Placeholder canvas

Suresh Raina ने चुनी IPL 2023 की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन, धोनी को रखा बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Suresh raina commentary

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस वक्त अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां जल्द ही इस सीजन की चैंपियन टीम मिल जाएगी. इस सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा, जिससे पहले मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और अपने खास दोस्त कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भी बाहर रखा है.

इन खिलाड़ियों को दिया मौका

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जो आईपीएल 2023 (IPL 2023) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. यह हैरान करने वाला फैसला इसलिए है, क्योंकि रैना खुद धोनी के कप्तानी के फैन हैं. इसके बाद उन्होंने लखनऊ के खिलाड़ी निकोलस पूरन को विकेटकीपर के तौर पर चुना है.

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभ्मन गिल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना है. मिडिल ऑर्डर में उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को जगह दी है. वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को टीम में रखा है.

रैना द्वारा चुनी गई IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पंड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.

ALSO READ: Virendra Sehwag ने विराट कोहली और शुभमन गिल को नजरअंदाज कर इन 5 खिलाड़ियों को बताया आईपीएल 2023 में सर्वश्रेष्ठ

मौत से जंग लड़कर टीम इंडिया में लौटा ये खिलाड़ी, अब WTC FINAL में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काटेगा गदर

WTC FINAL TEAM INDIA MOHMMED SIRAJ

इंडियन प्रीमियर लीग के तुरंत बाद ही इंडिया को कंगारू टीम के खिलाफ 7 जून से 13 जून के बीच में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया के कोच सहित कुछ खिलाड़ी लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। जिसमें विराट कोहली जहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं, तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी हैदराबाद से लंदन की फ्लाइट पकड़ी है। टीम इंडिया का पहला दल मंगलवार को लंदन पहुंच गया है। जल्द ही ये खिलाड़ी अपने अभ्यास मुकाबले शुरू कर देंगे।

मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान

अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर के बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि

‘हम अब सकारात्मक हैं। मैं अपने शरीर की देखभाल कर रहा हूं। डब्ल्यूटीसी फाइनल भी है।’

मोहम्मद सिराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान भी कई सारी बातें कहीं, जिसमें उन्होंने कहा कि

“मैं रणजी ट्रॉफी के संभावितों में था, अंडर-23 वर्ग के लिए। एक-दो दिन में टीम निकलने वाली थी, लेकिन मुझे हॉस्पिटल जाना पड़ा। मुझे तब डेंगू हो गया था। अगर मुझे हॉस्पिटल में एडमिट नहीं कराया जाता, तो मैं मर भी सकता था। बाद में मैं कमजोरी के बावजूद खेला।”

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ALSO READ: मोहम्मद कैफ ने सार्वजनिक कर दी WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर बल्लेबाज, तो इन गेंदबाजों को मिला मौका

मोहम्मद कैफ ने सार्वजनिक कर दी WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर बल्लेबाज, तो इन गेंदबाजों को मिला मौका

TEAM INDIA PLAYING XI WTC FINAL

आईपीएल के ठीक बाद रोहित की कप्तानी से सजी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले के लिए जहां टीम के कुछ खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद पहुंच जाएंगे।

सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

इंस्टाग्राम लाइव पर कही बड़ी बात

दरअसल मोहम्मद कैफ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक सवाल का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का भी चुनाव किया, उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शामिल किया।

वहीं उन्होंने तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को शामिल किया। हालांकि वो केएस भरत की जगह ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया है, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने जडेजा को टीम में जगह दी है।

शार्दुल ठाकुर या आर अश्विन?

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आकर के शार्दुल ठाकुर और आरक्षण में से किसी एक खिलाड़ी को मौका देने की बात कही है। इन दोनों ही खिलाड़ियों में से उन्होंने आर अश्विन का चुनाव किया है. वहीं तेज गेंदबाजों में खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज उमेश यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।

मोहम्मद कैफ ने चुनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी

Read More :WTC Final 2023: ईशान किशन और केएस भरत में से किसे मिलेगा मौका? आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए विकेटकीपर हुआ तय!

“वो 4 ओवर हमारे लिए महत्वपूर्ण रहे” विराट कोहली की शतकीय पारी को नजरअंदाज कर ग्लेन मैक्सवेल ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

glenn maxwell post match rcb

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आज आरसीबी और हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 65 वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक था क्योंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली थी। जहां आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो हैदराबाद की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम ने इसको को हासिल कर मुकाबले में जीत को अपने नाम किया ।

ग्लेन मैक्सवेल ने दी प्रतिक्रिया

जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि

“हमे इस स्थिति में खेलते हुए काफी समय हो गया, हमे पता है कि ऐसे समय में गेम को कैसे चलाना है। पिछले दो मैचों ने वास्तव में टीम को उत्साहित किया है। हमें लगता है कि हम सही समय पर शिखर पर पहुंच रहे हैं। यह सनसनीखेज था, यहां तक ​​कि बैक फुट के कवर के माध्यम से कुछ शॉट्स से पता चलता है कि विराट कोहली इस समय फॉर्म में हैं। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करना वास्तव में कठिन था,

जब भी विराट कोहली को छोटी गेंद मिली, तो उन्होंने उन्हें दंडित किया, उन्हें सलाम है [ऑन क्लासेन]। सिराज ने अपने सभी चार ओवरों में – मुझे लगता है कि वह विकेट और पार्नेल से भी पूरी सहायता के बिना 20 रन से कम पर चला गया। हम उस पिच पर एक सीमर शॉर्ट थे और यह पहली पारी में उतनी स्पिन नहीं हुई। जब वे लोग पीछा कर रहे होते हैं, तो उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या करना है।”

उन्होंने इसका फायदा उठाया

खिलाड़ी ने अपनी बात कोआगे बढ़ाया और कहा कि,

“वे इतने अच्छे खिलाड़ी हैं; बाएं हाथ की स्पिन एक छोर से थी और उन्हें पता था कि दूसरे छोर से क्या करना है। जब उन्हें गेंद पर कुछ गति मिली तो उन्होंने इसका फायदा उठाया। अपने घरेलू प्रशंसकों के पास वापस जाना अच्छा होगा, हमारे वहां 5 मैच थे और भीड़ उमड़ रही थी। टेबल-टॉपर्स से भिड़ना अच्छा होगा, जब हमारे खिलाड़ी दहाड़ रहे होंगे।”

विराट कोहली ने खेली विनिंग पारी

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत काफी शानदार थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वही टीम के लिए कप्तान ने 47 गेंदों में 71 रन बनाने का काम किया।

जबकि बाकी दो बल्लेबाजों की अगर बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल 5 रनों पर नाबाद रहे तो वही मिचेल ब्रेसवेल भी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी की करें तो भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : WPL 2023: 6,6,6,6,6,6,6,6…आरसीबी की इस क्रिकेटर ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, बुरी तरह हारा गुजरात, प्लेऑफ में पहुंची ये टीम

Mohammed Siraj के नए घर में दिखा सितारों का तांता, विराट कोहली ने भी अलग अंदाज में दी बधाई

Mohammed Siraj house

टीम इंडिया के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बीते काफी समय से खूब सुर्खियां बटोरी है. उनके पिता ऑटो चलाते थे और उनके पास वह सारी सुविधाएं नहीं थी जिस कारण वह सही से प्रैक्टिस कर सके. इसके बावजूद भी अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने आज एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है.

इस पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सिराज (Mohammed Siraj) ने नया घर लिया है और विराट कोहली सहित कई दिग्गज भी वहां पर पहुंचे हैं.

इन खिलाड़ियों ने दी बधाई

वायरल वीडियो में यह नजर आ रहा है कि विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के प्लेयर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के फिल्म नगर हैदराबाद स्थित नए घर का दौरा करते नजर आ रहे हैं.

इस दौरान वह क्रिकेटर को बधाई देते दिखे और खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को गले लगाकर बधाइयां दी. सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

शानदार है आईपीएल करियर

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने 77 मैच में 75 विकेट अपने नाम किए हैं. इस साल बेंगलुरु ने इस खिलाडी़ को 7 करोड़ रुपए में अपना बनाया था.

अब तक आईपीएल से लगभग 27 करोड़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) कमा चुके हैं. इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर भी और उन्हें विज्ञापन के पैसे मिलते हैं, जिस कारण अब वह बेहद ही आलीशान जीवन जी रहे हैं.

ALSO READ:IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने बताया हैदराबाद के खिलाफ क्यों लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर उतरी Gujrat Titans

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, अब इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा!

rohit sharma team india

टीम इंडिया को आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगी। जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान भी हो चुका है, लेकिन लगातार चोटिल हो रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की वजह से टीम में कई बदलाव हुए हैं।

अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर रोहित शर्मा के खिलाड़ियों को मिला करके अपनी प्लेइंग लेवल बनाते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का टॉप आर्डर

हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अगर बाद सलामी जोड़ी की करें, तो यहां पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट के महारथी चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरेंगे।

इन खिलाड़ियों पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

बात अगर नंबर 4 की करें तो इस जगह पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जबकि नंबर 5 अजिंक्य रहाणे का उतरना लगभग तय माना जा रहा है।

बता दें कि रहाणे ने अभी घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में भी खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों के हाथ में होगी गेंदबाजी की कमान

भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना लगभग तय है। इंग्लैंड की पिच पर दो स्पिनर्स की जरूरत है ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।

वहीं दूसरी ओर राउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर दिखाई दे सकते हैं वहीं टीम में तीन गेंदबाजों ने शमी सिराज और उमेश यादव की जगह लगभग पक्की है।

Read More :क्या धोनी आईपीएल बीच ही लेने जा रहे हैं संन्यास? माही ने CSK के सभी खिलाड़ियों को दिया ये गिफ्ट, तेज हुई हलचल

पहले गाली-गलौज और फिर मिले गले, मोहम्मद सिराज और फिल साॅल्ट के लिए फैंस ने लिखा, ‘अंत में….

SIRAJ

आईपीएल के हर मैच में गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच अनबन देखने को मिली थी और आज के मैच में मोहम्मद सिराज और फिल सॉल्ट के बीच तकरार देखने को मिली. दरअसल आज फिल साॅल्ट ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और सारे आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. मोहम्मद सिराज जब फिल साॅल्ट को आउट नही कर सके तो उनसे गाली-गलौज करने लगे जिससे फैंस सिराज से बहुत नाराज हैं.

सिराज खुद को समझते क्या हैं

सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं मोहम्मद सिराज अपने आप को समझते क्या हैं. एक फैन ने लिखा कि घंमड़ में चूर मोहम्मद सिराज ने फिल साॅल्ट को गाली दिया लेकिन साॅल्ट जवाब में हंसने लगे.

हालांकि मैच के बाद जब मोहम्मद सिराज और फिल साॅल्ट मिले तब दोनों गले मिले जिससे पता चला कि वह घटना हिट ऑफ द मोमेंट में घटी है और दोनों के बीच सब कुछ ठीक है.

फैंस ने इस तस्वीर पर लिखा कि मोहित सिराज और फिल साॅल्ट की लड़ाई में क्रिकेट जीत कर सामने आया है.

यहां पढ़ें फैन्स के रिएक्शन

फिल साॅल्ट रहे मैच के हीरो

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक आईपीएल का यह सीजन बहुत ही साधारण गया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने शुरूआती मैचों में पृथ्वी शाॅ को लगातार मैचों में मौका दिया. जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शाॅ के ख़राब फाॅर्म को झेल नही सकी तब उन्होंनें फिल साॅल्ट को मौका दिया.

फिल सॉल्ट भी शुरुआती कुछ मैचों में कुछ खास नही कर सके, लेकिन आज उनकी पारी आरसीबी के गेंदबाजों के आउट ऑफ द बाॅक्स आ गई. फिल सॉल्ट ने 45 गेंदो में 8 चौके और 6 छ्कके की मदद से 87 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: “रोहित शर्मा में अब क्रिकेट नहीं बचा” मुंबई इंडियंस की हार के बाद भड़के फैंस ने उठाई संन्यास लेने की मांग

बुमराह-अर्शदीप नहीं, ये गेंदबाज करेगा भारतीय क्रिकेट पर राज! दिग्गज भारतीय ने खुलेआम बताया नाम

JASPRIT BUMRAH

भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल आईसीसी के बड़े बड़े टूर्नामेंट मैं भाग लेना है। लेकिन टीम इंडिया में लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ी बीसीसीआई के लिए बड़ी टेंशन बनते जा रहे हैं। जहां टीम के कई सारे खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, तो वहीं इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने एक ऐसे प्लेयर का नाम सुझाया है, जो आने वाले समय में मोहम्मद शमी और स्वराज की जगह लेने का प्रबल दावेदार है।

RP सिंह ने इस गेंदबाज को बताया क्रिकेट का अगला सुपरस्टार

टीम इंडिया के लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बीच पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने किसी और का नहीं बल्कि आईपीएल में लगातार अपनी गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बना रहे मोहम्मद सिराज का नाम सुझाया है।

उन्हें भविष्य का अगला सुपरस्टार गेम भारती बताया है इतना ही नहीं उन्होंने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए अपने मन की बात भी रखी है।

आरपी सिंह ने दिया बड़ा बयान

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से आरपी सिंह काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं और उन्होंने बातचीत करते हुए कहा है कि,

“निश्चित तौर पर मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह शामिल किया जा सकता है। मुझे तो यहां तक ये भी लगता है कि अगर इसी तरह से उनका ग्राफ बढ़ता रहा तो फिर वो अगले मोहम्मद शमी हो सकते हैं। मैं काफी लंबे समय से सिराज को फॉलो कर रहा हूं। जब उन्होंने भारतीय टीम को ज्वॉइन किया था, तब उनका ग्राफ काफी ज्यादा था और उसके बाद ये गिरने लगा था। हालांकि ये देखकर अच्छा लग रहा है कि उन्होंने इस बार काफी चीजों पर काम किया है। फिटनेस एक अहम हिस्सा है।”

सिराज का क्रिकेट करियर

मोहम्मद सिराज भारत के लिए टेस्ट वनडे और टी-20 फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 24 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 विकेट लेने का काम किया है।

वहीं 8 T20 मुकाबलें खेलते हुए खिलाड़ी ने 11 विकेट लिए हैं। जबकि 18 मुकाबलों में 33 पारियां खेलते हुए इस खिलाड़ी के नाम पर 47 विकेट दर्ज हैं। वहीं अगर बात आईपीएल के करें तो अभी तक 74 टेस्ट में 74 विकेट ले चुके हैं।

Read More : IPL 2023: आईपीएल के बीच RCB से जुड़ेगा पाकिस्तान का ये क्रिकेटर? खुद वीडियो शेयर कर मचाया तहलका!

मोहम्मद सिराज ने भड़काई थी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आग! अगर नहीं किया होता ये काम तो इन दोनों दिग्गजों के बीच नहीं होती तू-तू मै-मै

MOHMMED SIRAJ REASON BEHIND VIRAT-GAMBHIR FIGHT

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43 वां मुकाबला आरसीबी बनाम लखनऊ के बीच में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में हुआ था। हालांकि इस मुकाबले में परिणाम से ज्यादा विराट और गंभीर की लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है।

दोनों ही खिलाड़ियों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह विवाद कहां से शुरू हुआ।

मोहम्मद सिराज के लिए लड़े विराट कोहली

दरअसल सिराज कोहली के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं और कोहली उन्हें प्यार से मियां भाई कहते हैं। बता दें जाने अनजाने में लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुई लड़ाई में विवादों का सूत्रधार रहे।

दरअसल मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइकर पर खड़े नवीन को रन आउट करने की धमकी दी और विकेट पर गेंद दे मारी साथ ही नवीन की तरफ घूरते हुए वह वहां से निकल गए नवीन ने भी उनसे कुछ कहा, जिसके बाद विराट कोहली इस लड़ाई में कूद पड़े।

जब नवीन ने झटका विराट कोहली का हाथ

मैच के बीच में जब सिराज और नवीन और हक विराट कोहली के बीच जमकर कहासुनी हुई तो वहीं यह कहासुनी मुकाबले के बाद भी नहीं थमे जब मुकाबले के बाद दोनों ही टीमें एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आईं।

तब विराट और नवीन आमने सामने आए, जिसमें विराट ने नवीन के आगे हाथ बनाने को मिलाया। लेकिन वह विराट का हाथ झटककर वहां से चले गए।

विराट कोहली से लड़ने को पहुंचे गंभीर

विराट और नवीन के झगड़े के बाद गौतम गंभीर भी इस झगड़े में कूद पड़े। मुकाबला खत्म होने के बाद वह तेजी से कदम बढ़ाते हुए लड़ने को पहुंच गए हालांकि दोनों के बीच काफी बहस बाजी हुई। जिसके बाद भड़ती हुई लड़ाई को देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी अमित मिश्रा विजय और केएल राहुल ने बीच बचाव करने की कोशिश की।

ताकि यह मामला शांत हो जाए। लेकिन इस समय यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

Read More :सोशल मीडिया पर छाए जूनियर नेहरा, पापा आशीष नेहरा की नकल उतारकर लूटी वाहवाही, देखें वीडियो

पाॅडकाॅस्ट में छलका मोहम्मद सिराज का दर्द, बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी लोगों ने दी थी ऑटो चलाने की सलाह

mohmmad shami and mohmmad siraj

आईपीएल 2023 के बीच आरसीबी के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर अपना दुख व्यक्त किया है। बेहद साधारण परिवार से आने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में एक अहम स्थान बनाया है, लेकिन इस दौरान कई बार उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही एक पाॅडकाॅस्ट में किया।

सिराज का छलका दर्द

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑनलाइन ट्रेनिंग कर पहली बार खुलकर बात की और एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम का भविष्य बताया जाने लगा था, लेकिन एक ही पल में किसी मैच में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑटो ड्राइविंग की सलाह दी जाती थी।

आरसीबी वीडियो पॉडकास्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने ऑनलाइन ट्रोलिंग करने पर कहा कि

“लोग बैठे-बैठे कुछ भी लिख देते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उस खिलाड़ी के पीछे कितना संघर्ष छुपा हुआ है और वह किस दौर से गुजर रहा है. ऑनलाइन ट्रॉलिग के कारण खिलाड़ी के मोटिवेशन पर काफी असर पड़ता है और यह मानसिक स्थिति के लिए ठीक नहीं है।”

ऑस्ट्रेलिया दौर पर हुई थी घटना

पहले भी मोहम्मद सिराज को ग्राउंड के अंदर भी नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में उन्हें कुछ अपशब्द बोले गए थे, लेकिन मोहम्मद सिराज का मानना है कि वह इन चुनौतियों से निपटना जानते हैं और फिलहाल वह अपने परफॉर्मर्स पर फोकस कर रहे हैं स्टार गेंदबाज आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर एक बार खिताब की दावेदारी में अपना योगदान करना चाहता है।

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज इस साल जनवरी में आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजों की रैकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया था। वें पिछले साल भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

ALSO READ:लाइव मैच में कैप्टन कूल MS Dhoni को आ गया गुस्सा, इस खिलाड़ी पर निकाली जमकर भड़ास