Placeholder canvas

World Cup Prize Money: पैसों के मामले में फुटबॉल और IPL के आगे चिल्लर है टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, जानिए कितना है अंतर

World Cup Prize Money: पैसों के मामले में फुटबॉल और IPL के आगे चिल्लर है टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, अंतर जान उड़ जायेंगे होश

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की उलटी गिनती अब शुरु हो चुकी है, इसी महीने की 16 तारीख से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुम्भ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरु हो जायेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी जिसमें दुनिया भर की 8 टीमें आपस में भिड़ेंगी। इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफआई करेगी और फिर असली वर्ल्ड कप की चैंपियन बनाने के लिए जंग शुरू हो जाएगी।

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट की प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फुटबॉल वर्ल्ड कप और IPL के सामने टी20 वर्ल्ड कप की ये प्राइज मनी कितनी एकदम मामूली है? तो आइये जानते हैं पूरी डिटेल्स।

फीफा वर्ल्ड कप के आगे फीका है ये प्राइज मनी

इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद फीफा वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। 13 नवंबर को मेलबर्न में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा, इसके बाद 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप का बिगुल बज जायेगा। 20 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जहां कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर रखी गई है, वहीं फुटबॉल की प्राइज मनी 440 मिलियन डॉल है।

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को जहां भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम के खाते में 367 करोड़ रुपए से भी ज्यादा आएंगे। क्रिकेट में फाइनल में हारने वाली टीम को जहां 6.5 करोड़ रुपए से संतुष्ट होना पड़ेगा, वहीं फुटबॉल फाइनल हारने वाली टीम लगभग 261 करोड़ रुपए की राशि ले जाएगी। वहीं बात आईपीएल की करें तो खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी।

आईपीएल जीतने पर मिलते हैं इतने पैसे

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग क्रिकेट यानी आईपीएल से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तुलना करें तो प्राइज मनी के मामले में वह यहाँ भी काफी पीछे है। आईपीएल 2022 में चैंपियन बनी गुजरात टाइंटस को 20 करोड़ रुपये मिले थे। फाइनल में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ का चेक मिला था।

तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी। उसे 7 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं एलिमिनेटर में हारने वाली लखनऊ को 6.5 करोड़ से संतोष करना पड़ा था। यानी आईपीएल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को वर्ल्ड कप की उपविजेता जितने पैसे मिलते हैं।

ALSO READ: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिसकी खूबसूरती के आगे क्लीन बोल्ड हुए पृथ्वी शॉ? गरबा के धुनों पर नाचते आए नजर

आईपीएल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और फूटबाल की प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 45.71 करोड़ रूपये
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 3592 करोड़ रूपये
आईपीएल की कुल प्राइज मनी- लगभग 20 करोड़ रूपये

ALSO READ: “भारत को मिल गया दूसरा जहीर खान” इस भारतीय गेंदबाज को पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने बताया दूसरा जहीर खान

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों की कराई टीम में एंट्री

टी20 विश्व कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों की कराई टीम में एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरु होने से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से बाहर हो गए है। लगातार बड़े टूर्नामेंट्स से पहले चोटिल हो जाने पर इस बार बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बयान जारी किया है, जिसमे बताया कि बुमराह अभी पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं।

लेकिन सभी को शक हो चूका है कि बुमराह अब आईपीएल (IPL) के ही स्टार है। वहीं दूसरी तरफ़ भारतीय खेमे की गेंदबाज़ी यूनिट को मजबूत बनाने की कवायद शुरु हो चुकी है। बुमराह के बाद ये दो तेज़ तर्रार गेंदबाज़ को टीम इंडिया में शमिल किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन दोनों के बारे में।

टीम इंडिया के साथ ये 2 तेज़ गेंदबाज़ भी ऑस्ट्रेलिया की भरेंगे उड़ान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया के साथ उड़ान भरेंगे। क्योंकि मुख्या कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के दल जसप्रीत बुमराह और नेट गेंदबाजों के बैक-अप के रूप में कम से कम दो अतिरिक्त पेसर ले जाएंगे ताकि बड़े टूर्नामेंट की तैयारी की जा सके। बुमराह के चोटिल होने के बाद निश्चित तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच के बीच अभी काफी चर्चा होनी है।

साउथ अफ्रीका सीरीज में बने हैं बुमराह का ऑप्शन

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे में नियमित तेज़ और मुख्या गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को मौजूदा साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। मालूम हो कि सिराज ने भारत के लिए 5 टी20 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं आईपीएल 2022 के सबसे तेज़ गेंदबाज़ रहे उमरान मलिक (Umran Malik) ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। जम्मू एक्सप्रेस उमरान ने इस साल आईपीएल के 14 मैचों में 22 विकेट भी झटके थे। जिसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मुका दिया गया था। स्पीड ही उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत है।

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2022: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं जसप्रीत बुमराह, सौरव गांगुली ने बताया कब तक करेंगे मैदान पर वापसी

भारत की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 के बाद नीली जर्सी को अलविदा कह देगा ये भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ 1 ओवर में जीता देता है भारत को हारा हुआ मैच