Placeholder canvas

गौतम गंभीर ने अपनी 97 रनों की पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं बना पाया था विश्व कप 2011 फाइनल में शतक

GAUTAM GAMBHIR & MS DHONI

गौतम गंभीर: साल 2011 भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक यादगार और ऐतिहासिक साल है। उस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 सालों का इंतज़ार खत्म करते हुए क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता था। भारत ने उस साल विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

उस मैच में भारत की ओर से गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी। वें महज 3 रन से शतक बनाने से चूक थे। अब गौतम गंभीर ने 12 साल बाद उस पारी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर इस समय चल रही भारत और श्रीलंका की एकदिवसीय सीरीज में स्टार स्पोर्ट्स के लिए काॅमेंट्री कर रहे हैं। वें पहले वन-डे मैच में जतिन संप्रू के काॅमेंट्री कर रहे थे। जहां साल 2011 क्रिकेट विश्व कप की यादें ताजा की जा रही थी। गौतम गंभीर ने उस मैच में खेली 97 रनों की पारी को याद किया।

गौतम गंभीर ने कहा,

“उस दौरान एमएस धोनी बहुत मददगार थे, क्योंकि वो चाहते थे कि मैं शतक बनाऊं। वो हमेशा चाहते थे कि मैं शतक बनाऊं। उन्होंने मुझे ओवरों के बीच में भी कहा कि ‘अपना शतक बनाओ, अपना समय लो और इसमें जल्दबाजी मत करो। अगर जरूरत पड़ी तो मैं रनरेट में तेजी ला सकता हूं।”

ALSO READ: 379 रन बना Prithvi Shaw ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में आज तक ये कारनामा नहीं कर सके हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा

गंभीर ने नहीं मानी सलाह

लेकिन उस मैच में एम एस धोनी की सलाह का उस समय गौतम गंभीर पर कोई असर नहीं पड़ा और वो 97 रन पर आउट हो गए और उनके आउट होने के बाद युवराज सिंह ने बाद में फिनिशिंग टच दिया। वहीं, गंभीर के बाद धोनी ने भी नाबाद 91 रनों की पारी खेली और लांग ऑन के ऊपर से विजयी छक्का लगाकर भारत को छह विकेट से जीत दिला दी।

इस जीत के साथ भारत ने 28 साल के विश्व कप के इंतजार को खत्म किया। उस मैच में 91 रनों की पारी खेलने वाले एम एस धोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जबकि टूर्नामेंट में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।

अब इस साल भी भारत में क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत करने जा रहा है। भारतीय टीम इस साल भी साल 2011 के इतिहास को दोहराना चाहेंगे।

ALSO READ: Shakib Al Hasan ने फिर दिखाई दादागिरी, चप्पल पहनकर मैदान में पहुंचे, अंपायर से करने लगे बहस

गौतम गंभीर के 97 रनों पर भारी पड़ गई महेंद्र सिंह धोनी के 91 नॉट आउट रनों की पारी? GAUTAM GAMBHIR ने दिया ये जवाब

MS DHONI & GAUTAM GAMBHIR WORLD CUP 2011

साल 2011 भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं। उस साल विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। उस खिताब के फाइनल में एसएस धोनी ने 91 रन और गौतम गंभीर ने शानदार 97 रनों की पारी खेली थी। गौतम गंभीर की उस पारी को आज भी कोई नहीं भूल पाया है। उनकी इस पारी पर अभी हाल ही में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

धोनी नहीं पूरा भारत जीता था विश्व कप

गौतम गंभीर ने हाल ही में एक न्यूज बेबसाइट को इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने एमएस धोनी और उनकी पारी की तुलना के बारे में बात की। जहां उन्होंने कहा,

‘क्या फर्क पड़ता है इससे लाइमलाइट किसको मिलती है, किसको नहीं मिलती है। अलटिमेटली वर्ल्डकप तो पूरी टीम जीती है। एम एस धोनी या अकेले गौतम गंभीर तो वर्ल्ड कप जीते नहीं। पूरे 15 लोग जीते हैं वर्ल्डकप पूरा देश जीता है वर्ल्ड कप। 15 लोगों ने मिलकर एक सपना पूरा किया है।’

गौतम गंभीर ने आगे कहा,

‘लाइमलाइट किसको मिलती है किसको नहीं मिलती आप उन चीजों के लिए ना तो खेलते हो और ना ही खेलना चाहिए। मैं कभी भी उन चीजों के लिए नहीं खेला हूं। अलटिमेटली पूरा देश जीता था वर्ल्ड कप। पूरे देश ने इस जीत का जश्न मनाया था ये ज्यादा मायने रखता है। ये बात बिल्कुल मैटर नहीं करती कि किसको लाइमलाइट मिली।’

ALSO READ: रविचंद्रन अश्विन ने बताया चेतेश्वर पुजारा या श्रेयस अय्यर कौन था बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज का असली हकदार

गौतम गंभीर ने खेली थी जुझारू पारी

वही आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने फाइनल में 97 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए ।उन्होंने पहले विराट कोहली के साथ पारी संभाली थी। फिर बाद में धोनी के साथ साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गए थे। वें लासिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

उनके आउट होने के बाद धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाया था। धोनी की उस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था।

ALSO READ: भारत को अकेले ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, मोहम्मद कैफ ने किया दावा

2011 विश्व कप विजेता खिलाड़ी पर चला सरकार का हंटर, 2 बैंक खाते सीज कर 52 लाख किए गये जप्त, अभी 10 करोड़ की होगी वसूली

world cup 2011

पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल और उनकी कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ यूपी रेरा ने बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण ने मुनाफ पटेल के दोनों बैंक खाते सीज कर दिया गया है। अधिकरण ने मुनाफ के करीब 52 लाख रूपए जप्त किए हैं। उनकी कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद के निर्देशकों के खिलाफ भी कार्यवाही जारी है। आखिर क्या है, इसके पीछे की बड़ी वजह चलिए बताते हैं।

इस वजह से उठाया गया यह बड़ा कदम

जिला प्रशासन ने यूपी रेरा की आरसी पर कार्यवाही करते हुए पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी मुनाफ पटेल के बैंक खाते को सीज कर दिया है। हालांकि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि प्रोजेक्ट पूरा समय पर नहीं करने पर खरीदारों ने यूपी रेरा से शिकायत की थी। जिसके बाद एक्शन लिया गया आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने आरसी जारी कर दी थी। जिला प्रशासन के पास बिल्डर के पास यूपी रेरा के करीब 10 करोड़ की 40 से अधिक आरसी लंबित हैं।

अधिकारियों ने दिया बड़ा बयान

दरअसल अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है कि क्रिकेटर मुनाफ पटेल कंपनी में डायरेक्टर हैं। नोएडा और गुजरात में एक्सिस बैंक की 2 शाखाओं में पूर्व क्रिकेटर के दो खातों को सीज कर आरसी की धन वसूली की गई है। जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास ने बताया है कि

‘इस मामले में दादरी तहसील की टीम ने वसूली का प्रयास किया, लेकिन बिल्डर ने पैसे नहीं दिए. इसके बाद तहसील की टीम ने विधिक सलाह लेने के बाद कंपनी के निदेशकों से वसूली शुरू कर दी.’

Read More : ये हैं दुनिया के सबसे आलसी क्रिकेटर, मैदान पर साफ झलकती है सुस्ती, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

साल 2011 में भारत को जिताया था वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने साल 2006 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक टोटल 13 टेस्ट शतक वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम पर जहां 35 विकेट तो वही वनडे में 36 विकेट और T20 में 4 विकेट शामिल हैं। मुनाफ पटेल वनडे वर्ल्ड कप 2011 वाली टीम का हिस्सा थे।

Read More : “वो टी10 में आग लगा देगा” दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया टी10 का सबसे खतरनाक क्रिकेटर

गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा कहा 2011 विश्व कप से पहले मुझसे कही गई थी ये हैरान करने वाली बात

गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा कहा 2011 विश्व कप से पहले मुझसे कही गई थी ये हैरान करने वाली बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने टी20 विश्व कप 2011(WORLD CUP 2011) को लेकर बड़ा खुसाला किया है. उन्होंने बताया कि उस दौरान सेमीफाइनल मैच में सीनियर खिलाड़ियों से उनकी क्या बातचीत हुई थी. कुछ दो या तीन सीनियर खिलाड़ियों ने उनसे कहा था कि ये वर्ल्ड कप जीतकर 1983 की बात को खत्म करो.

गौतम गंभीर(GAUTAM GAMBHIR) ने इस बातचीत में कहा कि वो किसी को खत्म करने की बजाय भारत का नाम रोशन करना चहाता थे और लोगों को खुश करना चहाते थे. टीम इंडिया ने साल 1983 में पहली बार कपिल देव(KAPIL DEV) की कप्तानी में लॉड्स के मैदान में वर्ल्ड कप जीता था.

हमें उनके नाम खत्म करना है

गौतम गंभीर(GAUTAM GAMBHIR) ने इंडियन एक्सप्रसे से सीनियर खिलाड़ियों के बारे में खुलासा करते हुए कहा, “दो या तीन सीनियर खिलाड़ी मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि हमें इस टूर्नामेंट को जीतना है, क्योंकि हमें साल 1983 की बात को खत्म करना है. हमे उनकी चीज़ों को खत्म करना है.”

सीनियर खिलाड़ियो को दिया था जवाब

गंभीर(GAUTAM GAMBHIR) ने अपनी बातचीत में आगे कहा,

“मैं यहां किसी को खत्म करने नहीं आया हूं. मैं यहां किसी की लाइन को छोटा करने नहीं आया हूं. मैं इसको अपनी लाइन बढ़ाने के लिए जीतना चहाता हूं. अगर मीडिया उन्हें 1983 से 2011 तक नौकरियां दे रहा है, तो यह मीडिया की समस्या है, हमारी नहीं.” हम इस वर्ल्ड कप को इसलिए जीतना चहाते हैं, क्योंकि हम अपने देश को खुश देखना चहाते हैं. यह वो चीज़ है जो भविष्य में बदलनी चाहिए.”

ALSO READ: Duleep Trophy: भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा ओपनर और जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा पेश की दावेदारी

फाइनल में गंभीर ने खेली थी अच्छी पारी

गौतम गंभीर ने 2011 के वर्ल्ड कप में टीम के लिए 122 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. गंभीर की इस पारी में 9 चौके शामिल रहे थे. गंभीर की इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 275 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर पाई थी.

ALSO READ: “जब मैंने केकेआर ज्वाइन किया उसके बाद सबको पता चला मै 2 साल से घर पर रोटियां नहीं सेक रहा था” भारतीय खिलाड़ी ने टी20 से नजरअंदाज किये जाने पर कही ये बात