Placeholder canvas

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर आईपीएल प्लेऑफ में बनाई जगह, अधिकारिक तौर पर IPL 2023 से बाहर हुईं ये 3 टीमें

by Nihal Mishra
DC vs CSK MATCH REPORT

आज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैंटिग करते हुए सीएसके ने ऋतुराज और काॅनवे के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 223 रनों का स्कोर लगाया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 146 रन बना सकी और मैच 77 रन से हार गई.

ऋतुराज-काॅनवे का अर्द्धशतक, चेन्नई ने बनाए 223 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कमाल की हुई. सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 14.3 में 141 रन जोड़े. एक तरफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदो में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली. वही दूसरी तरफ डेवोन काॅनवे ने 52 गेंदो में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाए.

इसके बाद शिवम दूबे ने 3 छक्को की मदद से 22 तो रवींद्र जडेजा ने 7 गेंदो में 20 रन बनाए. इन पारियों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 223 रन का स्कोर बनाया. दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से नाॅर्खिया, खलील और सकारिया को एक-एक मिला.

दिल्ली कैपिटल्स 77 रनों से हारी

224 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत जैसे टूर्नामेंट के बाकि मैचों में हुआ था वैसे ही आज भी हुआ, यानी बेहद खराब. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद फिल साॅल्ट भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पिछले मैच के हीरो राइली रोसो आज बिना खाता खोले दीपक चाहर के हाथों आउट हो गए. बीच में यश ढुल ने 13 और अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए.

वाॅर्नर ने 57 गेंदो में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली. लेकिन वाॅर्नर का साथ किसी भी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने नही दिया और दिल्ली कैपिटल्स यह मैच 77 रन से हार गई.

ALSO READ: केकेआर के खिलाफ मैच से पहले क्रुणाल पंड्या ने कर दी बड़ी गलती, कप्तान की नादानी से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है लखनऊ

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00