VIRENDRA SEHWAG IND VS PAK T20 WC 2007

अगर भारतीय क्रिकेटिंग इतिहास में दो तीन स्वर्णिम पलों को याद किया जाए तो उसमे से निश्चित ही 2007 का टी-20 विश्व कप होगा. भारत टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्‍तान को 5 रन से हराकर चैंपियन बनी थी. उस विश्व कप के संबंधित बहुत सारे किस्से हैं, जिस पर बात किया जा सकता है. लेकिन जब किस्से खुद क्रिकेटर बताएं तब मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे ही एक शो में साल 2007 का एक दिलचस्प किस्सा सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सुना रहे हैं.

कौन सा किस्सा बता रहे हैं वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने एक शो के दौरान पूरी कहानी बताई थी,

‘मैं बहुत ही दुखी था, वो एक ऐसा लम्हा होता है जो कोई खिलाड़ी नहीं मिस करना चाहता. वर्ल्ड कप फाइनल दोबारा मेरे जीवन में नहीं आया. तो मैंने पूरी कोशिश की, लगभग 48 घंटे तक लगातार आधे घंटे 1 घंटे बाद बर्फ लगा रहा था कि मैं मैच के लिए फिट हो जाउं. इंजेक्शन लिया लेकिन इसके बाद भी जब मैंने भागकर देखा तो दर्द महसूस हो रहा था.’

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा

‘टूर्नामेंट का ऐसा नियम था कि मैच से पहले आप चोटिल हुए और उस मैच के दौरान दोबारा चोटिल हुए तो आपको एक्ट्रा फील्डर नहीं मिल सकता और ना ही रनर मिल सकता था. अगर जो मैं उस मैच में खेलने उतर जाता तो मेरे लिए ऐसा हो जाता कि अपने लिए वर्ल्ड कप खेल लूं ना कि टीम के लिए खेलूं. मैने मैच की सुबह एमएस को मना कर दिया. उनसे कहा मेरा दर्द नहीं गया तो मैं नहीं खेल सकता.’

ALSO READ: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बदले तेवर, टीम के हेड कोच ने ही कह दी भारत को लेकर ये बड़ी बात

कैसा था विश्व कप फाइनल का मैच

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान एक साथ किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. इस हाई-प्रोफाइल मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के 75 रन के मदद से 157 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब मे पाकिस्तानी टीम सिर्फ 152 रन बनाकर आलआउट हो गई और फाइनल 5 रन से हार गई.

ALSO READ:IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Published on March 6, 2023 1:33 pm