WASIM JAFFER

भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच कल क्राइस्टचर्च में सुबह सात बजे से खेला जाएगा. भारत एकदिवसीय सीरीज जीत नही सकता लेकिन यह मैच जीतकर सीरीज बराबर जरूर करवा सकता है. इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि तीसरे वनडे के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होने वाला है. इस सवाल भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी राय रखी है.

वसीम जाफर ने चुनी अपनी टीम

दूसरे वनडे में संजू सैमसन के जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई और चयन आयोग पर कई तरह के सवाल भी उठे थे. इसका जवाब भारतीय कप्तान शिखर धवन ने दिया था. शिखर ने कहा था कि,

‘दीपक हुड्डा हमें गेंदबाजी का छठा विकल्प देते हैं इसीलिए उन्हें शामिल किया गया है.’

अब इस विषय पर बोलते हुए वसीम जाफर ने कहा है कि,

‘आप चाहते हैं कि संजू प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों, लेकिन फिर से यह मैच कहना चाहूंगा कि अगर मैनेजमेंट ने 6 गेंदबाज के विकल्प के बारे में सोचती है तो फिर संजू का खेलना मुश्किल हो जाएगा. यही कारण है कि आप छठे गेंदबाज विकल्प की ओर जाते हैं तो आप दीपक हुड्डा की ओर देखते हैं, लेकिन अगर आप बल्लेबाज के बारे में सोचते हैं तो फिर संजू सैमसन की ओर देखते हैं.’

वसीम जाफर का प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन/ दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शार्दूल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी पैसो की बारिश, महेंद्र सिंह धोनी को है सबसे ज्यादा जरूरत

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक.

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रैसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी.

ALSO READ: तीसरे वनडे से पहले टिम साउथी ने टीम इंडिया को दी चेतावनी कहा- “आगे का तो पता नहीं लेकिन अभी…..”

Published on November 29, 2022 10:08 pm