Placeholder canvas

STATS: भारत-बांग्लादेश मैच में बने कुल 19 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

विराट कोहली: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे में खेला गया. टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन शानदार शुरुआत के बाद बांग्लादेश की टीम लड़खड़ा गई. बांग्लादेश के दोनों ओपनर अर्द्धशतक लगाने में सफल रहे. हालांकि उसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 256 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद नंबर 3 पर उतरे विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 का एक और मैच जीताकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.बांग्लादेश बनाम भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

120 – लिटन दास, मेहदी हसन मिराज़, दुबई, 2018

102 – सौम्य सरकार, तमीम इक़बाल, मीरपुर, 2015

93 – लिटन दास, तंज़ीद हसन, पुणे, 2023

80 – इमरुल कायेस, तमीम इकबाल, मीरपुर, 2010

2.यह अब विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, इससे पहले 1999 में मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन के बीच 69 रन की साझेदारी हुई थी.

3.विश्व कप मैच में गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली (आज से पहले)

0/6 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011 क्यूएफ

0/6 (1) बनाम एसएल, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल

0/7 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015 एसएफ

4.बांग्लादेश ने विश्व कप में बनाए 1,000 रन

1201 – शाकिब अल हसन

1000* – मुश्फिकुर रहीम

5.वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा छक्के

16 – महमूदुल्लाह

13- मुश्फिकुर रहीम

10- शाकिब अल हसन

6.बांग्लादेश की पारी आगे बढ़ी

ओवर 1-5: 10/0 (आरआर: 2)

ओवर 6-14: 80/0 (आरआर: 8.88)

ओवर 15-45: 120/6 (आरआर: 3.87)

ओवर 46-50: 46/2 (आरआर: 9.2)

7.आज भारत की गेंदबाजी

बुमराह, जडेजा और कुलदीप: 30-1-126-5 | इकॉनमी: 4.2

अन्य: 20-0-129-3 | इकॉनमी: 6.45

8.वनडे में गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जड़ेजा

विश्व कप 2019 और विश्व कप  2023 के बीच: 33 मैच, 43.53 पर 28 विकेट, स्ट्राइक रेट: 50, इकॉनमी: 5.22

विश्व कप 2023 में: 4 मैच, 20.28 पर 7 विकेट, स्ट्राइक रेट: 32.4, इकॉनमी: 3.75

9.विश्व कप में महमुदुल्लाह

पारी: 17

रन: 703

औसत: 54.07

स्ट्राइक रेट: 83.69

50s/100s: 2/2

10.वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

2278 – सचिन तेंदुलकर

1743 – रिकी पोंटिंग

1532 – कुमार संगकारा

1248*-विराट कोहली

1243 – रोहित शर्मा

1225 – ब्रायन लारा

1207 – एबी डिविलियर्स

11.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

264 – सचिन तेंदुलकर

217 – रिकी पोंटिंग

216 – कुमार संगकारा

212-विराट कोहली

211 – जैक्स कैलिस

12.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

34357 – सचिन तेंदुलकर

28016 – कुमार संगकारा

27483- रिकी पोंटिंग

25958*-विराट कोहली

25957 – महेला जयवर्धने

13.ICC वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश

137(126), मेलबर्न, 2015 विश्व कप क्वालीफायर

123*(129), बर्मिंघम, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी

104(92), बर्मिंघम, 2019 विश्व कप

48(40), पुणे, विश्व कप 2023

14.विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 26 हजार रन पूरा किया.

15. विश्व कप में सबसे अधिक रन

2278 – सचिन तेंदुलकर
1743 – रिकी पोंटिंग
1532 – कुमार संगकारा
1248* – विराट कोहली
1243 – रोहित शर्मा
1225 – ब्रायन लारा
1207 – एबी डिविलियर्स

16. विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
4 – सौरव गांगुली
3 – शिखर धवन
3 – विराट कोहली

17. किसी भारतीय मैदान पर सबसे अधिक रन
587 – Virat Kohli, Visakhapatnam
551 – Virat Kohli, Pune
534 – Sachin Tendulkar, Bengaluru
529 – Sachin Tendulkar, Gwalior
496 – Sachin Tendulkar, Kolkata

18. किसी एक मैदान पर विराट कोहली के 500 से अधिक रन

800 – SBNS, Mirpur, Dhaka
644 – RPS, Colombo
587 – Visakhapatnam
571 – Port of Spain, Trinidad
551 – MCA, Pune

19. MCA पर वनडे में विराट कोहली के अब तक के रन
61(85) vs AUS, 2013
122(105) vs ENG, 2017
29(29) vs NZ, 2017
107(119) vs WI, 2018
56(60) vs ENG, 2021
66(79) vs ENG, 2021
7(10) vs ENG, 2021
Total: 8 inns, 551 runs at 78.71, SR: 94.34

ALSO READ: रविंद्र जडेजा ने बताया कैच के बाद क्यों किया अजीबोगरीब रिएक्शन, फील्डिंग कोच से अंपायर ने भी पूछा ऐसा करने की वजह