Placeholder canvas

ICC T20 World Cup 2024 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम हुई फाइनल, इन 5 गेंदबाजों को मिला मौका !

by Abhinav Srivastava
TEAM INDIA PREDICTED FOR T20 WORLD CUP 2024

भारत में इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा है. आईपीएल 2024 के बीच ही अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जाना है. आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का चयन होना है, ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाई हुई है.

आइये नजर डालते हैं अब तक खेले गये आईपीएल मैचों के आधार पर कौन-कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में मौका मिल सकता है.

ICC T20 World Cup 2024 में ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

नंबर 4 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. इसके बाद नंबर 5 पर रिंकू सिंह को मौका मिलना तय है. इसके अलावा नंबर 6 पर शिवव दुबे बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि आईपीएल में अब तक हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, अगर वो अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.

नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा बतौर आलराउंडर नजर आयेंगे, वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है. इसके अलावा तेज गेंदबाज पर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान सम्भाले नजर आयेंगे.

ICC T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन विकेटकीपर, रवि बिश्नोई.

ALSO READ: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के तुरंत बाद BCCI ने Hardik Pandya पर लिया सख्त एक्शन, मुसीबत में MI के कप्तान

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00