Placeholder canvas

“ये दुर्भाग्य की बात है कि मै….” सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद को ही माना हार का जिम्मेदार, बोल गईं ये बड़ी बात

HARMANPREET KAUR POST MATCH

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से 172 रन का टोटल खड़ा किया.

जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 167 रन बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. आईए इस लेख में बताते हैं कि हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा.

क्या कहा हरमनप्रीत कौर ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,

‘इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती, जब मैं और जेमी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम जीत की लय में थे. लेकिन उसके बाद हारना, आज हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. जिस तरह से मैं रनआउट हुई उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती. प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था. हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की थी, नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं.’

इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,

‘हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हम शुरुआती विकेट गंवा दें. जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है. उसने हमें वह गति प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे. ऐसे प्रदर्शनों को देखकर खुशी होती है. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलते देख खुशी हुई. भले ही हम अपनी ताकत से नहीं खेले, हम सेमीफाइनल में पहुंचे. हमने वो आसान कैच दिए. जब आप जीतना चाहते हैं तो उन्हें लेना होगा. हमने मिसफील्ड किया. हम इन पाठों से केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते.’

ALSO READ: भारत ने तोड़ दिया था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, कप्तान हरमनप्रीत कौर की ये एक छोटी सी गलती पड़ी भारी, टीम इंडिया विश्व कप से हुई बाहर

हरमनप्रीत कौर की रनआउट बनी हार की वजह

173 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. दूसरी तरफ शेफाली वर्मा भी सिर्फ 9 रन बनाकर भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गई. इसके तुरंत बाद यास्तिका भाटिया एक चौका लगाकर पवेलियन लौट गई.

एक वक्त पर भारत का स्कोर 28 रन पर 3 विकेट था. लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. जहां एक तरफ जेमिमा ने 24 गेंदो में 6 चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली. वही दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाकर रन आउट हो गई.

ALSO READ:Team India के इस स्टार खिलाड़ी की बहन सोशल मीडिया पर बिकनी पहनके मचा रही तहलका, फोटो हो रही वायरल

भारत ने तोड़ दिया था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, कप्तान हरमनप्रीत कौर की ये एक छोटी सी गलती पड़ी भारी, टीम इंडिया विश्व कप से हुई बाहर

india lost semi with 5 runs

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से 172 रन का टोटल खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 167 रन बना सकी और मैच 5 रन से हार गई.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 173 रनों का लक्ष्य

इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम जब पहले बल्लेबाजी करने आई तो उनकी शुरूआत बेहद अच्छी रही. जहां एक तरफ सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 25 तो दूसरी तरफ बेथ मूनी ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. बेथ मूनी 37 गेंदो में 7 चौके और एक छ्क्के की मदद से 54 रन रनों की पारी खेली.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने भी तेजतर्रार पारी खेलते हुए 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एशले गार्डनर ने भी 18 गेंदो में 5 चौके की मदद से 31 रनों की पारी खेली. इन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 172 रनों की स्कोर खड़ा किया.

भारत के तरफ सबसे सफल गेंदबाज शिखा पांडे रही. शिखा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिया. इसके अलावा दीप्ती शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला.

ALSO READ: Team India के इस स्टार खिलाड़ी की बहन सोशल मीडिया पर बिकनी पहनके मचा रही तहलका, फोटो हो रही वायरल

भारत बना सका सिर्फ 167 रन

173 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. दूसरी तरफ शेफाली वर्मा भी सिर्फ 9 रन बनाकर भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गई. इसके तुरंत बाद यास्तिका भाटिया एक चौका लगाकर पवेलियन लौट गई.

एक वक्त पर भारत का स्कोर 28 रन पर 3 विकेट था. लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. जहां एक तरफ जेमिमा ने 24 गेंदो में 6 चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाकर रन आउट हो गई. अंत में दीप्ति शर्मा ने जरूर कुछ शाॅट लगाए थे लेकिन वह काफी नही था.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से आज एक बड़ी गलती हो गई, दूसरा रन लेते समय अंत में वो काफी स्लो हो गईं, उन्हें लगा कि वो आराम से पहुंच जायेंगी, लेकिन हिली ने अपने चौकन्ने अंदाज से गिल्ली बिखेर दी और भारतीय टीम की हार यहीं से तय हो गई.

ALSO READ: इन 3 महान भारतीय खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर हुई है जमकर ट्रोलिंग, एक को तो सरेआम नशेड़ी घोषित कर चुके हैं फैंस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले हरमनप्रीत समेत ये खिलाड़ी हुए बीमार, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन ये खिलाड़ी होगी नई कप्तान

Jemimah-Rodrigues-Ind-vs-Pak-T20-World-Cup

महिला क्रिकेट में इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप चल रहा है. अभी तक हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम चार मैचों मे तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को दो झटके एक साथ लगे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तबीयत खराब के वजह से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर हो गई हैं.

ऐसे बताया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर के जगह पर उपकप्तान स्मृति मंधाना कप्तानी करेंगी और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर के जगह स्नेह राणा को शामिल किया जाएगा.

स्मृति मंधाना होंगी कप्तान

भारत की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कप्तान बनाया जाएगा. स्मृति मंधाना इस समय शानदार फाॅर्म में हैं और उन्होंने सेमीफाइनल से पहले हुए दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया है. स्मृति मंधाना तो शानदार प्रदर्शन कर रही है इसमें कोई शक नही है लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट को हरमनप्रीत कौर की कमी जरूर महसूस होगी.

ALSO READ:IPL 2023 SRH Captain: सनराइजर्स हैदराबाद ने की कप्तान की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया काव्या मारन ने नया कप्तान

पूजा वस्त्राकर की जगह कौन लेगा?

भारत की प्रमुख गेंदबाज़ पूजा वस्त्राकर बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गई हैं. इस वर्ल्ड कप के अभी तक हुए सभी मैचों में पूजा ने हिस्सा लिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में औसतन 44.5 गेंदों पर दो विकेट लिए हैं.

पूजा को इनफ़ेक्शन की वजह से सांस लेने में परेशानी आ रही है. आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने बीसीसीआई की अपील पर उनकी जगह ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ स्नेह राना को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. स्नेर 24 टी 20 मैचों समेत 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं.

आज सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ भारत का मुकाबला होना है और अगर भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो वो फ़ाइनल पहुंच जाएगी. पिछली बार टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से हराया था.

ALSO READ: IND vs AUS : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा, इन 3 मैच विनर खिलाड़ियों की वापसी, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

IND vs AUS: वर्ल्ड कप में भिड़ने से पहले ही कप्तान ने बता दिया अपना पूरा प्लान, अब भारत की जीत पक्की!

IND VS AUS

एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है तो दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप खेल रही है. आयरलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस अहम मुक़ाबले से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि हमें भारत को हराने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. आइए इस लेख में जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने बयान में क्या कहा है.

मेग लैनिंग ने कही ये बात

साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 2020 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी. लैनिंग ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा,

‘मुझे नहीं लगता (कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ मैदान में उतरेगी). जब हम मैदान पर उतरेंगे और खेलेंगे तो दोनों टीमें एक-समान स्तर से शुरुआत करेंगी. बीते मैचों में जो कुछ भी नतीजा रहा हो, वह मायने नहीं रखेगा. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा और वैसा ही खेलेंगे जैसा हम चाहते हैं. भारत में भी हमने ऐसा ही किया था. इसलिए मैंने कहा कि यह शानदार मैच होगा, दो विश्व स्तरीय टीमें मैदान में खेलेंगी. वैसे भी मैच के दिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

ALSO READ:स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इस भारतीय खिलाड़ी पर से BCCI ने हटाया आजीवन प्रतिबंध, जल्द हो सकती है वापसी?

मेग लैनिंग को उम्मीद, कड़ा होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि मुंबई में पिछले साल दिसंबर में पांच मैचों की सीरीज में भारत को हराना उनकी टीम को प्रबल दावेदार नहीं बना देता. उन्होंने कहा कि मैच जीतने के लिए टीम सिर्फ 2-4 खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं है.

उन्होंने कहा,

‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं (ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है). हम (टीम) निश्चित रूप से एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. उनकी टीम शानदार है. उनकी टीम में भी कुछ मैच विजेता और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मुकाबला कड़ा होगा.’

ALSO READ: खत्म हुआ इस भारतीय गेंदबाज का करियर, टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन, 7 साल से बैठा है बाहर, अब संन्यास ही है आखिरी रास्ता

आईसीसी ने महिला टी20 की ताजा रैकिंग जारी की, रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार

icc rankings

इस समय दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं का टी20 विश्व कप टूर्नामेंट चल रहा है। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अपने प्रदर्शन की बदौलत चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी बीच टीम के खिलाड़ियों की आईसीसी रैकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।

भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार

मंगलवार को आईसीसी ने महिला क्रिकेट की नयी आईसीसी रैकिंग जारी की। जिसमे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। ताजा जारी रैकिंग में सबसे ज्यादा फायदा भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को हुआ है। जिन्होंने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 16 स्थान की छलांग लगाकर टाॅप 20 बल्लेबाजों की सूची में अपनी जगह बना ली है। वह अब टी20 रैकिंग में 20वें नंबर पर काबिज है।

ऋचा घोष के अलावा टाॅप 20 में भारत की कई और बल्लेबाज शामिल हैं। जहां उपकप्तान स्मृति मंधाना (तीसरे), शेफाली वर्मा (10वें), जेमिमा रोड्रिग्स (12वें) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13वें) स्थान पर बरकरार है। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों की रैंकिंग में, रेणुका ने 7 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ALSO READ:रोहित शर्मा को निकालना चाहते थे बाहर, अब बना रहे घिनौने वीडियो, प्रसाद ने इस भारतीय खिलाड़ी पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की खिलाड़ियों को हुआ फायदा

आईसीसी की ताजा रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तानी और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी जबरदस्त फायदा हुआ। जहां न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने 10वें से 7वें स्थान पर छलांग ली है। वह चार मैचों में आठ विकेट लेने के बाद पहली बार 700 रेटिंग अंक को पार कर दिया। उनके अलावा ऑलराउंडर अमेलिया केर ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16वें स्थान पर पहुंच गई है।

वही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईसीसी की रैंकिंग में फायदा हुआ है। पाकिस्तान की बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज मुनीबा अली 10 स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 64वें स्थान पर आ गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सुजी बेट्स ने भी दो पायदान की बढ़त हासिल की है। वह भी अब टाॅप 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गई है।

ALSO READ: रोहित शर्मा समेत इन 5 भारतीय कप्तानो को आज तक नहीं करना पड़ा किसी टेस्ट मैच में हार का सामना

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस खिलाड़ी को दिया सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा श्रेय, कहा जब भी वो जिम्मेदारी लेती हम जीतते हैं

HARMANPREET KAUR PRESS CONFRENSS

आज भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 विश्व कप का एक अहम मैच खेला गया, जिसमे भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से हरा दिया है. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 155 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 54 रन का स्कोर खड़ा किया था, तब तक मैच में बारिश ने दखल दे दी और भारत को DLS नियम से 5 रन से जीत मिल गई.

जीत के बाद क्या बोली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,

‘यह हमारे लिए एक अच्छा खेल था. स्मृति ने रन बनाए जो काफी अहम थे. जब भी वह हमें वह शुरुआत देती है, हमें हमेशा अच्छे अंक मिलते हैं. मैं बस वहां जाना चाहती थी और बीच में कुछ समय बिताना चाहती थी. यह (सेमीफाइनल में पहुंचना) बहुत मायने रखता है, हम इतने सालों से इतनी मेहनत कर रहे हैं और हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. आशा है कि हम अपना शत प्रतिशत देंगे. हम हमेशा उनके (ऑस्ट्रेलिया) खिलाफ अपने मैच का लुत्फ उठाते हैं. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा. हम बस जाना चाहते हैं और फ्री क्रिकेट खेलना चाहते हैं.’

ALSO READ: भारत से मिली हार के बाद टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद कप्तान लौरा डेलानी का फूटा गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ऐसी रही भारतीय बल्लेबाजी

इस मैच में टाॅस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में शानदार रही. दोनो बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई थी. जहां एक तरफ शेफाली वर्मा ने 24 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्द्धशतक बनाया.

स्मृति मंधाना ने 56 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली. स्मृति मंधाना ने अकेले दम पर भारत को 150 के पार पहुंचाया था जिसके वजह से भारत यह मैच जीत पाया.

ALSO READ: आयरलैंड पर मिली जीत के बाद जानिए अब महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में किस टीम से होगा भारत का मुकाबला

आयरलैंड पर मिली जीत के बाद जानिए अब महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में किस टीम से होगा भारत का मुकाबला

INDIA WOMEN

सोमवार को भारतीय महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह निश्चित कर ली है। टीम ने सोमवार को आयरलैंड को वर्षा बाधित मैच में 5 रन से शिकस्त देकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। जहां टीम का ग्रुप ए की टीम से होगा।

आस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से हो सकता है मुकाबला

भारतीय टीम इस समय ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर अपना सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। भारत से ऊपर इस ग्रुप में नंबर 1 स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। जिसका अंतिम मुकाबला पाकिस्तान की टीम से बचा हुआ है। इस मुकाबले में यदि इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो वह ग्रुप में नम्बर 1 पर फीनिश करेगी।

वहीं अगर ग्रुप ए की बात करें तो ग्रुप ए में नंबर 1 स्थान पर डिफेडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया काबिज है। टीम ने 4 मैचों में 4 जीत हासिल की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इनका ही पडोसी देश न्यूजीलैंड है। जिन्होंने 4 में से 3 जीत हासिल की है। अब यदि भारतीय टीम 1 पर खत्म करेगी तो न्यूजीलैंड और अगर 2 पर खत्म करेगी तो आस्ट्रेलिया से सामना करेगी।

ALSO READ:IND-W vs IRE-W: स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के बाद बारिश ने बचाई आयरलैंड की लाज, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब इस टीम से होगा मुकाबला

अब तक भारत का सफर शानदार रहा

अगर हम इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की। जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज को भी 6 विकेट से शिकस्त देकर लगातार दो जीत हासिल की थी।

हालांकि तीसरे टी20 मैच में भारत में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार मिली। इसके बाद टीम ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस मैथेड से 5 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम की निगाहें सेमीफाइनल जीतने पर होगी।

ALSO READ: Jasprit Bumrah को क्यों नहीं मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मैचों में टीम इंडिया में मौका, भारतीय टीम में वापसी की डेट हुई फाइनल

T20 WC 2023: रोमांचक मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर भड़की कप्तान हरमनप्रीत कौर, सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार

कप्तान हरमनप्रीत कौर, बताया कहां हुई गलती

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी20 विश्व कप में शानिवार को भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड टीम के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए जबाव में टीम इंडिया की निर्धारित 20 ओवर में 140 रन ही बना सके। मैच के अंत में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 11 रनों से शिकस्त दे दी। मैच में भारत की ओर से रेणुका सिंह ने 5 विकेट हासिल किए।

अच्छी शुरूआत को फिनिश नहीं कर सकी- हरमनप्रीत कौर

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी साधारण रही। टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शुरूआत अच्छी नहीं लेकिन टीम दोनों ही मौका पर सही ढंग से फीनिश नहीं कर सकी। यही कारण रहा कि टीम इंडिया अंत में लक्ष्य से 11 रन से पीछा रह गई। इसका जिक्र मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी किया और कहा,

“हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवर में, हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की और गति खो दी। बल्लेबाजी में हम अच्छा कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से रन रेट की जरूरत नहीं थी।”

हरमनप्रीत कौर ने मैच में 5 विकेट लेने वाली गेंदबाजी रेणुका सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा,

‘जब भी रेणुका गेंदबाजी कर रही हैं, हम विकेट की तलाश में हैं। उन्हें गेंदबाजी में मजा आता है। हम डीएलएस के बारे में भी बात कर रहे थे लेकिन लय के साथ जाना चाहते थे। बीच में जब बारिश आई तो हम 10-12 रन पीछे थे लेकिन हम मंधाना और घोष के साथ जानते थे, हम कभी-कभी जब आप पीछे होते हैं, तो आपको कमान संभालनी होती है, यही वह जगह है जहां हमने जेमी और मेरा विकेट गंवाया।’

ALSO READ:IND vs AUS: “निकाल फेंको इन्हें बाहर” दूसरे दिन ही बैकफुट पर पहुंचा भारत तो भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग, तो अक्षर पटेल की हुई तारीफ

रिचा और स्मृति की पारी काम नहीं आयी

मैच में 151 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की ओपनर शैफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जेमिमा भी 13 रन बनाकर आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सका और 4 बनाकर आउट हो गई। हालांकि स्मृति मंधाना टिकी रही।

उन्होंने रिचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 43 रनों की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 52 रन बनाए। इसके बाद रिचा घोष खड़ी रही। वें अंत तक 47 रन बनाकर नाबाद रही। लेकिन वें टीम को जीत नहीं सकी। अंत में भारतीय टीम को 11 रनों से हार मिली।

ALSO READ:“कुछ नहीं ये भारत को हराने की साजिस चल रही है” विराट कोहली के विवादित आउट होने पर भड़के भारतीय फैंस, जमकर निकाली ICC और अंपायर्स पर भड़ास

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल के ऐलान के बाद अब 5 टीमों के कप्तान का नाम आया सामने, जानिए किसे मिलेगी जिम्मेदारी

wipl 2 1674640315

4 मार्च से शुरू होने वाले पहले वीमेंस आईपीएल महिला प्रीमियर लीग के (WPL 2023) सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पहले मैच में मुंबई और गुजरात की टीमें आमने-सामने होगी। इसके बाद टूर्नामेंट 26 मार्च तक चलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा।

इस महिला प्रीमियर लीग के लिए अभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम तो चुन ली है लेकिन उनमे से कुछ ही फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान की घोषणा की। लेकिन कुछ फ्रेंचाइजियों के द्वारा घोषणा होना बाकी है। आईये जानते है सभी पांचों टीमों के संभावित और निश्चित कप्तानों के बारे में।

1.हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस) –

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुकेश अंबानी की मालकिना हक वाली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने खरीदते ही उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। हरमनप्रीत कौर मुंबई के लिए जबर्दस्त कप्तान साबित हो सकती है।

2. स्मृति मंधाना (आरसीबी) –

वीमेंस आईपीएल के राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना को सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए 3.4 करोड़ रुपये खर्च किए। स्मृति अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आरसीबी उन्हें खरीदने के बाद वें अब उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बना सकती है।

ALSO READ:990 रन ठोक इस भारतीय बल्लेबाज ने तूफानी प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटाया

3. दीप्ती शर्मा (यूपी) –

भारत की आलराउंडर दीप्ती शर्मा को यूपी वारियर्स की टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा। दीप्ती यूपी की प्राइम खिलाड़ियों में से एक है। टीम भी दीप्ती के ईदगिद ही बनाई गई है। यूपी वारियर्स की फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त कर सकती है।

4. मेग लेनिंग (दिल्ली) –

4 बार विश्व कप विजेता और आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये खरीदा था। मेग अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की महारथ खिलाड़ी माना जाता है। उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया की टीम ने कई खिताब अपने नाम किए हैं। अब यही कारण है कि दिल्ली की टीम आस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी को अपना भी कप्तान नियुक्त कर सकती है।

5. एश्ले गार्डनर (गुजरात) –

आस्ट्रेलिया की आलराउंडर एश्ले गार्डनर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। एश्ले गार्डनर अपनी गेंदबाज और बल्लेबाजी से टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम उन्हें अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

ALSO READ:IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में बदलेगी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में करेंगे पारी की शुरुआत

नीता अंबानी ने चली बड़ी चाल, सबकी उम्मीदों से परे इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, एक नजर में देखें WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

MUMBAI INDIANS WPL 2023

पांच बार आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने महिला आईपीएल में एक चैंपियन की तरह शुरुआत की है। टीम ने सोमवार को मुंबई में आयोजित हुए महिला आईपीएल के प्रथम सीजन के ऑक्शन में एक से एक धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। ताकि मेंस आईपीएल की तरह वीमेंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस अपना दबदबा बना सके। आईये नजर डालते हैं ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पर।

मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

मुंबई इंडियंस ने महिला आईपीएल के ऑक्शन में सबसे ज्यादा ऑल राउंडर पर दांव लगाए। उन्होंने शुरुआत हरमनप्रीत कौर को खरीद कर की। मुंबई 1.84 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। साथ ही मुंबई ने उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया।

आलराउंडर

हरमनप्रीत कौर के अलावा मुंबई ने इंग्‍लैंड की ऑलराउंडर नाट सिवर (3.2 करोड़ रुपये), भारतीय आलराउंडर पूजा वस्‍त्राकर (1.9 करोड़ रुपये), न्‍यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमिलिया कर (1 करोड़ रुपये),भारतीय आलराउंडर अमनजोत कौर (50 लाख रुपये) को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

विकेटकीपर बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर यस्तिका भाटिया को अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने भाटिया को 1.4 करोड़ रूपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।

इसके अलावा हैली मैथ्यू को भी बेस प्राइस 40 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया। इनके दारा गुजराल और साईका इशाक को भी 10-10 लाख रूपये में खरीदा।

ALSO READ:WPL 2023 में उत्तर प्रदेश की टीम का विजेता बनना तय, सबसे मजबूत है टीम, एक नजर में देखें नीलामी के बाद कैसी दिखती है दीप्ती शर्मा की टीम

अन्य खिलाड़ी

इन सभी के अलावा मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम को और मजबूत बनाने के लिए इसाबेल वोंग को 30 लाख रूपये, ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी हीथर ग्राहम को भी 30 लाख रूपये में खरीदकर अपनी टीम में जोड़ा। हुमाएरा काजी, बाएं हाथ की स्पिनर सोनम यादव, नीलम बिश्ट, जितांमनी अलाॅट को भी 10-10 लाख रुपये में खरीदा।

मुंबई इंडियंस की टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नाट सिवर, पूजा वस्‍त्राकर, एमिलिया कर, अमनजोत कौर, हैली मैथ्यू, यास्तिका भाटिया, दारा गुजराल, साईका इशाक, इसाबेल वोंग, हीथर ग्राहम हुमाएरा काजी, सोनम यादव, नीलम बिश्ट और जितांमनी अलाॅट।

ALSO READ: WPL 2023: ऑस्ट्रेलिया की ये 4 बार विश्व कप विजेता खिलाड़ी बन सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान, एक नजर में देखें पूरी टीम