Placeholder canvas

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: भारत की जीत से ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा, इन 2 टीमों ने पक्की किया सेमीफाइनल में जगह, तो पाकिस्तान समेत ये टीमें हुईं बाहर

ICC WORLD CUP 2023 POINTS TABLE IND VS BAN

भारत ने आज जीत का चौका पूरा किया. बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर भारत ने एक बार फिर से असाधारण प्रदर्शन किया है. भारत के तरफ से इस मैच में विराट कोहली ने 103 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने यह मैच जीता, लेकिन प्वाइंट टेबल पर अभी भी शीर्ष पर न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है. वहीं बांग्लादेश के हार से प्वाइंट टेबल पर ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिला है.

न्यूजीलैंड अभी भी शीर्ष पर मौजूद

न्यूजीलैंड और भारत ने अभी तक वनडे विश्व कप में चार-चार मैच खेले हैं. दोनों ही टीमों ने चारों मैच जीते हैं और दोनों ही टीमों के पास 8-8 अंक मौजूद है. लेकिन चूंकि न्यूजीलैंड का नेट रनरेट बहुत बेहतर है इसलिए वह शीर्ष स्थान पर हैं. और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है.

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूर हासिल की लेकिन नेट रनरेट बेहतर न कर सके. तीसरे स्थान पर अभी भी दक्षिण अफ्रीका की टीम बनी हुई है. और चौथे नंबर पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है जिसके पास तीन मैच में चार अंक है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच कल बेंगलुरु में खेला जाएगा.

बांग्लादेश के हार से हुआ ऑस्ट्रेलिया को फायदा

भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश ने तीन मैचों में एक जीत हासिल की थी और दो में उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. मैच से पहले प्वाइंट टेबल पर वह छठे स्थान पर थे और ऑस्ट्रेलिया सातवे स्थान पर थी, लेकिन भारत से 7 विकेटों से हारने के बाद अव्वल तो बांग्लादेश का नेट रन रेट गिरा और ऊपर से काॅलम में चार मैच में सिर्फ दो अंक प्राप्त कर सके.

पांचवे नम्बर पर इंग्लैंड और आठवें नम्बर पर नीदरलैंड की टीम मौजूद है. सेकेंड लास्ट पोजिशन पर अफगानिस्तान है जिसने चार मे से सिर्फ एक जीत हासिल की है. एकलौती टीम जिसने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नही की है वह है श्रीलंकाई टीम.

ALSO READ: “मुझे सिर्फ अर्द्धशतक लगाना मंजूर नहीं” विराट कोहली ने बताया क्यों 80 रन बनाने के बाद हर हाल में बनाना चाहते थे शतक

“मुझे सिर्फ अर्द्धशतक लगाना मंजूर नहीं” विराट कोहली ने बताया क्यों 80 रन बनाने के बाद हर हाल में बनाना चाहते थे शतक

VIRAT KOHLI POST MATCH IND VS BAN

सचिन ने एक बार कहा था कि उनका रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो वह विराट कोहली या रोहित शर्मा होंगे. ऐसा लग रहा है कि सचिन के जिह्वा पर उसे समय मां सरस्वती बैठी थी. सचिन ने जो कहा अब वह सच हो रहा है. आज बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48 वां शतक लगा दिया.

विराट कोहली अब सचिन से सिर्फ एक शतक दूर हैं. विराट को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. आइए पढ़ते हैं विराट ने मैच के बाद क्या कहा.

विराट कोहली ने कही ये बात

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि,

‘जड्डू से इसे (पीओटीएम पुरस्कार) चुराने के लिए क्षमा करें, मैं एक बड़ा योगदान देना चाहता था. मैंने विश्व कप में कुछ अर्द्धशतक बनाए हैं, लेकिन वास्तव में मैं उन्हें परिवर्तित नहीं कर पाया. मैं बस इस बार खेल खत्म करना चाहता था और अंत तक टिके रहना चाहता था, जो मैंने टीम के लिए वर्षों से किया है.’

शुरूआत में मिली फ्री हिट से मिला मूमेंटम: विराट कोहली

विराट कोहली ने जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें लगातार दो फ्री हिट मिली. विराट ने पहले पर चौका और दूसरे पर छक्का जड़ दिया. विराट से जब इस शुरुआत पर पूछा गया तब उन्होंने कहा कि,

‘मैं शुबमन से कह रहा था, भले ही आप ऐसी स्थिति के बारे में सपने देखें, आप बस सो जाएंगे, आप यह नहीं सोचेंगे कि यह वास्तविक है. यह मेरे लिए एक स्वप्निल शुरुआत थी, पहली चार गेंदें, दो फ्री-हिट, एक छक्का और एक चौका. बस आपको शांत करता है और आपको पारी में ले जाता है. पिच काफी अच्छी थी और इसने मुझे अपना खेल खेलने की इजाजत दी- बस गेंद को टाइम करना, गैप में हिट करना, तेज दौड़ना और जब भी जरूरत हो बाउंड्री हासिल करना.’

कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल विराट कोहली ने बताया

ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि,

‘चेंजिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल है, हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लग रहा है, मैदान पर हर कोई इस भावना को देख सकता है. इसीलिए यह मैदान पर इस तरह अनुवाद कर रहा है. हम समझते हैं कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, आपको चेंज रूम में कुछ गति पैदा करने की जरूरत है ताकि लोग बाहर आकर इस तरह खेल सकें. घर पर खेलना, इन सभी लोगों के सामने खेलना एक विशेष एहसास है, हम इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं.’

ALSO READ: “आगे के मैचों में वो टीम का….” भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या की चोट पर दिया अपडेट, विराट के लिए कही दिल जीतने वाली बात

“आगे के मैचों में वो टीम का….” भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या की चोट पर दिया अपडेट, विराट के लिए कही दिल जीतने वाली बात

ROHIT SHARMA POST MATCH ICC WORLD CUP 2023

भारत ने विश्व कप में लगातार चार जीत हासिल कर लिया है. आज बांग्लादेश को पुणे में भारत ने 7 विकेट से हराया. भारतीय टीम ने एक बार फिर से गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन किया. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के शतक और हार्दिक पांड्या के चोट पर क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफों के बांधे पूल

मैच के बाद बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘यह एक अच्छी जीत थी, जिसका हमें इंतजार था. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन लोगों ने बीच के ओवरों में और अंत में इसे वापस खींच लिया. इन सभी मैचों में हमारी फील्डिंग शानदार रही है, यह कुछ ऐसा है जो आपके नियंत्रण में है, आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं. गेंदबाज यह समझने में चतुर थे कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है.’

विराट कोहली पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा से पूछा कि क्या दो विकेट और शानदार कैच के लिए रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जा सकता है. रोहित शर्मा ने इस पर कहा कि,

‘जड्डू गेंद और कैच में शानदार थे, लेकिन आप विराट कोहली के शतक को नहीं हरा सकते हैं. हम एक समूह के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, खेल के मैदान में सभी प्रदर्शनों के लिए एक पदक है और यह कुछ ऐसा है, जो हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है.’

हार्दिक पंड्या की चोट पर क्या बोले रोहित शर्मा

मैच के दौरान जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए तो वह अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए. चोट गंभीर थी इसलिए वह दोबारा ग्राउंड पर नही लौटे. हार्दिक पांड्या की चोट के बारे में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘हार्दिक ने थोड़ा दर्द महसूस किया, वास्तव में कोई बड़ी बात नहीं है. हम देखेंगे कि कल सुबह वह कैसा प्रदर्शन करता है और फिर योजना बनायेंगे कि आगे कैसे बढ़ना है. टीम में हर कोई दबाव से गुज़र रहा है, भीड़ बड़ी संख्या में आ रही है, स्टैंड भरे हुए हैं, उन्होंने हमें निराश नहीं किया है, वे शानदार रहे हैं और मुझे यकीन है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, वे और तेज़ होते जाएंगे.’

ALSO READ: भारतीय टीम की जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए राहुल द्रविड़, विराट कोहली के तारीफों के फैंस ने बांधे पूल

भारतीय टीम की जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए राहुल द्रविड़, विराट कोहली के तारीफों के फैंस ने बांधे पूल

VIRAT KOHLI IND VS BAN TEAM INDIA

विराट कोहली के शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर पॉइंट टेबल में अपनी टीम को नंबर 2 पर पहुंचा दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में खेला गया.

जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारतीय टीम ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली के तारीफों के बंधे पूल

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों ओपनर बल्लेबाज लिटन दास और तंजीम हसन की अर्द्धशतकीय पारी और उसके बाद अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान और म्ह्म्दुल्लाह के शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 256 रन अपने नाम किया.

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिया, तो वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बेहद विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत किया. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जमाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

विराट कोहली ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रन बनाया. विराट कोहली आज शुरुआत से ही लय में नजर आए. विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही पहली बार आईसीसी विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार शतक लगा दिया. इसी के साथ विराट कोहली के नाम अब 48 शतक दर्ज हो गये हैं. विराट कोहली अब वनडे शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर से 1 शतक ही पीछे रह गये हैं.

भारतीय टीम की जीत के साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तारीफों के पूल बांधे हैं. फैंस का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ही भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 का विजेता बनायेंगे.

आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर फैंस कैसे रिएक्शन दे रहे हैं:

ALSO READ: IND vs BAN: 6 6 6 6 4 4 4..विराट कोहली ने बल्ले से काटा गदर, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर भारत ने दिखाया बादशाहत

IND vs BAN: 6 6 6 6 4 4 4..विराट कोहली ने बल्ले से काटा गदर, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर भारत ने दिखाया बादशाहत

VIRAT KOHLI ICC WC 23 IND VS BAN

आज वनडे विश्व कप 2023 में चौथा मैच खेलने के लिए भारत पुणे में उतरी थी. सामने बांग्लादेश की टीम थी. बांग्लादेश के कप्तान प्राथमिक कप्तान शाकिब चोट के वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे थे. इसलिए नजमुल हसन शांतो ने टीम की अगुवाई की. बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 256 रन बनाए.

बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आज अर्धशतक जड़े. जवाब में भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. विश्व कप में यह भारत की लगातार चौथी जीत है.

शानदार शुरुआत के बाद बिखरी बांग्लादेश, 50 ओवर में बनाए 256 रन

पहले खेलने आई बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज बेहतर दिखे. तंज़ीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. लिटन दास ने 66 तो तंजीद हसन ने 51 रन बनाए. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बीच के ओवर में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई.

मीडिल ओवर में मुश्फिकुर रहीम ने एक बार फिर से बांग्लादेश को संभाला. रहीमन ने 38 रनों की पारी खेली. वहीं महमुदुल्लाह ने पारी को बेहतर फिनिश किया. उन्होंने 46 रन बनाए. भारत के तरफ से बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए.

विराट कोहली का शतक तो शुभमन गिल का अर्द्धशतक, भारत 7 विकेट से जीता

257 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 48 तो शुभमन गिल ने 53 रन बनाए, लेकिन मैच के हीरो विराट कोहली ही रहे.

विराट कोहली ने 97 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. विराट ने अंतिम 20 रन अकेले ही बनाए. केएल राहुल ने उनका शानदार सर्मथन किया. भारत की यह लगातार चौथी जीत है.

ALSO READ: STATS: भारत-बांग्लादेश मैच में बने कुल 19 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

STATS: भारत-बांग्लादेश मैच में बने कुल 19 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

VIRAT KOHLI ICC WORLD CUP 2023

विराट कोहली: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे में खेला गया. टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन शानदार शुरुआत के बाद बांग्लादेश की टीम लड़खड़ा गई. बांग्लादेश के दोनों ओपनर अर्द्धशतक लगाने में सफल रहे. हालांकि उसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 256 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद नंबर 3 पर उतरे विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 का एक और मैच जीताकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.बांग्लादेश बनाम भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

120 – लिटन दास, मेहदी हसन मिराज़, दुबई, 2018

102 – सौम्य सरकार, तमीम इक़बाल, मीरपुर, 2015

93 – लिटन दास, तंज़ीद हसन, पुणे, 2023

80 – इमरुल कायेस, तमीम इकबाल, मीरपुर, 2010

2.यह अब विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, इससे पहले 1999 में मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन के बीच 69 रन की साझेदारी हुई थी.

3.विश्व कप मैच में गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली (आज से पहले)

0/6 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011 क्यूएफ

0/6 (1) बनाम एसएल, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल

0/7 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015 एसएफ

4.बांग्लादेश ने विश्व कप में बनाए 1,000 रन

1201 – शाकिब अल हसन

1000* – मुश्फिकुर रहीम

5.वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा छक्के

16 – महमूदुल्लाह

13- मुश्फिकुर रहीम

10- शाकिब अल हसन

6.बांग्लादेश की पारी आगे बढ़ी

ओवर 1-5: 10/0 (आरआर: 2)

ओवर 6-14: 80/0 (आरआर: 8.88)

ओवर 15-45: 120/6 (आरआर: 3.87)

ओवर 46-50: 46/2 (आरआर: 9.2)

7.आज भारत की गेंदबाजी

बुमराह, जडेजा और कुलदीप: 30-1-126-5 | इकॉनमी: 4.2

अन्य: 20-0-129-3 | इकॉनमी: 6.45

8.वनडे में गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जड़ेजा

विश्व कप 2019 और विश्व कप  2023 के बीच: 33 मैच, 43.53 पर 28 विकेट, स्ट्राइक रेट: 50, इकॉनमी: 5.22

विश्व कप 2023 में: 4 मैच, 20.28 पर 7 विकेट, स्ट्राइक रेट: 32.4, इकॉनमी: 3.75

9.विश्व कप में महमुदुल्लाह

पारी: 17

रन: 703

औसत: 54.07

स्ट्राइक रेट: 83.69

50s/100s: 2/2

10.वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

2278 – सचिन तेंदुलकर

1743 – रिकी पोंटिंग

1532 – कुमार संगकारा

1248*-विराट कोहली

1243 – रोहित शर्मा

1225 – ब्रायन लारा

1207 – एबी डिविलियर्स

11.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

264 – सचिन तेंदुलकर

217 – रिकी पोंटिंग

216 – कुमार संगकारा

212-विराट कोहली

211 – जैक्स कैलिस

12.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

34357 – सचिन तेंदुलकर

28016 – कुमार संगकारा

27483- रिकी पोंटिंग

25958*-विराट कोहली

25957 – महेला जयवर्धने

13.ICC वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश

137(126), मेलबर्न, 2015 विश्व कप क्वालीफायर

123*(129), बर्मिंघम, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी

104(92), बर्मिंघम, 2019 विश्व कप

48(40), पुणे, विश्व कप 2023

14.विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 26 हजार रन पूरा किया.

15. विश्व कप में सबसे अधिक रन

2278 – सचिन तेंदुलकर
1743 – रिकी पोंटिंग
1532 – कुमार संगकारा
1248* – विराट कोहली
1243 – रोहित शर्मा
1225 – ब्रायन लारा
1207 – एबी डिविलियर्स

16. विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
4 – सौरव गांगुली
3 – शिखर धवन
3 – विराट कोहली

17. किसी भारतीय मैदान पर सबसे अधिक रन
587 – Virat Kohli, Visakhapatnam
551 – Virat Kohli, Pune
534 – Sachin Tendulkar, Bengaluru
529 – Sachin Tendulkar, Gwalior
496 – Sachin Tendulkar, Kolkata

18. किसी एक मैदान पर विराट कोहली के 500 से अधिक रन

800 – SBNS, Mirpur, Dhaka
644 – RPS, Colombo
587 – Visakhapatnam
571 – Port of Spain, Trinidad
551 – MCA, Pune

19. MCA पर वनडे में विराट कोहली के अब तक के रन
61(85) vs AUS, 2013
122(105) vs ENG, 2017
29(29) vs NZ, 2017
107(119) vs WI, 2018
56(60) vs ENG, 2021
66(79) vs ENG, 2021
7(10) vs ENG, 2021
Total: 8 inns, 551 runs at 78.71, SR: 94.34

ALSO READ: रविंद्र जडेजा ने बताया कैच के बाद क्यों किया अजीबोगरीब रिएक्शन, फील्डिंग कोच से अंपायर ने भी पूछा ऐसा करने की वजह

रविंद्र जडेजा ने बताया कैच के बाद क्यों किया अजीबोगरीब रिएक्शन, फील्डिंग कोच से अंपायर ने भी पूछा ऐसा करने की वजह

JADEJA CATCH UMPIRE ASKED

भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश की टीम आज अपने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन के बिना उतरी. शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गये थे, जिसके बाद नजमुल हसन शंटो आज स्टैंड इन कैप्टन के तौर पर मैदान पर उतरे.

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मै तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेता.

बांग्लादेश की टीम ने बनाया 256 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को बहुत ही शानदार शुरुआत मिली. बांग्लादेश के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ा. तंजीद हसन ने 51 रनों की पारी खेली तो लिटन दास ने 66 रनों की पारी खेली. इस पारी को ड्रिंक ब्रेक के बाद कुलदीप यादव ने तंजीद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गये. अंत में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और म्ह्मदुल्लाह ने पारी को संभाला. मुशफिकुर रहीम ने 38 रनों की पारी खेली, तो वहीं म्ह्मदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम निर्धारित 50 ओवरों में 256 रन बना सकी.

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिले.

रविंद्र जडेजा ने मैच के बीच बताया कैसी है पिच

रविंद्र जडेजा ने मैच के बीच स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है विकेट बहुत अच्छा है, विकेट में कोई टर्न नहीं है, अगर हम आराम से खेलते हैं, तो आसानी से लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं.”

वहीं मुशफिकुर रहीम का कैच पकड़ने के बाद अपने सेलिब्रेशन को लेकर बात करते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा कि

“वो सेलिब्रेशन हमारे फील्डिंग कोच के लिए था. हर मैच के बाद हमे बेस्ट फिल्डर अवार्ड मिलता है, इसलिए मै अपने कोच को बताना चाहता था कि मै भी लाइन में हूँ.”

रविंद्र जडेजा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही है. मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. स्पिनरों के लिए विकेट में कुछ भी नहीं है, इसलिए आपको काफी टाइट गेंदबाजी करनी होगी. आपको स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी होगी.”

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

ALSO READ: SMAT 2023:  6,6,6,6,6,6… 12 छक्के 8 चौके, टी20 फॉर्मेट में आया ऋषभ पंत का तूफान, जड़ा डाला विश्व इतिहास का सबसे तेज़ शतक

IND vs BAN मैच में रोहित शर्मा पर टूटा दुखों का अंबार, गम में डूबे हिटमैन, भारतीय कप्तान को विश्व कप के बीच लगा बड़ा झटका

ROHIT SHARMA SAD

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के आज वनडे विश्व कप 2023 का 17वां लीग मैच आज खेला जा रहा है। पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ आक्रामक नज़र आ रही है।

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान की गाड़ी का चालान कट गया। दरअसल, अहमदाबाद में खेले गए मैच के बाद रोहित शर्मा अपने घर मुंबई चले गए थे। पुणे में होने वाले मैच के लिए हिटमैन घर से अपनी कार से रवाना हुए थे।

इस दौरान मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त रोहित शर्मा ने कई दफा स्पीड तेजड की। इस वजह से पुलिस ने उनका ओवरस्पीडिंग का चालान किया।

ओवरस्पीडिंग के लिए कटा रोहित शर्मा का चालान

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के लिए अपनी लेम्बोर्गिनी उरूस कार से निकले थे। इस दौरान उन्होंने गाड़ी 200 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाई। इसके बाद कई दफा उन्हें 215 किमी/घंटा की स्पीड से कार चलाते देखा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट 100 किमी/घंटा निर्धारित की गई है। लेकिन हिटमैन ने इस चीज़ का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा और लापरवाही बरतते हुए ओवरस्पीडिंग की। जिसके बाद यातायत विभाग ने नियमों के तहत कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की।

यातायात विभाग की तरफ से कहा गया कि,

“वर्ल्डकप के बीच रोहित शर्मा को ड्राइविंग करने से बचना चाहिए और उन्हें टीम इंडिया के साथ बस में सफर करना चाहिए और उन्हें पुलिस के द्वारा बनाए गए सुरक्षा घेरे से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।”

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

ALSO READ: IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर की ये शर्मनाक हरकत

IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर की ये शर्मनाक हरकत

SHAKIB AL HASSAN LAUGH AT HARDIK PANDYA INJURY

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के आज वनडे विश्व कप 2023 का 17वां लीग मैच आज खेला जा रहा है। पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ आक्रामक नज़र आ रही है। इस बीच टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है।

हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

दरअसल, टीम इंडिया के उप-कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैं। भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में ये खिलाड़ी गंभीर रुप से चोटिल हो गया है। पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी करने आए पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा है। माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी भारत के अगले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएगा।

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैँ। अपने कोटे का पहला ओवर और बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर फेंकने आए हार्दिक पांड्या बाउंड्री रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए।

इसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाया गया उन्होंने उन्हें अनफिट करार दिया। बीच मैच में पांड्या को पवेलियन वापस जाना पड़ा। अब तक उनकी हेल्थ को लेकर कोई अपडेट नहीं सामने आया है।

शाकिब अल हसन ने उड़ाया मजाक

अब इस मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन को हार्दिक पांड्या का मजाक उड़ाते देखा जा रहा है। वह उप-कप्तान के चोट लगने पर हंसते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान शाकिब ड्रेसिंग रुम दिख रहे हैं।

दरअसल, शाकिब खुद चोट की वजह से खुद बाहर हैं। पिछले मैच में उनके हाथ में चोट लगी थी। शाकिब अल हसन की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिसपर अब भारतीय फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

भारत ने दिए बांग्लादेश को लगे चार झटके

बात करें भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे तंजिद हसन और लिट्टन दास ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई।

तंजिद हसन ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। वहीं, लिट्टन दास ने 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। 31 ओवर का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 194/4 का हो गया है।

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

ALSO READ: IND vs BAN: मैच में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला बीच मैच में मौका

IND vs BAN: मैच में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला बीच मैच में मौका

HARDIK PANDYA INJURED

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के आज वनडे विश्व कप 2023 का 17वां लीग मैच आज खेला जा रहा है। पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ आक्रामक नज़र आ रही है। इस बीच टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, टीम इंडिया के उप-कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैं। भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में ये खिलाड़ी गंभीर रुप से चोटिल हो गया है। पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी करने आए पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या का खेलना मुश्किल है।

चोट की वजह से हार्दिक पांड्या हुए बाहर

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैँ। अपने कोटे का पहला ओवर फेंकने आए हार्दिक पांड्या बाउंड्री रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए।

इसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाया गया उन्होंने उन्हें अनफिट करार दिया। बीच मैच में पांड्या को पवेलियन वापस जाना पड़ा। अब तक उनकी हेल्थ को लेकर कोई अपडेट नहीं सामने आया है। हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के लिए आए हैं।

31 ओवर में बांग्लादेश को लगे चार झटके

बात करें भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे तंजिद हसन और लिट्टन दास ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई।

तंजिद हसन ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। वहीं, लिट्टन दास ने 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। 31 ओवर का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 194/4 का हो गया है।

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

ALSO READ: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों नहीं दिया स्पिन ट्रैक पर अश्विन को मौका, वजह जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल