Placeholder canvas

IPL 2022: लखनऊ टीम नीलामी में इन खिलाड़ियों को हर हाल में अपने खेमे में करेगी शामिल!

लखनऊ

आईपीएल सीजन 15 में दो नई टीमों का प्रवेश होने जा रहा है। इन टीमों में लखनऊ की टीम अपने लिए कोच से लेकर मेंटर तक की भूमिका का फैसला कर चुकी है। नई टीमों के लिए बीसीसीआई के नियम के अनुसार ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी चुनने की अनुमति होगी। लेकिन अहमदाबाद के साथ लेटर ऑफ इंटेंट के चलते मामला रुका हुआ है। लेकिन लखनऊ की टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों के बारे में फैसला कर लिया है। ऐसा स्पोर्ट्स वेबसाइट को फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी के माध्यम से पता चला है।

ये तीन खिलाड़ी ऑक्शन से पहले चुने जाएंगे

के एल राहुल

लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आया हैं। जिसमे केएल राहुल, रशीद खान और युववेंद्र चहल शामिल है। केएल राहुल पिछले आईपीएल पंजाब टीम के कप्तान थे। बल्लेबाजी में हिट केएल राहुल के कप्तान होते हुए टीम को प्ले ऑफ तक ना पहुंचा पाने के कारण टीम से अनबन के चलते उन्होंने ऑक्शन का रुख किया था। रशीद खान हैदराबाद की टीम से खेलते थे। लेकिन हैदराबाद फ्रेंचाइजी के अनुसार राशिद खान ज्यादा पैसे के कारण ऑक्शन में गए है। उसी के साथ आरसीबी की टीम में युजवेंद्र चहल को भी ऑक्शन में उतारा है। जिसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों के लखनऊ टीम में शामिल होने की खबर आई है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नही हुआ है।

ALSO READ: लखनऊ टीम ने गौतम गंभीर को बनाया मेंटॉर, गंभीर ने ख़ुशी का इजहार करते कहा- उत्तर प्रदेश की टीम के लिए…

इन अन्य खिलाड़ियों को भी अपने साथ मिलना चाहेगी टीम

हर्षल पटेल

लखनऊ की टीम में केएल राहुल को बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज जगह मिलेगी। रशीद खान एक स्पिनर हैं उन्ही के साथ युजवेंद्र चहल भी एक स्पिनर है। दोनो एक अलग श्रेणी के स्पिनर है। इसी के साथ केएल अपनी टीम में कुछ इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में पिक करने की कोशिश करेंगे।

खिलाड़ियों में एक, काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे, मुंबई इंडियंस के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, ऑल राउंडर बेन स्टोक्स, स्पिनर राशिद खान, स्पिनर यजुवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, शाहरुख खान, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दिल्ली के पूर्व तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी लखनऊ की टीम अपने साथ मिलाना चाहेंगी।

ALSO READ: लखनऊ टीम को मिल गया अपना कप्तान, इन खिलाड़ियों के साथ टीम है तैयार!

IPL 2022: लखनऊ टीम ने कोच के बाद गौतम गंभीर को दिया ये पद, गंभीर ने ऐसे किया ख़ुशी का इजहार

गौतम गंभीर

भारतीय टीम के 2011 विश्वकप एक फाइनल के हीरो रहे गौतम गंभीर को आईपीएल 2022 में एक नई जिम्मेदारी मिली है। आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी टीम लखनऊ ने गौतम गंभीर को अपनी टीम के मेंटर के लिए संपर्क किया है। इस नई जिम्मेदारी के लिए गौतम गंभीर उपयुक्त रहेंगे। जानिए क्यों लखनऊ की टीम ने गौतम गभीर की और किया अपना रुख….

आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बनी

आईपीएल

लखनऊ की फ्रेंचाइजी की बोली लगाकर आरपीएसजी (RPSG) ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए ने खरीदा है। इसके बाद यह टीम आईपीएल के इतिहास में कोई फ्रेंचाइजी खरीदने वाली सबसे महंगी टीम बन गई है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी के साथ ही अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने इस सीजन नई टीम के रूप में आईपीएल में प्रवेश किया है। लेकिन लखनऊ टीम से जुड़ी हुई खबरें लगातार ये इशारा कर रहीं हैं कि लखनऊ फ्रेंचाइजी एक अच्छी टीम बनाने का भरपूर्ण प्रयास कर रही है।

गौतम गंभीर को बनाया मेंटर

गौतम गंभीर

भारतीय टीम को पहला टी20 और दूसरा वन डे वर्ल्ड कप के खिताब के समय गौतम गंभीर स्क्वाड का हिस्सा थे। इसके साथ साथ वनडे विश्व कप के फाइनल में गिरते विकेट के बाद की पारी ने गौतम गंभीर को लीजेंड खिलाड़ी का खिताब दिला दिया था। इसी के साथ आईपीएल में गौतम गंभीर ने शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाया था। साथ ही जब गौतम गंभीर को लगा कि वो अपनी परफॉर्मेंस से दिल्ली टीम की कमान को नही संभाल पा रहें है। तब उन्होंने समझदारी दिखाते हुए दिल्ली की कमान को श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंप दिया था। जिससे उनके मजबूत मानसिक स्तर के बारे में समझा जा सकता है। अब लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी की खूबियों से टीम को संभालने के लिए मेंटर बनाया है।

गंभीर ने किया ख़ुशी का इजहार

टीम से जुड़ने के बाद गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा-

डॉ गोयनका और आरपीएसजी ग्रुप को यह शानदार अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। टूर्नामेंट जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है। एक विजेता के रूप में विरासत छोड़ने की इच्छा अभी भी चौबीसों घंटे प्रोत्साहित करती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लड़ूंगा।’

ALSO READ: लखनऊ टीम ने गौतम गंभीर को दी बड़ी जिम्मेदारी, गंभीर ने दी प्रतिक्रिया, कहा-उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लड़ूंगा

एंडी फ्लावर, विजय दहिया टीम के कोचिंग स्टाफ

एंडी फ्लावर

जिम्बाबे के पूर्व कप्तान, पंजाब टीम के सहायक कोच, पीबीएल में कोचिंग और क्रिकेट लीग्स में कोचिंग देकर अनुभवी एंडी फ्लावर को कोच बनाया गया है। साथ ही विजय दहिया को एसिस्टेंस कोच के रूप में टीम से जोड़ा गया है। खबर के अनुसार गौतम गंभीर को टीम में बतौर मेंटर जोड़ने की खबर संजीव गोयनका ने दी है।

केएल राहुल को मिलेगी कप्तानी

के एल राहुल

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को लखनऊ टीम की कप्तानी के लिए 20 करोड़ की रकम ऑफर की गई है। ये खबर काफी दिनो से फैली हुई है। अगर इस पर आधिकारिक मोहर लग जाती है तब केएल राहुल इतिहास की सबसे महंगी टीम के साथ जुड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन जायेंगे।

ALSO READ: लखनऊ टीम को मिल गया अपना कप्तान, इन खिलाड़ियों के साथ टीम है तैयार!

लखनऊ टीम ने गौतम गंभीर को बनाया मेंटॉर, गंभीर ने ख़ुशी का इजहार करते कहा- उत्तर प्रदेश की टीम के लिए…

गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भले ही राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है. लेकिन उन्होंने क्रिकेट से कभी नाता नहीं तोडा. अपनी कप्तानी में कोलकाता को 2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले गंभीर को अब नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. बता दें इस बार आईपीएल 2022 में 2 नयी टीमें लखनऊ और अहमदाबद के साथ अब कुल 10 टीम हो गयी है. हालांकि अभी इन दोनों नयी टीमों का नाम फाइनल नहीं हुआ है.

लखनऊ टीम के मेंटॉर बनाये गए गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

लखनऊ टीम में अभी तक ऐसी खबरे आ रही थी की 3 खिलाड़ियों का नाम BCCI के पास भेजा चूका है जो के एल राहुल, युजवेंद्र चहल और राशिद खान है वही कोच के लिए एंडी फ्लावर को चुना गया है. और आज टीम के मेंटॉर का नाम भी ऐलान कर दिया गया जो कि गौतम गंभीर को दिया गया है. गौतम गंभीर अब लखनऊ टीम के मेंटॉर बनाये गए है.

गौतम गंभीर ने टीम के लिए कही ये बात

गौतम गंभीर

टीम से जुड़ने के बाद गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा- डॉ गोयनका और आरपीएसजी ग्रुप को यह शानदार अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। टूर्नामेंट जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है। एक विजेता के रूप में विरासत छोड़ने की इच्छा अभी भी चौबीसों घंटे प्रोत्साहित करती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लड़ूंगा।’

ALSO READ: लखनऊ टीम को मिल गया अपना कप्तान, इन खिलाड़ियों के साथ टीम है तैयार!

फ्रेंचाइजी के मालिक ने किया स्वागत

फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया। उन्होंने कहा- गौतम का एक शानदार रिकॉर्ड है। मैं उनके क्रिकेट अनुभवों का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

बता दें गंभीर ने आईपीएल करियर में 154 मैचों में 31.01 के शानदार औसत से 4218 रन बनाए हैं। इसमें 36 अर्धशतक शामिल हैं।

ALSO READ: IPL 2022: लखनऊ टीम के कोच का नाम हुआ तय, ये दिग्गज होगा हेड कोच

IPL 2022: लखनऊ टीम के कोच का नाम आया सामने, ये है सबसे प्रबल दावेदार

IPL 2022

आईपीएल 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की टीम अपने लिए टीम के साथ ही साथ कोचिंग स्टाफ भी चुनाव करना शुरू कर रही है। इन दो प्रसिद्ध नामो में से एक लखनऊ टीम में कोच बनने के लिए चुना जा सकता है।

एंडी फ्लॉवर (Andy Flower)

के एल राहुल

आईपीएल में पंजाब की टीम में कोचिंग देने वाले एंडी फ्लॉवर लखनऊ टीम के साथ अब अपना नया सफर शुरू कर सकते हैं। एंडी फ्लॉवर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स इलेवन में आईपीएल की किसी टीम में पहली बार कोचिंग देना शुरू किया था। लेकिन पंजाब टीम से केएल राहुल के बाद अब एंडी फ्लॉवर ने भी रिश्ता तोड़ दिया है। उन्होंने फ्रेंचाइजी को अपना इस्तीफा थमा दिया है। लखनऊ टीम के साथ एंडी का नाम फाइनल होने का एक कारण केएल राहुल भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल लखनऊ टीम के कप्तान होंगे। इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि पंजाब के कप्तान के साथ अब कोच भी लखनऊ की टीम से जुड़ेंगे।

डेनियल विटोरी (Daniel Vettroti)

डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी भी संजीव गोयनका की इस टीम के लिए कोचिंग के लिए रेस में हैं। डेनियल विटोरी को उनके लुक के कारण हैरी पॉटर नाम से भी जाना जाता है। डेनियल विटोरी न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड हासिल कर चुके है। मात्र 18 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट में अपनी जगह बना ली थी।

ALSO READ: IPL 2022: रिटेन लिस्ट जारी होते ही हो लखनऊ टीम के कप्तान का नाम आया सामने, ये खिलाड़ी होगा नई टीम का नया कप्तान!

रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो 21 साल की उम्र में 100 विकेट अपने नाम करने वाले न्यूजीलैंड के वो सबसे युवा खिलाड़ी भी बन चुके है। यही नहीं बल्कि टीम मेंआठवें नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्‍यादा 2227 रन बनाने का विश्‍व रिकॉर्ड भी बनाया है। विटोरी के नाम पर 300 विकेट और 3000 टेस्‍ट रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है। विटीरो ने बतौर बाएं हाथ स्पिनर ज्‍यादा 362 टेस्ट विकेट झटके हैं। महान खिलाड़ी शेन वार्न को 9 बार आउट करने का रिकॉर्ड भी विटोरी के नाम पर है। इसलिए लखनऊ की टीम उन्हें भी हरी झंडी दिखा सकती है।

CVC के चक्कर में बीसीसीआई ने लखनऊ को भी है रोका

लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को 20करोड़ की रकम कप्तान बनने किए ऑफर की है। आईपीएल की दूसरी नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद सीबीसी कंपनी जोकि ब्रिटेन की एक कंपनी में निवेश में सट्टेबाजी के लिए चर्चा का हिस्सा बनी हुई है। जिसके कारण लखनऊ की टीम को भी बीसीसीआई ने अंतिम रूप से घोषणा नही की है।

ALSO READ: REPORT: लखनऊ की टीम ने नीलामी से पहले के एल राहुल को दिया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

REPORTS: लखनऊ और हैदराबाद को मिल गये नये कप्तान, ये 2 खिलाड़ी सम्भालेंगे दोनों नई टीमों की कप्तानी

आईपीएल

आईपीएल सीजन 2022 पांच महीने के बाद शुरू होने वाला है। लेकिन उसका रुझान अभी से ही शुरू हो चुका है। मेगा ऑक्शन और दो नई टीमों के आ जाने से आईपीएल का शुरू और भी बढ़ चुका है। साथ ही इस आईपीएल के संस्करण में कई पसंदीदा खिलाड़ी अपनी टीमों को छोड़कर अन्य टीमों में नजर आयेंगे। आईपीएल की नई दोनो टीमें खिलाड़ियों को ऑक्शन में पहले अपनी तरफ कर सकती हैं इसलिए कप्तानी की चाह रखने वाले खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन एक विकल्प भी बन गया है।

हैदराबाद को छोड़ अब वार्नर होंगे अहमदाबाद का हिस्सा

डेविड वॉर्नर

डेविड वार्नर के हैदराबाद की टीम को छोड़ने का निर्णय हो चुका है। हाल में वार्नर के कप्तानी के लिए नो थैंक्स कमेंट के बाद ये साफ है कि वार्नर अब नई टीम जर्सी में कप्तानी करते नजर आयेंगे। ऐसे में डेविड वार्नर ऑक्शन में होंगे और रिपोर्ट्स की माने तो अहमदाबाद की टीम वार्नर को अपने साथ मिलाने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद ये लगभग साफ ही है कि बेहतरीन बल्लेबाज वार्नर जोकि ऑक्शन में पहले चुने जाएंगे वो टीम की कमान की संभालेंगे।

2016 में दिलाया था खिताब

हैदराबाद

डेविड वार्नर ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ से जीत छिनकर हैदराबाद को विजय दिलाई थी। इस रोमांचक मुकाबले और सीजन में वार्नर के बल्ले से रनों की बरसात हुई थी। जिसके तहत अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी एक बल्लेबाज और कप्तान के पैकेज को अपने हाथ से नहीं खोना चाहेगी।

ALSO READ: “मुझे बिना किसी वजह के सनराइजर्स हैदराबाद से निकाल दिया गया और इससे मुझे काफी दुख हुआ” डेविड वार्नर हुए भावुक

लखनऊ की कमान यूपी के खिलाड़ी रैना के हाथ में

सुरेश रैना

चेन्नई की टीम के खिलाड़ी चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना पाने प्रदर्शन के चलते सीएसके से बाहर हो सकते है। धोनी के करीबी होने के बावजूद वो सीएसके फ्रेंचाइजी से बाहर होंगे। जिसके बाद वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे। सुरेश रैना ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मैदानों पर ढेरो रन भी बनाए है, जिसके बाद आईपीएल में पहली बार शामिल हुई उत्तर प्रदेश की टीम रैना को ऑक्शन में जीतकर अपने टीम की कमान दी सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2022: केएल राहुल बन रहे इस नई टीम के कप्तान, अब नहीं होंगे पंजाब किंग्स का हिस्सा!

सबसे ज्यादा मैच है मिस्टर आईपीएल के नाम

सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। क्योंकि आईपीएल में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। रैना ने अब तक आईपीएल में कुल 205 मैचों में भाग लिया हैं। 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट के साथ मिस्टर आईपीएल ने 5528 रन अपने खाते में जोड़े हैं। आईपीएल के टूर्नामेंट में विराट कोहली के बाद सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है।

रैना वॉर्नर

रैना सीएसके के दो साल तक बैन होने के बाद गुजरात की कप्तानी संभाल चुके है। उन्होंने गुजरात लायंस को एक सीजन 2016 में प्वाइंट टेबल पर टॉप पर थी। पहले ही सीजन में गुजरात ने टॉप चार सबसे ऊपर जगह बना ली थी।लेकिन वह फिनाले जगह नहीं बना पाई। हालंकि 2017 में खास प्रदर्शन नही कर पाई और 14 मैचों 4 जीत के साथ 7वे स्थान पर अपना सफर खत्म किया। गुजरात ने रैना की कप्तानी ही फेयर प्ले अवार्ड भी अपने फ्रेंचाइजी को जिताया था।

ALSO READ: IPL 2022: CSK ने सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, आईपीएल 2021 जीताने वाला दिग्गज भी हुआ बाहर, देखें लिस्ट

IPL 2022 : बदल गए आईपीएल रिटेंशन के नियम, नए नियम से मिलेगा लखनऊ और अहमदाबाद टीम को फायदा

ipl AUCTION

New Team IPL : आईपीएल 2022 के संस्करण में होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक पहले आईपीएल 2022 के लिए रिटेंशन नियम टीम प्रबधन के सामने आ चुके हैं। नई टीमों के लिए रिटेंशन की चुनौती है तो साथ नई दोनो टीमों को पूरे प्रबंध और खिलाड़ियों सभी पर ध्यान देना है। ऐसे में रिटेंशन के नियमों के चलते कौन सा खिलाड़ी कहा जायेगा दे देखने वाली बात होगी।

क्या है आईपीएल 2022 के नए नियम?



2022 के रिटेशन नियमों के अनुसार आईपीएल की पुरानी टीमें अपने ज्यादा से ज्यादा चार पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया रख सकती है। इसी के साथ आईपीएल 2022 में जुड़ी दो नई टीमों को इस नियम से फायदा दिया गया है। नई आईपीएल 2022 नीलामी से पहले बचे खिलाड़ियों के समूह से तीन खिलाड़ियों चुन सकती है।

लेकिन बता दे आईपीएल 2022 के किए नीलामी की तारीख अभी से नही रखी गई है। टीमों को अपने परफॉर्मिंग खिलाड़ियों को लेकर बहुत चिंता हो रही है। एक पुरानी टीम सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। साथ ही बाकी के प्लेयर्स को बोली के लिए उतरना पड़ेगा। बोली लगाकर टीम अपने बेहतरीन परफॉर्मिंग खिलाड़ियों को अपने आगे के सफर में अपने साथ रखना चाहेंगे।

कौन सा नियम देगा नई टीमों को फायदा!



आईपीएल 2022 के सीजन में प्रत्येक टीम अपनी पर्स में कुल तकरीबन 90 करोड़ रुपये लेकर आएगी। 90 करोड़ की ये रकम आईपीएल 2021 की तय की गई नीलामी की रकम 85 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के ने दावा किया है कि अभी तक 2021 तक आईपीएल का हिस्सा रह चुकी टीमें आठ टीमों में तीन भारतीय खिलाड़ी जिनमे एक विदेशी या दो भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ियों और एक देशी खिलाड़ी समेत कुल चार खिलाड़ियों को कोई भी टीम रिटेन कर सकती है।


इसके साथ ही, आईपीएल 2018 के सीजन से पहले पिछली बड़ी नीलामी के विपरीत नीलामी में कोई राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) नहीं होगा आईपीएल में जुड़ने वाली दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद में जाने वाले तीन खिलाड़ियों के लिए ए दो भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी का नियम बनाया गया है।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस से निकलने के बाद इस आईपीएल टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे हार्दिक पंड्या

आईपीएल 2022 लाएगा कई नए बदलाव!



आईपीएल के रिटेंशन पॉलिसी के साथ साथ आईपीएल सीजन 2022 कई और भी बदलाव लेकर आयेगा। 8 टीमों की जगह 10 टीम होगी। मैचों की संख्या भी बदल जायेगी। साथ ही साथ आईपीएल सीजन का समय भी ज्यादा हो जाएगा। ज्यादातर टीमों के कप्तान भी बदल जायेंगे। रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट ने खुद ही कप्तानी छोड़ने की बात कही है। हैदराबाद की टीम के व्यवहार को देख कर भी यही लग रहा कि टीम में बदलाव होगा। दिल्ली की टीम का कैप्टन कौन होगा। दोनो नई टीमें किस खिलाड़ी को चुनेगी और किस्से बनाएगी कैप्टन ये इस सवाल है जोकि ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों के में चल रहे हैं। जिसके जवाब ऑक्शन शुरू होने के साथ धीरे धीरे मिलेंगे। हालांकि अभी बोली की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

ALSO READ: आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया क्यों नहीं करेंगे रिटेन

आपसी रंजिश की वजह से युवक पर हुआ जानलेवा हमला, एफआईआर के बाद भी पुलिस ने साधी चुप्पी

लखनऊ/उत्तर प्रदेश: अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश सरकार व अपराधियो के मन मे अपने खौफ का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही का काला चेहरा सामने आया है। जिससे साफ होता है। उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कार्य को लेकर कितनी लापरवाह है । राजधानी लखनऊ के काकोरी में आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला किया था। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित की माता ने काकोरी थाने में दर्ज कराई थी। पर अभी तक इस मामले पर पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कोई कार्रवाही नहीं कि गयी और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।

आपसी रंजिश के चलते हुआ था हमला

दरअसल , यह पूरा मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर महोली का है । जहां के निवासी गुलशन कुमार पुत्र संतराम पर आपसी रंजिश के चलते उन्हीं के गांव के सुजीत लोधी पुत्र शांत राम लखन, मुन्ना माइकल, रंजीत, शिवकुमार ने एक राय होकर बीती 16 अगस्त 2021 को शाम तकरीबन 7 बजे गुलशन लोधी पर धारदार हथियारों से प्राणघाती हमला कर दिया। जिसकी वजह से पीड़ित गुलशन के गर्दन पर गहरी चोट भी आई है। काफी चोट लगने की वजह से पीड़ित बुरी तरह से खून से लथपथ हो गया। पीड़ित द्वारा दिये गए बयान के मुताबिक हमलावरों के पास मारने के लिए बांका, फरसा और लोहे के कई सारे हथियार थे।

पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट के बाद भी नहीं की कोई कार्यवाही

नाजुक हालात में पीड़ित की मां ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया और काकोरी थाना में मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जिसके कुछ दिन बाद पीड़ित की हालत में सुधार होने पर काकोरी थाने से दरोगा पीड़ित का बयान दर्ज करने भी आये थे। पीड़ित ने उन्हें पूरा मामला बताया साथ ही हमलावरों का नाम और पहचान भी बताई थी। पर उसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से पीड़ित को न्याय दिलाने को लेकर कोई कार्रवाही नहीं हुई। अपराधी अभी आजाद घूम रहे हैं और पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष पुलिस प्रशासन से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।