UP WARRIORZ

महिला आईपीएल में पहली बार कदम रखने वाली यूपी वारियर्स की टीम ने सोमवार को महिला आईपीएल ऑक्शन में सभी को प्रभावित किया। उन्होंने महिला आईपीएल के प्रथम संस्करण के लिए अपने साथ टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा जो टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में मदद कर सकती हैं। आईये नजर डालते हैं यूपी वारियर्स की टीम

भारतीय खिलाड़ी

यूपी वारियर्स ने अपने आईपीएल ऑक्शन की शुरुआत भारतीय स्पिन आलराउंडर दीप्ती शर्मा को खरीदकर की। उन्होंने उनके लिए 2.6 करोड़ रुपये खर्च किए। वें टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी रही। इनके बाद फ्रेंचाइजी ने भारतीय स्पिनर राजेश्‍वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी को खरीद कर टीम में कई भारतीय गेंदबाजों को खरीदा।

दिल्ली ने अंडर 19 विश्व कप की दो सुपरस्टार पार्शवी चोपड़ा और श्वेता सेहरावत को भी अपनी टीम के साथ जोड़ा, ताकि वें टीम में युवा जोश भर सकें। उनके अलावा सिमरन शेख, देविका वैद्य, एस यशश्री, लक्ष्‍मी यादव और किरण नवगिरे जैसी भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, ताकि टीम को और मजबूती प्रदान कर सके।

इन विदेशी खिलाड़ियों को UP की टीम में मिला मौका

अगर हम यूपी वारियर्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करें तो टीम ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में अधिकांश अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदा। जहां टीम ने सबसे पहले इंग्लैंड की आलराउंडर सोफी एक्‍लेस्‍टोन, ऑस्‍ट्रेलिया की तेज गेंदबाज ताहलिया मैक्‍ग्रा, दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्‍माइल और ऑस्‍ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऐलिसा हीली जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा।

ये आलराउंडर खिलाड़ी टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूती देंगी। टीम इन खिलाड़ियों पर काफी निर्भर रहने वाली है। इनके अलावा ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेस हैरिस और लौरेन बेल को अपनी टीम में शामिल किया, ताकि टीम को गहराई मिले।

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ आलराउंडर ताहिलिया मैक्ग्राथ को खरीदने के लिए आपस में भीड़ गईं मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली, अंत में UP ने रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा

यूपी वारियर्स की पूरी टीम

दीप्ती शर्मा (2.64 करोड़ रुपये), सोफी एक्‍लेस्‍टोन (1.84 करोड़ रुपये), ताहलिया मैक्‍ग्रा (1.4 करोड़ रुपये), (शबनीम इस्‍माइल 1 करोड़ रुपये), एलिसा हीली (70 लाख रुपये), अंजलि सरवानी (55 लाख रुपये), राजेश्‍वरी गायकवाड़ (40 लाख रुपये), पार्शवी चोपड़ा(10 लाख रुपये), श्वेता सेहरावत (40 लाख रुपये), सिमरन शेख (10 लाख रूपये), देविका वैघ (1.4 करोड़ रुपये), लक्ष्मी यादव (10 लाख रुपये),लौरेन बेल( 30 लाख रुपये), एस यशश्री (10 लाख रुपये), किरण नवगिरे (30 लाख रुपये), ग्रेस हैरिस (74 लाख रुपये)।

ALSO READ: कप्तान हरमनप्रीत कौर से दोगुनी कीमत पर इंग्लैंड की आलराउंडर नैटली सिवर को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में किया शामिल

Published on February 13, 2023 10:34 pm