Placeholder canvas

IPL 2023: विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद में अब कूदे एस. श्रीसंत, कहा- ‘इस खिलाड़ी ने जरूर…’

VIRAT KOHLI AND GAUTAM GAMBHIR

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कड़वाहट पिछले दस सालों से जस की तस बनी हुई है. पहली बार दोनों कि भिड़त केकेआर-आरसीबी मैच के दौरान हुई थी और अब लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के मैच के दौरान फिर दोनों में बीच तगड़ी बहस हो गई है. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस विवाद पर अपना मत दे रहे है.

कोई गौतम गंभीर को दोषी मान रहा है तो कोई विराट कोहली को लेकिन इस मसले पर सबसे अलग राय एस. श्रीसंत लेकर आए हैं. श्रीसंत ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के विवाद पर क्या कहा है, इस लेख में पढिए.

एस. श्रीसंत ने कही ये बात

शांताकुमारन श्रीसंत ने गंभीर-विराट के लड़ाई पर कहा कि,

‘लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा, जबकि विराट कोहली के लिए शानदार दिन रहा. आपके साथ ऐसा होता है. आप अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं, आप इसके लिए समर्पित रहते हैं.’

उन्होंने कहा कि

‘मैच के बाद विराट कोहली शायद यही बात लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल को समझाने की कोशिश कर रहे थे.’

नवीन-उल-हक पर क्या बोले एस. श्रीसंत

एस. श्रीसंत का कहना है कि,

‘जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली ने इस अफगान खिलाड़ी को जरूर कुछ कहा. फिर जब दोनों खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तो उस वक्त नवीन उल हक ने रिएक्ट किया. आप दोनों खिलाड़ी की आंखें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उस वक्त क्या हुआ होगा.’

क्या हुआ था गंभीर-विराट के बीच?

बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ. इस मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया. इससे पहले जब आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स की भिड़त हुई थी तब लखनऊ को बैंगलोर पर एक विकेट से जीत मिली थी.

इस जीत के बाद गौतम गंभीर ने आरसीबी की जनता को चुप रहने का इशारा दिया था. इसी इशारे को विराट कोहली ने लखनऊ की हार नर दोहरा दिया. इस दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन-उल-हक, काइल मेयर्स और गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली.

ALSO READ: लसिथ मलिंगा की वाइफ तान्या परेरा हैं बेहद खूबसूरत, ऐडशूट के दौरान यॉर्कर किंग दे बैठे थे दिल, गर्लफ्रेंड के डैड को मनाने में छूटे थे पसीने

“हिम्मत है तो मेरा नाम ले करके…”, रजत शर्मा ने दी गौतम गंभीर को खुली चुनौती

RAJAT SHARMA ON GAUTAM GAMBHIR

1 मई को आईपीएल का 43 वां मैच लखनऊ और आरसीबी के बीच खेला गया। मुकाबले के बाद विराट कोहली और गंभीर के बीच हुई भिड़ंत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक के बाद एक हर कोई इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। हरभजन सिंह सुनील गावस्कर और मशहूर टीवी एंकर रजत शर्मा के बयान पर गंभीर ने पलटवार किया। जिसके बाद रजत शर्मा भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने गंभीर को खुली चुनौती दे डाली। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

गंभीर को लेकर रजत शर्मा का बड़ा बयान

कोहली और गंभीर के लखनऊ के मैदान में जबरदस्त तीखी नोकझोंक देखने के बाद मशहूर टीवी एंकर रजत शर्मा ने कहा कि,

‘गौतम गंभीर को मिर्ची लगी. चुनाव लड़कर, एमपी बनकर गौतम गंभीर का अहंकार और बढ़ गया. विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है, ये कल ग्राउंड में साफ-साफ एक बार फिर नज़र आया. विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं, जो हमेशा अग्रेसिव रहते हैं. किसी तरह की नॉनसेंस को बर्दाश्त नहीं करते.’

उन्होंने आगे कहा कि

‘इसीलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर का जवाब दिया. लेकिन कुल-मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया, वो स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ है. ना एक फॉर्मर प्लेयर को शोभा देता है, ना एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को. ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है. और ये नहीं होना चाहिए था.’

सोशल मीडिया पर गंभीर ने निकाली भड़ास

हालांकि इन सबके बाद लखनऊ की टीम मेटर और गौतम गंभीर ने अपनी बात को रखा और अपने ट्विटर एकाउंट से अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि,

“डीडीसीए अध्यक्ष ने दबाव में इस्तीफा दे दिया, पैसे लेने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं और पीआर को क्रिकेट की चिंता के रूप में देखते हैं, यह कलयुग है जहां भगोड़े अपनी अदालत’ चला रहे हैं।”

रजत शर्मा ने दी गंभीर को खुली चुनौती

रजत शर्मा ने गौतम गंभीर के ट्वीट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट किया और लिखा कि,

“लॉकडाउन के दौरान चुनाव क्षेत्र से भागा हुआ एक आदमी एक नायक के रूप में देखने के लिए बहुत उत्सुक है। जो मैदान में अपने खेल के दिनों में नहीं कर सका। तुम ही थे जो क्रिकेट से भागे और अब दूसरों को कायर कह रहे हो। हिम्मत है तो मेरा नाम ले करके बोलो। “

Read More : मुझे नहीं पता हेजलवुड आईपीएल में क्या कर रहा है? IPL में खेलते देखते भड़के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, हेजलवुड को लगाई फटकार

IPL 2023: विराट कोहली की लोकप्रियता देख जल रहे गंभीर कहने वाले पत्रकार पर भड़के गौतम, कहा “यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’…

gautam gambhir virat

क्रिकेट के मैदान से लेकर के सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली के बीच शब्दों के बाण का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। दोनों ही खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके स्टोरी लगा लगा करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं विराट की स्टोरी के बाद अब गंभीर ने इस पर पलटवार किया है और सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कही है क्या कहा है आइए आपको बताते हैं।

विराट के बाद गंभीर ने सोशल मीडिया पर निकली भड़ास

दरअसल विराट कोहली के साथ हुए विवाद के 2 दिन बाद भी गौतम गंभीर का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए बिना नाम लिए अपने मन की बात रखी है। गौतम गंभीर ने ट्वीट करते विराट कोहली विवाद पर उन्हें दोषी ठहराने वाले रजत शर्मा को टारगेट करते हुए लिखा कि,

“डीडीसीए अध्यक्ष ने दबाव में इस्तीफा दे दिया, पैसे लेने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं और पीआर को क्रिकेट की चिंता के रूप में देखते हैं, यह कलियुग है जहां भगोड़े अपनी अदालत’ चला रहे हैं।”

सोमवार को मैदान में हुई थी जमकर लड़ाई

बता दें कि 1 मई यानी कि सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में दिल्ली के दो धुरंधर खिलाड़ी गौतम गंभीर और विराट के बीच में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली और कैमरे पर दोनों एक दूसरे को जमकर गालियां देते हुए भी नजर आए। जहां कुछ दिग्गजों ने दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत को बचकाना बताया। वहीं कुछ लोगों ने खेल भावना को आहत करने का इल्जाम लगाया

बीसीसीआई ने लगाया दोनों के ऊपर जुर्माना

हालांकि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है। विराट कोहली गंभीर और naveen-ul-haq को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनकी फीस का 100% जुर्माना लगाया है।

जबकि अफगान खिलाड़ी नवीन की 50 % फ़ीस काटने का जुर्माना लगा है। हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती को स्वीकार किया है।

Read More : उर्वशी रौतेला से शादी करना चाहता है 20 साल का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा “अगर वो तैयार हैं, तो मै….

आयुष बदोनी हैं विराट कोहली के जबरा फैन, चेन्नई के खिलाफ अर्द्धशतक लगा की किंग की नकल तो देखने लायक था गौतम का गंभीर रिएक्शन

AYUSH BADONI CELEBRATE IN VIRAT STYLE

आईपीएल 2023 का 45 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंटस और सीएसके के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ और सीएसके ने लखनऊ को 125 रन ही बनाने दिए। लखनऊ की तरफ से युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

विराट कोहली की तरह मनाया जश्न

लखनऊ और सीएसके के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले को बारिश की वजह से रोकना पड़ा है। लेकिन गेंदबाजी करते हुए सीएसके ने लखनऊ के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया है और जमकर लखनऊ के बल्लेबाजों की धुनाई की है।

हालांकि लखनऊ की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज आयुष बडोनी हैं, जिन्होंने बारिश आने तक 33 गेंदों में 59 रन बनाने का काम किया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आयुष ने बिल्कुल विराट की तरह ही फ्लाइंग किस कर के मैदान पर जश्न मनाया।

ताजा हुई विराट कोहली की यादें

आयुष के मैदान में इस तरह के रिएक्शन को देखते ही मैदान पर विराट की यादें ताजा हो गई, क्योंकि मंगलवार को ही मैदान पर आरसीबी भी और लखनऊ के बीच में मुकाबला हुआ था। जहां कोहली की अग्रेशन दिखाते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने भी मैदान में फ्लाइंग किस दी थी।

सीएसके के गेंदबाजों ने दिखाया दम

बात अगर सीएसके की तरफ से गेंदबाजों की करें तो महेश थीक्षाना ने दो विकेट तो वहीं मोईन अली ने 2 विकेट मथीशा पथिराना भी दो विकेट लेने में कामयाब हुए जडेजा को 1 विकेट हासिल हुआ।

ALSO READ: “ये मैच फीस का जुर्माना कौन सी सजा है, उसे तुरंत आईपीएल से बैन कर देना चाहिए” विराट-गंभीर की लड़ाई देख भड़के सुनील गावस्कर

“ये मैच फीस का जुर्माना कौन सी सजा है, उसे तुरंत आईपीएल से बैन कर देना चाहिए” विराट-गंभीर की लड़ाई देख भड़के सुनील गावस्कर

SUNIL GAVASKAR ON VIRAT GAMBHIR

आईपीएल 2023 के एक मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर विवाद हुआ जहां इस झगड़े ने एक अलग ही चर्चा शुरू कर दी है. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भड़ास निकाली है.

उन्होंने बताया है कि केवल मैच फीस का जुर्माना नहीं बल्कि इन दोनों लोगों को बैन कर देना चाहिए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.

दोनों खिलाड़ियों को देना चाहिए कड़ा दंड

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि

“कुछ मैचों के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को बैन करने सहित सख्त दंड देना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो. टीवी प्रसारण ने खिलाड़ियों को और अधिक आक्रामक बना दिया है. भारत के क्रिकेटर के रूप में उनके समय के दौरान भी स्लेजिंग होती थी, लेकिन शायद कभी भी सीमा क्रॉस नहीं की गई है.”

इस बात पर शुरू हुआ विवाद

आपको बता दें कि लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जो विवाद हुआ, उसके बाद दोनों पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज और नवीन उल हक के बीच पहले कहासुनी हुई, उसके बाद विराट कोहली ने नवीन उल हक को कुछ कहा, लेकिन मैच खत्म होने के बाद जब वह विराट कोहली से हाथ मिलाने आए तो दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई और मामला बढ़ गया.

इसके बाद जब गौतम गंभीर इस मामले को सुलझाने आते हैं, तो वह भी विराट कोहली से उलझते हुए नजर आते हैं. उस वक्त मैदान पर एक अलग ही माहौल नजर आ रहा था, जिस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नाराजगी जाहिर की है.

ALSO READ: बारिश की वजह से रद्द हुआ चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच मुकाबला, इस टीम को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

विराट कोहली के इतने करीब कैसे पहुंच गया शख्स? लखनऊ में सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद उठ रहे बडे़ सवाल

VIRAT KOHLI RCB FANS REACHED

आईपीएल में पिछले दिनों राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में रोमांच और गहमा-गहमी खूब देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 126 रन का स्कोर लगाया था जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई. मैच के बीच एक ऐसी घटना घटी जिससे आईपीएल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया.

विराट कोहली से मिलने पहुंचा फैन

पिछले बार जब लखनऊ सुपरजायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच हुआ था तब लखनऊ ने आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया था. इस हार का बदला आरसीबी की टीम ने लखनऊ के खिलाफ मैच में लिया. बीच मैच में जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे तब एक फैन उनसे मिलने बीच ग्राउंड में पहुंच गया.

फैन ने विराट के पैर छुए, गले मिला और फिर ग्राउंड से आराम से निकल गया. बीसीसीआई के द्वारा प्रबंध किए गए सुरक्षा के लोगों ने इस फैन को रोकने की कोई कोशिश नही की.

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि चलिए यह तो एक फैन था, लेकिन अगर कोई ऐसा व्यक्ति ग्राउंड में पहुंच गया जो क्रिकेटरों के लिए अपने मन मे नफरत में लेकर बैठा हो, तब क्या होगा.

विराट ने लिया गंभीर से बदला

पहले बल्लेबाजी करते उतरी आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 126 रन लगाया. 127 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद आयुष बडोनी भी 4 रन बनाकर हेजलवुड के हाथों कैच आउट हो गए.

राहुल के जगह कप्तान बने क्रुणाल पंड्या ने 14 रन बनाया और कुछ पलों के लिए एक साझेदारी बनाने की कोशिश की. लेकिन वह भी 14 रन के स्कोर पर ही फाॅफ डु प्लेसिस के शिकार बने.

बीच में मार्कस स्टोइनिस 13, दीपक हुडा 1 और निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई.

ALSO READ: आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, टॉस के दौरान बताया माही ने अपना फैसला

नवीन उल हक ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों विराट कोहली से हुई लड़ाई, Virat Kohli की किस बात पर आया गुस्सा

NAVEEN UL HAQ ON VIRAT KOHLI

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ और आरसीबी के बीच एक अलग ही माहौल नजर आया. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच बहस बाजी देखने को मिली. बाद में यह मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि गौतम गंभीर भी इसमें कूद गए और वह भी विराट कोहली (Virat Kohli) से उलझते हुए नजर आए. अब नवीन उल हक ने इस बारे में एक बयान देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है.

मैं यहां किसी से गाली खाने नहीं आया

विराट कोहली (Virat Kohli) से हुए विवाद के बाद नवीन ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयानबाजी की, लेकिन इस बार उन्होंने जो कहा है वह काफी रूप से चर्चा में आ चुका है. उन्होंने बताया है कि

“मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, किसी से गाली खाने नहीं.”

दरअसल इससे पहले नवीन उल हक ने अपने सोशल मीडिया पर यह लिखा था कि आपको वह मिलता है, जिसके आप हकदार हैं. यह कैसा होना चाहिए और ऐसा ही होता है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ही है.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज टॉस से पहले नवीन उल हक ने कहा कि

“अफगानिस्तान से यहाँ आकर एक तेज गेंदबाज के रूप में खेलना मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना और टीम की जीत में अपना योगदान देना काफी अच्छा लगता है. जब आपको आपकी टीम सपोर्ट करती है, तो इससे काफी कॉन्फिडेंस मिलता है. जब पिच की सतह लाल मिट्टी की बनी हो तो इससे बाउंस डालने में मदद मिलती है, लेकिन अगर काली मिट्टी की बनी हो तो कटर डालने में मदद करती है.”

अभी भी सोशल मीडिया पर छिड़ी है जंग

दरअसल नवीन और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच जब विवाद हुआ तो बीच में गौतम गंभीर भी कूद पड़े. वह नवीन को समझाने आए थे, लेकिन खुद भी विराट कोहली से उलझने लगे.

इन दोनों खिलाड़ियों का बीच बचाओ लखनऊ के कोच विजय दहिया और कप्तान केएल राहुल को करना पड़ा, जिसके बाद जाकर यह मामला शांत हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी बयानबाजी चालू है.

ALSO READ: गौतम गंभीर से भिड़ते ही रवि शास्त्री ने Virat Kohli से किया किनारा, इस खिलाड़ी को बताया RCB का सबसे बेहतर प्लेयर

‘अब तू मुझे सिखाएगा’…विराट कोहली और गौतम गंभीर ने झगड़े के दौरान एक दूसरे से क्या-क्या बोला, चश्मदीद ने सब कुछ बताया

VIRAT KOHLI GAUTAM GAMBHIR LSG VS RCB

भले ही आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ सोमवार को एक रोमांचक जीत मिली हो। इस मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच का झगड़ा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां लखनऊ के कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली मैच के बाद आपस में ठीक ही बहस करते हुए नजर आए।

वहीं बीसीसीआई ने इस पर कड़ा फैसला लेते हुए दोनों की फीस का 100 % जुर्माना लगाया है। तो चलिए आज आपको बताते हैं आखिर दोनों के बीच में झगड़े के दौरान क्या बातें हुई।

यहां से हुई थी लड़ाई की शुरुआत

विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई की काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन मैदान पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों की लड़ाई की वजह सामने आ चुकी है।

वीडियो में देख सकते हैं कि कोहली और काइल मेयर्स के बीच में कुछ बातचीत होती है और इस दौरान काइल विराट से पूछते हैं कि “वह उनकी टीम और खिलाड़ियों को लगातार गालियां क्यों दे रहे हैं।” जिस पर विराट कोहली ने उनसे कहा कि “वह लगातार उन्हें घूर क्यो रहे हैं”। इस बीच गंभीर आते हैं और कायल मेयर्स को दूर ले जाते हैं ।

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में हुई थी यह बात

चश्मदीद ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया, कि गंभीर को लगा कि कहीं चीज है और ना बिगड़ जाए इसलिए वह काइल के पास आए और हाथ पकड़कर उन्हें कोहली से दूर ले गए और उनसे बात ना करने को कहा। लेकिन इस दौरान कोहली ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया जिस पर दोनों की गरमा गर्मी बढ़ गई और दोनों के बीच मैदान में जोरदार झगड़ा देखने को मिला।

आप बीच में क्यों घुस रहे हो

गंभीर ने विराट से कहा “क्या बोल रहा है बोल “ जिस पर विराट ने कहा कि “मैंने आपको कुछ नहीं बोला है आप बीच में क्यों घुस रहे हो” जिस पर गंभीर ने जवाब दिया कि “तूने मेरे प्लेयर को बोला है मतलब तूने मेरे परिवार को गाली दी है” जिस पर विराट ने जवाब देते हुए कहा “तो आप अपने परिवार को संभाल कर रखिए “

जिस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि “अब तू मुझे सिखाएगा” जिसके बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने दोनों ही खिलाड़ियों को अलग अलग किया। ताकि झगड़ा और ज्यादा नहीं बढ़ जाएं।

Read More :आईपीएल 2023 के बीच मोहम्मद शमी के लिए आई बुरी खबर, हो सकते हैं गिरफ्तार, लगे ये संगीन आरोप

कोहली-गंभीर की हरकत पर भड़के अनिल कुंबले, पूर्व भारतीय कोच व दिग्गज खिलाड़ी ने इन्हें माना गुनाहगार

ANIL KUMBLE ON VIRAT KOHLI AND GAUTAM GAMBHIR

इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को आरसीबी और लखनऊ के बीच में मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने लो स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। हालांकि इस मैच के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ की टीम के मेंटर गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हुई है वह से समय क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। वही इन सब के बीच में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

अनिल कुंबले ने इन्हें माना दोषी

विराट और गंभीर की बहस पर अनिल कुंबले काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए। उन्होंने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“काफी भावनाएं थीं लेकिन आप इन भावनाओं को यहां नहीं दिखा सकते। हालांकि यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप के बीच बातचीत हो, लेकिन इस तरीके की बहस स्वीकार नहीं की जा सकती। कुछ भी हुआ हो, लेकिन आपको अपने प्रतिद्वंदी और मैदान का सम्मान करना चाहिए, एक बार जब मैच समाप्त हो जाता है तो आपको हाथ मिलाना होता है और कड़वाहट को छोड़ देना होता है, क्योंकि खिलाड़ी और विपक्षी टीम का सम्मान भी बेहद जरूरी है। “

विराट कोहली और गौतम गंभीर को दी सलाह

अनिल कुंबले यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“मैं नहीं जानता कि उनके बीच क्या कुछ कहा गया कुछ निजी चीजें हो सकती है। लेकिन आप उसको क्रिकेट के मैदान पर नहीं चाहते। गौतम, विराट और अन्य जो भी खिलाड़ी इसमें शामिल थे। उसे देखना अच्छी बात नहीं।”

केएल राहुल की चोट पर भी अनिल कुंबले ने कहा कि

“अगर राहुल फिट होते तो हमें यहां अलग ही कहानी देखने को मिलती।”

बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना

हालांकि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है। विराट कोहली गंभीर और naveen-ul-haq को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनकी फीस का 100% जुर्माना लगाया है।

जबकि अफगान खिलाड़ी नवीन की 50 % फ़ीस काटने का जुर्माना लगा है। हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती को स्वीकार किया है।

ALSO READ: विराट कोहली से पंगा लेने वाला कौन है Naveen-ul-Haq, पहले भी इस दिग्गज खिलाड़ी से ले चूका है पंगा

मोहम्मद सिराज ने भड़काई थी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आग! अगर नहीं किया होता ये काम तो इन दोनों दिग्गजों के बीच नहीं होती तू-तू मै-मै

MOHMMED SIRAJ REASON BEHIND VIRAT-GAMBHIR FIGHT

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43 वां मुकाबला आरसीबी बनाम लखनऊ के बीच में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में हुआ था। हालांकि इस मुकाबले में परिणाम से ज्यादा विराट और गंभीर की लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है।

दोनों ही खिलाड़ियों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह विवाद कहां से शुरू हुआ।

मोहम्मद सिराज के लिए लड़े विराट कोहली

दरअसल सिराज कोहली के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं और कोहली उन्हें प्यार से मियां भाई कहते हैं। बता दें जाने अनजाने में लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुई लड़ाई में विवादों का सूत्रधार रहे।

दरअसल मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइकर पर खड़े नवीन को रन आउट करने की धमकी दी और विकेट पर गेंद दे मारी साथ ही नवीन की तरफ घूरते हुए वह वहां से निकल गए नवीन ने भी उनसे कुछ कहा, जिसके बाद विराट कोहली इस लड़ाई में कूद पड़े।

जब नवीन ने झटका विराट कोहली का हाथ

मैच के बीच में जब सिराज और नवीन और हक विराट कोहली के बीच जमकर कहासुनी हुई तो वहीं यह कहासुनी मुकाबले के बाद भी नहीं थमे जब मुकाबले के बाद दोनों ही टीमें एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आईं।

तब विराट और नवीन आमने सामने आए, जिसमें विराट ने नवीन के आगे हाथ बनाने को मिलाया। लेकिन वह विराट का हाथ झटककर वहां से चले गए।

विराट कोहली से लड़ने को पहुंचे गंभीर

विराट और नवीन के झगड़े के बाद गौतम गंभीर भी इस झगड़े में कूद पड़े। मुकाबला खत्म होने के बाद वह तेजी से कदम बढ़ाते हुए लड़ने को पहुंच गए हालांकि दोनों के बीच काफी बहस बाजी हुई। जिसके बाद भड़ती हुई लड़ाई को देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी अमित मिश्रा विजय और केएल राहुल ने बीच बचाव करने की कोशिश की।

ताकि यह मामला शांत हो जाए। लेकिन इस समय यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

Read More :सोशल मीडिया पर छाए जूनियर नेहरा, पापा आशीष नेहरा की नकल उतारकर लूटी वाहवाही, देखें वीडियो