Placeholder canvas

WPL 2023: मुंबई इंडियंस की आलराउंडर नेटली सीवर-ब्रंट अपने ही कप्तान हरमनप्रीत कौर के बारे में बोल गई ये बड़ी बात

NATALIE SCIVER BRUNT POST MATCH MUMBAI INDIANS

महिला क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन रहा. आज वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रन से हरा दिया. इस मैच में गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 रन विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात जाइंट्स ने सिर्फ 64 रन पर आलआउट हो गई. आइए पढ़ते हैं मैच के बाद मुंबई की खिलाड़ी नेट सीवर-ब्रंट ने क्या कहा.

सीवर-ब्रंट ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मुंबई इंडियंस की हरफ़नमौला खिलाड़ी सीवर-ब्रंट ने कहा कि,

‘पहले हाफ में भीड़ अविश्वसनीय थी, वे दूसरे हाफ में थक गए. थोड़ा सा मौका, यह रोमांचक है, यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है. अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने की यह सबसे अच्छी बात है, आप काफी कुछ सीखते हैं. विकेट लेने के बाद सायका सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. बहुत सारी स्थानीय प्रतिभाएं हैं और यह रोमांचक है. एक ही टीम में होना बहुत अच्छा है. (हरमनप्रीत पर) वह अविश्वसनीय है, वह क्रीज पर इतनी शांत दिखती है, उसने आज शानदार खेल दिखाया.’

ALSO READ:रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…किसने खोली हिटमैन की पोल पट्टी?

ऐसा रहा मैच का हाल

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन (65 रन) बनाया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया.

गुजरात जायंटस जब 208 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. मूनी के अलावा गुजरात जायंटस के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई और मैच 143 रन से हार गई.

ALSO READ: हरमनप्रीत की पारी देख गदगद हुईं नीता अंबानी, कहा- WPL लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने में प्रेरित करेगा

हरमनप्रीत की पारी देख गदगद हुईं नीता अंबानी, कहा- WPL लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने में प्रेरित करेगा

NEETA AMBANI WPL

आज वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रन से हरा दिया. इस मैच में गुजरात जायंटस की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 रन विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात जायंटस ने सिर्फ 64 रन पर आलआउट हो गई. आइए इस लेख में जानते हैं जीत के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने क्या कहा.

नीता अंबानी ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा,

‘यह एक प्रतिष्ठित दिन है, खेल में महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण, मैं डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं हर पल को प्यार करता हूं, चाहता हूं कि देश में लड़कियां खेलों को अपनाएं, अपने सपनों को जिएं और इसे अपना करियर बनाएं. एमआई अपने निडर और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है, लड़कियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे वास्तव में गर्व है. हरमनप्रीत कौर का विशेष उल्लेख करना चाहुंगी, उन्होंने एक विशेष पारी खेली, अमेलिया केर शानदार थी, अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, आज हर पल का आनंद लिया. इतना समर्थन देखकर अच्छा लगा, महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए पुरुषों और महिलाओं को मैदान पर आते देखना अच्छा लगा. इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को ऑल द बेस्ट.’

ALSO READ:TATA WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग में टीमों पर होगी पैसों की बारिश, विनर टीम, रनरअप और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ऐसा रहा मैच

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन (65 रन) बनाया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया.

गुजरात जायंटस जब 208 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. मूनी के अलावा गुजरात जायंटस के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई और मैच 143 रन से हार गई.

ALSO READ:रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…किसने खोली हिटमैन की पोल पट्टी?

TATA WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग में टीमों पर होगी पैसों की बारिश, विनर टीम, रनरअप और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

MUMBAI INDIANS WPL 2023

कल यानी 4 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रन के बड़े अंतर के साथ हरा दिया. महिला क्रिकेट के इतिहास में यह एक बड़ा पल है जो अब इतिहास के पन्नो में सुनहरे शब्दों में लिखा जा चुका है.

आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि वूमेन आईपीएल मे विजेता, उपविजेता और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज कितनी होने वाली है.

कितनी राशि मिलेगी विजेता को

पुरूष आईपीएल की तर्ज पर ही महिला आईपीएल भी शुरू हो चुका है. क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि महिला आईपीएल में विजेता टीम को कितनी राशि थी जाएगी. महिला आईपीएल के इस सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे.

वहीं फाइनल मैच में हार का सामना करने वाली यानी रनरअप टीम को 3 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त होगी. इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. इससे साफ है कि पुरूष आईपीएल की तरह ही महिला आईपीएल में भी जमकर पैसा बरसने वाला है.

ALSO READ:IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बदले तेवर, टीम के हेड कोच ने ही कह दी भारत को लेकर ये बड़ी बात

ऐसा रहा पहला मैच

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन (65 रन) बनाया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया.

गुजरात जाएंट्स जब 208 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. मूनी के अलावा गुजरात जाएंट्स के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई और मैच 143 रन से हार गई.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल खेलने से वीरेंद्र सहवाग ने कर दिया था इनकार, मजबूरी में धोनी ने इरफान पठान से कराई ओपनिंग

जानिए कौन है 19 वर्षीय खिलाड़ी जिंतिमनी कलिता, जिन्हें हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में ही दिया मौका

Jintimani Kalita

जिंतिमनी कलिता: शानिवार से नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो गया। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में मुंबई की ओर से असम की 19 वर्षीय खिलाड़ी ने पदार्पण किया है। आईये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

सीनियर ट्रॉफी से मिली खास पहचान

मुंबई और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम में असम की 19 वर्षीय खिलाड़ी जिंतिमनी कलिता भी खेल रही हैं। जो असम गुवाहाटी की रहने वाली हैं। वह दाएं हाथ की बल्लेबाज और मीडियम फास्ट गेंदबाज हैं। उन्हें नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा गया था।

जिंतिमनी को पहचान सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी से मिली थी। जहां टूर्नामेंट में असम के चार विकेट पर 56 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कलिता ने 114 गेंदों पर 78 रन की शानदार पारी खेलकर 214 रन बनाने में मदद की, जो मेघालय के लिए बड़ा स्कोर साबित हुआ। इस मैच में असम को एक बड़ी जीत मिली थी। इस मैच के बाद जिंतिमनी को एक खास पहचान मिली।

असम की इकलौती खिलाड़ी

आपको बता दें कि 19 वर्षीय कलिता इस टूर्नामेंट में असम की एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में महारथ है। वह पिछले साल अंडर -19 महिला श्रृंखला का भी हिस्सा थीं जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल थे। कलिता को इस टीम में नेट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का अनुभव मिलेगा।

ALSO READ: चौथे टेस्ट के लिए अभी से तैयारियां हुईं शुरू, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :

हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन:

बेथ मूनी, एस मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, हेमलता डी, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।

ALSO READ:तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरा यह भारतीय खिलाड़ी, चौथे टेस्ट से राहुल द्रविड़ दिखाएँगे बाहर का रास्ता

WPL 2023: महिला आईपीएल के पहले मैच में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर? आवाज सुनकर फैंस हुए हैरान

PAKCHIM PATHAK

शानिवार से पहले वीमेंस प्रीमियर लीग का धमाकेदार अंदाज में शुरूआत हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 143 रनों के अंतर से एक विशाल जीत हासिल की। इस मैच में कई ऐसे मोमेंट आए, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इनमे ही एक ऐसा मोमेंट सचिन की आवाज का रहा। जिसने सभी को चौंका दिया।

फैंस हुए कन्फ्यूज

दरअसल गुजरात जायंट्स आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमेलिया केर ने गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज स्नेह राणा को चकमा दे दिया। केर की शानदार गेंद को रोकने के चक्कर में बॉल राणा के पैड से जा टकराई। उन्होंने रिव्यू लिया, जिसमें सचिन तेंदुलकर जैसी वॉइस सुनाई दी। टीवी पर ये आवाज सुन लोग चौंक गए कि अखिरकार सचिन की आवाज कहां से आ रही है।

लेकिन आपको बता दें कि यह आवाज सचिन तेंदुलकर की नहीं बल्कि मैच के थर्ड अंपायर पश्चिम पाठक की थी। जो मैच में टीवी अंपायर हैं। पश्चिम पाठक की यह आवाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। कई फैंस ने उनकी आवाज की तुलना सचिन तेंदुलकर से की।

ALSO READ:WPL 2023: पहले मैच में ही 216 के स्ट्राइक रेट से 64 रन ठोक ‘मैन ऑफ द मैच’ बनी हरमनप्रीत कौर, कहा- ‘ऐसा लग रह सपना सच..’

कौन है पश्चिम पाठक

हालांकि आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पश्चिम पाठक चर्चा में आए हैं। इसके पहले जब भी मैदान पर अंपायरिंग करते तो वह अपने बड़े-बड़े बालों के कारण सुर्खियों में आते। कई बार लोगों उनके बालों को देखकर भी कन्फ्यूज हो जाते हैं।

वहीं अगर हम मैच की बात करें तो मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इतिहास रचते हुए 207 रन बनाए और रिकार्ड 143 रनों से टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। मुंबई की ओर से हरमनप्रीत कौर ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ALSO READ: 6 6 6 6… 4 4 4 4 4 4..पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर का दिखा रौद्र रूप, गुजरात को 143 रनों से हरा मुंबई ने जीता पहला मैच

6 6 6 6… 4 4 4 4 4 4..पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर का दिखा रौद्र रूप, गुजरात को 143 रनों से हरा मुंबई ने जीता पहला मैच

MI VS GG WPL 2023

आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रन से हरा दिया. इस मैच में गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 रन विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में गुजरात जाइंट्स ने सिर्फ 64 रन पर आलआउट हो गई.

मुंबई इंडियंस ने दिया था 208 रनों का लक्ष्य

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. लेकिन दूसरी तरफ हेले मैथ्यूज ने शानदार पारी खेली. मैथ्यूज ने 31 गेंदो में 3 चौके और 4 छ्क्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली. लेकिन मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाया.

हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदो में 14 चौके की मदद से 65 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर का साथ अमेलिया केर ने 45 रन बनाकर दिया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया. गुजरात जायंटस के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज स्नेह राणा रहीं, जिनको दो विकेट मिला.

ALSO READ: WPL 2023: पहले ही मैच में हुआ बड़ा हादसा, गुजरात जायंट्स की कप्तान को छोड़ना पडा मैच, जानिए कैसे हुआ हादसा

गुजरात जायंटस बना सकीं सिर्फ 64 रन

गुजरात जायंटस जब 208 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. बेथ मूनी के अलावा गुजरात जायंटस के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गुजरात के तरफ से सबसे ज्यादा रन दयालन हेमलता ने बनाया.

हेमलता ने 2 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को भी नही छु सका. मुंबई इंडियंस के तरफ से सायका इशाका ने 4 विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ: WPL 2023: पहले मैच में ही 216 के स्ट्राइक रेट से 64 रन ठोक ‘मैन ऑफ द मैच’ बनी हरमनप्रीत कौर, कहा- ‘ऐसा लग रह सपना सच..’

WPL 2023: पहले ही मैच में हुआ बड़ा हादसा, गुजरात जायंट्स की कप्तान को छोड़ना पडा मैच, जानिए कैसे हुआ हादसा

FqY4de8WAAYU 4e

शानिवार से शुरू हुई वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत गुजरात जायंट्स के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम को पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रनों की कारारी हार मिली। इसके अलावा टीम की कप्तान बेथ मूनी भी मैच के दौरान चोटिल हो गई। जिससे गुजरात की टीम को तगड़ा झटका लगा।

पहले ओवर में चोटिल हुई मूनी

गुजरात की बल्लेबाजी सबनीना मेगना के ओपनिंग करने आयी। वें पहले ओवर में ही चोटिल हो गई। नेट ब्रंट ने बेथ मूनी को इस ओवर की चौथी गेंद डाली तो मूनी ने इसे कवर पॉइंट की ओर घुमा दिया, वह एक रन लेना चाहती थीं, लेकिन उन्हें अंदाजा हो गया कि रन पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में उन्होंने दूसरे छोर से हरलीन देओल को वापस भेज दिया। इस दौरान जब मूनी पीछे मुड़ीं तो उनका टखना मुड़ गया। उन्हें तेज दर्द हुआ, जिसके बाद तुरंत फिजियो को बुलाया गया, लेकिन गुजरात जायंट्स की कप्तान असहज नजर आईं। आखिरकार उन्हें कंधों के सहारे बाहर ले जाया गया।

इसके बाद गुजरात जायंट्स की कमान स्नेहा राणा ने संभाली। स्नेहा ने मैच के बाद कहा कि अभी मूनी की चोट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। अभी उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है। टूर्नामेंट के आगे के मैचों में टीम की कमान स्नेहा राणा संभालती हुई नजर आ सकती है। वह इस समय टीम की उपकप्तान भी है।

ALSO READ:IND vs AUS: ‘भारत में कप्तानी, शतरंज की खले की तरह..और ऐसे ही मैंने हराया’, भारत को हराने के बाद बोले कप्तान स्टीव स्मिथ

64 रनों पर सिमटी गुजरात

वही गुजरात जायंट्स की टीम बेथ मूनी के झटके से उभर ही पाती कि टीम की अगली बल्लेबाज हरलीन देओल भी आउट हो गई। देखते देखते गुजरात ने महज 23 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूरी महज 63 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से डायललान ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।

इनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकी। टीम की 8 बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नहीं छू सकी। वही मुबंई की ओर शाईक ईशाक ने 4 विकेट लिए जबकि ब्रायंट और एमीलिया कैरी ने 2 – 2 विकेट हासिल किए। वही वोंग ने 1 हासिल किया। मुंबई इंडियंस की टीम जीत के साथ ही टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।

ALSO READ:England Cricketer: कभी विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज करने वाली इंग्लैंड की इस खिलाड़ी ने महिला पार्टनर से की सगाई

गुजरात जायंटस के कप्तान बेथ मूनी ने बताया टाॅस जीत क्यों किया पहले गेंदबाजी का फैसला, मायूस हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात

Beth mooney and harmanpreet kaur

आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं उन्होंने इस ऐतिहासिक टाॅस के वक्त कप्तानों ने क्या बोला.

बेथ मूनी ने कही ये बात

टाॅस का वक्त गुजरात जायंटस की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि,

‘हम गेंदबाजी करेंगे. घास के साथ भी सुंदर दिखता है, यह एक सख्त और सपाट सतह है, यहाँ बहुत सारे रन हैं. (डब्ल्यूपीएल) का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं, एक बड़ी भीड़ और मैं इसे पसंद कर रही हूं. हमारे पास एक मनोरंजक समूह है, हम क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं. हमारे पास बड़े मैदान के सामने खेलने का अनुभव है, हम इसे युवा सदस्यों को दे सकते हैं. तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर आज हमारी अंतिम एकादश में, हम कुछ शुरुआती विकेट लेने पर नजरें गड़ाए हुए हैं.’

हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कही ये बात

टाॅस के वक्त बोलते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,

‘यह हम सभी के लिए खास दिन है, इस पल का लुत्फ उठाना चाहती हूं. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, लेकिन इसमें गेंदबाजों के लिए भी कुछ होगा. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो आज खेलेंगे और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वे कैसे खेलते हैं.’

ALSO READ:WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल ‘डिएंड्रा डॉटिन’ हुई WPL 2023 से बाहर

ऐसा है प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (w/c), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी

मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, मैथ्यूज, भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नट साइवर, ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक

ALSO READ: सचिन तेंदुलकर से राहुल द्रविड़ तक, इन 4 दिग्गजों को मात्र एक T20I मैच खेलना हुआ नसीब, दूसरा नाम है बेहद शॉकिंग

WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल ‘डिएंड्रा डॉटिन’ हुई WPL 2023 से बाहर

deandra dottin

पुरुष आईपीएल के बाद अब महिला आईपीएल भी फैंस के बीच अपनी छाप छोड़ने को पूरी तरह से तैयार है। 4 मार्च यानी कि शनिवार की शाम से ही इस लीग का आगाज हो रहा है। आईपीएल प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात की टीम मुंबई के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही गुजरात के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

गुजरात टीम के ऊपर टूटा मुसीबतों का पहाड़

गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस टीम के बीच होने वाले इस मैच से पहले गुजरात को एक बड़ा झटका लगा है दरअसल टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन चोटिल होने की वजह से इस पूरी लिस्ट से बाहर हो गई है। गुजरात में ऑस्ट्रेलिया की युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी किग गार्थ को डिएंड्रा डॉटिन टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि इस महिला खिलाड़ी को लेडी गेल कहा जाता है, ऐसे में इस खिलाड़ी के ना होने पर गुजरात टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

बेथ मूनी के हाथों में है टीम की कप्तानी

महिला आईपीएल में 5 टीमें ही हिस्सा ले रही है। गुजरात की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के हाथों में है तो वही दूसरी तरफ मुंबई की टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालती हुई नजर आएंगी।

भारत केलावा हरमनप्रीत कौर पेमेंट प्रीमियर लीग में भी मुंबई की तरफ से कप्तानी का जलवा बिखेरते हुई दिखाई देंगी।

Read More : WPL 2023: अगर दो से ज्यादा टीमों के बीच बराबर रहे पॉइंट्स, तो कौन सी टीम खेलेगी WPL 2023 का फाइनल, जानिए

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकले, सबभिनेनी मेघना, डियांड्रा डॉटिन, एशलीग गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल।

मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), क्लो ट्रायोन, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, सोनम यादव, सायका इशाक।

Read More : कृति सेनन, एपी ढिल्लों और कियारा आडवाणी 4 मार्च को वूमेन आईपीएल के उद्घाटन समारोह में करेंगे परफार्म, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव 

WPL 2023 के पहले मैच में भिड़ेंगी गुजरात जायंटस और मुंबई इंडियंस की टीम, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव

mumbai indians vs gujrat giants

Women IPL: आज से वूमेन आईपीएल का शुभारंभ हो रहा है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंटस के बीच खेला जाएगा. जहां एक तरफ भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करती हुई दिखेंगी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी गुजरात जाएंट्स की अगुवाई करती हुई दिखेंगी. आप से बता दें कि वूमेन आईपीएल पहली बार हो रहा है, जिसमे पांच टीमें भाग लेंगी.

कब और कहां होगा मैच

आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. वूमेन आईपीएल का पहला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

वहीं मैच का टॉस आधे घंटे पहले शाम 7:00 बजे होगा. इस बार के आईपीएल में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे, जो 22 दिन में चलेंगे. फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा.

यहां देखने को मिलेगा मैच

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 के खरीदे हैं. इसका तात्पर्य यह है कि टीवी और डिजिटल पर इसी कंपनी की ओर से लाइव प्रसारण किया जाएगा. अगर आप घर से बाहर हैं और आपके पास टीवी मौजूद नही है तो वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर आप महिला आईपीएल देख सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ALSO READ:मां बनने के बाद इन महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की शानदार वापसी, आज भी दुनिया की महान खिलाड़ियों में हैं शामिल

ऐसी है दोनों टीम का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा की टीम इंडिया को इंदौर में हार के बाद लगा एक और झटका, ICC ने भारत को दी ये बड़ी सजा!