Placeholder canvas

मैदान पर चश्मा लगाकर खेलने वाले ये 5 क्रिकेटर हैं एक नंबर के चालाक, कई बार बल्ले से पेश कर चुके हैं नमूना

jack leach

खेल के मैदान पर ऐसे कम ही खिलाड़ी होते हैं जो चश्मा लगा कर उतरते हैं, क्योंकि आज के समय में लेंस का जमाना है जहां खिलाड़ियों को चश्मा लगाते काफी कम ही देखा जाता है. इसके बावजूद भी जिन्हें ज्यादा समस्या होती है वह चश्मे के साथ मैदान पर उतरते हैं. आज हम आपको पांच ऐसे मौजूदा क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मैदान पर चश्मा पहन कर खेलते हैं.

टॉड मर्फी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया था, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट केएल राहुल के नाम लिया था. यह खिलाड़ी मैदान पर जब भी उतरते हैं तो इनकी आंखों में चश्मा लगा होता है, जिनकी कातिलाना गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को कई दफा जित दिलाई है.

अबरार अहमद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर खिलाड़ी जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट से ही हर किसी को दीवाना बना दिया था. यह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनकी आंखों में चश्मा लगा होता है और उनका यह अंदाज उनके चाहने वालों को भी काफी पसंद आता है, जिन्होंने अभी तक अपने करियर 5 टेस्ट मैच में 34 विकेट हासिल कर लिए हैं.

इमाम उल हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी जो अपनी टीम के लिए ओपनर भी हैं. उन्होंने 21 टेस्ट, 59 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले. इतना ही नहीं 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, जो मैदान पर अक्सर चश्मा लगाकर उतरते हैं.

मुनीबा अली

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर खिलाड़ी भी मैदान पर चश्मा पहन कर उतरती है, जो साउथ अफ्रीका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खूब सुर्खियों में आई थी. इस दौरान उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 102 रन की शतकीय पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरने का काम किया था.

जैक लीच

इंग्लैंड टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच एशेज 2019 सीरीज के दौरान चर्चा में आए थे. दरअसल ये खिलाड़ी भी मैदान पर चश्मा लगाकर उतरने के लिए पहचाने जाते हैं जिन्हें कई दफा बैटिंग करने के दौरान देखने में परेशानी भी होती है.

ALSO READ:Harmanpreet Kaur ने पार की बदतमीजी की सारी हदें, तीसरा वनडे हारने के बाद वायरल हो रहा है ये वीडियो

मुझसे शादी करोगे? लाइव शो में लड़की ने किया प्रपोज तो सबके सामने ही कुछ ऐसा कह गया पाकिस्तानी क्रिकेटर

मुझसे शादी करोगे? लाइव शो में लड़की ने किया प्रपोज तो सबके सामने ही कुछ ऐसा कह गया पाकिस्तानी क्रिकेटर

Girl proposes Imam-ul-Haq : क्रिकेट को लेकर जुनून और क्रिकेटर्स को लेकर दीवानगी के किस्से भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि सरहद पास के मुल्कों में भी हैं। हैरतअंगेज किस्सों के बीच एक चर्चा हाल में पाकिस्तान के लाइव शो में देखने को मिली। जहां पर पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक़ (Imam-ul-Haq) बतौर मेहमान पहुंचे थे। लेकिन वहां शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जोकि चर्चा का हिस्सा बन गया।

इस खूबसूरत लड़की ने खिलाड़ी को शादी के लिए पूछ लिया। जिसपर क्रिकेटर पहले शर्म से लाल हो गया और उसके बाद जवाब दिया। जानिए क्या कहा खिलाड़ी ने…

इमाम उल हक ने कहा आपको मेरी मम्मी के पास जाना होगा

Girl proposes @ImamUlHaq12 in comedy show ‘Hasna Mana Hai’

VC: @geonews_urdu#Cricket #ImamulHaq #CricketTwitter pic.twitter.com/JN7bMnGAME

— Cricket Room (@cricketroom_) May 12, 2022

26 वर्षीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक जियो न्यूज के एक शो जिसका नाम ‘हसना मना है’ में पहुंचे थे। तब ही शो देखने आई दर्शक दीर्घा में बैठी एक लड़की ने इमाम उल हक को शादी के लिए प्रपोज करते हुए कहा “क्या आप मुझसे शादी करोगे?” जिसके बाद खिलाड़ी चंद सेकेंड के लिए शांत रह गए और फिर इसके बाद इमाम के चेहरे पर बड़ी स्माइल आ गई और उन्होंने कहा कि “मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं?”

जिसके बाद फिर लड़की ने कहा “प्लीज, ना मत कहना, मेरी इज्जत रख लिजिए”। जिसके बाद इमाम उल हक ने कहा कि आपको मेरी मम्मी के पास जाना होगा। वही इसका जवाब बेहतर दे सकतीं हैं। उनका जवाब सुनकर लड़की ने कहा कि इमाम “आप हां तो कीजिए, मैं किसी से भी बात कर लूंगी”।

ALSO READ:कोच और कप्तान मिलकर बर्बाद कर रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर, हर सीरीज़ में पानी पिलाते ही आता है नजर

बाबर आज़म के निकाह के बाद करेगे ही शादी करेगे इमाम उल हक

Imam Ul Haq

इमाम उल हक ने कहा कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। अभी कम से कम एक से डेढ़ साल तक वो शादी नही करेंगे। क्रिकेटर ने कहा कि अभी उनका पूरा फोकस उनके करियर पर है और वो अभी क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। वहीं इमाम उल हक ने कहा कि पहले बाबर आज़म शादी करेंगे, उसके बाद ही वो इन सब के बारे में सोचेंगे।

बता दें, इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके इंजमाम उल के भतीजे हैं। पाकिस्तानी टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हाल ने वनडे इंटरनेशनल करियर से साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी।

इमाम उल हक 14 टेस्ट, 49 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में इमाम उल हक के नाम 855 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में 9 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2321 रन बनाए हैं। जिसमें बेस्ट स्कोर 151 रन है।

ALSO READ: IND vs ZIM: ‘क्या अपनी जर्सी मुझे दे सकते हो शिखर धवन’ फैन के इस सवाल पर गब्बर ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन, देखें वीडियो

मुझसे शादी करेंगे? लाइव शो में लड़की के प्रपोजल पर शरम से लाल हुआ पाकिस्तानी क्रिकेटर, दिया ऐसा जवाब

मुझसे शादी करेंगे? लाइव शो में लड़की के प्रपोजल पर शरम से लाल हुआ पाकिस्तानी क्रिकेटर, दिया ऐसा जवाब

Girl proposes Imam-ul-Haq : क्रिकेट को लेकर जुनून और क्रिकेटर्स को लेकर दीवानगी के किस्से भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि सरहद पास के मुल्कों में भी हैं। हैरतअंगेज किस्सों के बीच एक चर्चा हाल में पाकिस्तान के लाइव शो में देखने को मिली। जहां पर पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक़ (Imam-ul-Haq) बतौर मेहमान पहुंचे थे। लेकिन वहां शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जोकि चर्चा का हिस्सा बन गया। इस खूबसूरत लड़की ने खिलाड़ी को शादी के लिए पूछ लिया। जिसपर क्रिकेटर पहले शर्म से लाल हो गया और उसके बाद जवाब दिया। जानिए क्या कहा खिलाड़ी ने…

इमाम उल हक ने कहा आपको मेरी मम्मी के पास जाना होगा

Girl proposes @ImamUlHaq12 in comedy show ‘Hasna Mana Hai’

VC: @geonews_urdu#Cricket #ImamulHaq #CricketTwitter pic.twitter.com/JN7bMnGAME

— Cricket Room (@cricketroom_) May 12, 2022

26 वर्षीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक जियो न्यूज के एक शो जिसका नाम ‘हसना मना है’ में पहुंचे थे। तब ही शो देखने आई दर्शक दीर्घा में बैठी एक लड़की ने इमाम उल हक को शादी के लिए प्रपोज करते हुए कहा “क्या आप मुझसे शादी करोगे?” जिसके बाद खिलाड़ी चंद सेकेंड के लिए शांत रह गए और फिर इसके बाद इमाम के चेहरे पर बड़ी स्माइल आ गई और उन्होंने कहा कि “मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं?” जिसके बाद फिर लड़की ने कहा “प्लीज, ना मत कहना, मेरी इज्जत रख लिजिए”। जिसके बाद इमाम उल हक ने कहा कि आपको मेरी मम्मी के पास जाना होगा। वही इसका जवाब बेहतर दे सकतीं हैं। उनका जवाब सुनकर लड़की ने कहा कि इमाम “आप हां तो कीजिए, मैं किसी से भी बात कर लूंगी”।

ALSO READ:आईपीएल में पैसे कमाने के लालच में भारत के लिए मुसीबत बने ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप के पहले बढ़ी चिंता

बाबर आज़म के निकाह के बाद करेगे ही शादी करेगे इमाम उल हक

Imam Ul Haq

इमाम उल हक ने कहा कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। अभी कम से कम एक से डेढ़ साल तक वो शादी नही करेंगे। क्रिकेटर ने कहा कि अभी उनका पूरा फोकस उनके करियर पर है और वो अभी क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। वहीं इमाम उल हक ने कहा कि पहले बाबर आज़म शादी करेंगे, उसके बाद ही वो इन सब के बारे में सोचेंगे।

बता दें, इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके इंजमाम उल के भतीजे हैं। पाकिस्तानी टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हाल ने वनडे इंटरनेशनल करियर से साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी।

इमाम उल हक 14 टेस्ट, 49 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में इमाम उल हक के नाम 855 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में 9 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2321 रन बनाए हैं। जिसमें बेस्ट स्कोर 151 रन है।

ALSO READ: IPL 2022 Orange & Purple Cap: आईपीएल के 65वें मैच बाद भी भारतीय खिलाड़ी पड़ रहे हैं विदेशी खिलाड़ियों पर भारी, खतरे में बटलर का ऑरेंज कैप