Placeholder canvas

‘पार्ट टाइम विकेटकीपर..’ गौतम गंभीर ने केएल के जगह इस विकेटकीपर बल्लेबाज को WTC फाइनल में जगह देने की कही बात

लखनऊ सुपर जायंट

आने वाले 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. इस फाइनल के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर लगातार चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. भारत के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के वजह से चोटिल है.

ऋषभ पंत के जगह पर खिलाए गए विकेटकीपर केएस भरत भी साधारण खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ फैंस केएल राहुल को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खिलाने की बात कर रहे हैं. इन मुद्दों पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

केएल एक बल्लेबाज के रूप में खेलें- गंभीर

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड एक कठिन जगह है और वहां पर टीम इंडिया को अपने स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ जाना चाहिए ना कि पार्ट टाइम विकेट कीपर के साथ. गौतम गंभीर ने केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज खिलाने की सलाह देते हुए कहा,

“आपको हमेशा स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ जाना चाहिए. इंग्लैंड की विकेटकीपिंग मुश्किल है, जहां आप पार्ट-टाइम विकेटकीपर के साथ नहीं जा सकते.”

गौतम गंभीर ने केएल राहुल के इंग्लैंड में रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर खिलाना चाहिए. गंभीर ने कहा,

“अगर आप डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए केएल राहुल को चुनना चाहते हैं, तो उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में खिलाएं.’

ALSO READ: IPL2023: गुजरात टाइटन्स को लगा अब तक सबसे बड़ा झटका, पिछले साल का मैच विनर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, तो छलका दर्द

केएस भरत का भी किया बचाव

गौतम गंभीर ने केएस भरत का बचाव करते हुए कहा,

‘चार मैचों के बाद, हम इस नतीजे पर पहुंचे कि केएस भरत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग अच्छी नहीं है. उन चार मैचों में हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी विफल रहे थे, हमें इसे ध्यान में रखना चाहिए. जो पूर्व खिलाड़ी केएस भरत पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले खुद का रिकॉर्ड देखना चाहिए. उनके कई मौके मिले, वो भी जब वो प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. टेस्ट में आपको हमेशा एक पूरे विकेटकीपर के साथ जाना चाहिए. एक विकेटकीपर कैच छोड़ सकता है, लेकिन वो शानदार कैच भी ले सकता है.’

ALSO READ:शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा जालिम, भड़के भारतीयों ने सिखाया सबक

Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने पहले भारतीय तिरंगे को हाथ में थामा और फिर….पाकिस्तानी खिलाड़ी की इस हरकत ने खिंचा सबका ध्यान

SHAHID AFRIDI INDIAN FLAG

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हमेशा से ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कश्मीर हो या फिर भारतीय क्रिकेट टीम के हर मुद्दे पर यह खिलाड़ी जहर उगलता हुआ नजर आता है। हमेशा से ही भारत के खिलाफ बोल कर अपने देश पाकिस्तानी फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहिद अफरीदी ने भारत के नेशनल झंडे के साथ कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल एक वीडियो समय सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय फैंस जो सुरक्षाकर्मी भी है। कतर में उनसे तिरंगे पर ऑटोग्राफ मांगता है जिस पर आफरीदी तुरंत तिरंगा ले लेते हैं। उसी पर ऑटोग्राफ साइन करके दे देते हैं।

इस पर वह आफरीदी को शुक्रिया भी कहता है और फिर बस से निकल जाता है इस मूवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लांच की नई जर्सी, जानिए क्या है इस नई जर्सी की खासियत

LLC से बाहर हुई इंडिया महाराजा

एलिमिनेटर मैच से पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। तो वही इंडिया महाराजा को टीम ने 106 रनों पर ही निपटा दिया।

बता दें कि इंडिया महाराजा की तरफ से उसके टीम के कप्तान गंभीर ने 32 रन की पारी खेली तो वहीं अब एशिया लॉयन का सोमवार को फाइनल में वर्ल्ड जायंटस के साथ मुकाबला होगा।

बता दें कि एशिया की तरफ से इस मैच में उपुल तरंगा ने कथित गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए वहीं दिलशान ने 27 रन बनाए।

ALSO READ: जब धोनी को अपशब्द पर अपशब्द बोले जा रहे थे शाहिद अफरीदी, भड़क उठे कैप्टन कूल, बंद कर दी थी बोलती

LLC 2023: गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी गई बेकार, सुरेश रैना और पठान भी हुए फेल, अंतिम ओवर में ब्रेट ली के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने किया आत्मसमर्पण, लगातार दूसरी हार

india maharaja vs world giants

कतर के दोहा में 2023 लीजेंड्स लीग के दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंटस और इंडिया महाराजा के बीच तनातनी देखी गई। जहां जायंटस ने महाराजा टीम को 2 रनों से शिकस्त दी। हालांकि इस मुकाबले में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। ऐसा लगा कि महाराजा की टीम इस मुकाबले को बहुत ही आसानी से जीत लेगी। लेकिन आखिरी समय ब्रेट ली ने आकर पूरे मुकाबले का रूप ही पलट दिया।

फिंच और वॉटसन की शानदार बल्लेबाजी

वर्ल्ड जायंटस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी कप्तान आरोन फिंच ने और शेन वॉटसन के अर्धशतक के दम पर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाने का काम किया।

हालांकि जहां आरोन फिंच ने 53 रनों की पारी खेली, तो वहीं वाटसन ने 55 रनों की शानदार पारी खेली दोनों ही बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट इस दौरान 170 से ऊपर का था। वहीं इंडिया महाराजा के लिए हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Read More :गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया

गौतम गंभीर का अर्द्धशतक गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंडिया महाराजा को रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाने की कोशिश की और पहले विकेट के लिए 65 रन बनाए था। जहां रॉबिन उथप्पा 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं मुरली विजय 11 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे, इंडिया महाराजा को दूसरा झटका 14.2 ओवर में 130 के स्कोर पर लगा।

जब टीम जीत से 37 रन दूर थी और 34 गेंदे बाकी थी। हालांकि इंडिया महाराजा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आखिरी ओवर में टीम को 8 रनों की दरकार थी। लेकिन ब्रेट ली ने शानदार गेंदबाजी कर महज 5 रन ही दिए और वर्ल्ड जायंटस को 2 रनों से जीत दिलाई।

Read More : गौतम गंभीर के खिलाफ मिली जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने खोया आपा, महिला अंपायर के साथ करने लगे ऐसी हरकत, हरभजन सिंह बीच में बने दिवार बचाई लाज

गौतम गंभीर के खिलाफ मिली जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने खोया आपा, महिला अंपायर के साथ करने लगे ऐसी हरकत, हरभजन सिंह बीच में बने दिवार बचाई लाज

SHAHID AFRIDI WOMAN UMPIRE

शाहिद अफरीदी: इस वक्त कतर के दोहा में लीजेंड क्रिकेट लीग चल रहा है. कल एशिया लायंस और इंडिया महाराजा की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में एशिया लायंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने मिस्बाह उल हक के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर मे 165 रन लगा दिए.

इसके जवाब में इंडिया महाराजा सिर्फ 156 रन बना सकी और मैच 9 रन से हार गई. एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी थे, अफरीदी अपने टीम के जीत के खुशी में उत्साहित होकर कुछ ऐसा करने जा रहे थे कि बीच में हरभजन सिंह को आना पड़ा.

शाहिद अफरीदी ने खोया होश

शाहिद अफरीदी के सामने थे गौतम गंभीर. यह बात क्रिकेटिंग गलियारे में आम है कि गंभीर और अफरीदी का आपस में बिल्कुल नही पटता. लेकिन क्रिकेट के वजह से दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे. गौतम गंभीर चाहते थे कि उनकी टीम जीते और शाहिद अफरीदी भी कहां हार मानने वाले थे. लेकिन जब गंभीर की टीम हार मिली तो अफरीदी अति उत्साहित हो गए और बदल में खड़ी महिला अंपायर को गले लगाने चल पड़े.

अफरीदी के बगल में हरभजन सिंह खड़े थे जिन्होंने अफरीदी को एहसास दिलाया है कि जिस अंपायर से आप मिलने जा रहा है वह महिला है. इस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.

ALSO READ: एलिस पेरी को डेट पर ले जाना चाहता था ये भारतीय खिलाड़ी, इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी ने रखी थी साथ जाने की ये शर्त

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/Swati_bomb/status/1634400200293859328?s=20

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई एशिया लायंस की शुरुआत बहुत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान सिर्फ 6 रन बनाकर अशोक डिंडा के शिकार बन गए. इसके बाद इरफान पठान ने असगर अफगान को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. लेकिन इसके पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. मिस्बाह ने 50 गेदो में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली.

166 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत बेहद ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया.

गौतम गंभीर ने 39 गेंदो में 7 चौके की मदद से 54 रनों की पारी खेली, लेकिन दिक्कत की बात यह है कि गौतम गंभीर का साथ किसी ने नही दिया. इसी वजह से इंडिया महाराज यह मैच 9 रन से हार गई.

ALSO READ: “मै झुकेगा नहीं” शाहिद अफरीदी से हाथ मिलाते वक्त गौतम गंभीर ने किया कुछ ऐसा भारत फैंस कर रहे सलाम

“मै झुकेगा नहीं” शाहिद अफरीदी से हाथ मिलाते वक्त गौतम गंभीर ने किया कुछ ऐसा भारत फैंस कर रहे सलाम

GAUTAM GAMBHIR AND SHAHID AFRIDI SHAKE HAND

दुनिया भर के संन्यास ले चुके खिलाड़ी एक साथ कतर के दोहा में एकत्रित होकर लीजेंड क्रिकेट लीग खेल रहे हैं. इस लीग का पहला मैच एशिया लायंस और इंडिया महाराज के बीच हुआ. दिलचस्प बात यह है कि एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी हैं और इंडिया महाराज के कप्तान गौतम गंभीर हैं.

दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं, लेकिन दोनों को एक साथ हाथ मिलाने का लिए ग्राउंड पर आना पड़ा, बस इसके बाद जो कुछ हुआ वह इतिहास का हिस्सा बन गया.

गंभीर ने हाथ मिलाया आंखे नही

इंडिया महाराज के कप्तान गौतम गंभीर टाॅस हार चुके थे. एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टाॅस के बाद यह कर्टसी का हिस्सा होता है कि दोनों कप्तान हाथ मिलाएं. जहां एक तरफ एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी झुककर, मुस्कराकर हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े तो दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने सीधे खड़े होकर और बिना आंख मिलाए हाथ मिलाया.

गौतम गंभीर के इस रवैये पर उनके फैंस ने उनके लिए लिखा है कि मै झुकेगा नही. आइए आपको इस घटना के टाॅप मीम्स पढ़वाते हैं.

ALSO READ: एलिस पेरी को डेट पर ले जाना चाहता था ये भारतीय खिलाड़ी, इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी ने रखी थी साथ जाने की ये शर्त

यहां देंखे मीम्स

ALSO READ:मैच के बाद हरभजन से तो गले मिले शाहिद अफरीदी, फिर महिला अंपायर के साथ किया ऐसा, VIDEO हो रहा वायरल

अफरीदी की टीम ने गंभीर की टीम को हराया

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई एशिया लायंस की शुरुआत बहुत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान सिर्फ 6 रन बनाकर अशोक डिंडा के शिकार बन गए. इसके बाद इरफान पठान ने असगर अफगान को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने शानदार अर्द्धशतक जड़ दिया. मिस्बाह ने 50 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली.

166 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत बेहद ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतक जड़ दिया.

गौतम गंभीर ने 39 गेंदो में 7 चौके की मदद से 54 रनों की पारी खेली. लेकिन दिक्कत की बात यह है कि गौतम गंभीर का साथ किसी ने नही दिया. इसी वजह से इंडिया महाराज यह मैच 9 रन से हार गई.

ALSO READ: एलिस पेरी को डेट पर ले जाना चाहता था ये भारतीय खिलाड़ी, इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी ने रखी थी साथ जाने की ये शर्त

गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया

gautam gambhir india maharaja

कतर में इस वक्त लीजेंड क्रिकेट लीग चल रहा है. कल एशिया लायंस और इंडिया महाराजा की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में एशिया लायंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने मिस्बाह उल हक के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर मे 165 रन लगा दिए.

इसके जवाब में इंडिया महाराजा सिर्फ 156 रन बना सकी और मैच 9 रन से हार गई. मैच मे दिलचस्प बात यह थी कि एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी थे और इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर थे.

मिस्बाह उल हक ने खेली तूफानी पारी

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई एशिया लायंस की शुरुआत बहुत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान सिर्फ 6 रन बनाकर अशोक डिंडा के शिकार बन गए. इसके बाद इरफान पठान ने असगर अफगान को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. लेकिन इसके पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. मिस्बाह ने 50 गेदो में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली.

इंडिया महाराजा के तरफ से अवाना और बिन्नी को दो-दो विकेट मिला. इसके अलावा इरफान और अशोक डिंडा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.

ALSO READ:शुभमन गिल को अंपायर ने दिया नॉट आउट तो मैदान पर ही स्टीव स्मिथ ने खोया आपा, नाथन लायन ने भी बोले अपशब्द, देखें वीडियो

गौतम गंभीर ने दिया अफरीदी को जवाब

166 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत बेहद ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया.

गंभीर ने 39 गेंदो में 7 चौके की मदद से 54 रनों की पारी खेली. लेकिन दिक्कत की बात यह है कि गौतम गंभीर का साथ किसी ने नही दिया. इसी वजह से इंडिया महाराज यह मैच 9 रन से हार गई.

एशिया लायंस के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज सोहेल तनवीर रहे. तनवीर ने 4 ओवर 27 रन देकर 3 विकेट किया. इसके अलावा परेरा, उडाना, दिलशान, अब्दुल को एक-एक विकेट मिला.

ALSO READ: रन आउट होने से बचे शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा पर निकाला खुद की गलती का गुस्सा, पुज्जी भाई ने लाइव मैच में लगा दी क्लास

एक दूसरे के ‘जानी दुश्मन’ शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर में होगी मैदान पर भिड़ंत, जानिए कब होगा मुकाबला?

GAUTAM GAMBHIR AND SHAHID AFRIDI

एक जमाने में भारत के क्रिकेटर गौतम गंभीर और पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की राइवलरी क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है। यह दोनों खिलाड़ी जब भी मैदान के बीच में होते हैं तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है।

यह राइवलरी कई सालों बाद एक बार क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलने वाली है। यह राइवलरी हमें लेजेड्स क्रिकेट लीग में देखने को मिलने वाली है। जहां दोनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेगें।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी तीन टीमें

10 मार्च से शुरू होने वाले क्रिकेट लेजेड्स के टूर्नामेंट में कुल 3 टीमें हिस्सा लेगी। जिनमें एशिया लायंस, इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जांएट्स की टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट का आगाज 10 मार्च से होगा। जहां 10 मार्च को पहला मैच एशिया लायंस और इंडियन महाराजा के बीच आयोजित होगा। इस मैच में इंडियन महाराजा की टीम का प्रतिनिधित्व करेगें गौतम गंभीर जबकि एशिया लायंस की टीम का प्रतिनिधित्व शहीद अफरीदी करेगें।

इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर शहीद अफरीदी के अलावा एशिया लायंस और इंडियन महाराजा में इरफान पठान, एस श्रीसंत, रॉबिन उथप्पा, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन कतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। यह पहला मल्टी टीम्स टूर्नामेंट कतर में आयोजित हो रहा है।

ALSO READ:WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पक्की की WPL फाइनल में जगह अब इन 2 टीमों के बीच है जंग, तो खत्म हुआ इन 2 टीमों का सफर

वर्ल्ड जांएट्स में दिग्गज खिलाड़ी शामिल

इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम वर्ल्ड जांएट्स की टीम हिस्सा होगी। टीम मे क्रिस गेल, एरोन फिंच और ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट में टीम की कमान एरोन फिंच कमान संभालते हुए नझर आएंगे। यह टीम भी टूर्नामेंट में सभी को चौकाते हुए अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

वही आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनलों पर किया जाएगा। जहां आप हिंदी अंग्रेजी, तमिल और तेलगु में देख सकते हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट को हाॅटस्टार के डिजिटल प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं।

जहां आपको हिन्दी अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में मैच की काॅमेंट्री उपलब्ध होगी। इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगें।

ALSO READ: WTC Points Table: फाइनल की जंग हुई और रोचक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ ड्रा तो इस टीम की FINAL में पक्की होगी जगह!

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया जवाब, बोले- 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने…

KL RAHUL POST MATCH

भारत के पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं. आउट ऑफ चल रहे केएल राहुल को टी-20 विश्व कप में मौका दिया गया था, लेकिन वहां भी वह कुछ खास नही कर सके थे और अब बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में फ्लाॅफ साबित हुए रहे हैं. अपने इस प्रदर्शन पर केएल राहुल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने स्ट्राइक रेट के जगह पर परिस्थित को तवज्जो देने की बात कही है.

केएल राहुल ने कही ये बात

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 मार्च को अपनी नई जर्सी लॉन्च की. इस मौके पर केएल राहुल ने कुछ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट जैसी चीजे अब पुरानी हो गई है. यह सिर्फ परिस्थितियों पर निर्भर करता है. अगर आप 140 रन का पीछा कर रहे हैं तो आपको 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने की ज़रूरत नहीं है.”

केएल राहुल का बल्ला खामोश

एशिया कप हो, टी-20 विश्व कप हो और चाहे बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी हो हर जगह केएल राहुल ने अपना ख़राब फाॅर्म जारी रखा है. केएल राहुल पिछली 12 पारियों में सिर्फ 176 रन बना पाए हैं, इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में तो रखा गया है, लेकिन उपकप्तानी छिन ली गई है. अभी चल रहे चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से भी बाहर चल रहे है.

ALSO READ: WTC Points Table: फाइनल की लड़ाई हुई रोचक, मैच ड्रॉ हुआ तो इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला!

केएल राहुल को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं: गौतम गंभीर

खराब फाॅर्म के बावजूद भी केएल राहुल को पूर्व खिलाड़ियों का सपोर्ट मिला. राहुल के समर्थन में बोलते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि,

‘क्या हम केएल राहुल को अकेले छोड़ सकते हैं. उसने कोई अपराध नहीं किया है. वह अभी भी एक शीर्ष खिलाड़ी है. वह मजबूत वापसी करेगा. हम सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं, वह पहला और आखिरी नहीं है. इसलिए कृपया इस बात का सम्मान करें कि वह हमारा अपना भारत का खिलाड़ी है और विश्वास रखें.’

गौतम गंभीर ने कहा था कि,

‘हर एक खिलाड़ी इस दौर से गुजरता है. मुझे किसी एक प्लेयर का नाम बता दीजिए जिसने अपने पूरे करियर के दौरान लगातार रन बनाए हों. ये चीजें कई बार अच्छी भी होती हैं. जब कोई आपकी जगह खेले तो फिर आपको बुरा लगना चाहिए. हालांकि केएल राहुल एक फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं और उन्हें किसी भी तरह से कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है.’

ALSO READ: IND vs AUS: “बुमराह और शमी की वजह से उसे…” दिनेश कार्तिक ने BCCI और टीम मैनेजमेंट पर लगाया इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप

लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल 2023 के लिए लांच की नई जर्सी, जानिए क्या है इसकी खासियत और क्यों फैंस कर रहे हैं ट्रोल

LSG NEW JERSEY

लखनऊ सुपर जायंटस नई जर्सी: आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सभी टीमों ने आईपीएल के इस सीजन के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंटस ने इस सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लांच की। इस सीजन के लिए डार्क ब्लू रंग की इस जर्सी को कुनाल रावल ने डिजाइन किया है।

जर्सी के लांच इवेंट में टीम के कप्तान लोकेश राहुल, मेंटोर गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत टीम के कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

भारतीय टीम की जर्सी की याद दिलाती है ये नई जर्सी

आगामी सीजन के लिए टीम की नई जर्सी दर्ज नीले रंग की है। पिछली बार जर्सी हलके नीले रंग में थी। साथ ही जर्सी कई बदलाव भी किए गए हैं। इस जर्सी को कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। लखनऊ द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में केएल राहुल के नाम की नंबर 1 जर्सी दिखाई दे रही है जो कि बेहद शानदार नजर आ रही है।

जर्सी को दिया गया नीला रंग टीम के लोगो से तो इंस्पायर है ही, साथ ही यह पिच के ऊपर दिख रहे नीले आसमान की भी याद दिलाता है। भारतीय टीम की जर्सी भी नीले रंग की ही होती है, ऐसे में बताया गया है कि यह भारतीय क्रिकेट का रंग है जो पूरे देश को जोड़ता है।

जर्सी में दी गई ऑरेंज कलर की पट्टी को लखनऊ के लोगों की ताकत और साहस से जोड़कर बताया गया है। हरी पट्टी को फैशनेबल बताने के साथ-साथ इमोर्टिलिटी से जोड़कर भी दिखाया गया है।

ALSO READ:IND vs AUS: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत हो जाएगी पक्की, बस टीम इंडिया को करने होंगे ये 4 काम

सोशल मीडिया पर फिर हुए ट्रोल

लखनऊ सुपर जायंटस की नई जर्सी लांच होने के बाद भी कई फैंस उनकी नई जर्सी को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। उनकी इस जर्सी को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की सस्ती काॅपी मानी जा रही है तो वहीं कुछ लोग इसे डेक्कन चार्जर्स की सस्ती काॅपी बता रहे हैं।

 

आपको बता दें कि इस साल ऑक्शन में टीम ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। उनके अलावा टीम ने जयदेव उनादकट और कई अन्य खिलाड़ियों को भी खरीदा था।

https://twitter.com/iamyashgodara77/status/1633021360434978816

लखनऊ सुपर जायंटस की टीम – आयुष बडोनी, केएल राहुल, काइल मेयर, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, दीपक हूडा, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौथम, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, निकोलस पूरण, क्विंटन डिकॉक, अमित मिश्रा, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, रोमरिया शेफर्ड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह।

ALSO READ: “रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे” होली के रंग में सरावोर हुए भारतीय खिलाड़ी, शुभमन गिल ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल खेलने से वीरेंद्र सहवाग ने कर दिया था इनकार, मजबूरी में धोनी ने इरफान पठान से कराई ओपनिंग

VIRENDRA SEHWAG IND VS PAK T20 WC 2007

अगर भारतीय क्रिकेटिंग इतिहास में दो तीन स्वर्णिम पलों को याद किया जाए तो उसमे से निश्चित ही 2007 का टी-20 विश्व कप होगा. भारत टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्‍तान को 5 रन से हराकर चैंपियन बनी थी. उस विश्व कप के संबंधित बहुत सारे किस्से हैं, जिस पर बात किया जा सकता है. लेकिन जब किस्से खुद क्रिकेटर बताएं तब मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे ही एक शो में साल 2007 का एक दिलचस्प किस्सा सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सुना रहे हैं.

कौन सा किस्सा बता रहे हैं वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने एक शो के दौरान पूरी कहानी बताई थी,

‘मैं बहुत ही दुखी था, वो एक ऐसा लम्हा होता है जो कोई खिलाड़ी नहीं मिस करना चाहता. वर्ल्ड कप फाइनल दोबारा मेरे जीवन में नहीं आया. तो मैंने पूरी कोशिश की, लगभग 48 घंटे तक लगातार आधे घंटे 1 घंटे बाद बर्फ लगा रहा था कि मैं मैच के लिए फिट हो जाउं. इंजेक्शन लिया लेकिन इसके बाद भी जब मैंने भागकर देखा तो दर्द महसूस हो रहा था.’

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा

‘टूर्नामेंट का ऐसा नियम था कि मैच से पहले आप चोटिल हुए और उस मैच के दौरान दोबारा चोटिल हुए तो आपको एक्ट्रा फील्डर नहीं मिल सकता और ना ही रनर मिल सकता था. अगर जो मैं उस मैच में खेलने उतर जाता तो मेरे लिए ऐसा हो जाता कि अपने लिए वर्ल्ड कप खेल लूं ना कि टीम के लिए खेलूं. मैने मैच की सुबह एमएस को मना कर दिया. उनसे कहा मेरा दर्द नहीं गया तो मैं नहीं खेल सकता.’

ALSO READ: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बदले तेवर, टीम के हेड कोच ने ही कह दी भारत को लेकर ये बड़ी बात

कैसा था विश्व कप फाइनल का मैच

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान एक साथ किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. इस हाई-प्रोफाइल मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के 75 रन के मदद से 157 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब मे पाकिस्तानी टीम सिर्फ 152 रन बनाकर आलआउट हो गई और फाइनल 5 रन से हार गई.

ALSO READ:IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान