लगता है कि हम अति आत्मविश्वास में हैं. यह पूरी तरह से बकवास है, क्योंकि आप सभी चार मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. आप दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहते हैं. यह उतना ही सरल है. निश्चित तौर पर यह सभी लोग जब अति आत्मविश्वास की बात करते हैं और विशेषकर तब जबकि वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते हैं, तो उन्हें पता नहीं होता है कि ड्रेसिंग रूम में किस तरह की चर्चा हुई.”

ALSO READ: IND vs AUS: “बुमराह और शमी की वजह से उसे…” दिनेश कार्तिक ने BCCI और टीम मैनेजमेंट पर लगाया इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप

रवि शास्त्री का बयान मायने नही रखता

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

“हम सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और अगर यह किसी बाहरी व्यक्ति को अति आत्मविश्वास या ऐसा कुछ लगता है, तो वह वास्तव में हमारे लिए मायने नहीं रखता.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

‘रवि स्वयं इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं और वह जानते हैं कि जब हम खेलते हैं तो हमारी मानसिकता किस तरह की होती है. यह अति आत्मविश्वास नहीं बल्कि निर्मम बनने से जुड़ा है. निर्मम ऐसा शब्द है, जो प्रत्येक क्रिकेटर के दिमाग में आता है और जब विरोधी टीम विदेश दौरे पर हो तो उसे थोड़ा भी मौका नहीं देने से जुड़ा है. जब हम विदेश का दौरा करते हैं तो हम भी ऐसा अनुभव करते हैं.’

ALSO READ: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया जवाब, बोले- 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने…