Placeholder canvas

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों नहीं दिया स्पिन ट्रैक पर अश्विन को मौका, वजह जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल

भारत और बांग्लादेश के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला रोहित शर्मा और नजमुल हसन शन्तो के कप्तानी में पुणे में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बांग्लादेश के कप्तान के इस फैसले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश दिखे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे.

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों नहीं दिया स्पिन ट्रैक पर अश्विन को मौका

पुणे की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार मानी जाती है, ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि आज रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की जगह रविचन्द्रन अश्विन को मौका देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. रोहित शर्मा आज भी अपनी पुरानी टीम के साथ उतरे हैं, जिस टीम से उन्हें अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल हुई है.

बांग्लादेश के खिलाफ टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि

“मै पहले गेंदबाजी करना चाहता था. इस समय हम टीम में बदलाव नहीं करना चाहते हैं. सभी को उनका फ्री स्पेस देना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि किसी भी खिलाड़ी को इस समय मेंटल परेशानी हो. विश्व कप के इस स्टेज पर उन्हें आत्मविश्वास देना काफी जरूरी है. टीम इस समय पूरी तरह से हर मामले में फिट है, इसीलिए हम इससे कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं. हम सेम टीम के साथ खेलेंगे.”

वहीं शाकिब अल हसन की जगह टीम की कप्तानी कर रहे नजमुल हसन शन्तो ने कहा कि

“ये मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी गर्व का पल है. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. विकेट काफी फ्रेश दिख रहा है, अगर हम एक बड़ा स्कोर लगा पाते हैं, तो ये टीम के लिए काफी अच्छा होगा. शाकिब कुछ परेशानी की वजह से आज टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह नसुम टीम का हिस्सा होंगे. भारत के खिलाफ हमारे पास कुछ अच्छी यादें हैं, उम्मीद है कि हमे अपनी फॉर्म हासिल करने में मदद मिलेगी. मुझे उम्मीद है ये काफी अच्छा मैच होगा. दर्शकों को देखकर काफी खुश हूँ, उम्मीद है वो दोनों टीमों को सपोर्ट करेंगे. तास्कीन की जगह आज हसन टीम का हिस्सा होंगे.”

भारत-बांग्लादेश मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग 11

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहंदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

ALSO  READ: IND vs BAN: बांग्लादेश को आज हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी टीम इंडिया, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण