Placeholder canvas

रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को टीम से कर दिया था बाहर, अब बीच मैदान पर उसी के साथ कर दी ये हरकत

Rohit-Sharma-and-Ishan-Kishan-min

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले पारी में ताजा समाचार लिखे जाने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 459 रन पर 8 विकेट था. विकेट ना मिलने के वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा परेशान होकर अपने खिलाड़ी को तमाचा दिखाने पर मजबूर हो गए.

रोहित शर्मा ने दिखाया तमाचा

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम वापसी की राह देख रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के मंसूबो पर पारी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 के पार पहुंच गई है. विकेट ना मिलने के वजह रोहित शर्मा कुछ परेशान नजर आ रहे थे.

इसी बीच पानी का अवकाश हुआ. पानी पिलाने के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन आए. ईशान ने एक पानी की बोलत रोहित शर्मा के तरफ फेंकी लेकिन वह नीचे गिर गया. इस पर रोहित शर्मा ने ईशान को तमाचा दिखा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/IconicKohIi/status/1633749883005071362?s=20

ALSO READ: IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा के इस चाल में फंसे कंगारू, हुए 480 रनों पर आउट नहीं तो 600 रनों के पार होता आंकड़ा

यहां हारे तो फाइनल गया

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए भारत को बार्डर-गावस्कर के चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट जीतती है तो उसे सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगा. लेकिन अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट हार जाती है तो उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना पड़ेगा.

अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट हरा देती है तो वह सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया से ओवल में फाइनल खेलेगी. लेकिन अगर न्यूजीलैंड एक भी टेस्ट ड्रा करवाती है, तो भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

ALSO READ:सपना गिल के बाद एक और विवाद में फंसे पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया

“बोझ उतर गया” कैमरून ग्रीन ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया अपने डेब्यू शतक का पूरा श्रेय

CAMERON GREEN

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन लगातार आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 480 रनों के आंकड़े तक पहुंचाया।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने शतक लगाने के बाद एक बड़ा बयान दिया।

शतक को बताया विशेष शतक

कैमरून ग्रीन ने दूसरे दिन 114 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 18 चौके शामिल रहे। उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर मैच के बाद कहा कि

“जब आपकी पीठ से शतक लगाने का बोझ उतर जाता है, तो फिर आप एक टेस्ट क्रिकेटर की तरह महसूस करते हैं। इसलिए यहां शतक जड़ना शानदार रहा। यह मेरे लिए विशेष है।”

कैमरून ग्रीन ने आगे कहा कि

“यह वास्तव में विशेष पारी है। मुझे लगता है कि थोड़ा भाग्य ने भी मेरा साथ दिया, जिससे मैं 70 से 80 और फिर 90 रन तक तेजी से पहुंचा। इससे मुझे थोड़ा मदद मिली और मुझे शतक के बारे में सोचने का ज्यादा समय नहीं मिला।”

आपको बता दें कि उन्होंने अपना शतक दूसरे दिन लंच के बाद पूरा किया था। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि

“निश्चित तौर पर लंच पर शतक के करीब (95 रन) होने से ऐसा लगा कि वह 40 मिनट जैसे एक घंटा 40 मिनट हों। लेकिन मैं ख्वाजा के साथ बल्लेबाजी कर रहा था और पूरे समय दूसरे छोर पर मेरे साथ एक अनुभवी खिलाड़ी था। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इससे मुझे काफी मदद मिली।”

ALSO READ: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अचानक बदल गया टीम का कप्तान, इस दिग्गज को सौंपी गई कप्तानी!

उस्मान ख्वाजा के साथ निभाई 207 रनो की साझेदारी की

आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन ने साल 2020 में भारत के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने तब से लेकर अब तक 20 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 7 अर्द्धशतक लगाए, लेकिन पहली दफ़ा उन्होंने अपने अर्द्धशतक को शतक में तब्दील किया। इसके पहले उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन था।

कैमरून ग्रीन ने दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 207 रन जोड़े। उनकी इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथ टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की इस दमदार जोड़ी को आर अश्विन ने तोड़ा था, जिन्होंने विकेटों के पीछे ग्रीन को आर श्रीधर के हाथों कैच कराया। वें 114 रन बनाकर आउट हुए।

ALSO READ: IND vs AUS: कौन है टीम इंडिया का नया उपकप्तान, बीच मैच में बना भारत का नया कप्तान, फिर इस फैसले से पलट दिया था मैच का रुख

IND vs AUS: दूसरे दिन अश्विन ने कुछ ऐसे लगाया विकेटों का छक्का, 1 ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को आउट कर ऐसे कराई भारत की मैच में वापसी

ashwin wickets

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया तो वही दूसरे दिन भी कंगारू टीम के बल्लेबाज जबरदस्त तरीके से दिखाई दिए और उन्होंने भारत को पहली पारी में 480 रनों का स्कोर दिया। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन के खत्म होने पर 36 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं।

उस्मान औऱ ग्रीन ने किया बल्लेबाजों को तंग

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बना लिए पहले दिन जहां उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वही टीम में चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे।

दूसरे दिन का मुकाबला उस्मान और कैमरून ने आगे बढ़ाया साझेदारी करके 208 रनों की पार्टनरशिप की इस बीच कैमरन ने अपने टेस्ट करियर का जहां पहला शतक जड़ा तो वहीं उन्होंने 114 रन बनाने का काम किया। वही उस्मान ने 180 रनों की पारी खेली।

Read More : IND W vs AUS W: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल का जंग, जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते हैं फ्री लाइव

अश्विन ने तोड़ी कंगारू टीम की कमर

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए मैदान पर तरसाया।

अश्विन ने गेंदबाजी की बागडोर को संभालते हुए पहले ग्रीन को चलता बंद किया और फिर उस्मान ख्वाजा को 180 रन पर पटेल ने आउट किया। वही इस मैच के बाद अश्विन ने फैंस को खूब बधाई दी।

Read More : भारतीय चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को टीम से कर दिया बाहर, अब अपनी कप्तानी में जिताया ये खिताब

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की रगों में बह रहा है पाकिस्तानी खून, ऑस्ट्रेलियाई लड़की से की शादी फिर कराया धर्म परिवर्तन

USMAN KHAWAJA WIFE

इस समय दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 180 रनो की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ख्वाजा अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। आईये जानते हैं इस खबर के बारे में…..

अपनी गर्लफ्रेंड का धर्म परिवर्तन कराया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Usman Khawaja (@usman_khawajy)

36 उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज है। वें काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड रचेल मैकलेंघन से निकाह किया था। रचेल ने तब धर्म परिवर्तन किया था। यानी शादी से पहले रचेल ने इस्लाम अपनाया था, जिसके बाद दोनों की शादी इस्लामिक रिति रिवाज से हुई थी। उम्र में ख्वाजा से 9 साल छोटी रचेल कैथोलिक क्रिस्चियन हैं। दोनों ने साल 2016 में सगाई की थी। ख्वाजा और रचेल की एक बेटी है।

आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा मूल रूप से पाकिस्तान के इस्लामाबाद के रहने वाले है। उनका परिवार कई सालों पहले पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड रचेल मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की ही रहने वाली है। दोनों ने अलग अलग धर्म के होने के बाबजूद शादी की। दोनों के परिवार दोनों की शादी से काफी खुश नजर आए।

ALSO READ:सपना गिल के बाद एक और विवाद में फंसे पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया

अहमदाबाद में खेली ऐतिहासिक पारी

अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अब तक उस्मान ख्वाजा ने बड़ी ही जबरदस्त पारी खेली है। उन्होंने पहली पारी में 180 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 21 चौके लगाए। उन्होंने पिच पर 8 घंटे से अधिक बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान 422 गेंदों का सामना किया। जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा (गेदों के लिहाज से) सबसे बड़ी पारी रही है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को जमकर थकाया।

उस्मान ख्वाजा के अलावा पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने भी जबरदस्त पारी खेली। 23 वर्षीय ग्रीन ने अपन करियर का पहला शतक लगाते हुए 114 रन बनाए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 193 रन जोड़े। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

ALSO READ: IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा के इस चाल में फंसे कंगारू, हुए 480 रनों पर आउट नहीं तो 600 रनों के पार होता आंकड़ा

IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा के इस चाल में फंसे कंगारू, हुए 480 रनों पर आउट नहीं तो 600 रनों के पार होता आंकड़ा

ind vs aus 4th test day 2 report

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना कहर जारी रखते हुए भारत को 480 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी का खेल शुरू किया है और दूसरे दिन के समाप्त पर भारत का स्कोर  36/0 का है।

480 रनों पर समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी समाप्त कर ली है जहां टीम ने भारत को 480 रनों का लक्ष्य दिया है आज ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू किया था तो वहीं उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांच विकेट के लिए 208 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई आउट होने से पहले कैमरन ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया

वहीं 170 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की शानदार पारी खेली आज के बाद ऑस्ट्रेलिया को 387 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना लिए थे चायकाल के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू करके आउट किया और वह 422 गेंदों में 180 रन बनाने में कामयाब हुए, जिसके बाद नाथन और टॉड मर्फी ने 70 रनों की साझेदारी की।

अश्विन ने माफी को एलबीडब्ल्यू और फिर भी उनको कोहली के हाथों कैच करवाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त कर दिया। वही बात अगर गेंदबाजी की करें, तो बता दे शमी ने दो विकेट लेने का काम किया तो वही जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन ने लिए हैं, जिन्होंने अपना पांच विकेट हॉल पूरा करते हुए 6 विकेट लेने का काम किया।

Read MoreIND vs AUS: अंतिम वनडे इस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, कैमरन ग्रीन का कटेगा पत्ता

चेतेश्वर पुजारा ने बदला मैच

481 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने अपनी शुरुआत कर दी है। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन क्रीज पर जमे हुए हैं तो वहीं दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक  36/0 रन बनाने का काम किया है।

दरअसल भारतीय टीम को उस्मान ख्वाजा का विकेट तब मिला जब चेतेश्वर पुजारा को रोहित शर्मा की जगह थोड़े समय के लिए टीम की कप्तानी मिली उन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती दी और अक्षर पटेल की गेंद पर भारत को उस्मान ख्वाजा का सफल विकेट मिला, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गये

Read More : WTC Points Table: फाइनल की जंग हुई और रोचक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ ड्रा तो इस टीम की FINAL में पक्की होगी जगह!

जानिए कौन जीतेगा चौथा टेस्ट मैच, टॉस के साथ ही तय हो गई विजेता टीम

IND vs AUS 3RD TEST DAY 3 REPORT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। गुरुवार से सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू हो गया। यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच है। यदि यह मैच भारतीय टीम जीत लेती है, तो टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

वहीं यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मुकाबला जीतती है, तो टीम 2003-04 के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज ड्रॉ कर पाएगी। हालांकि मैच के पहले दिन ही नतीजा तय हो गया है कि यह टेस्ट मैच कौन जीतेगा। आईये जानते हैं इस बारे में।

टाॅस जीतने वाली टीम मैच हारती है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन यह मैच भारतीय टीम जीती थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम यह मैच भी हार गई।

इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह टेस्ट मैच टीम इंडिया हार गई। इन तीनों टेस्ट मैचों में जिस कप्तान ने टाॅस जीता है वह टीम मैच हार गई। अब चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टाॅस जीता है, जिसके मुताबिक अब चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम जीत सकती है।

ALSO READ:WPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भड़क उठी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग 

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की सपोर्टिव

इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा मैदान की पिच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीरीज़ में अब तक हुए तीन टेस्ट मैचों की पिच पूरी तरह से स्पिनरों के सपोर्टिव थी, लेकिन अब चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां पिछले तीन टेस्ट मैचों तुलना में पिच बिल्कुल अलग है।

अहमदाबाद की पिच पर थोड़ी घास छोड़ गई और यहां पिच की पिछले मैचों की पिच की तरह ज्यादा सूखी भी नहीं है। यह पिच बल्लेबाजों की सपोर्टिव है। जो हमें पहले दिन के खेल के दौरान देखने को भी मिला। पहले दिन ही उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया और अंत तक नाबाद रहे।

ALSO READ: चौथे टेस्ट के बीच इस खिलाड़ी को टीम से निकाल भेजा गया घर, बाहर होते ही खोली टीम की पोल

“वो भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहा था और मै…” शतकीय पारी खेलने के बाद उस्मान ख्वाजा ने इस खिलाड़ी को दिया इस पारी का श्रेय

उस्मान खवाजा

उस्मान ख्वाजा: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ। मैच में टाॅस आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहले दिन टीम के कप्तान के फैसले को सही भी साबित किया और पहले दिन उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए और पहले दिन अपना दबदबा बनाया।

उस्मान ख्वाजा ने लगाया शानदार शतक

आस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन ओपनर उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले दिन 103 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी यह पारी बड़ी ही शानदार पारी रही। उनकी इस पारी के बाद उन्होंने कहा, कि इस पारी में बहुत सारी भावनाएं हैं। आज के मुकाबले में शतक बनाना एक लंबी यात्रा रही है। आप एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रूप में हमेशा ऐसा करना चाहते हैं। यह बहुत खास है।

उस्मान ख्वाजा ने आज के खेल के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

“हेड ने नई गेंद को अच्छे से खेला। वह जमकर कुटाई कर रहा था। दूसरे छोर से इसे देखना काफी अच्छा था। यह इतना अच्छा विकेट था कि मैं अपना विकेट नहीं देना चाहता था। यह किसी भी चीज़ से ज्यादा एक मानसिक लड़ाई थी। आपको इसे लंबे समय तक करते रहने की जरूरत है। मेरे दाहिने हाथ में हेलमेट था, मैंने ग्रीन को हाई फाइव के बजाय सिर्फ मुझे गले लगाने को कहा।”

ALSO READ:रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा, पूर्व कोच के बयान को बताया बकवास

स्मिथ और हेड ने दिया उस्मान ख्वाजा का साथ

आपको बता दें कि पहले दिन आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने टीम को पहले अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद लंच के पहले ट्रेविस हेड और मानस लाबुशेन आउट हो गए। इनके आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए।

इन दोनों बल्लेबाजों ने पिच गूठां गाढ़ा लिया और दूसरे सेशन में बिना विकेट गंवाए जमकर बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इसके बाद स्मिथ आउट हो गए लेकिन ख्वाजा खड़े रहे।

स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर टिके हुए हैं।

ALSO READ: IND vs AUS: “कुलदीप यादव की हाय लगी है”, चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय गेंदबाजों ने टेके घुटने तो फैंस ने जमकर कोसा

IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा के शतक की वजह से पहले ही दिन बैकफुट पर पहुंची भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक बनाये 255 रन

IND vs AUS 4th TEST DAY 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। इस आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 255/4 रन बनाएं हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा अच्छी रही। जहां टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली तो वहीं मार्नस लाबुशेन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली है।

तो वहीं पीटर हैंड्सकाम्ब ने 27 गेंदों पर 17 रन बनाए टीम के लिए पहले दिन हाई स्कोरर रहे उस्मान ख्वाजा ने 103 वहीं कैमरून ग्रीन ने पहले दिन नाबाद 49 रन बनाए। अगर बात गेंदबाजी की करें तो मोहम्मद शमी ने दो अश्विन ने एक और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया है

Read More : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौर का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किस समय खेले जायेंगे सभी मैच

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन।

Read More : “अतिथि देवो भव:, हम मेहमान को घर बुलाते हैं और फिर…” ऑस्ट्रेलिया के 1 पारी और 132 रनों से हारने के बाद भारतीय फैंस ने किया ट्रोल मीम्स देख नही रुकेगी हंसी

IND vs AUS: ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा’….60 रन बनाने वाले Usman Khawaja ने इंदौर की पिच पर बल्लेबाजी के बाद भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

usman khawaja

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 108 रन का टोटल खड़ा कर पाई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े आसानी से रन बनाया.

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 रन पर 4 विकेट था. पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाया.

पिच पर क्या बोले उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ने मैच के बाद कहा कि

‘मुझे यकीं नहीं हो रहा कि मैं इस पिच पर अपनी योजना के अनुसार खेल पाया. मैने स्कोर करने का प्रयास किया. जब स्कोरिंग का अवसर मिला तो शॉट्स खेले और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया. मार्नस के साथ साझेदारी करना अच्छा था. ऐसा लगा कि नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना सबसे कठिन समय था.’

इंदौर की पिच को लेकर उस्मान ख्वाजा ने कहा कि

‘यह आसान विकेट नहीं है. यह पिच सुबह और दोपहर में स्पिन कर रही थी. जिससे साफ पता चलता है कि ये स्पिन के अनुकूल विकेट है. हालांकि इसके बेहतर होने की उम्मीद है. इस बारे में कल हम और जान पाएंगे.’

ALSO READ:KL RAHUL की जगह प्लेइंग इलेवन में मिला मौका तो शुभमन गिल ने ड्रेसिंग रूम में ही उड़ाया राहुल का मजाक

स्वीप शाॅट पर क्या बोले उस्मान ख्वाजा

मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा ने स्वीप शाॅट का शानदार इस्तेमाल किया और रन बनाए, लेकिन वह अंत में स्वीप खेलते हुए आउट होकर पवेलियन लौट गए. दोनों टीमों में उस्मान ख्वाजा ने सबसे अच्छा खेल दिखाया.

स्वीप शॉट को लेकर ख्वाजा ने अपना प्लान बताते हुए कहा कि

‘मैं ज्यादातर लेंथ बॉल पर स्वीप करता हूं. मैन आज रुक-रुक कर स्वीप का इस्तेमाल किया.’

उस्मान ख्वाजा रवींद्र जडेजा के खिलाफ स्वीप शॉट खेलते हुए मिड विकेट एरिया में शुभमन गिल को कैच देकर आउट हुए हैं.

ALSO READ: IND vs AUS: पहले ही दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने, बल्लेबाज हुए पस्त तो गेंदबाजों की हुई पिटाई, जीत के करीब पहुंचे कंगारू

उस्मान ख्वाजा के सामने ही हिंदी में अश्विन को सलाह देने लगे Virat Kohli, पूरी बात सुनने के बाद ख्वाजा ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन, देखें वीडियो

USMAN

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चल रहा है जो दिल्ली के मैदान पर खेला जा रहा है. बताया जाता है कि इस ग्राउंड में विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़े बेहद ही शानदार है. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि विराट कोहली दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेल सकते हैं.

आपको बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) रविचंद्रन अश्विन को हिंदी में उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए टिप्स देते नजर आ रहे हैं जिस पर उस्मान ख्वाजा ने बेहद ही धमाकेदार रिएक्शन दिया है.

Virat Kohli की हिंदी भाषा समझ गए ख्वाजा

दरअसल खेल के मैदान पर भले ही मुकाबला चल रहा हो या फिर मुकाबला रुका हुआ हो विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा अपने अतरंगी अंदाज़ की वजह से कैमरामैन की नजर में आ जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. क्रीज पर सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा जब बल्लेबाजी कर रहे थे इस दौरान रविचंद्रन अश्विन उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे जो उन्हें बार-बार आउट करने की लगातार कोशिश कर रहे थे.

इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने हिदीं में कहा कि ‘यह बॉल मार रहा था‘. विराट की बात उस्मान ख्वाजा को समझ में आ गई और वह मुस्कुराने लगे.

खिलखिला कर हंसने लगे कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) को जैसे ही ये आभास हुआ कि उस्मान ख्वाजा उनकी बात समझ गए तो कोहली भी खिलखिलाकर हंसने लगे और इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे फैन खूब पसंद कर रहे हैं और लोग इस पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि दूसरे मुकाबले में उस्मान ख्वाजा को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक पाया. उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 81 रन बनाए.

ALSO READ: IND vs AUS: “मेरे L*& पर नंबर 1 और 2 बल्लेबाज” 3 विकेट लेने के बाद सोशल मीडिया पर छाए अश्विन, हरभजन सिंह का जमकर बना मजाक

खराब स्थिति में है ऑस्ट्रेलियाई टीम

अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो बल्लेबाजी क्रम में कोई खास कमाल देखने को नहीं मिला. डेविड वॉर्नर 15, लबूशेन 18 रन बना पाए.

वहीं ये दूसरी बार हुआ जब रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ को बिना कोई खाता खोले पवेलियन भेजा. ऐसे में यह उम्मीद है कि एक बार फिर से टीम इंडिया इस मुकाबले पर कब्जा जमा सकती है.

ALSO READ:IND vs AUS, STATS: मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी