RISHABH PANT

न्यूजीलैंड दौरा आज समाप्त हो रहा गया है. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया. इससे पहले हुए टी-ट्वेंटी सीरीज को भारत ने अपने नाम किया था. टी20 सीरीज हो या एकदिवसीय सीरीज भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला शांत रहा है. तीसरे एकदिवसीय से पहले क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से कुछ मुद्दों पर बात की जहाँ वह असहज होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

क्या कहा है ऋषभ पंत

हर्षा भोगले से हुए साक्षात्कार में ऋषभ पंत ने कहा कि मैं ओपनिंग करना चाहता हूँ.ĺ ऋषभ ने यहां कहा कि,

‘मैं टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करना चाहूंगा, जबकि वनडे में नंबर 4 या 5 सही है और टेस्ट में मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करता हूं. लेकिन कोच और कप्तान किस तरह से टीम के लिए बेहतर सोचते हैं, उसपर चीज़ें निर्भर करती हैं. मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं अच्छा करने की कोशिश करता हूं.’

बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने जब कहा कि आपके टेस्ट में नंबर बढ़िया हैं, लेकिन वनडे और टी-20 में इतने बेहतर नहीं हैं. जिसपर ऋषभ पंत ने कहा कि,

‘व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरे नंबर इतने भी बुरे नहीं हैं, मैं अभी 24-25 साल का ही हूं और ऐसे में अभी तुलना करना सही नहीं है. जब मैं 30-32 का होऊंगा, उस वक्त इस तरह की तुलनाएं की जा सकती हैं. इस दौरान ऋषभ पंत कुछ खफा होते हुए दिखे और हर्षा भोगले को जवाब देते हुए उनकी टोन में बदलाव आया.’

यहाँ देखें वीडियो

ALSO READ:तीसरे वनडे के लिए वसीम जाफर ने बताई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, कहा इस वजह से नहीं मिलेगा संजू सैमसन को मौका

कैसा है पंत का करियर

ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 66 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमें उन्होंने 22.43 की औसत से 987 रन बनाया है. वही एकदिवसीय क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 30 मैचों में 34 की औसत से 865 रन बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत अपने अलग ही जोन में रहते हैं. ऋषभ ने अभी तक भारत के लिए 31 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाया है.

ALSO READ:IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में इस घातक खिलाड़ी का खेलना हुआ पक्का! अकेले दम पर दिलाएगा जीत

Published on November 30, 2022 11:34 pm