Placeholder canvas

IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा आरसीबी का 11 साल पुराना रिकार्ड, 8वें मैच में ही बना नया इतिहास

IPL 2024 KKR

आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबला रिकार्डो तोड मुकाबला साबित हो रहा है। इस मुकाबले में पानी की तरह हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रन बरसाए है। टीम ने इस मुकाबले में आरसीबी का 11 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए। ये IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले साल 2013 में आरसीबी ने साहार पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे।

IPL ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की और 25 गेदों पर 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन ट्रेविस हेड नहीं रूके। उन्होंने महज 18 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था। वें 62 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड का रिकॉर्ड तोड दिया और सबसे तैज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

हेनारिक क्लासेन ने पहुंचाया 250 के पार

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद हेनारिक क्लासेन और एडम मार्क्रम ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कई बडे-बडे शाॅट्स लगाए। जहां हेनारिक क्लासेन 34 गेदों पर 80 रन की पारी के साथ नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।

हेनारिक क्लासेन का साथ मार्क्रम ने जबरदस्त निभाया। उन्होंने भी 28 गेदों पर 42 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे। इन दोनों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 277 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

ALSO READ:MI vs SRH: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6..छक्को से दहला हैदराबाद की धरती, अभिषेक ने तोड़ा फिर क्लासेन ने दौड़ा कर पीटा, 31 रन से मुंबई की हार

MI vs SRH: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6..छक्को से दहला हैदराबाद की धरती, अभिषेक ने तोड़ा फिर क्लासेन ने दौड़ा कर पीटा, 31 रन से मुंबई की हार

MI vs SRH

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के बीच आठवां मुकाबला बुधवार को ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) को रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा 543 रन बनाए। वही इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन भी बनाया। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए।

हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

मैच में मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों हार्दिक पंड्या के फैसले को गलत साबित कर दिया। टीम की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 18 गेदों पर अर्धशतक लागते हुए  वें 62 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की।

उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड का रिकॉर्ड तोड दिया और सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद हेनारिक क्लासेन और एडम मार्क्रम ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। जहां हेनारिक क्लासेन 34 गेदों पर 80 रन की पारी के साथ नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। हेनारिक क्लासेन का साथ मार्क्रम ने जबरदस्त निभाया। उन्होंने भी 28 गेदों पर 42 रनों की पारी खेलीइन दोनों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 277 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

MI vs SRH में मुंबई ने लगाया जोर, नही मिली जीत

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) ने तूफानी शुरुआत की। टीम की ओर से ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अतिशी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने 20 गेदों पर 56 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ईशान किशन 34 रन बनाकर। इसके बाद 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन धीर ने 30 रन बनाए।

वही इसके बाद तिलक वर्मा ने 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए। अंत में टिम डेविड 42 रनों की पारी खेली। लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से जयदेव उनदाकड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

ALSO READ:CSK VS GT: 66666.. दुबे के छक्को से थर-थराया चेन्नई, फिर धोनी के चीते सी छलांग से पलट दिया मैच, 63 रन से मिली बम्पर जीत

KKR vs SRH, STATS: रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, क्लासेन और रसेल ने रचा इतिहास

IPL 2024 KKR

IPL 2024 का तीसरा मैच और रोमांच का तड़का लग चुका है. ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का चुना. शुरुआत अच्छी रही लेकिन आंद्र रसेल की भयानक बल्लेबाजी से KKR ने 208 रन खड़ा कर दिया. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम एक समय बहुत पीछे होकर भी लक्ष्य के करीब पहुंच गयी मगर हर्षित राणा के ओवर में 4 गेंद में मैच पलटा और 4 रन से KKR जीत गयी. इस मैच कई बड़े रिकार्ड्स बने . आइये देखे मैच के स्टेट्स क्या कहते है..

आज के मैच बने कुल 11 बड़े रिकार्ड्स, क्लासेन और रसेल ने रचा इतिहास

1.आईपीएल में 7वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

100 – हरभजन सिंह और जगदीश सुचिथ (एमआई बनाम पीबीकेएस), मुंबई डब्ल्यूएस, 2015

91* – एबी डिविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला (आरसीबी बनाम जीएल), बेंगलुरु, 2016

91 – क्रिस मॉरिस और कैगिसो रबाडा (डीसी बनाम एमआई), मुंबई डब्ल्यूएस, 2017

88* – राशिद खान और अल्जारी जोसेफ (जीटी बनाम एमआई), मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

81 – आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह (KKR बनाम एसआरएच), कोलकाता, 2024

78 – इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी (केकेआर बनाम डीसी), शारजाह, 2020

2. आईपीएल में आंद्रे रसेल बनाम भुवनेश्वर कुमार

रन: 97

गेंदें: 37

बर्खास्तगी: 1

एसआर: 262.16

4एस/6एस: 9/8

डॉट: 10

3. आईपीएल में 200 से ज्यादा छक्के

357 – क्रिस गेल (141 पारी)

257 – रोहित शर्मा (238 पारियां)

251 – एबी डिविलियर्स (170 पारी)

239 – एमएस धोनी (218 पारी)

235 – विराट कोहली (230 पारी)

228 – डेविड वार्नर (177 पारी)

223 – किरोन पोलार्ड (171 पारी)

203 – सुरेश रैना (200 पारी)

200 – आंद्रे रसेल (97 पारी)

 4. आंद्रे रसेल का SRH के विरुद्ध पहला अर्धशतक। आज से पहले उन्होंने उनके खिलाफ तीन बार नाबाद 49 रन बनाए थे।

5. केकेआर (आईपीएल) के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर

158* बी मैकुलम बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008

64 एम पांडे बनाम एमआई अबू धाबी 2014

58*ओवैस शाह बनाम डेक्कन मुंबई डीवाईपी 2010

54 जे कैलिस बनाम सीएसके चेन्नई 2011

54 पी साल्ट बनाम एसआरएच कोलकाता 2024

6. SRH के लिए एक टीम पारी में सर्वाधिक छक्के

15 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024

13 बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019

13 बनाम आरआर, जयपुर, 2023

12 बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2014

12 बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2018

12 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018

7. SRH के लिए एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के

8 – डेविड वार्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017

8 – मनीष पांडे बनाम आरआर, दुबई, 2020

8 – हेनरिक क्लासेन बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024

7 – नमन ओझा बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2014

7 – जॉनी बेयरस्टो बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019

8. आईपीएल की एक पारी में बिना किसी चौके के सर्वाधिक छक्के

8 – हेनरिक क्लासेन (SRH) बनाम KKR, कोलकाता, 2024

7 – नितीश राणा (एमआई) बनाम पीबीकेएस, इंदौर, 2017

7 – संजू सैमसन (डीसी) बनाम जीएल, दिल्ली, 2017

7 – राहुल तेवतिया (आरआर) बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020

9. रिकी वेसल्स के नाम सभी टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड (9) है, उन्होंने टी20 ब्लास्ट 2018 के दौरान वॉर्सेस्टर में नॉटिंघमशायर बनाम वॉर्सेस्टरशायर के लिए ऐसा किया था। क्लासेन दूसरे स्थान पर तीन अन्य लोगों के साथ बराबरी पर हैं।

10. आईपीएल रन-चेज़ के अंतिम 4 ओवरों में सर्वाधिक रन बने

79 – एमआई बनाम आरसीबी (दुबई, 2021) – टाई, आरसीबी ने सुपर ओवर जीता

71 – एसआरएच बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024 (हार)

70 – सीएसके बनाम एसआरएच, दुबई, 2020 (हार)

68 – एसआरएच बनाम आरआर, पुणे, 2022 (हार)

67 – सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2012 (जीता)

67 – एमआई बनाम एसआरएच, मुंबई डब्ल्यूएस, 2013 (जीता)

11. SRH रन-चेज़

ओवर 1-10: 99/2 (आरआर: 9.9)

ओवर 11-16: 34/2 (आरआर: 5.67)

ओवर 17-19: 63/1 (आरआर: 21)

आखिरी ओवर: 8/2

ALSO READ:KKR vs SRH: पहले क्लासेन ने ’24 करोड़’ गेंदबाज को तोड़ा, फिर 20 लाख के गेंदबाज ने मचाया कोहराम 4 गेंद में पलट दिया मैच, 4 रन से जीता KKR

KKR vs SRH: पहले क्लासेन ने ’24 करोड़’ गेंदबाज को तोड़ा, फिर 20 लाख के गेंदबाज ने मचाया कोहराम 4 गेंद में पलट दिया मैच, 4 रन से जीता KKR

KKR won

KKR vs SRH: आईपीएल का रोमांच सिर चढ़ने लगा है। टूर्नामेंट का तीसरे मैच ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी। जहां कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम गेंद पर 4 रन से शिकस्त दी। मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 208 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 204 रन ही बना सकी। टीम की ओर से क्लासेन ने 63 रन बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

KKR से रसेल ने खेली तूफानी पारी, जमकर लगाया छक्का

मैच में हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर (KKR) की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग करने आए। सुनील 2 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रन आउट हो गए। इसके बाद टीम के अगले तीन विकेट जल्दी गिर गए। टीम की ओर से वेकेंटश अय्यर, श्रेयस अय्यर और नितीश राणा जल्दी आउट हो गए। इसके बाद रमनदीपसिंह और फिल साॅल्ट ने पारी को संभाला।

दोनों ने मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। इसके बाद फिल साॅल्ट 54 रन बनाकर आउट हो गए। रमनदीप सिंह 35 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में रिकूं सिंह और आंद्रे रसेल ने पारी को संभाला। दोनों ने 81 रन की साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया। टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 64 रन तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत KKR की टीम ने 208 रन बनाए।

क्लासेन ने 24 करोड़ स्टार्क को तोड़ा, हर्षित राना ने पलटा मैच

जवाब में हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने तूफानी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की धुंआधार साझेदारी की। इसके बाद दोनों बल्लेबाज 32-32 रनों की पारी खेली। इसके बाद एडम मार्क्रम 18 और राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान में क्लासेन का तूफान आया।

टीम को अंतिम 5 ओवर में लगभग 100 रन की जरूरत थी। क्लासेन ने तूफानी पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। उन्होंने महज 25 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अंतिम ओवर में 13 रन की जरूरत थी। उन्होंने हर्षित राणा की पहली गेंद पर छक्का लगा दिया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया। इसकी अगली गेंद पर शहबाज अहमद आउट हो गए। इसके बाद क्लासेन भी 63 रन बनाकर आउट हो गए और अंतिम गेंद पर 5 रन की जरूरत थी। लेकिन टीम एक भी रन नहीं बना सकी और यह मैच 4 रन से हार गई।

ALSO READ: KKR के इस खिलाड़ी को छीनने की फिराक में हैं Gautam Gambhir, IPL 2024 में बना सकते हैं LSG का कप्तान

IPL 2024 से पहले काव्या मारन को लगा बड़ा झटका! 5.25 करोड़ के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान,

Heinrich Klaasen kavya maran srh ipl 2024

Heinrich Klaasen Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अभी साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) दौरे से वापस लौटी है. जहाँ वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज खेली. यह सीरीज खत्म होते अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team)  के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की भी 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. इसके बाद भारतीय टीम को आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलना है.

आईपीएल (IPL) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल के लिए सबसे मजबूत टीम काव्या मारन (Kavya Maran) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बनाया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में पैट कमिंस (Pat Cummins), ट्रेविस हेड (Travis Head) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) समेत कई घातक खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, जो टीम को आईपीएल 2024 की विजेता बना सकते हैं. हालांकि इसी बीच काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद को 5.25 करोड़ का चुना लग गया है.

Sunrisers Hyderabad के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के वनडे और टी20 टीम का वो लगातार हिस्सा रहे हैं.

भारत के खिलाफ हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, जबकि वनडे और टी20 टीम में वो साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे. साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम से लगातार नजरअंदाज हो रहे हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने तत्काल प्रभाव से रेड बॉल क्रिकेट यानी कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वो टेस्ट टीम में दोबारा नजर नहीं आयेंगे.

Heinrich Kaasen ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इस संन्यास की जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए दी. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Kaasen) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि

“लंबे वक्त तक सोचने के बाद मैं यह फैसला ले रहा हूं. मैंने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक कठिन निर्णय है जो मैंने लिया है, क्योंकि यह अब तक खेल का मेरा पसंदीदा प्रारूप है. मैदान के अंदर और बाहर जिन बैटल्स का मैंने सामना किया, उन्होंने ही मुझे आज क्रिकेटर बनाया है. यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका.”

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने कहा कि

“मेरी बैगी टेस्ट कैप अब तक मुझे दी गई सबसे कीमती कैप है. उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे रेड-बॉल करियर में भूमिका निभाई और मुझे उस क्रिकेटर के रूप में आकार दिया जो मैं आज हूं. लेकिन अभी एक नई चुनौती इंतजार कर रही है.”

साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच का हिस्सा रहे Heinrich Klaasen

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. 2019 से लेकर 2023 तक वो साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेल सके. इस दौरान हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 4 मैचों की 8 पारियों में 13 के साधारण औसत से मात्र 104 रन बनाए.

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को वाइट बॉल क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. 2023 में वनडे में क्लासेन ने 172 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

ALSO READ: पार्टी में MS DHONI कर गये ऐसी शर्मनाक हरकत फैंस को नहीं आया पसंद, गुस्से में फैंस ने थाला को लगाई फटकार