Suresh raina commentary

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस वक्त अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां जल्द ही इस सीजन की चैंपियन टीम मिल जाएगी. इस सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा, जिससे पहले मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और अपने खास दोस्त कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भी बाहर रखा है.

इन खिलाड़ियों को दिया मौका

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जो आईपीएल 2023 (IPL 2023) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. यह हैरान करने वाला फैसला इसलिए है, क्योंकि रैना खुद धोनी के कप्तानी के फैन हैं. इसके बाद उन्होंने लखनऊ के खिलाड़ी निकोलस पूरन को विकेटकीपर के तौर पर चुना है.

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभ्मन गिल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना है. मिडिल ऑर्डर में उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को जगह दी है. वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को टीम में रखा है.

रैना द्वारा चुनी गई IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पंड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.

ALSO READ: Virendra Sehwag ने विराट कोहली और शुभमन गिल को नजरअंदाज कर इन 5 खिलाड़ियों को बताया आईपीएल 2023 में सर्वश्रेष्ठ

Published on May 27, 2023 9:04 pm