Placeholder canvas

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टी20 विश्व कप 2022 वाली Team India में हुए 8 बदलाव, देखें किन खिलाड़ियों को इस बार किया गया नजरअंदाज

team india icc t20 wc 24

भारतीय टीम (Team India) ने साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीती थी। इसके बाद से टीम अब तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नही जीत पायी है। टीम इस साल टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) में यह सूखा खत्म करना चाहेगी। इसके लिए मंगलवार को भारतीय टीम (Team India) का चयन भी किया गया है।

इस बार टीम मे कुछ बदलाव हुए हैं। इनमें कई खिलाड़ी साल 2022 की टीम है, जबकि कुछ खिलाड़ी पहली बार टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में खेलते हुए नजर आएंगे।

टी20 विश्व कप 2022 वाली Team India में हुए 8 बड़े बदलाव

इस बार टी20 विश्व कप के लिए टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण चुना गया है। जहां टी 20 विश्व कप 2024 के लिए शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को पहली बार चुना गया है। जबकि इस बार टीम में पिछली बार के उपकप्तान केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनके अलावा कई और खिलाड़ियों का इस बार पत्ता कट गया है।

इनमें केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक शामिल हैं। मोहम्मद शमी चोटिल हैं और इसी वजह से वह आईपीएल 2024 में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी तरफ अश्विन, दीपक हुड्डा और हर्षल पटेल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में Team India का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: IPL 2024 के बीच BCCI ने लगाया इस भारतीय खिलाड़ी पर बैन, 100 फीसदी कटी मैच फीस साथ ही इतने मैचों के लिए लगा बैन

माइकल वाॅन ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनलिस्ट की किया भविष्यवाणी, भारत को छोड़ इन 4 टीमों को दी जगह

Michael Vaughan icc t20 world cup 2024 semifinalist

Michael Vaughan: टी 20 विश्व कप को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने टी20 विश्व कप शुरू होने के पहले ही टूर्नामेंट की चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों के नाम बता दिए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। आईये जानते हैं उनकी चार टीमों के बारे में।

Michael Vaughan ने की सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि

“टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेरे चार सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं।”

उन्होंने टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस से बाहर रखा है, लेकिन सेमीफाइनल के लिए टीमों के नाम बताते वक्त माइकल वॉन (Michael Vaughan) से एक गलती हो गई है।

हालांकि टेक्नीकल अगर देखा जाए तो इनमें कोई दो या एक टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी, क्योंकि पांच टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। इसके हिसाब से अभी फिलहाल के हिसाब से जो टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका हैं।

वहीं दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान शामिल हैं। इनमें से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इसमें तीन टीमें एक ग्रुप में ही है, जिसके कारण यह टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

विश्व कप 2023 में भी गलत हुई थी Michael Vaughan की भविष्यवाणी

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने भविष्यवाणी की है। इसके पहले विश्व कप के लिए उन्होंने भविष्यवाणी की थी। उन्होंने विश्व कप में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का नाम सेमीफाइनल के लिए लिया था, लेकिन इनमें से केवल भारत और साउथ अफ्रीका ही फाइनल में पहुंच पाए थे।

ALSO READ: CSK के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने बताया अचानक से क्यों चेन्नई को करना पड़ रहा है हार का सामना, प्लेऑफ से बाहर होने का है डर

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से भरी है टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम, इन 4 आईपीएल टीमों के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IPL PLAYERS IN ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप में एक बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आने वाले है। यह दूसरा मौका होगा जब वें टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टीम की उपकप्तानी एक बार फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी। वहीं टीम इंडिया में लगभग 1.5 साल बाद ऋषभ पंत ने वापसी की है, जबकि लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम जगह नहीं बना पाए हैं।

केएल राहुल नजरअंदाज तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर चयनकर्ता मेहरबान

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर थी। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत और संजू सैमसन को तवज्जो दी गई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह मिली है। इनके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का फल शिवम दुबे को भी मिला है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल ने टूर्नामेंट के शुरूआत में धीमी शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अजित अगरकर ने उन्हें विश्व कप टीम में जगह देना उचित नहीं समझा।

रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को रखा गया है रिजर्व

बीसीसीआई ने 15 मेन खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को चुना है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और शुभमन गिल को चुना गया है। जबकि गेंदबाजों के तौर पर खलील अहमद और आवेश खान को चुना गया है, लेकिन ये खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना नहीं होंगे अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ही इन्हें टीम इंडिया से जुड़ने का मौका मिलेगा।

टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

देखें किस IPL टीम से हैं कितने खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव

चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा

पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह

वहीं आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के किसी खिलाड़ी को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला है।

ALSO READ: IPL बीच में छोड़ 21 मई को टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना होंगे Team India के ये खिलाड़ी, BCCI ने सुनाया आदेश

T20 World Cup 2024 के लिए BCCI ने की Team India, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला मौका

T20 World Cup 2024 team india opener

Team India, ICC T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करने के लिए सभी देशों को आईसीसी ने 1 मई तक का समय दिया है. इसी वजह से कल न्यूजीलैंड तो आज साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. इस कड़ी में अब बीसीसीआई (BCCI) ने भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

इस टीम की कमान बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी हाल ही में आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम (Team India) ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमे टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथो फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

बीसीसीआई ने की 15 सदस्यीय Team India की घोषणा

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में है, तो वहीं हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान हैं. बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है, तो वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे घातक खिलाड़ी मौजूद हैं.

वहीं बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को मौका दिया गया है. वहीं लंबे समय बाद युजवेंद्र चहल की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जिसकी वजह से कुलचा की जोड़ी एक बार फिर अपना कहर बरपा दिखेगी. इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है.

बीसीसीआई ने शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा है. अगर कोई खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में से चोटिल होता है, तो इन्हें मौका दिया जायेगा.

ICC T20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय Team India

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 के लिए South Africa टीम ने किया टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को हटा इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

ICC T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मौका, ये होंगे टीम के कप्तान और उपकप्तान

ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA SQUAD

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए आज भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होना है. आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तिथि 1 मई तक की दी है. ऐसे में सभी देशों को कल तक आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए टीम की घोषणा हर हाल में करनी होगी.

न्यूजीलैंड ने कल सबसे पहले इस टूर्नामेंट के लिए अपने टीम की घोषणा की है. खबरों की मानें तो अब आज बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर सकती है.

रोहित शर्मा होंगे कप्तान, तो उपकप्तान में ये नाम सबसे आगे

बीसीसीआई इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की घोषणा रोहित शर्मा के नेतृत्व में कर सकती है. वहीं टीम की उप कप्तानी के लिए 2 नाम सामने अ रहे हैं, जिसमे एक टी20 के कप्तान रहे हार्दिक पंड्या का है, तो वहीं दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का है.

ऋषभ पंत, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. हार्दिक पंड्या का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे बेहतर फॉर्म में हैं, ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में तो जगह मिले, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है.

इसके अलावा अगर ऋषभ पंत पर नजर डालें तो ऋषभ पंत ने डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है. आईपीएल 2024 में अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं उनकी कप्तानी में भी महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी की झलक देखने को मिली है, ऐसे में उम्मीद है कि ऋषभ पंत को बीसीसीआई इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) में टीम का उप कप्तान नियुक्त कर दे.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ICC T20 World Cup 2024 में मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: “हमारी बल्लेबाजी….” KKR से मिली हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के Rishabh Pant, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

Yuvraj Singh ने कहा सिर्फ 15 गेंदों में मैच बदल सकता है ये खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में दिया मौका तो भारत की जीत पक्की

yuvraj singh on team india

Yuvraj Singh: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। टूर्नामेंट में अब कुछ ही दिन शेष है। इसी बीच भारत (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है, जिसके बाद हाल ही में उन्होंने मीडिया से चर्चा की। जहां उन्होंने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की संभावना और टीम के खिलाड़ियों को लेकर बात की।

Yuvraj Singh ने कहा सिर्फ 15 गेंदों में मैच बदल सकता है ये खिलाड़ी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज को भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया।  उन्होंने कहा,

‘सूर्यकुमार यादव भारत के अहम खिलाड़ी हैं। क्योंकि वह जिस तरह से खेलते हैं, वह 15 गेंदों में खेल का रंग बदलने की क्षमता हैं। इसके अलावा उनका चुना जाना तय है और प्लेइंग 11 में खेलना भी तय है। भारत के लिए यह टी20 विश्व कप जीतने के लिए सूर्या का चलना एक्स फैक्टर होगा।’

युवी (Yuvraj Singh) ने आगे कहा,

‘मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा रहा है और मैं टीम में युजवेंद्र चहल जैसा लेग स्पिनर को भी देखना चाहूंगा क्योंकि वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, बल्लेबाज होने के नाते मैं कहूंगा कि सूर्यकुमार यादव अहम खिलाड़ी हैं।’

दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन में खिलाए तो चुनें: Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक के बारे में चर्चा की। उनके फॉर्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा ,

‘डीके (कार्तिक) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ समस्या यह है कि आखिरी बार (2022) जब उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था, तो उन्हें खेलने को नहीं मिला था।’

उन्होंने कहा,

‘अगर डीके आपकी प्लेइंग-11 में नहीं हैं तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें चुनने का कोई मतलब है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन, दोनों शानदार फॉर्म में हैं और बेशक वे युवा भी हैं। मैं डीके को टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन अगर वह खेलने नहीं जा रहे हैं तो आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो युवा हो और अंतर पैदा कर सके।’

ALSO READ: CSK की जीत ने बिगाड़ा इन 2 टीमों का हाल, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पक्की हुई इन 3 टीमों की जगह

टी20 विश्व कप 2024 में कौन करेगा पारी की शुरुआत और कौन होगा विकेटकीपर? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

Rohit Sharma on his retirement

जून में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के लिए तैयारियां जोरों पर है। टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम (Team India) तैयारियों में जुटी हुई है। इसको लेकर हाल ही में खबरें आयी थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ओपनिंग करेगें। अब इसको लेकर रोहित शर्मा ने ही बड़ा खुलासा किया है।

Rohit Sharma ने बताया इस खबर को अफवाह

हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि

“पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही है कि मैं, अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ एक-दूसरे से मिले और टी20 विश्व कप 2024 को लेकर मीटिंग हुई है। तीनों अलग-अलग और अपनी-अपनी जगहों पर हैं। मीडिया में यह सब फेक न्यूज है।”

इसको लेकर रोहित शर्मा ने आगे कहा कि

“सब फेक न्यूज है। हमने अभी तक टी20 विश्व कप को लेकर कोई चर्चा नही की है। हम अभी टी20 विश्व कप को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन हमारी अभी तक कोई भी मीटिंग नहीं हुई है। जब भी होगा तब इसका पता सबको चलेगा।”

किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका? कप्तान Rohit Sharma ने दिया जवाब

इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर को लेकर भी बात की। रोहित शर्मा ने कहा-

“मुझे लगता है कि एमएसडी को निश्चित रूप से वेस्टइंडीज आने के लिए मनाना मुश्किल होगा। वो बीमार और थके हुए महसूस कर रहे हैं। हालांकि वह अमेरिका में गोल्फ खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि डीके को मनाना आसान होगा।”

ऐसे में रोहित ने धोनी को खारिज करते हुए बताया कि कार्तिक के लिए टी20 विश्व कप में जगह बनाने की संभावना है। गौरतलब है कि साल 2024 में दिनेश कार्तिक ने टी20 विश्व कप की टीम में अपनी जगह बना ली है।

ALSO READ: विराट कोहली आउट थे या नॉट आउट? RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने दिया Virat Kohli के विवादित आउट पर ये जवाब

“अब पहले जैसा…..” Ishan Kishan ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर और रणजी ट्रॉफी न खेलने पर तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह

Ishan Kishan post match ipl

Ishan Kishan: भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल (IPL 2024) के तुरंत बाद ही टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेलना है. इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) के चयनकर्ता खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रही हैं. भारतीय चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द विकेटकीपर को लेकर बना हुआ है.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में विकेटकीपर के दावेदार के रूप में संजू सैमसन (Sanju Samson), ईशान किशन (Ishan Kishan), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का नाम शामिल है. ईशान किशन को लेकर संदेह बना हुआ है, क्योंकि कुछ समय से ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय चयनकर्ता और कोच नजरअंदाज कर रहे हैं और उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने की सलाह दे रहे हैं.

Ishan Kishan ने साझा किया अपना दुःख

ईशान किशन (Ishan Kishan) को सोशल मीडिया पर बेहद ही अपमानित किया जा रहा है, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी एक बार प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ईशान किशन को घरेलू टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा, तभी उनके नाम पर विचार किया जाएगा. इन खबरों के बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही प्रतिक्रिया से ईशान किशन बेहद नाराज और दुखी दिखे, उन्होंने कहा

“जब मैंने गेम से ऑफ लिया तो सभी मेरे बारे में काफी बातें कर रहे थे. मैं नहीं खेल रहा था तो सोशल मीडिया में कई सारी चीजें चर्चा का विषय बनी हुई थी. लेकिन आपको एक बात समझनी होगी कि कई सारी चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती है.”

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आगे कहा कि

“मेरे ख्याल से खिलाड़ी को अपने समय का बेहतरीन तरीके से प्रयोग करना चाहिए. इसके साथ ही मेरा माइंडसेट ये था कि मुझे पहले वाले ईशान किशन की तरह सोचना है. पहले वाला इशान जब गेंदबाज अच्छी तरीके से भी गेंदबाजी कर रहा होता था तो उसे हिट करता था. समय बीतने के साथ मैंने सोचा कि 20 ओवर के मैच में भी काफी समय होता है. अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं है और फॉर्म अच्छी नहीं है तो मैं बाकी खिलाड़ियों से बात करता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि वह क्या सोचते हैं. इन्हीं सब चीजों की वजह से मुझे ब्रेक लेकर वापसी करने में काफी मदद मिली.”

Ishan Kishan से कोच और चयनकर्ता हैं नाराज

ईशान किशन (Ishan Kishan) को ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में भारतीय चयनकर्ताओं ने मौका दिया और उन्होंने इसे भुनाया भी, लेकिन ज्यादा क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने खुद आराम की मांग की. भारतीय चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को आराम भी दिया. जब वो टीम इंडिया के लिए खेलने को पूरी तरह से फिट हुए तो उन्होंने चयनकर्ताओं और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से बात की.

इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से ईशान किशन को कहा गया कि अगर तुम्हे भारत के लिए खेलने है, तो पहले कुछ घरेलू मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करना होगा, लेकिन ईशान किशन अपने जिद्द पर अड़े रहे और उन्होंने कोई भी रणजी ट्रॉफी का मैच नही खेला.

इसके बाद चयनकर्ताओं और कोच ने उन्हें टीम इंडिया में जगह न देने का फैसला किया और अब आईपीएल खेला जा रहा है, जिसमे ईशान किशन का प्रदर्शन शानदार है, लेकिन क्या चयनकर्ता उन्हें मौका देंगे ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2024 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम हुई फाइनल, इन 5 गेंदबाजों को मिला मौका !

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के तुरंत बाद BCCI ने Hardik Pandya पर लिया सख्त एक्शन, मुसीबत में MI के कप्तान

hardik pandya mumbai indians

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल रात पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पंजाब के मुल्लांपुर में आईपीएल का 33वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए, जिसे पंजाब किंग्स की टीम हासिल नहीं कर सकी और 9 रनों से ये मुकाबला गंवा बैठी.

Mumbai Indians की जीत के साथ Hardik Pandya पर BCCI ने लिया सख्त एक्शन

पंजाब किंग्स पर जीत के तुरंत बाद ही आईपीएल (IPL) गवर्निंग कमेटी और बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर सख्त एक्शन लिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया साथ ही उन पर फील्डिंग का भी बैन लगाया गया है.

IPL ऑफिशियल्स ने कहा कि इस सीजन टीम मुंबई की यह पहली गलती थी, इसलिए IPL कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. मोहाली में गुरुवार को पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर जुर्माना लगा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने यह जानकारी गुरुवार को दी.

जसप्रीत बुमराह की वजह से जीती मुंबई इंडियंस

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए, इस दौरान पंजाब किंग्स की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस दौरान तिलका वर्मा के 18 गेंदों में 34 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बेहद ही औसत दर्जे की रही. आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने पंजाब को जीत दिलाने की पूरी कोशिस की, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद टीम 19.1 ओवर में आलआउट हो गई.

ALSO READ: W W W पंजाब किंग्स के सामने आया जसप्रीत बुमराह और SKY का तूफान, रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हारी पंजाब किंग्स

टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं रोहित शर्मा और अजित अगरकर, मीटिंग में हुआ फैसला

hardik pandya t20 world cup 2024

इस समय आईपीएल का 17वां सीजन (IPL 2024) चल रहा है। इसके बाद 3 जून से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा, जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी। भारतीय टीम (Team India) भी आईपीएल के माध्यम से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।

इसी बीच टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर समस्या खड़ी हो गई है, जिस प्रकार से उन्होंने अब तक आईपीएल में प्रदर्शन किया है। उससे उनकी टीम में जगह खतरें में नजर आ रही है। आईये जानते हैं इसके बारे में।

IPL 2024 में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस लीग में खेले अब तक के 6 मैचों में सिर्फ हैदराबाद के खिलाफ ही अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा किया था। उन्होंने राजस्थान और दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी ही नहीं की थी और वो काफी कम गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक (Hardik Pandya) ने पिछले 6 मैचों में 66 गेंदें फेंकी हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले हैं और उन्होंने 12.00 की स्ट्राइक रेट से रन दिए हैं।

सीएसके के खिलाफ उनकी गेंदों पर धोनी ने जिस तरह से हैट्रिक छक्का लगाया वो उन्हें लंबे समय तक परेशान करती रहेगी। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया।

बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे हैं Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या केवल गेंदबाजी से ही फ्लाॅप साबित नहीं हो रहे हैं, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को निराश कर रहे हैं। उन्होंने 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट अब तक 145.56 का रहा है, लेकिन ये सिर्फ आरसीबी के खिलाफ उनकी पारी की वजह से है। अन्य पारियों को देखें तो हार्दिक साफ तौर पर बेहद साधारण नजर आए।

उन्होंने अब तक जो 6 मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने गुजरात के खिलाफ 11 रन, हैदराबाद के खिलाफ 24 रन, राजस्थान के खिलाफ 34 रन, दिल्ली के खिलाफ 39 रन, आरसीबी के खिलाफ 21 रन तो वहीं सीएसके के खिलाफ 2 रन की पारी खेली है।

उनके इस प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया की उनकी जगह मुश्किल में नजर आ रही है। उनकी जगह रियान पराग और शिवम दुबे को चुना जा सकता है, जो अपने बल्ले से जमकर कहर बरपा रहे हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं।

ALSO READ: “उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और…..”  Sunil Narine ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी शतकीय पारी का पूरा श्रेय