Placeholder canvas

“पीछे माही भाई होते हैं, इसलिए हर एक खिलाड़ी…” चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने किया ये खुलासा

RUTURAJ GAIKWAD AND MS DHONI

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल 2020 के साल में कहा था कि चेन्नई से जुड़े युवा बल्लेबाजों में स्पार्क की कमी है. धोनी के इस बयान पर ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त पारी खेलकर उनको जवाब दिया. उस सीजन के बाद से ऋतुराज ने हर सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.

आज भी जब चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी थी, तब ऋतुराज गायकवाड़ आगे आए और 79 रनों की ठोस पारी खेली. इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

ऋतुराज गायकवाड़ ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि,

‘यह एक मस्ट विन गेम था, और इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरा 50वां गेम था. योगदान देना अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि विकेट थामे हुए था, तेज गेंदबाजों को हिट करना मुश्किल था, लेकिन स्पिनरों के साथ हमने सोचा कि हमारे पास छोटी सीधी बाउंड्री के साथ मौका है. हमने मंच तैयार किया और 10-12 ओवर के बाद और फिर हमने शिवम, माही भाई और जड्डू के साथ आने के बारे में सोचा, हम वास्तव में आक्रमण कर सकते थे.’

काॅनवे के साथ खेलने पर क्या बोले ऋतुराज गायकवाड़?

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅनवे के साथ बल्लेबाजी करने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि वह जल्द ही चेन्नई की पिच पर एडजस्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि,

‘डेवॉन कॉनवे के पास 1-2 क्षेत्र थे, जहां वह सुधार करना चाहता था, और उसने बहुत सुधार किया है. चेन्नई में घर में खेलना कठिन हो सकता है, लेकिन वह काफी अच्छी तरह से एडजस्ट हो गया है. वह एक ऐसा लड़का है जो हमेशा बातचीत के लिए खुला रहता है, मुझे उसे मैदान के बाहर भी पसंद है.’

ALSO READ: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर आईपीएल प्लेऑफ में बनाई जगह, अधिकारिक तौर पर IPL 2023 से बाहर हुईं ये 3 टीमें

Ruturaj Gaikwad ने चुनी अपनी ऑल टाइम CSK इलेवन, इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों को दिया मौका, खुद को रखा दूर

RUTURAJ GAIKWAD ALL TIME PLAYING XI

चेन्नई सुपर किंग के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने चेन्नई सुपर किंग की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है. ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है, वह कभी ना कभी चेन्नई का हिस्सा रहे हैं और उनके अनुसार वह सबसे बेहतर चेन्नई सुपर किंग्स को बना सकते हैं. आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ खुद एक सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने खुद को टीम में नहीं चुना है.

इन धुरंधरो को दिया मौका

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसके मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायडू और नंबर पांच पर महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका दिया है.

वहीं नंबर 6 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और नंबर 7 पर ड्वेन ब्रावो को शामिल किया है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रविचंद्रन अश्विन को भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.

इन युवाओं पर सौंपी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जो प्लेइंग 11 चुनी है, उसमें उन्होंने युवा बल्लेबाज दीपक चाहर, इमरान ताहिर और मोहित शर्मा को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा है. यानी कि 3 ऑलराउंडर को मिलाकर टीम के पास कुल 6 बॉलिंग ऑप्शन होंगे जो टीम को मजबूती देते नजर आएंगे.

कुछ इस तरह है चेन्नई सुपर किंग की ऑल टाइम इलेवन

माइकल हसी, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मोहित शर्मा.

Read More :भारत को मिल गये रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकल्प, आईपीएल बाद टी20 टीम में लेंगे जगह

भारत को मिल गये रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकल्प, आईपीएल बाद टी20 टीम में लेंगे जगह

YASHSVI JAISWAL

आईपीएल को हमेशा से ही भारत में युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देने के तौर पर जाना जाता है। लीग खेलने वाले जहां कुछ युवा खिलाड़ी अपने खेल से रातों-रात चमक चाहते हैं। इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से लोगों को खूब प्रभावित किया है।

ऐसे में आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको बीसीसीआई रोहित विराट और केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर आगामी सालों में मौका दे सकती है।

यशस्वी जयसवाल

राजस्थान की तरफ से खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के सीजन में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं।

उन्होंने 167 की स्ट्राइक रेट के साथ 575 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं एसएससी के प्रदर्शन को देखकर कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले सालों में ये खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

रिंकू सिंह

आखिरी मौके पर केकेआर को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह अपनी बल्लेबाजी से फैंस को खूब लुभा रहे हैं। बता दें कि रिंकू सिंह ने अभी तक आईपीएल में 12 मुकाबले खेले हैं।

वहीं टीम में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने 146 के स्ट्राइक रेट के साथ 353 रन बनाने का काम किया है। वहीं रिंकू सिंह के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद लोगों ने केएल राहुल के प्लेसमेंट के तौर पर जोड़ कर देख रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में तीसरा नंबर आता है ऋतुराज गायकवाड गायकवाड ने भी अपनी बल्लेबाजी से को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया है। खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में 11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 408 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 से की थी।

तब से लेकर वह अभी तक इस लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। ऋतुराज के इस प्रदर्शन को देखकर लोगों ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट रूप में देख रहे हैं।

Read More : CSK के कोच ड्वेन ब्रावो की मैदान पर होगी वापसी, धोनी का साथी नाइटराइडर्स से जुड़ने को तैयार! लगाएगा चौके-छक्‍के

रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, ये 3 युवा खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बना सकते हैं जगह

RAVI SHASTRI TEAM INDIA WTC

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं । एक तरफ जहां सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में खुद को शामिल करने के लिए मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं, तो वहीं इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी है।

इस साल भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है, तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इन युवा खिलाड़ियों को लेकर के बड़ी भविष्यवाणी की है।

रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यु पर अपनी राय रखी और उन्होंने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि,

‘इस सीजन जिस तरह यशस्वी ने क्रिकेट खेला है, उनमें पिछले साल की तुलना में काफी सुधार आया है। यह दर्शाता है कि यह युवा अपने खेल पर परिश्रम करने के लिये तैयार है। वह मैदान के चारों और शॉट लगा रहा है। यह अच्छा संकेत है।’

रिंकू सिंह पर भी बोले रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने केकेआर के बेहतरीन युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह की भी जमकर तारीफ की उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

‘दूसरे रिंकू सिंह हैं। उनकी एक शानदार कहानी है। जितना मैंने उनको देखा उनके पास शानदार टेम्परामेंट है। यह दोनों ही खिलाड़ी कमजोर ब्रैकग्राउंड से आते हैं। उन्होंने काफी मेहनत की है। आप इनमें टॉप पर जाने की भूख देख सकते हो।’

वर्ल्ड कप के लिए पेश कर सकते हैं अपनी दावेदारी

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और उन खिलाड़ियों के नाम बताएं, जो आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि,

‘वहां साईं सुदर्शन हैं, एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़… लेकिन मैं तिलक वर्मा को चुनूंगा, जायसवाल और रिंकू सिंह को चुनूंगा। वे ऐसे हैं जो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वास्तव में आगे बढ़ सकते हैं। ये वो प्लेयर हैं जो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।’

Read More : IPL 2023: ऊंची दुकान फीके पकवान… 3 खिलाड़ी जिन्हें खरीदकर टीमों को हुआ करोड़ों का नुकसान, 1 का तो 1 रन पड़ा 1 करोड़ 10 लाख का

IPL 2023, CSK vs MI: ऋतुराज गायकवाड़ ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया अपनी शानदार पारी का पूरा श्रेय

RUTURAJ GAIKWAD ON MS DHONI

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का 49वां मुकाबला सीएसके और मुंबई के बीच में देखने को मिला। जहां टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया, तो वहीं मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके की टीम ने 17.4 ओवर में ही स्कोर को अपने नाम कर मुकाबले में जीत हासिल की।

ऋतुराज गायकवाड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मुकाबला खत्म होने के बाद सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,

“मैदान के बाहर भी उनके (कॉनवे) साथ काफी समय बिता रहे हैं। हम अच्छे से चल रहे हैं। इसी तरह जारी रखना चाहेंगे। हम पावरप्ले में सकारात्मक इरादे को जारी रखने की कोशिश करते हैं, क्योंकि विकेट धीमी तरफ थी। गेंदबाजी इकाई से भी अच्छी शुरुआत। पहले हाफ में विकेट धीमा नहीं था। फ्लेमिंग इसे लेकर खुश होंगे (गायकवाड़ के लिए टी20 में 50वां कैच)।”

ऋतुराज और डेवोन ने दी टीम को मजबूत शुरूआत

मैदान पर 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत शानदार हुई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने जहां 46 रनों की साझेदारी की, तो वहीं गायकवाड़ ने 30 रन तो डेवोन ने 44 रन बनाने का काम किया।

हालांकि अजिंक्य रहाणे ने 21 तोअंबाती रायडू ने 12 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे 26 रन पर नाबाद रहे, तो वहीं धोनी भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read More : आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, टॉस के दौरान बताया माही ने अपना फैसला

WTC Final में चोटिल केएल राहुल की जगह Ishan Kishan को मिल सकता है मौका, भारत को लग सकता है जोरदार झटका

ICC WTC FINAL 2023

आईपीएल के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलना है, जिसकी शुरुआत 7 जून से होगी. लंदन के ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया है. दरअसल इसके साथ ही बीसीसीआई ने एक खास प्लान भी बनाया है.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है.

दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया तो वहीं इशान किशन (Ishan Kishan) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रखा गया है. इसके अलावा नवदीप सैनी और मुकेश कुमार स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में शामिल है.

वापसी की है उम्मीद

इस वक्त देखा जाए तो केएल राहुल के बाहर होने से टीम इंडिया को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस वक्त शुभमन गिल जैसे युवा शानदार बल्लेबाज टीम इंडिया के पास जरूर हैं, लेकिन इंग्लैंड में उनके पास खेलने का अनुभव नहीं है. जबकि केएल राहुल ने इंग्लैंड टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी. अभी भी उनके फिट होने की कामना की जा रही है.

बाजी मार सकते हैं ईशान किशन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले को लेकर बीसीसीआई ने अचानक यह नया फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस वक्त केएल राहुल चोटिल है, जिन्हें बीसीसीआई ने स्क्वाड में शामिल किया है.

अभी ये आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, जिस कारण इशान किशन की किस्मत खुल सकती है, क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं. उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो वह केएल राहुल की जगह मौके पर चौका मार सकते हैं.

ALSO READ: पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आएगी या नहीं बिलावल भुट्टो ने पहले ही कर दिया साफ

अचानक WTC Final के लिए Team India में हुआ बड़ा बदलाव, इन 3 युवा खिलाड़ियों की खुली किस्मत, भेजा जाएगा इंग्लैंड

ROHIT SHARMA TEAM INDIA ISHANT

आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 3 खिलाड़ियों की एंट्री तय मानी जा रही है.

इस टेस्ट मैच के लिए कुछ खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा सकता है, जिसमें आईपीएल में धमाल मचाने वाले एक युवा खिलाड़ी का नाम भी शामिल है.

इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने किया शामिल

बीसीसीआई ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार कमाल दिखाने वाले ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड भेजने का सोचा है.

राजस्थान की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने अभी तक 9 मैचों में 428 रन बना दिए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड के 10 मुकाबले में 354 रन है, जो टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े हथियार साबित हो सकते हैं.

दूसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत

यह लगातार दूसरी बार है जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया (Team India) ने जगह बनाई है. पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

जहां इस बार रोहित शर्मा के ऊपर इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला होगा.

Read More : MS Dhoni की ईगो के साथ खेले थे गौतम गंभीर, Irfan Pathan ने किया 2016 की उस घटना का खुलासा, जब परेशान हो गये थे माही

IPL 2023, ORANGE CAP: 34वें मैच के बाद ऑरेंज कैप में हुआ बड़ा बदलाव, भारतीय खिलाड़ी रह गये बहुत पीछे, इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम

IPL 2022 ORANGE CAP

आईपीएल का 34 वां मुकाबला आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला हुआ और इस मैच में दिल्ली की टीम ने 7 रनों से बाजी मारते हुए लगातार इस सीजन की दूसरी जीत को अपने नाम किया है।

हालांकि जहां दिल्ली की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। तो वहीं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में भी लगातार खिलाड़ियों में फेरबदल हो रहा है आइए बताते हैं ऑरेंज कैप का हाल।

ऑरेंज कैप में छाए आरसीबी के बल्लेबाज

ऑरेंज कैप की रेस में बेंगलुरु के कप्तान फाफ प्लेसिस अभी भी पहले नंबर पर मौजूद है। उनके नाम सात मैचों में 405 रन दर्ज हैं तो वहीं इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने अंको में बढ़ोतरी की है और उसी के साथ तीसरे नंबर वार्नर आ गए हैं आइए आपको बताते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे खिलाड़ी

फाफ डू प्लेसिस- 405 रन

डेवोन कॉनवे- 314 रन

डेविड वॉर्नर – 306 रन

विराट कोहली- 279 रन

ऋतुराज गायकवाड़- 270 रन

ALSO READ: अक्षर पटेल ने खुद को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया मैन ऑफ द मैच का असली हकदार, कहा मुझे विकेट देखकर ही लगा कि आज वो….

IPL 2023, ORANGE CAP: ऑरेंज कैप की रेस में विदेशी खिलाड़ियों के बीच जारी है जंग, भारतीय बल्लेबाजों का दूर-दूर तक नहीं कोई नाम, देखें लिस्ट

IPL 2022 ORANGE CAP

आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले गए। जहां पहला मुकाबला आरसीबी बनाम राजस्थान के बीच हुआ तो वहीं दूसरा मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच देखने को मिला। बता दें कि पहले मुकाबले में आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर जहां राजस्थान को जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया तो वहीं राजस्थान की टीम महज 182 रन बनाकर ही ढेर हो गई।

दूसरे मुकाबले में सीएसके ने 4 विकेट पर 235 रन बनाए, जबकि केकेआर महज 186 रन बनाने में कामयाब हुई। पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में काफी बदलाव हुआ है।

ऑरेंज कैप में छाए आरसीबी और सीएसके के बल्लेबाज

आईपीएल के आज डबल हेडेड मुकाबले में आरसीबी बनाम राजस्थान और सीएसके बनाम केकेआर के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। जहां बल्लेबाजों ने भी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाया तो वहीं खूब रन बटोरने का भी काम किया ।

आरसीबी के फाफ डू प्लेसिस जहां इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं, तो वहीं सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया है, क्या है ऑरेंज कैप का हाल आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे खिलाड़ी

फाफ डू प्लेसिस- 405 रन

डेवोन कॉनवे- 314 रन

डेविड वॉर्नर- 285 रन

विराट कोहली- 279 रन

ऋतुराज गायकवाड़- 270 रन

Read More : IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

 IPL 2023, ORANGE CAP UPDATED LIST: ऑरेंज कैप की रेस में बहुत पीछे छूटे विदेशी बल्लेबाज, इन 2 भारतीय बल्लेबाजों के बीच जंग है जारी

ORANGE CAP

आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों के बल्ले रनों का आग उगल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में एक नहीं बल्कि 5 अर्धशतक बने हैं दोनों टीमों ने मिलाकर 400 से ज्यादा रन बना दिए हैं, तो वहीं खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ऑरेंज कैप की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है।

बता दें इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है। इस कैप का अपना एक अलग ही महत्व होता है।

इन दो खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप की रेस

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस वैसे तो आरसीबी के लिए ही खेलते हैं, लेकिन ऑरेंज कैप की रेस में दोनों के बीच रोमांचक जंग दिख रही है, फिलहाल टूर्नामेंट लंबा है और दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है। वहीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाज

शिखर धवन – 225 रन

ऋतुराज गायकवाड़ – 189 रन

फाफ डु प्लेसिस – 175 रन

विराट कोहली – 164 रन

डेविड वॉर्नर – 158 रन

ALSO READ: IPL 2023, PURPLE CAP UPDATED LIST: युजवेंद्र चहल से छीन गया पर्पल कैप, अब इस विदेशी खिलाड़ी ने जमाया कब्जा, देखें लिस्ट