टी20 विश्व कप 2022 के बाद नीली जर्सी को अलविदा कह देगा ये भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ 1 ओवर में जीता देता है भारत को हारा हुआ मैच
टी20 विश्व कप 2022 के बाद नीली जर्सी को अलविदा कह देगा ये भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ 1 ओवर में जीता देता है भारत को हारा हुआ मैच

दिनेश कार्तिकः टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) 2022 की शुरूआत 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)  में होने जा रहा हैं। 12 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ को 13 नवंबर को नया विजेता मिल जाएगा। भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ करेगी जहां भारत (INDIA) अपने पिछले 10 विकेट से मिली हार का बदला लेने उतरेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी हैं। जहां हमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा हैं। लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा रहने वाला हैं जिसके लिए यह टूर्नामेंट आखिरी टूर्नामेंट रहने वाला हैं। इसके बाद यह खिलाड़ी सन्यास का मन बनाने वाला हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

दिनेश कार्तिक के लिए होगा यह आखिरी टी20 विश्व कप

भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (DIENSH KARTHIK)  जो 2019 के वनडे विश्व कप के बाद भारतीय टीम से बाहर ही चल रहे थे। वह आईपीएल का हिस्सा लगातार बने रहे थे, लेकिन साल 2022 के आईपीएल (IPL) ने उनके करियर को एक नई उड़ान दे दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के लिए खेलते हुए उनका सीजन काफी शानदार रहा जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बुलावा आया।

तब से लेकर दिनेश कार्तिक भारत के हर दौरे में खेले गए टी20 टीम का हिस्सा हैं। वह एशिया कप (ASIA CUP) और अब टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) के लिए भी चयनित हैं। लेकिन यह विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप साबित हो सकता हैं। दिनेश कार्तिक अभी 37 साल के हैं।

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (RISHABH PANT) से लगातार उनकी तुलना होती रही हैं। अभी तो दिनेश का रोल टीम को अच्छी फिनिशिंग देना हैं। लेकिन युवा खिलाड़ियों के रहने से युवाओं को पहला मौका दिया जाएगा। जिसके चलते कार्तिक सन्यास का मन बना सकते हैं।

टी20 विश्व कप 2007 की विजेता टीम का हिस्सा थे कार्तिक

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप सिर्फ एक ही बार अपने नाम किया हैं। जो कि 15 साल पहले 2007 में हुआ था। दिनेश कार्तिक साल 2007 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। दिनेश 15 साल बाद भी सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो टीम का हिस्सा बनें हुए हैं उनके साथ वाले सारे सीनियर खिलाड़ियों ने सन्यास ले लिया हैं।

साल 2022 के वर्ल्ड कप का हिस्सा बनकर जब कार्तिक मैदान में उतरेंगे तो वह यही जुनून लेकर उतरेंगे की भारत को फिर से विजेता बनवा सकें। इस वक्त कार्तिक का टीम में जो रोल हैं फिनिशिंग का वह काफी अहम हैं। कार्तिक अपने फिनिशिंग से ही भारत को विजेता बनवा सकते हैं। कार्तिक ने अब तक भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1026 रन, 98 वनडे में 1752 और 51 टी20 मैचों में 598 रन बनाए हैं।

Published on October 1, 2022 1:54 pm