Placeholder canvas

Subhman Gill शुरुआत में ही थे आउट, पक्की थी न्यूजीलैंड की जीत, कप्तान टॉम लाथम की ये गलती पड़ी भारी

Subhman Gill stumping

इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है, जिसमें ओपनिंग करते हुए शुभ्मन गिल (Subhman Gill) ने कमाल की पारी खेली. इस दौरान वह आउट होते-होते बच गए. किस्मत ने उनका साथ दिया कि जिस तरह वह मैदान पर चौके-छक्को की बरसात कर रहे थे, अगर उस बीच वह आउट हो जाते तो शायद शुभमन गिल (Subhman Gill) को भी इस बात का अफसोस रह जाता. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और थर्ड अंपायर ने विकेटकीपर की गलती पकड़ी और इसे नॉट आउट करार दिया.

बाल- बाल बचे Subhman Gill

जब शुभ्मन गिल (Subhman Gill) बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त माइकल ब्रेसवेल के हाथ में गेंद थी लेकिन गेंद के गिरने से पहले ही विकेटकीपर टॉम लाथम ने अपने गल्वस विकेटों में लगा दिए, जिस वजह से उनकी गिल्ली पहले ही नीचे गिर गई, जिसके बाद विकेटकीपर और गेंदबाज दोनों ने ही तेज अपील कर दी कि शुभ्मन गिल आउट है लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले ने हर किसी को हैरान कर लिया.

थर्ड अंपायर ने बताया नॉट आउट

जब गिल बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त जो घटना हुई उसे देखकर यह साफ नजर आ रहा था कि शुभमन गिल (Subhman Gill) आउट है लेकिन जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद तो विकेटों पर लगी ही नहीं थी बल्कि टॉम लैथम के गलव्स लगने पर बेल्स गिर गई थी, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने शुभमन गिल को नॉट आउट करार दिया और इसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया. इसके कुछ देर बाद ही हार्दिक पांड्या के रूप में टीम इंडिया का अगला विकेट गिरा.

ALSO READ: “तुमसे नहीं हो रहा तो संन्यास ले लो यार…” 350 रनों के लक्ष्य के बाद भी सिर्फ 12 रनों से मिली जीत तो भड़के फैंस, इन 3 खिलाड़ियों को दिया संन्यास लेने की सलाह

इसी तरह आउट हुए हार्दिक पंड्या

जब इस मुकाबले का 40वां ओवर चल रहा था उस वक्त डेरिल मिशेल के हाथ में गेंद थी और यह गेंद पांड्या के पास से सीधी निकल गई और सीधे विकेटकीपर के हाथ में चली गई लेकिन इस दौरान गिल्ली नीचे गिर गई, जिसके बाद अंपायर ने आउट करार दिया. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग थर्ड अंपायर को लेकर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: Out or not Out…हार्दिक पंड्या के साथ हो गई चीटिंग! विकेट पर मचा बवाल, देखें वीडियो

“तुमसे नहीं हो रहा तो संन्यास ले लो यार…” 350 रनों के लक्ष्य के बाद भी सिर्फ 12 रनों से मिली जीत तो भड़के फैंस, इन 3 खिलाड़ियों को दिया संन्यास लेने की सलाह

INDIAN FANS BLAST ON BOWL

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हार दिया है. इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में सिर्फ 337 रन बना सकी और मैच 12 रन से हार गई. इस मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारत ने दिया था 350 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत किया. हालांकि रोहित शर्मा सिर्फ 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन शुभमन गिल ने अपना समय लिया और पहले शतक और बाद में दोहरा शतक लगा दिया. शुभमन ने अपने पारी में 149 गेंदे खेली जिसमे उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली.

शुभमन गिल का साथ सुर्यकुमार यादव 31 और हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाकर दिया. इन पारियों की मदद से भारत ने 300 रन के आंकड़े को पार किया. शुभमन गिल ने सबसे कम उम्र मे दोहरा शतक लगा कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

ALSO READ: IND vs NZ: बर्बाद था शुभमन गिल का दोहरा शतक, रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक के बाद शार्दुल ठाकुर ने अंतिम विकेट चटक बचाई भारत की लाज, 12 रनों से मिली जीत

न्यूजीलैंड बना सकी सिर्फ 337 रन

350 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद साधारण रही. सलामी बल्लेबाज डेवेन काॅनवे सिर्फ रन बनाकर मोहम्मद सिराज के शिकार बन गए. इसके बाद कुछ अच्छे शाॅट लगाकर फिन एलन भी शार्दुल ठाकुर के शिकार बन गए. एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 110 रन पर पांच विकेट गिर गया था और ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड यह मैच बड़े अंतर से हार जाएगी. लेकिन इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया और न्यूजीलैंड को मैच के करीब ला गए.

माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इनका साथ हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर ने दिया. सैंटनर ने 45 गेदो में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल ने पहले पारी में इतना रन बना दिया था कि इसको पार करना बड़ा मुश्किल था. भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए.

ALSO READ: “अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है” शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक तो विराट कोहली और केएल राहुल पर बने ऐसे मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

भारतीय टीम 12 रनों से यह मैच तो जीत गई लेकिन भारतीय फैंस को टीम इंडिया की ये जीत रास नहीं आई, फैंस ने BCCI और टीम इंडिया को 350 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी 12 रनों से जीतने के बाद जमकर फटकार लगाई. भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी पर अपना गुस्सा दिखाया.

यहाँ देखें कुछ ट्वीट:

https://twitter.com/tumhari_gauri/status/1615742621024145411?s=20&t=0YGduTX14orn7NfrsfqMFQ

https://twitter.com/Itz_Karthick/status/1615736081709928455?s=20&t=0YGduTX14orn7NfrsfqMFQ

IND vs NZ: बर्बाद था शुभमन गिल का दोहरा शतक, रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक के बाद शार्दुल ठाकुर ने अंतिम विकेट चटक बचाई भारत की लाज, 12 रनों से मिली जीत

IND vs NZ 1ST ODI MATCH REPORT

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रन ही बना सकी और टीम 12 रनों से मैच हार गई। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

शुभमन गिल ने जमाया दोहरा शतक

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए जबर्दस्त ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इसके बाद एक बार फिर अच्छी शुरूआत मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके 8 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर सके जल्दी आउट हो गए। एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल डटे रहे। पहले उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इसके बाद अंत में 145 गेंदों पर अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया।

वें 208 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को 350 रनों का लक्ष्य दिया।

ब्रेसवेल ने लगाया शतक

जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर डेवोन काॅनवे 10 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए। इसके बाद फिन एलेन और हेनरी निकोलस ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन फिन एलन 40 और निकोलस 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे।

लेकिन इसके बाद माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड की वापसी कराई।दोनों ने सातवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ले आकर आए। सेंटनर 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट गिरते रहे लेकिन ब्रेसवेल ने हार नही मानी और लड़ते रहे। वें अंतिम ओवर में आउट हुए। उन्होंने 140 रनों की पारी खेली।

वें आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शादुल ठाकुर ने एलबीडब्ल्रयू आउट किया। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम 337 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 हासिल किए।

ALSO READ: “अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है” शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक तो विराट कोहली और केएल राहुल पर बने ऐसे मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से जीता भारत

भारतीय टीम के हाथ से ये मैच निकल चूका था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेजी से बीच के ओवरों में रन बना रहे थे। हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को मार पड़ रही थी, इसी बीच रोहित शर्मा ने मास्टरस्ट्रोक खेला और सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर आए, मोहम्मद सिराज ने आते ही 2 विकेट निकाले और न्यूजीलैंड को प्रेशर में डाल दिया।

न्यूजीलैंड की टीम ने थोड़े देर के बाद खुद को संभाला और फिर उसी गति से रन बनाना शुरू किया। अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड को 21 रनों की जरूरत थी और गेंद थी शार्दुल ठाकुर के हाथ में, शार्दुल ठाकुर ने पहले गेंद पर छक्का खाया उसके बाद दूसरी गेंद वाइड रही, लेकिन दबाव में शार्दुल ठाकुर ने गजब की वापसी की और अगली ही गेंद पर माइकल ब्रेसवेल को अंतिम गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत ने 12 रनों से ये मैच जीता।

ALSO READ:“आखिर ये खेल ही क्यों रहा है….” Rohit Sharma फिर सस्ते में हुए आउट तो आगबबूला हुए फैंस, लगा दी हिटमैन की क्लास

श्रेयस अय्यर के बाद अब ये खिलाड़ी भी टीम से हुआ बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

IND vs NZ

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले खबर आई थी कि भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के वजह से एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए है.

अब न्यूजीलैंड को भी मैच से पहले एक झटका लगा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी भी चोट के वजह से पहले एकदिवसीय से बाहर हो गए हैं.

टाॅम लाथम ने बताया वजह

एकदिवसीय सीरीज से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लेथम ने कहा है कि,

‘दुर्भाग्य से ईश सोढ़ी पहले मैच में चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाएंगे.’

आप से बता दें कि न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान टाॅम लेथम है. वही टेस्ट की कप्तानी का भार टीम साउदी को दिया गया है. ईश सोढ़ी की कमी न्यूजीलैंड को खूब महसूस होगी. 30 साल के ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 19 टेस्ट, 39 वनडे और 88 टी20 मैच खेल चुके हैं. इन टेस्ट में उनके नाम 54 विकेट, वनडे में 51 विकेट और टी20 में कुल 111 विकेट दर्ज हैं.

ALSO READ:IND vs NZ: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया में हुए 3 बड़े बदलाव, लंबे समय बाद इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी

केन विलियमसन और टिम साउथी होंगे बाहर

भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन खेलते नही दिखेंगे. वही टेस्ट टीम के कप्तान टीम साउथी भी इस सीरीज में नही खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम के हिस्सा थे इसलिए उनको भारत के खिलाफ आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड इन दोनो दिग्गज खिलाडियों के ना होने से भारत के सामने थोड़ी सी कमजोर नजर आएगी.

ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली

ALSO READ:Team India के पास है दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका, बस करना होगा यह काम!

IND vs NZ: टॉस के दौरान ही न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भारत के लिए कही ऐसी बात जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल

TOM LATHAM

टाॅम लाथम: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले श्रीलंका के साथ खेली गई सिरीज़ में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस सिरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी.

भारत दुनिया की सबसे मजबूत टीम में से एक: टॉम लाथम

टाॅस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि,

‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है, थोड़ी सूखी है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम रोशनी के नीचे गेंदबाजी करना चाहते हैं और स्कोर का बचाव करना चाहते हैं. हमने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह अलग चुनौती है. गति को जारी रखना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. टीम में भावना वास्तव में अच्छी है. हम तीन बदलाव के साथ उतरे हैं. टीम में हार्दिक वापस आ गया है, शार्दुल वापस आ गया है. सुर्यकुमार यादव और ईशान भी खेल रहे हैं.’

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लाथम ने कहा है कि,

‘हम पहले गेंदबाजी करते. अच्छी सतह लगती है. भारत में वे काफी अच्छे हैं. हम पाकिस्तान श्रृंखला से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह अन्य लोगों के लिए एक अवसर है. हम भारत आना पसंद करते हैं और वह सब अनुभव करना पसंद करते हैं जो देश प्रदान करता है. अधिकांश दस्ते ने काफी अच्छी संख्या में खेल खेले हैं. आज तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतर रहे हैं.’

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा को खलेगी इस भारतीय खिलाड़ी की कमी, अकेले ही छीन लेता है कंगारुओं से मैच

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टाॅम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ALSO READ:IND vs NZ: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया में हुए 3 बड़े बदलाव, लंबे समय बाद इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी

IND vs NZ: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया में हुए 3 बड़े बदलाव, लंबे समय बाद इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी

team INDIA WON TOSS

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ गुरूवार से शुरू हो रही है। सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पिछले मैच की तुलना में भारतीय टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। भारतीय टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है, तो वहीं हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है।

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका मिला

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में मौके नहीं मिले थे। उस सीरीज में केवल अंतिम मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था। लेकिन इस सीरीज के पहले ही मैच में दोनों खिलाड़ियों को मौका मिल गया है।

जहां सूर्यकुमार यादव को इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिला है। वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं ईशान किशन को के एल राहुल की जगह मौका मिला है। वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

ईशान किशन की मैच में खेलने की पुष्टि रोहित शर्मा ने कल ही प्रेस कांफ्रेंस में कर दी थी। वह पहली बार भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट मैच में नंबर 5 पर खेलते हुए नजर आएंगे।

वाशिंगटन सुंदर को भी मिला मौका

इस सीरीज के पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है। वह अक्षर पटेल की जगह खेलते हुए नजर आएंगे। सुंदर पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ नंबर 7 पर जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी करनी होगी। सुंदर के अलावा इस मैच में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव खेलते हुए नजर आएंगे।

इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से टाॅम लाॅथम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज़ से टिम साउथी और केन विलियमसन ने आराम लिया। जिनकी जगह टीम की पूरी जिम्मेदारी टाॅम लाॅथम पर होगी। न्यूजीलैंड की टीम में टाॅम लाॅथम के अलावा डेवोन काॅनवे, ग्लेन फीलिप्स और हेनरी निकोलस पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।

ALSO READ:टूट कर भी सरफराज खान ने तोड़ दिया गेंदबाजों का गुरूर, कोच ने भी सिर झुका किया सलाम, देखें VIDEO

प्लेइंग इलेवन –

भारतीय टीम –

Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Ishan Kishan(w), Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Washington Sundar, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Mohammed Shami

न्यूजीलैंड टीम –

Finn Allen, Devon Conway, Henry Nicholls, Daryl Mitchell, Tom Latham(w/c), Glenn Phillips, Michael Bracewell, Henry Shipley, Mitchell Santner, Lockie Ferguson, Blair Tickner

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा को खलेगी इस भारतीय खिलाड़ी की कमी, अकेले ही छीन लेता है कंगारुओं से मैच

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में फिर दिखेगा नया कप्तान, टीम का हुआ ऐलान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

INDIA vs NEWZELAND

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। नई साल में भारतीय टीम को अपने ही घरेलू मैदान में छह बड़ी सीरीज खेलनी है। बता दें यह सभी सीरीज आईपीएल 2023 से पहले खेली जाएंगी। हालांकि इसकी शुरुआत 18 जनवरी से न्यूजीलैंड का भारत दौरे के साथ हो जाएगी। जिसके लिए कीवी टीम ने कई बड़े फेरबदल किए हैं और नियमित कप्तान को आराम देते हुए इस खिलाड़ी को नया कप्तान बनाया है।

केन विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान

न्यूजीलैंड को भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में नहीं बल्कि उनकी जगह टॉम लाथम को नया कप्तान बनाया गया है।

बता दें केन विलियमसन ने पिछले हफ्ते टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है और अब वह वनडे और T20 सीरीज की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

विलियमसन के अलावा यह खिलाड़ी भी हुए बाहर

भारत दौरे पर केन विलियमसन ही नहीं बल्कि दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी आराम दिया गया है। बता दें न्यूजीलैंड को भारत के दौरे से पहले पाकिस्तान का दौरा करना है। जहां यह दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद भारत के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया गया है।

टीम सऊदी को हाल ही में न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और उनके वर्क लोड को देखते हुए उनके खिलाफ यह फैसला हुआ है।

Read More : IND vs BAN: “ये ओवर स्मार्टनेस का नतीजा है” भारतीय टीम पर मंडरा रहा हार का खतरा तो भड़के फैंस केएल राहुल को लगाई फटकार

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.

Read More : जयदेव उनादकट से पहले इन 3 खिलाड़ियों की हुई थी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी, 2 तो धोनी का बने शिकार

IND vs NZ: सीरीज पर कब्ज़ा करने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ लेते हुए बोले टॉम लेथम, कहा- ‘IPL की वजह से हमारे में..’

IND vs NZ: सीरीज पर लब्ज करने के बाद 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' लेते हुए बोले टॉम लेथम, कहा- 'IPL की वजह से हमारे में..'

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज ( IND VS NZ) का तीसरा मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। लेकिन टीम इंडिया 50 ओवर होने से पहले ही ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया ने 47.3 ओवर्स में 219 रन बनाए। बदले में न्यूजीलैंड टीम 18 ओवर पर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन ही बना सकी थी। बारिश से खेल बिगाड दिया। लेकिन सीरीज न्यूजीलैंड ने 1-0 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज के लिए टीम के खिलाडी टॉम लेथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पूरे समूह के लिए सीरीज अच्छी रही: टॉम लेथम

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में टॉम लेथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच टॉम लेथम ने कहा,

“यह पूरे समूह के लिए और व्यक्तिगत रूप से भी एक अच्छी श्रृंखला थी। थोड़ी शर्म की बात है कि मुझे अगले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। हमने आज सुबह शानदार गेंदबाजी की। सही लंबाई मारो और सतह से कुछ गति प्राप्त की और उन्हें उस कुल तक सीमित कर दिया। फिन ने अपने सामान्य आक्रामक तरीके के मामले में अनैच्छिक भूमिका निभाई”।

Also Read: IND vs NZ: ‘मेरे टी20 और वनडे में इतने भी खराब आकंड़े नही..’, हर्षा भोगले के सवाल पर ऋषभ पंत ने दिखाई अपनी हेकड़ी

आईपीएल को लेकर टॉम लेथम ने कही ये बात

टॉम लेथम ने मैच को लेकर कहा कि गेंद इधर उधर घूम रही है। मिशेल की ताऱीफ करते हुए टॉम लेथम ने कहा कि उन्होंने शानदार खेल खेला। टॉम लेथम ने कहा कि,

“गेंद इधर-उधर घूम रही थी और इसने सही लेंथ से काफी कुछ किया। मिशेल ने भी शानदार काम किया। बहुत से खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का साथ निभाया है, खासकर आईपीएल में इसलिए कुछ दोस्ताना बातें होती हैं। निश्चित रूप से हमारे लिए ठंडा नहीं है लेकिन उनके लिए बहुत ठंडा है (मुस्कुराते हुए)”।

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से एडम मिल्ने और डायल मिशेल ने तीन तीन विकेट लिए हैं।

Also Read: IND vs NZ: न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद फूटा शिखर धवन का गुस्सा, कहा- ‘बांग्लादेश जा रहे वहा मौसम….’

IND VS NZ: “इस ठाकुर के हाथ काट दो” भारत की हार के बाद भड़के फैंस, शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

IND vs NZ

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज (IND VS NZ) का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 7 विकेटे से जीत लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया अब 0-1 से पीछे है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए. बदले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से मैच आसानी से जीत लिया.

भारत की बल्लेबाजी रही शानदार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. भारत के दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को काफी अच्छी शुरुआत दी. भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद ही आसानी से रन बनाया. ओपनर्स के अलावा श्रेयस अय्यर ने 80, तो संजू सैमसन ने 36 और वाशिंगटन सुंदर ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

इन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 306 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य रखा.

न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों ने खत्म कर दिया पूरा मैच

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. न्यूजीलैंड को शुरुआती 3 झटके बहुत जल्दी लग गये. लेकिन उसके बाद टॉम लाथम और केन विलियमसन ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई और भारत को मैच में वापस आने का कोई मौका ही नहीं दिया.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 94 रन बनाए तो टॉम लाथम ने 145 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं भारत की तरफ से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

उमरान मलिक के अलावा शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 40वें ओवर में मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के झोली में डाल दिए. जिसके बाद भारत के हारते ही फैंस का गुस्सा शार्दुल ठाकुर को लेकर सातवें आसमान पर पहुंच गया.

आइए नजर डालते हैं कैसे फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ALSO READ: IND VS NZ: “उसकी गेंद ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया, टॉम लाथम ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे खतनाक गेंदबाज, हुए नतमस्तक

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/LatestAsiannews/status/1596078688378159104?s=20&t=ve3v2Pwo4Z1bD0h0A8NU3A

ALSO READ: IND vs NZ: “उसकी वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना” कप्तान केन विलियमसन ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के हार की वजह

IND vs NZ: “उसकी वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना” कप्तान केन विलियमसन ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के हार की वजह

KANE WILLIAMSON

केन विलियमसन: भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज ( IND VS NZ) का पहला मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकट खोकर 360 रन बनाए। बदले में न्यूजीलैंड टीम ने 47.1 ओवर में ही 309 रन तीन विकेट खोकर बनाए हैं। कीवी टीम ने 17 गेंद पहले ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। जीत के बाद न्यूजीलैड के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) ने बल्लेबाजी के लिहाज से पिच को अच्छा बताया।

लाथम द्वारा अविश्वसनीय प्रदर्शन: केन विलियमसन

कप्तान केन विलियमसन ने बल्लेबाज टॉम लाथम की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। कप्तान केन विलियमयन ने कहा

“आधे रास्ते में मैंने सोचा कि यह एक प्रतिस्पर्धी कुल था। विकेट थोड़ा टर्न होने लगा था। और क्रॉस-सीमर्स इससे थोड़ा बाहर हो गए। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि इस मैदान पर अगर आप साझेदारी करते हैं तो आप किसी भी चीज का पीछा कर सकते हैं। लाथम द्वारा अविश्वसनीय दस्तक रही। हम बीच में इस ओवर और उस ओवर के बारे में बात कर रहे हैं। और फिर उसने बस एक स्विच फ्लिक किया। ये एक अविश्वसनीय पारी थी”।

आगे अपनी बातचीत में केन विलियमसन ने कहा

“ड्रॉप-इन पिच वाले इस मैदान पर अगर आप अच्छी और सीधी गेंदबाजी करते हैं तो गेंद को थोड़ा सा दूर ले जाना मुश्किल हो सकता है। एक या दो ओवर में उसने एक स्विच फ्लिक किया। हमने इतना बड़ा ओवर फेंका और वह चलता रहा। मैंने अब तक जितने भी विशेष वनडे नॉक देखे हैं उनमें से एक”।

Alao Read : हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज में इस घातक टैलेंट को किया बर्बाद, अब वनडे में शिखर धवन से है आखिरी उम्मीद, वरना खत्म समझो करियर

यह बहुत अच्छा विकेट है: केन विलियमसन

मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी को लेकर केने विलियमसन ने पिच को बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छा बताया। केन विलियमसन ने कहा

“यह बहुत अच्छा विकेट था। जैसा कि हमने देखा, स्पिन ने बड़ी भूमिका निभाई। जीत हासिल कर अच्छा लगा। जब हमने इसे इस तरह से मुड़ते हुए देखना शुरू किया, तो आप कई तरह की बातें सोचते हैं। लेकिन मुझे लगा कि तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया है। योगदान देना अच्छा लगा। टॉमी के साथ वह जिस तरह से चल रहा था, बस उसे पूरा करने की कोशिश की। दूसरे छोर पर होना और इसे देखना बेहद खास है”।

Also Read : हरभजन सिंह ने कहा टी20 विश्व कप जीतना है तो राहुल द्रविड़ की जगह ये खिलाड़ी हो टीम इंडिया का नया कोच