Placeholder canvas

“पीछे माही भाई होते हैं, इसलिए हर एक खिलाड़ी…” चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने किया ये खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल 2020 के साल में कहा था कि चेन्नई से जुड़े युवा बल्लेबाजों में स्पार्क की कमी है. धोनी के इस बयान पर ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त पारी खेलकर उनको जवाब दिया. उस सीजन के बाद से ऋतुराज ने हर सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.

आज भी जब चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी थी, तब ऋतुराज गायकवाड़ आगे आए और 79 रनों की ठोस पारी खेली. इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

ऋतुराज गायकवाड़ ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि,

‘यह एक मस्ट विन गेम था, और इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरा 50वां गेम था. योगदान देना अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि विकेट थामे हुए था, तेज गेंदबाजों को हिट करना मुश्किल था, लेकिन स्पिनरों के साथ हमने सोचा कि हमारे पास छोटी सीधी बाउंड्री के साथ मौका है. हमने मंच तैयार किया और 10-12 ओवर के बाद और फिर हमने शिवम, माही भाई और जड्डू के साथ आने के बारे में सोचा, हम वास्तव में आक्रमण कर सकते थे.’

काॅनवे के साथ खेलने पर क्या बोले ऋतुराज गायकवाड़?

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅनवे के साथ बल्लेबाजी करने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि वह जल्द ही चेन्नई की पिच पर एडजस्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि,

‘डेवॉन कॉनवे के पास 1-2 क्षेत्र थे, जहां वह सुधार करना चाहता था, और उसने बहुत सुधार किया है. चेन्नई में घर में खेलना कठिन हो सकता है, लेकिन वह काफी अच्छी तरह से एडजस्ट हो गया है. वह एक ऐसा लड़का है जो हमेशा बातचीत के लिए खुला रहता है, मुझे उसे मैदान के बाहर भी पसंद है.’

ALSO READ: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर आईपीएल प्लेऑफ में बनाई जगह, अधिकारिक तौर पर IPL 2023 से बाहर हुईं ये 3 टीमें