Placeholder canvas

IND vs BAN: “ये ओवर स्मार्टनेस का नतीजा है” भारतीय टीम पर मंडरा रहा हार का खतरा तो भड़के फैंस केएल राहुल को लगाई फटकार

केएल राहुल: भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 513 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय फैंस और खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज पहले पारी के तरह प्रदर्शन करके जल्दी ही बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी आलआउट करके मैच जीत लेंगे. लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश ने ऐसी शुरूआत करी है कि भारत को हार का खतरा भी सताने लगा है. 513 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लंच तक बांग्लादेश की टीम ने बिना विकेट खोए 109 रन का स्कोर बना लिया है.

भारत पर मंडराने लगा है हार का खतरा

बांग्लादेश का सलामी बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. शान्तो और जाकिर हसन की जोड़ी शतकीय साझेदारी कर चुकी है. नजमुल हसन के बाद जाकिर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जाकिर ने 101 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. अपनी पारी में वह सात चौके लगा चुके हैं.

उन्होंने शान्तो के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली है. डेब्यू मैच में ही जाकिर शानदार बल्लेबाजी की है और बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी है.

इन दोनों के शानदार बल्लेबाजी के वजह से भारत को अब हार का खतरा सता रहा है. इस वजह से फैन्स भारतीय कप्तान केएल राहुल पर भड़क रहे हैं.

ALSO READ: जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाजी करता था ये भारतीय गेंदबाज, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में अब तक नहीं दिया मौका !

फैंस कप्तान केएल राहुल पर निकाल रहे हैं गुस्सा

https://twitter.com/shivayyee/status/1603982436001800192?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1603982436001800192%7Ctwgr%5Ec0a408914a880cb54dc8fe2dce2cdbb5ea25b631%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjagrancricket.com%2Fcricket%2Find-vs-ban-1st-test-4th-day-lunch%2F

कैसा था तीसरे दिन का खेल

कल सुबह भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. कल सुबह भारत ने पहले बांग्लादेश को 150 रन पर आलआउट किया. पहली पारी में भारत को 254 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई, लेकिन भारत ने फाॅलो नही खिलाया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपनी दूसरी पारी 258 पर घोषित कर दिया और बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे.

ALSO READ: भारत-बांग्लादेश मैच के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, आईपीएल खेलना भी मुश्किल